आज की रामलीला में श्री राम जन्म, मुनि आगमन व ताड़का वध की लीला का होगा मंचन
सोनभद्र। जिला मुख्यालय स्थित रामलीला मैदान में रात्रि 8:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक आयोजित आज की रामलीला में प्रभु श्री राम का जन्म ,मुनी आगमन, और ताड़का बध की लीला का मंचन होगा।
Advertisement
रामलीला समिति सोनभद्र नगर ने आम जनमानस से अपील किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और रामलीला आनंद ले।
सोनभद्र। नगर के श्री रामलीला मैदान में आयोजित रामलीला के तीसरे दिन के रामचरितमानस मंडली प्रयागराज के कुशल कलाकारों द्वारा रावण जन्म की लीला का मंचन किया गया।
Advertisment
लीला में दिखाया गया कि लंका में रावण, कुंभकर्ण और विभीषण का जन्म हुआ और तीनों ने घोर तपस्या कर ब्रह्मा, विष्णु व महेश से वरदान मांगा।
Advertisement
कुंभकर्ण की नियत भांपकर भगवान ने मां सरस्वती को उसकी बुद्धि विचलित करने भेजा, जिसके चलते उसने इंद्रासन की जगह निद्रासन मांग लिया। इससे रावण दुखी हुआ और विनती करने पर भगवान ने उसे छह माह में एक दिन जागने का वरदान दिया।
Advertisement
वही रामलीला का मंचन देखने के लिए शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के लीला प्रेमियों की भीड़ रही। इस अवसर पर समिति के संरक्षक जितेंद्र सिंह, अध्यक्ष पवन कुमार जैन,
Advertisement
राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, आनंद मिश्रा,विजय कनोडिया,चंदन केसरी, प्रशांत जैन, उमेश केसरी,चंद्र कुमार केजरीवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
सोनभद्र। जिलाधिकारी बीएन सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में नवीन व्यवस्था अन्तर्गत सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से विकास कार्यों की समीक्षा के दौरान दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन विभागों को शासन द्वारा जो भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है, वह उसका शत-प्रतिशत निर्धारित समय अवधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
Advertisement
जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान एनआरएलएम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की, योजनाओं की प्रगति धीमी पाये जाने पर जिलाधिकारी ने डीसी एनआरएलएम, डीसी मनरेगा, जिला विकास अधिकारी,
परियोजना निदेशक डीआरडीए को निर्देशित करते हुए कहा कि एनआरएलएम समूह के द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति में सुधार लाने के लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट से मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराया जाये।
Advertisement
बैठक के दौरान जिलाधिकारी में कृषक बन्धुओं को यूरिया, डीएपी खाद के वितरण के सम्बन्ध में एआर को-आपरेटिव व जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद बीज के दुकानों का औचक निरीक्षण कर नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाये
सोनभद्र। जनपद की सभी निकायों मे जन शिकायतों की सुनवाई तथा उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के लिए समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी निकायों में कुल 25 शिकायतो का निस्तारण किया गया।
Advertisement
जनपद की एकमात्र नगर पालिका परिषद पर चेयरमैन रूबी प्रसाद की अध्यक्षता में सम्भव दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे नगर पालिका परिषद में तीन शिकायतो का निस्तारण तत्काल किया गया।
Advertisement
वही नगर पंचायत घोरावल में कोई शिकायत नही आयी, नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में 2, नगर पंचायत चोपन में 4, नगर पंचायत ओबरा में 3. नगर पंचायत रेनुकूट में 1. नगर पंचायत पिपरी में 4, नगर पंचायत दुद्धी में 4. नगर पंचायत डाला बाजार में 1.
Advertisment
नगर पंचायत अनपरा मे 3, समस्त निकायों में कुल 25 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें मुख्य रूप से साफ-सफाई, पेयजल व मार्ग प्रकाश, इत्यादि से सम्बन्धित सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया।
Advertisement
उक्त अवसर पर जेई राज कुमार, सभासद अनवर अली, मनोज चौबे, राकेश कुमार एवं कर्मचारी अजीत सिंह, विमलेश कुमार, संत सोनी, सुजीत कुमार, विमलेश कुमार राजीव कुमार, अमित दुबे आदि उपस्थित रहे।
सोनभद्र। जनपद में मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा व मारवाड़ी महिला दादी मंडल द्वारा सोमवार को राजस्थान भवन में श्री अग्रसेन महाराज जी की पूजन एवं आरती का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान अध्यक्ष हिमांशु केजरीवाल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन जयंती के दिन अग्रवाल समाज के लोग महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना करते हैं और उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रयास करते हैं।
Advertisment
महिला मंच की अध्यक्ष ऋतु जालान और मारवाड़ी महिला दादी मंडल की अध्यक्ष अनीता थर्ड ने बताया कि श्री अग्रसेन जी महाराज हमेशा ही लोकतांत्रिक व्यवस्था और समानतावाद के पोषक रहे। उनके जीवन के मूल रूप से तीन आदर्श हैं- लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था, आर्थिक समरूपता एवं सामाजिक समानता।
Advertisement
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सचिन अग्रवाल, शुभम् अग्रवाल, ऋतिक अग्रवाल, रोहित केडिया, सिद्धार्थ साँवरिया, रवि केजरीवाल, राकेश जालान, रमेश गोयल, रवि अग्रवाल, ऋतु जालान, अंकिता केजरीवाल, पूनम स्वैतान, अनिता थर्ड
नवरात्र के प्रथम दिन देवी मंदिरो में मां के शैलपुत्री स्वरूप के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर तरफ आदि शक्ति के मंत्रों के स्वर वातावरण में गुंजायमान रहे। मन में मां की भक्ति आंखों में दर्शन की प्यास लिए श्रद्धालुओं का सैलाब सुबह से देर शाम तक लगा रहा। नगर स्थित शीतला धाम में तो भक्तों की भारी भीड़ रात तक देखने को मिली।
Advertisment
HIGHLIGHTS
मां आदिशक्ति की साधना, आराधना और उपासना का महापर्व नवरात्र में आस्था का प्रवाह हर ओर फूट पड़ा।
जिले के मुख्य मंदिरों में है सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
सोनभद्र। शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को जिले के देवी मंदिरों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान मां दुर्गे का जयकारा लगा। दैहिक, दैविक, आध्यात्मिक और भौतिक शक्ति के संधान के अनुष्ठान पूरे विधि-विधान से आरंभ हो गए।
Advertisement
मां आदिशक्ति की साधना, आराधना और उपासना का महापर्व नवरात्र में आस्था का प्रवाह हर ओर फूट पड़ा। इसके साथ ही सिद्धि का नौदिवसीय अनुष्ठान शुरू हो गया है। मां के विविध स्वरूपों के दर्शन-पूजन व कृपा प्राप्ति के लिए घर-घर में कलश स्थापित किए गए। घंटा-घड़ियाल की गूंज से चौतरफा दिशाएं गूंज रही हैं।
Advertisement
नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की हुई अराधना नवरात्र के प्रथम दिन मां के शैलपुत्री स्वरूप के दर्शन-पूजन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर तरफ आदि शक्ति के मंत्रों के स्वर वातावरण में गुंजायमान रहे। मन में मां की भक्ति, आंखों में दर्शन की प्यास लिए श्रद्धालुओं का रेला सुबह से देर शाम तक लगा रहा।
सोनभद्र नगर के शीतला धाम पर फूल मालाओं से मां का श्रृंगार किया गया। उधर पूरे नवरात्र व्रत रखने वालों ने वेदनिष्ठ, ब्राह्मणों व श्रद्धालुओं द्वारा अपने घरों में कलश स्थापना किया और षोडशोपचार हवन-पूजन एवं मां आदिशक्ति के आह्वान के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ आरंभ किया।
Advertisement
देवी मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें दूसरी ओर जिले के सभी मंदिरों में दर्शन कर मां की अनुकंपा पाने के लिए महिलाओं व पुरुषों की लंबी कतारें लगी रहीं। श्रद्धालुओं की सर्वाधिक भीड़ मां वैष्णो देवी धाम डाला, शीतला धाम, सातों शीतला मन्दिर, दंडईत बाबा परिसर में स्थापित मां काली मन्दिर, दुर्गा माता मन्दिर सहित अन्य मंदिरों में रही। मंगलवार का चौतरफा पूरा माहौल ही भक्तिमय हो गया।
सोनभद्र के बाल गृह बालिका का न्यायाधीश ने किया निरीक्षण, 37 बालिकाएं मिली आवासित
प्राधिकरण सचिव शैलेंद्र यादव ने बालिकाओं को दी उनके अधिकारों और मध्यस्थता अभियान की जानकारी
सोनभद्र। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने शैलेंद्र यादव ने सोमवार को राबर्ट्सगंज स्थित बाल गृह बालिका पूर्वासी ग्रामीण उत्थान सेवा समिति का औचक निरीक्षण किया।
Advertisement
मौके पर बाल गृह (बालिका) की अधीक्षिका नीलम सिंह एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति में कुल 37 बालिकायें आवासित मिली। जिसमें से क्रमशः सोनभद्र की 21, मीरजापुर की 12, शाहजहांपुर की 1, भदोही की 03 बालिका आवासित मिली।
आवासित बालिकाओं को मीनू के अनुसार नाश्ता एवं भोजन आदि का प्रबंधन संतोषजनक मिला। सचिव न्यायाधीश शैलेंद्र यादव ने बालिकाओं सामुदायिक भाव से नैतिक व्यापार निवारण अधि0 1956, घरेलू हिसां से महिला संरक्षण अधि0 2005, दहेज प्रतिषेध अधि0 1961, गर्भ का चिकित्सीय समापन अधि0 1971, मातृत्व लाभ अधि0 1961- 26 सप्ताह तक, कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ यौन उत्पीड़न (रोकथाम, निषेध और निवारण) अधि0 2013,
Advertisment
7लैगिंक अपराधो से बालको का संरक्षण अधि0 2012, गर्भधारक पूर्ण एवं प्रसव पूर्ण निदान तकनीकी (लिंग चयन प्रतिषेध) अधि0 1994, समान पारिश्रमिक अधि0 1976, महिलाओं का अशिष्ट चित्रण (निषेध) अधि0 1966, हिन्दू उत्राधिकार अधि0 1956” पीसीपीएनडीटी एक्ट समेत लिंगानुपात की भयावहता से अवगत कराते हुए
Advertisement
बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जहां जागरूक किया वहीं 1 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक आरम्भ राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान में निस्तारित किए जाने वाले मामले की भी जानकारी दी. उक्त जानकारी शैलेन्द्र यादव अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा दी गयी।
घोरावल, सोनभद्र। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में बेलन नदी पर बने रिठ्ठी बांध का फाटक रविवार की देर शाम खुलने से मुक्खाफाल पिकनिक मनाने गए दो युवकों सहित तीन लोग बह गए। राबर्ट्सगंज के बिरधी गांव से चार युवक पिकनिक मनाने गए थे,
AdvertisementAdvertisement
जबकि एक व्यक्ति घोरावल के परसिया से काम कर लौटते समय तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर उनकी तलाश में जुट गई है।
AdvertisementAdvertisment
राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बिरधी गांव से चार युवक 22 वर्षीय राहुल पटेल पुत्र परमेश्वर पटेल, 22 वर्षीय इंद्रजीत पुत्र स्व. रामअचल पटेल, 25 वर्षीय शिवम पटेल पुत्र राम सिंह तथा 24 वर्षीय विशाल पुत्र अवधेश कुमार रविवार की शाम पिकनिक मनाने मुक्खाफाल गए थे।
Advertisement
शाम को वे मुक्खाफाल के पास ही बैठकर खाना पीना बना रहे थे। इसी दौरान बेलन नदी पर बने रिठ्ठी बांध का जलस्तर बढ़ने पर बांध का फाटक खोल दिया गया। बांध का फाटक खुलने से मुक्खाफाल की तरफ तेजी से पानी बढ़ने लगा।
Advertisement
अचानक पानी बढ़ने से वे पानी से चारों तरफ घिर गए। वे जान बचाकर वहां से कूदकर भागने का प्रयास किए। इसी दौरान दो युवक राहुल पटेल और इन्द्रजीत पटेल तेज बहाव में बह गए। जबकि दो युवक शिवम और विशाल तैरकर बाहर आ गए।
Advertisement
वहीं घोरावल के मरुहट गांव निवासी 45 वर्षीय श्रीराम पुत्र गोटई थाना क्षेत्र के परसिया से काम कर मुक्खा की तरफ से लौट रहा था। वह भी अचानक तेज बहाव से पानी आने के कारण बह गया। उधर शिवम और विशाल ने इसकी जानकारी परिजनों और पुलिस को दी।
Advertisement
सूचना मिलते ही पुलिस और परिवार के लोग रात में ही मौके पर पहुंच गए। घोरावल कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शिव प्रताप वर्मा ने एसडीआरफ को मौके बुलवाया। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवकों की तलाश में जुटी हुई है।
Advertisement
बताया जाता है कि मुक्खाफाल मगरमच्छ जोन के नाम से भी जाना जाता है। मुक्खाफाल में मगरमच्छ अधिक होने के कारण पुलिस और एसडीआरएफ को युवकों को तलाश करने में दिक्कत आ रही है। वहीं सुबह पांच बजे बांध का फाटक भी बंद कर दिया गया है।
पहले दिन की रामलीला में नारद मोह की लीला का हुआ मंचन
सोनभद्र। नगर स्थित श्री रामलीला मैदान में 123 सालों से लगातार आयोजन हो रहे सोनभद्र नगर की रामलीला का शुभारंभ रविवार की देर रात मुकुट पूजन के साथ हुआ। इसके पूर्व समिति के पदाधिकारीयों ने नगर के प्राचीन मंदिर ब्रह्मा बाबा और बांके बिहारी मंदिर में पूजन- अर्चन किया।
Advertisement
वहीं रामलीला के प्रथम दिन श्री रामचरितमानस मंडली मांडा के कलाकारों द्वारा नारद मोह के लीला का सुंदर मंचन किया गया। वहीं रामलीला देखने आए दर्शकों ने खूब आनंद लिया।
Advertisment
इस अवसर पर रामलीला समिति के संरक्षक जितेंद्र सिंह,अध्यक्ष पवन कुमार जैन, राकेश गुप्ता, प्रमोद गुप्ता, धर्मवीर तिवारी, आनंद मिश्रा सुशील पाठक, नरेंद्र गर्ग, कृष्ण मुरारी गुप्ता,विजय कनोडिया, प्रशांत जैन, चन्द्र कुमार केजरीवाल, बलराम सोनी, हर्ष केसरी,चंद्रभूषण देव पांडे सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त की प्रान्त कार्यकारिणी बैठक सोनभद्र में संपन्न
निजी शैक्षणिक संस्थानों के नियमन हेतू राज्य स्तरीय आयोग गठन हेतू प्रस्ताव पारित
विनय कुमार श्रीवास्तव (रॉबर्ट्सगज संवाददाता)
सोनभद्र। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही शैक्षणिक परिसरों में सकरात्मक वातावरण एवं समाज हित के लिए कार्य करते आ रही है। इस हेतू अभाविप शिक्षा क्षेत्र के सभी हित धारको के साथ समय समय पर चर्चा एवं मंथन करती रहती है।
Advertisment
इसी क्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त की दो दिवसीय प्रान्त कार्यकारिणी बैठक का आयोजन दिनांक 20 एवं 21 सितंबर 2025 को रॉबर्ट्सगंज स्थित शुभ श्री पैलेस में हुआ। इस दौरान काशी प्रान्त के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आगामी दिशा तय की।
Advertisement
प्रथम दिन प्रान्त कार्यकारिणी बैठक का उद्घाटन अभाविप के पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय संगठन मंत्री श्री घनश्याम शाही जी, प्रान्त अध्यक्ष प्रो. सुचिता त्रिपाठी जी,प्रान्त मंत्री श्री अभय प्रताप सिंह एवं प्रान्त संगठन मंत्री श्री अभिलाष मिश्रा जी द्वारा किया गया।
Advertisement
बैठक के द्वितीय दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के क्षेत्र प्रचारक आदरणीय श्री अनिल जी ने संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।
Advertisement
इस प्रान्त कार्यकारिणी बैठक में शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विषय जैसे की शुल्क वृद्धि, राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन, पाठ्यक्रम, निजी शिक्षण संस्थानों में व्याप्त अनियमितता आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
Advertisement
इस प्रान्त कार्यकारिणी बैठक में अभाविप द्वारा उत्तर प्रदेश में निजी शिक्षण संस्थानों के नियमन हेतू एक आयोग के गठन की मांग करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया।
Advertisement
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, काशी प्रान्त की यह कार्यकारिणी यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित करती है कि राज्य सरकार उत्तर प्रदेश में भी : 1. एक स्वतंत्र एवं सशक्त निजी शैक्षणिक संस्थान नियामक आयोग की स्थापना करे। 2. यह आयोग निजी संस्थानों की शुल्क संरचना, प्रवेश प्रक्रिया, शैक्षणिक गुणवत्ता, परीक्षा व्यवस्था और प्रशासनिक पारदर्शिता की निगरानी के लिए उत्तरदायी हो।
Advertisement
3. आयोग में शिक्षा विशेषज्ञों, विधिक विशेषज्ञों, समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों और छात्र प्रतिनिधियों को शामिल किया जाए, ताकि इसका स्वरूप लोकतांत्रिक और जनपक्षीय हो। 4.आयोग का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना हो कि शिक्षा केवल व्यावसायिक लाभ तक सीमित न रहकर छात्रहित, सामाजिक न्याय, और राष्ट्रहित पर आधारित रहे।
Advertisement
आगामी दिनों में अभाविप शैक्षणिक सर्वे के माध्यम से शिक्षण संस्थानो की वस्तु स्थिति को जानते हुए उनके सुधार हेतू कार्य करेंगी जिसके लिए प्रान्त स्तरीय वृहद सर्वेक्षण अभियान चलाया जाएगा।इसी के साथ भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर सभी जिलों एवं काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में जनजातीय नायकों के सम्मान में कार्यक्रम होंगे। रानी अब्बाक्का के राज्यरोहन के 500 वें वर्ष में महिला सशक्तिकरण के कार्यक्रम आयोजित होंगे।
Advertisement
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 100 वर्ष संघ शताब्दी वर्ष के अवसर पर अभाविप विद्यार्थियों के मध्य पंच परिवर्तन से संबंधित विषयों को लेकर विभिन्न आयोजन करेंगी। इसी के साथ रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती के अवसर पर छात्राओं को वृहद स्तर पर आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने हेतू ‘मिशन साहसी’ का आयोजन किया जाएगा।
Advertisement
समारोप सत्र में प्रान्त संगठन मंत्री श्री अभिलाष जी ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें समाज में अपना दायित्व निभाते हुए छात्रहित की दिशा में कार्य करने हेतू प्रेरित किया।
Advertisement
इस दौरान प्रान्त मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा की “विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही ठीक करेंगे तीन काम : प्रवेश, परीक्षा और परिणाम को ध्येय बना कर कार्य करती है। इस प्रान्त कार्यकारिणी बैठक में शिक्षा क्षेत्र के विभिन्न विषयों पर चर्चा हुई एवं समस्याओं के समाधान हेतू आगे की दिशा तय की गई।
आगामी दिनों में अभाविप पूरे काशी प्रान्त में शैक्षिक सर्वेक्षण कर शिक्षण संस्थानों की समस्याओं से हितधारको को अवगत करा कर उनके समाधान हेतू कार्य करेंगी।
संघ शताब्दी वर्ष के निमित्त नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन एवं सामाजिक समरसता के विषयों को ले कर विद्यार्थी समाज में सकारात्मक कार्य करने की दिशा में आगे बढ़ेगी।”