पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों को कम करने की योजनाओं की समीक्षा का आदेश दिया

• पीएम मोदी ने COVID-19 स्थिति पर एक बैठक की अध्यक्षता की

• उन्हें ओमाइक्रोन संस्करण के बारे में जानकारी दी गई

• उन्होंने अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों को कम करने के लिए योजनाओं की समीक्षा का आदेश दिया

नई दिल्ली: केंद्र द्वारा विदेशों से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंधों में ढील देने की घोषणा के कुछ दिनों बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (27 नवंबर) को शीर्ष सरकारी अधिकारियों से आदेश की समीक्षा करने के लिए कहा।

यह नए COVID-19 वैरिएंट ‘ओमिक्रॉन’ के खतरे के बीच आता है जिसे पहले दक्षिण अफ्रीका में रिपोर्ट किया गया था और बाद में बोत्सवाना, बेल्जियम, इज़राइल आदि देशों में पाया गया था। लगभग 2 घंटे तक चली COVID स्थिति पर सरकारी अधिकारियों के साथ मोदी की बैठक के बाद एक बयान में , PMO ने कहा कि उन्हें नए ‘वेरिएंट ऑफ़ कंसर्न’ ओमाइक्रोन के साथ-साथ इसकी विशेषताओं और विभिन्न देशों में देखे गए प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई थी।

Advertisement



“पीएम ने नए संस्करण के आलोक में सक्रिय रहने की आवश्यकता के बारे में बात की। पीएम ने कहा कि नए खतरे के आलोक में, लोगों को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है और मास्किंग और सोशल डिस्टेंसिंग जैसी उचित सावधानी बरतने की जरूरत है, ”पीएमओ ने एक बयान में कहा।

“पीएम ने सभी अंतरराष्ट्रीय आगमन की निगरानी की आवश्यकता पर प्रकाश डाला, दिशानिर्देशों के अनुसार उनका परीक्षण, ‘जोखिम में’ पहचाने गए देशों पर विशेष ध्यान देने के साथ। पीएम ने अधिकारियों से उभरते नए सबूतों के आलोक में अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्रतिबंधों में ढील देने की योजना की समीक्षा करने को भी कहा।

पीएमओ ने कहा कि पीएम को टीकाकरण में प्रगति और ‘हर घर दस्तक’ अभियान के तहत किए जा रहे प्रयासों से अवगत कराया गया, पीएमओ ने कहा, “पीएम ने निर्देश दिया कि दूसरी खुराक कवरेज बढ़ाने की जरूरत है और राज्यों को जरूरत पर संवेदनशील होने की जरूरत है। यह सुनिश्चित करने के लिए कि जिन लोगों को पहली खुराक मिली है, उन्हें दूसरी खुराक समय पर दी जाए।”

Advertisement



बैठक में राजीव गौबा, कैबिनेट सचिव, डॉ वीके पॉल, सदस्य (स्वास्थ्य), नीति आयोग, एके भल्ला, गृह सचिव, राजेश भूषण, सचिव (MoHFW), सचिव (फार्मास्युटिकल), डॉ राजेश गोखले, सचिव (जैव प्रौद्योगिकी) ने भाग लिया। और डॉ बलराम भार्गव, डीजी आईसीएमआर आदि।

Advertisement

29 नवंबर को होने वाली किसानों की ट्रैक्टर रैली स्थगित

नई दिल्ली में किसान संघों की बैठक के बाद यह फैसला आया है।

एसकेएम ने राज्य सरकारों से विरोध करने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने का भी आह्वान किया।

केंद्र 29 नवंबर को संसद में कृषि कानून निरसन विधेयक पेश करेगा।

नई दिल्ली: किसान संघों के एक छत्र निकाय संयुक्त किसान मोर्चा ने शनिवार (27 नवंबर, 2021) को संसद में ट्रैक्टर रैली को स्थगित करने का फैसला किया, जो कि 29 नवंबर को होने वाली थी, नई दिल्ली में किसान दर्शन पाल सिंह ने कहा।

भविष्य की कार्रवाई पर चर्चा करने के लिए नई दिल्ली में किसान संघों की बैठक के बाद यह निर्णय आया क्योंकि केंद्र ने विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा की।

किसान संघ ने इस महीने की शुरुआत में फैसला किया था कि 29 नवंबर से शुरू होने वाले शीतकालीन सत्र के दौरान हर दिन कम से कम 500 किसान शांतिपूर्ण ट्रैक्टर मार्च में भाग लेंगे।

Advertisement

किसान संगठन ने प्रदर्शन कर रहे किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को रद्द करने के लिए राज्य सरकारों और रेलवे को भी आड़े हाथों लिया।

संयुक्त किसान मोर्चा के एक नेता ने कहा, “पीएम नरेंद्र मोदी को राज्य सरकारों और रेलवे को विरोध के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज मामलों को वापस लेने का निर्देश देना चाहिए।”

मामलों और मुआवजे के बारे में, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेश तोमर ने शनिवार को कहा कि कानूनी मामले राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में हैं और वे अंतिम निर्णय लेंगे।

धरना समाप्त करने पर किसान नेताओं ने स्पष्ट किया कि अगर केंद्र ने एमएसपी पर कोई बदलाव नहीं किया तो आंदोलन जारी रहेगा।

Advertisement

19 नवंबर को, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुपर्व के अवसर पर राष्ट्र के नाम अपने संबोधन के दौरान घोषणा की कि किसानों के बीच देशव्यापी आक्रोश पैदा करने वाले तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को वापस लिया जाएगा।

इस बीच, यह बताया गया है कि केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार, 29 नवंबर को संसद में कृषि कानून निरसन विधेयक पेश करेंगे ।

Advertisement

क्रांति पथ से गुजरेगी तिरंगा यात्रा

• 8 सेनानियों के गांव से गुजरेगी यह यात्रा।

• गौरव वाटिका मे आयोजित होगी विचार गोष्ठी एवं कवि गोष्ठी।

• साहित्यकारों, पत्रकारों, कवियों का लगेगा महाकुंभ।

•तिरंगा यात्रा में अधिक से अधिक लोगों की से भाग लेने की अपील।

हर्षवर्धन केसरवानी

सोनभद्र। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर देश भर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत महोत्सव आयोजन समिति सोनभद्र के तत्वाधान में आयोजित तिरंगा यात्रा 28 नवंबर को जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के ग्राम
जमसोकर शिव मंदिर से सुबह 10:00 बजे प्रारंभ होगी।
यह यात्रा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के गांव ओइनी मिश्र, महुरेशर, दुरावल, गौरीशंकर,ऊँचडीह, देवरी कला, देवरी खुर्द होते हुए मड़ई , तियरा स्थित गौरव वाटिका में पहुंच कर सभा में तब्दील हो जाएगी ।

कार्यक्रम के आयोजक विजय शंकर चतुर्वेदी ने बताया कि-“गौरव वाटिका में साहित्यकार अजय शेखर की अध्यक्षता में एक विचार गोष्ठी एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया है। जिसमें आकाशवाणी केंद्र ओबरा के निदेशक अजय प्रताप कटियार, विंध्य कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजलि विक्रम सिंह, गीतकार जगदीश पंथी, ईश्वर विरागी, सुशील राही,दिवाकर द्विवेदी मेंघ विजयगढी, विकास वर्मा, प्रदुम त्रिपाठी, दयानंद सिंह दयालु, कौशल्या कुमारी चौहान, धर्मेश कुमार चौहान, प्रभात सिंह चंदेल, कुमारी तृप्ति केसरवानी सहित अन्य साहित्यकार, विद्वान, कवि गण विचार गोष्ठी एवं कवि गोष्ठी में सम्मिलित होंगे।

कार्यक्रम के सह आयोजक दीपक कुमार केसरवानी ने बताया कि ऊँचडीह – ओइनी मिश्र को क्रांति पथ के नाम से जाना जाता है, क्योंकि 3 किमी के अंदर इसी रास्ते पर अविभाजित मिर्जापुर के महानायक पँडित महादेव चौबे सहित कुल आठ सेनानियों का निवास है जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए त्याग की अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत किया था।

तिरंगा यात्रा के अंतर्गत मिर्जापुर के गांधी कहे जाने वाले प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पँ महादेव चौबे, प्रभाशंकर शर्मा, देवेन्द्रनाथ चौबे, गौरीशंकर देव् पांडेय, बाल गोविंद पांडेय, अक्षयवर उपाध्याय, राधप्रसाद शर्मा और मटुकधारी शर्मा के निवास तक पहुंच कर तिरंगा यात्री गगनभेदी जयकारा का उद्घोष करेंगे।

Advertisement (विज्ञापन)

कार्यक्रम के संयोजक भोलानाथ मिश्रा के अनुसार-“16 मई 1921 को गौरी शंकर मंदिर पर देशभक्तों, क्रांतिकारियों, सेनानियों की एकत्रित, आक्रोशित भीड ने गुलामी से मुक्ति के लिए विदेशी वस्त्रों की होली जलाई थी।
ऐतिहासिक देवरी खुर्द में सन1930 में पंडित महादेव प्रसाद चौबे के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामवासियों ने नमक कानून भंग किया था।

Advertisement (विज्ञापन)

इस यात्रा के मार्ग पर स्वतंत्रता के महानायक प० महादेव चौबे सहित कुल आठ सेनानियों का घर है । सेनानियों के गांव से यह यात्रा गुजरेगी और यह यात्रा विजय शंकर चतुर्वेदी द्वारा पूर्वजों के स्मृति में निर्मित ग्राम तियरा के मड़ई स्थित गौरव वाटिका मे पहुंचेगी।
श्री मिश्र ने सोनभद्र वासियों से अपील किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में तिरंगा यात्रा में भाग लेकर समापन स्थल तक पहुंच कर संगोष्ठी, कवि गोष्ठी का अमृत पान करें।

Advertisement (विज्ञापन)
Advertisement (विज्ञापन)
Advertisement (विज्ञापन)

उत्तर प्रदेश राज्य सीमेंट निगम के पूर्व कर्मचारियों ने बैठक कर बनाई पवनो के भुगतान हेतु रणनीति

• मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर पूर्व सीमेंट कर्मचारियों की ग्यारह सदस्यीय बनाई टीम।

• पावनो से सम्बंधित हो रही परेशानियों से मुख्यमंत्री को अवगत करना उद्देश्य।

डाला, सोनभद्र। पावनो के भुगतान के लिए परेशान उत्तर प्रदेश राज्य सीमेन्ट निगम के पूर्व कर्मचारियों द्वारा डाला सेक्टर सी स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में बैठक की गईं। बैठक में आगामी तीन दिसंबर को मुख्यमंत्री से मिलने को लेकर पूर्व सीमेंट कर्मचारियों की ग्यारह सदस्यीय टीम बनाई और आपस में विचार विमर्श किया गया। साथ ही बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है मां. मुख्यमंत्री जी से मिलने लखनऊ जाने वाले में केदारनाथ, रामनिवास भारती, राजबली, स्वतंत्र कुमार, अनिल सिंह सजावल पाठक, समीम अख्तर, राजेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव, भगवान राम बैजनाथ शामिल रहेंगे। जो कि डाला के पूर्व सीमेंट कर्मचारियों की वर्तमान स्थिति व उनके जीवन में हो रही सबसे बड़ी पावनो से सम्बंधित परेशानियों से अवगत करवाते हुए पूर्व सीमेंट कर्मचारियों के अवशेष बकाया भुगतान व समायोजन एवं सेवा निवृत्त के समस्त लाभ सहित पेंशन लागू करने का मांग किया जा सके।

Advertisement (विज्ञापन)

काफी सालों से चली आ रही परेशानी जो खत्म होने का नाम नहीं ले रही और यूपी सीएम से इसी आस और विश्वास के साथ मिलकर पावनो की समस्या का समाधान जल्द से जल्द हो सके।
इस दौरान पूर्व सीमेंट कर्मी केदारनाथ, रवि सिंह, रामनरेश पास रामशा पांडे, अनिल सिंह, रामशा पांडे, रामनिवास भारती, राजबली, स्वतंत्र कुमार, भगवान दास, बैजनाथ, घमंडी यादव, देव नाथ चंद्रवंशी, समीम अख्तर खां, बिनोद पाल, सितमा प्रसाद, शिवधारी आदि लोग मौजूद रहे।

चौकी प्रभारी ने बच्चों को बताया यातायात के नियम

डाला,सोनभद्र। शुक्रवार को यातायात माह नवम्बर के तहत सरदार भगत सिंह विद्या मंदिर लक्ष्मण नगर डाला में कार्यक्रम आयोजित कर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर ने छात्रों को वर्तमान समय मे हो रही सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए यातायात सम्बन्धित नियम क़ानून की जानकारी देकर जागरूक किया एवं सड़क पर लगे यातायात चिन्हों आदेशात्मक, आदेश का उल्लंघन करने पर दंड, सूचनात्मक सुख सुविधाओं से वंचित, संकेतात्मक तथा वाहनों चालको द्वारा वाहन चालते समय दिए जाने वाले संकेतों के बारे में जानकारी दी गयी तथा मोटर व्हेकिल एक्ट में दिए गए क़ानून दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाना, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाना, बिना लाइसेन्स के वाहन न चलाना, नशीले पदार्थ का सेवन कर वाहन न चलाना, निधारित गति से अधिक वाहन न चलाना, नीद की हालत में वाहन न चलाना, अपने बाये पटरी से चलना, अनावश्यक व लापरवाही पूर्वक ओवरटेक न करना, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करना, दो पहिया वाहन पर तीन सवारी के साथ यात्रा न करना की जानकारी दी गयी एवं सड़क दुर्घटना हो जाने पर इसकी सूचना तत्काल पुलिस को नंबर 112, 1073, तथा 108 नंबर एम्बुलेंस को देने हेतु दायित्व एवं जिम्मेदारी के बारे में बताया गया । सभी छात्रों ने जमकर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का नारा लगाया।

संविधान दिवस पर एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर परिवार ने आयोजित किया कार्यक्रम

सोनभद्र। 72वें भारतीय संविधान दिवस के अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर में संविधान दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संसद भवन से माननीय लोक सभा अध्यक्ष, माननीय प्रधानमंत्री, माननीय उप राष्ट्रपति एवं माननीय राष्ट्रपति महोदय के उद्बोधन को आत्मसात किया गया। तदुपरांत राष्ट्रपति महोदय द्वारा दिलाए गए शपथ को सभी उपस्थित जनों द्वारा दुहराया एवं आत्मार्पित किया गया।

Advertisement (विज्ञापन)

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए श्री बसुराज गोस्वामी,मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि देश के लोकतंत्र को सुरक्षित रखने में हमारे संविधान की भूमिका महत्वपूर्ण है। देश में हर व्यक्ति एक समान है क्योंकि संविधान में समानता का अधिकार प्रदान किया गया है। हर किसी को इस देश में संविधान के तहत मौलिक अधिकार दिए गए हैं। अधिकारों के साथ कई मूल कर्तव्यों का भी उल्लेख किया गया है। इन सांविधानिक कर्तव्यों का पालन करना, उसके आदर्शों, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रगान समेत सभी सांविधानिक संस्थाओं का आदर करना हम सब का उत्तरदायित्व है । राष्ट्र और समाज के परम हित में संविधान से मिले समुचित अधिकारों का उपयोग करते हुए हमें संविधान में दिए कर्तव्यों का पालन करना चाहिए।

Advertisement (विज्ञापन)

इस अवसर पर श्री सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), श्री  के गोपाला कृष्ण, (ऐश हैंडिलिंग ), अपर महाप्रबंधकगण, यूनियन एवं एशोसिएशन के मानद प्रतिनिधि एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे। 
इसके साथ एनटीपीसी सिंगरौली स्थित अंबेडकर विध्यालय में सी.एस.आर. के तहत संविधान दिवस शपथ ग्रहण समारोह का सफल आयोजन किया गया। जिसके तहत विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षक गण द्वारा समवेत रूप से संविधान की उद्देशिका का पाठ एवं वाचन किया गया।

विजयी प्रतिभागियों ने नगर का बढ़ाया मान

डाला,सोनभद्र। शुक्रवार सुबह डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमृत कुमार पटेल उर्फ़ अंशु पटेल के द्वारा नोएडा में आयोजित सेकेंड डायनेमो ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप में विजयी डाला निवासी दो प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

Advertisement (विज्ञापन)

नोएडा में आयोजित इस प्रतियोगिता में डाला निवासी प्रतिभागी मो० आशिक़ पुत्र अफ़ज़ल हुसैन निवासी नई बस्ती, डाला ने सिल्वर पदक व राम लाल पुत्र श्री बाबू लाल निवासी नई बस्ती, डाला ने ब्रॉन्ज पदक हासिल कर नगर,जनपद व पूरे प्रदेश का नाम रौशन किया। डाला नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने खबर मिलते ही दोनों विजई प्रतिभागियों के घर जाकर मिठाई खिलाई व पुरस्कृत कर सम्मानित किया।

Advertisement (विज्ञापन)

इस दौरान डाला नवनिर्माण सेना के संरक्षक व छात्र संघ के पूर्व महामंत्री अनिकेत श्रीवास्तव ने कहा कि इस प्रकार की राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में बिना किसी खास सुविधा व सहूलियत के नवनिर्मित नगर पंचायत डाला के दो युवाओं के द्वारा सिल्वर व ब्रॉन्ज पदक हासिल करना पूरे नगर के लिए गौरव की बात है और कहा कि बगल की ओबरा नगर पंचायत में भी कई यशश्वी,ऊर्जावान व मेहनती युवाओं ने इस प्रतियोगिता में पदक हासिल किए हैं। नवनिर्माण सेना उन सभी को जीत की ढ़ेर सारी बधाई देती है और जनपद सोनभद्र के सभी विजई खिलाड़ियों के उज्वल भविष्य की कामना करती है। यदि इसी प्रकार से हमारे युवा साथी अपनी मेहनत से अपनी तकदीर लिखते रहेंगे तो वो दिन दूर नहीं जब विश्व स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं(ओलंपिक्स) में हमारे देश के नाम और भी कई गोल्ड आएंगे। इस दौरान डाला नवनिर्माण सेना के उपाध्यक्ष श्रीकांत पांडे,अवनीश पांडे,अहमद हुसैन,विक्की गुप्ता,चंदू नियाज़ अहमद,राजू त्रिपाठी,गौतम भारद्वाज,दीपक सिंह,अरविंद भारद्वाज, खुशबू,आदित्य तिवारी,मयंक यादव आदि मौजूद रहे।

एससी एसटी एक्ट के तहत दो पुलिसकर्मियों के विरुद्ध दर्ज होगा एफआईआर

• दलित हेड कांस्टेबल की पिटाई का मामला

• रायपुर एसओ से दो दिन में आख्या तलब

राजेश पाठक

सोनभद्र। दलित हेडकांस्टेबल केवला प्रसाद की पिटाई मामले में विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट खलीकुज्ज्मा की अदालत ने दो पुलिसकर्मियों प्रमोद कुमार सिंह एवं विनोद कुमार रॉय के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट में रायपुर एसओ को एफआईआर दर्ज करने एवं दो दिन के भीतर आख्या प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।

Advertisement (विज्ञापन)

प्रयागराज जिले के मेजा थाना क्षेत्र के दरी गांव निवासी सरई गाढ़ चौकी में तैनात हेडकांस्टेबल केवला प्रसाद पुत्र स्व. श्री राम कैलाश ने आरोप लगाया है कि एक सितंबर 2021 को रात्रि 11 बजे मीट बनाया जा रहा था तथा बाहरी लोगों को बुलाया गया था तो इसका विरोध किया, क्योंकि नक्सल क्षेत्र में बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक लगाई गई है। इसी बात को लेकर पुलिसकर्मियों प्रमोद कुमार सिंह एवं विनोद कुमार रॉय ने जाति सूचक शब्दों से गाली देकर अपमानित किया और बेरहमी से पिटाई भी की। अपनी चोटों का मेडिकल जांच कराया और थाना, एसपी और उच्चाधिकारियों को घटना की सूचना दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं कि गई। मामले की सुनवाई के बाद अदालत ने उपरोक्त आदेश दिया है।

अदालत ने घोरावल एसओ को एफआईआर दर्ज करने का दिया आदेश

राजेश पाठक

सोनभद्र। विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट खलीकुज्ज्मा की अदालत ने दलित महिला के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में शुक्रवार को घोरावल एसओ को एफआईआर दर्ज करने एवं दो दिन के भीतर न्यायालय को अवगत कराने का आदेश दिया है। यह आदेश घोरावल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित महिला के द्वारा अधिवक्ता बबन यादव के जरिए दाखिल धारा 156(3) सीआरपीसी के प्रार्थना पत्र पर दिया है।

Advertisement (विज्ञापन)

दिए प्रार्थना पत्र में दलित महिला ने अवगत कराया है कि 6 नवंबर 2021 को रात्रि 10 बजे घोरावल थाना क्षेत्र के पुरना गांव निवासी मनोज पटेल पुत्र मार्कण्डेय पटेल घर में घुस आया और जबरन दुष्कर्म किया। घटना के बारे में किसी से बताने पर उसे बेटी के साथ जान मारने की धमकी भी दिया। शोरगुल सुनकर जब बेटी आयी तो वह धक्का देकर भाग गया। इसकी सूचना थाने व एसपी को दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने उपरोक्त आदेश दिया है।

भाजयुमो ने विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता का कराया आयोजन

ओबरा, सोनभद्र। शुक्रवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में अंबेडकर स्टेडियम में सांसद खेल प्रतिस्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन कराया। जिसमें विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिता के अंतर्गत ओबरा में क्रिकेट प्रतियोगिता भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंह ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की, तत्पश्चात फीता काटकर मैच प्रारंभ कराया साथ ही खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त करते हुए खेल के प्रति प्रोत्साहित किया।

Advertisement (विज्ञापन)

भाजयुमो के जिला सोशल मीडिया प्रमुख राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर खिलाड़ियों का प्रोत्साहन एवं खेल के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने का सराहनीय कार्य पूरे उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है। पहला मुकाबला ओबरा गांव क्रिकेट क्लब बनाम चोपन के बीच खेला गया टॉस जीतकर ओबरा गांव ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया निर्धारित 10 ओवरों के मुकाबले में चोपन ने 118 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया जवाब में उतरी ओबरा गांव की टीम 84 रनों पर सिमट गई चोपन ने यह मुकाबला 32 रनों से अपने नाम कर लिया।

Advertisement (विज्ञापन)

दूसरा मुकाबला ओबरा बनाम रेणुकूट के बीच खेला गया ओबरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया निर्धारित 8 ओवरों मे ओबरा ने 67 रन बनाए जवाब में उतरी रेणुकूट की टीम 5.4 ओवर में आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया और यह मैच जीतकर फाइनल में अपनी जगह बनाई सांसद खेल स्पर्धा का फाइनल मुकाबला चोपन बनाम रेणुकूट के बीच खेला गया चोपन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया चोपन की टीम ने निर्धारित 10 ओवर के फाइनल मैच में 89 रन बनाये, जिसमें चोपन के सबसे सफल बल्लेबाज राहुल रहे जिन्होंने 10 गेंदों पर 28 रन बनाए वहीं पवन ने 19 गेंदों पर 26 रन बनाए रेणुकूट की सबसे सफल गेंदबाज अमित कौशल और सचिन रहे जिन्होंने क्रमशः दो दो विकेट लिए जवाब में उतरी रेणुकूट की टीम 80 रन ही बना सकी चोपन ने यह मुकाबला 9 रन से जीत कर यह फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया रेणुकूट के सबसे सफल बल्लेबाज अनिरुद्ध रहे जिन्होंने 21 गेंदों पर 30 रन बनाए चोपन के सबसे सफल गेंदबाज राहुल रहे जिन्होंने 3 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिया।

Advertisement

इस मैच का मैन ऑफ द मैच चोपन के खिलाड़ी राहुल को दिया गया वह इस पूरी प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी चोपन के राहुल को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया। प्रतियोगिता के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश पांडे, मंडल महामंत्री पवन मिश्रा, सुनील सिंह कोषाध्यक्ष सुशील कुशवाहा, जिला टेनिस क्रिकेट एसोसिएशन के जिला सचिव प्रदीप शर्मा, भाजपा के पूर्व जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह, भाजयुमो के मंडल महामंत्री समीर माली, मंडल उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, सभासद मनीष विश्वकर्मा, अभिषेक सेठ, मंडल मंत्री अनिकेत तिवारी, रिजवान अहमद, कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह, मीडिया प्रभारी कुमधज चौधरी, मंडल सोशल मीडिया प्रमुख प्रशांत सोनी, मंडल कार्य समिति सदस्य संदीप अग्रवाल, तरुण गोयल, राजेश निषाद, शक्ति केंद्र प्रमुख सागर महरोलीया, सुनील जायसवाल, जितेंद्र गोंड, आदर्श सिंह, सभासद विकास सिंह, सभासद संजय भारती, पूर्व सभासद अनुज त्रिपाठी, पिछड़ा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष रामलाल जयसवाल, महामंत्री रोहित पटेल, मनोज मिश्रा, समाजसेवी सौरभ अग्रवाल, नगर पंचायत के बड़े बाबू महेंद्र, राजेश यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें