
HIGHLIGHTS
- मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा ने चलाया स्वच्छता अभियान, दी आर्यंस एकेडमी के बच्चों को किया जागरूक
सोनभद्र। मंगलवार को मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा द्वारा दी आर्यंस एकेडमी स्कूल, रॉबर्ट्सगंज में स्वच्छता अभियान मिशन के तहत सफाई अभियान चलाया गया। जिसका उद्देश्य न सिर्फ झाड़ू लगाना बल्कि हम सबकी सहभागिता से अधिक से अधिक पेड़ लगाना, कचरा मुक्त वातावरण बनाना,शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराकर एक स्वच्छ भारत का निर्माण करना रहा।
सर्वप्रथम विद्यालय के बच्चों से विद्यालय परिसर में स्वच्छता व सफाई को बढ़ावा देना व पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना पैदा करना रहा। मंच की अध्यक्षा रितु जालान, कोषाध्यक्ष रंजना अग्रवाल,अनीता थर्ड, प्रधानाचार्या चित्रा जालान, प्रियंका चौबे, सुषमा पांडे, दीप्ति केडिया, निशा चौबे आदि लोगों ने स्वयं झाड़ू लगाकर विद्यालय व सड़कों की सफाई की।

साथ ही साथ लगाये गये पौधों में पानी भी सींचा।जिसे देखकर बच्चों में भी काफी उत्साह दिखाई दिया व बच्चों ने प्रतिज्ञा ली की जिस तरह महात्मा गांधी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मां भारती को आजाद कराया के नागरिक गंदगी नहीं करते और ना ही होने देते हैं।

इस विचार के साथ हर बच्चा गांव-गांव और गली -गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करेगा व अन्य 100 व्यक्तियों से भी प्रतिज्ञा करवायेगा।मंच की अध्यक्षा रितु जालान ने बच्चों को कचरे को कूड़ेदान में, शौचालयों व कक्षाओं को नियमित साफ रखना, पीने के पानी को साफ रखना, छात्रों को साफ सफाई की आदतें अपनाने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
वहीं दूसरी ओर अनीता थर्ड, रंजना अग्रवाल ,दीप्ति केडिया व मंच की अन्य सदस्यों ने बच्चों व अध्यापकों से अनुरोध किया कि आज ही स्वयं को और अपने पर्यावरण को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वच्छ रखने का संकल्प लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।

कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती चित्रा जालान जी ने मारवाड़ी युवा मंच सोन शाखा का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने बच्चों को स्वच्छता की जानकारी दी व मंच की प्रशंसा करते हुए बताया कि यह संगठन हमेशा से ही सामाजिक,

सांस्कृतिक व धार्मिक कार्य करता रहा है व हम सबको प्रेरणा देता रहा है जिसे समाज में व्याप्त बुराइयां व कमजोरियां धीरे-धीरे कम की जा सकें व एक सशक्त भारत का निर्माण हो सके। इस अवसर पर रितु जालान ,अनीता थर्ड, रंजना अग्रवाल ,दीप्ति केडिया, पूनम खेतान चित्रा जालान ,सुषमा पांडे, निशा चौबे, प्रतिमा चौबे, प्रियंका चौबे, रोमाव अन्य आदि लोग उपस्थित रहे।































