सोनभद्र। नगर स्थित स्वामी विवेकानंद प्रेक्षागृह में बुधवार को ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान महिला सम्मेलन’ का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री डॉ. कृतिका अग्रवाल ने शिरकत की। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद, जिला प्रभारी अनिल सिंह और भाजपा जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता मौजूद रहे
Advertisement
नगर पालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद ने अपने उद्बोधन में कहा कि नगर पालिका महिलाओं के विकास, प्रशिक्षण और रोजगार सृजन के हर प्रयास में सहयोग देने के लिए प्रतिबद्ध है।
Advertisement
कार्यक्रम में महिलाओं के स्वावलंबन से जुड़ी विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे स्वरोजगार, लघु उद्योग, स्वयं सहायता समूह और प्रशिक्षण कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। बड़ी संख्या में महिलाओं ने इसमें भाग लिया और आत्मनिर्भरता की दिशा में अपने अनुभव साझा किए।
AdvertisementAdvertisement
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक ओमप्रकाश दुबे, कुसुम शर्मा, प्रेमशिला सिंह, मीनू चौबे, प्रमिला जैसवाल, आरती चौबे, तारा देवी, मीरा यादव, सरोज केसरी, कविता, संध्या पांडे, किरण सिंह, मीना पटेल, रंजन पांडे, प्रमिला त्रिपाठी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहीं।
Advertisement
अंत में कार्यक्रम का संचालन कर रही गुड़िया त्रिपाठी ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी को बधाई दी
Advertisement
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया, जिसमें महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह सहित संगठन की कई पदाधिकारी उपस्थित रहीं। सम्मेलन का उद्देश्य महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर प्रेरित करना और उन्हें सामाजिक, आर्थिक तथा राजनीतिक रूप से सशक्त बनाना रहा।
मुख्य अतिथि डॉ. कृतिका अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि “महिलाएं समाज की रीढ़ हैं, उनकी आत्मनिर्भरता ही राष्ट्र की मजबूती है।” उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर जोर देते हुए कहा कि हर घर तक ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश पहुँचाना हमारा संकल्प है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आत्मनिर्भर भारत अभियान को जन-जन तक पहुंचाने का आह्वान किया।
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी राबर्ट्सगंज विधानसभा की बैठक राजकिय माडर्न पब्लिक स्कुल रामगढ़ मे सम्पन्न हुई। बैठक मे लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी 150वीं जयन्ती पर 6 नवम्बर को राबर्ट्सगंज विधानसभा कि निकलने वाली पदयात्रा की विस्तृत रुपरेखा तैयार कि गयी।
Advertisement
बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष/कार्यक्रम प्रभारी रमेश मिश्रा ने कहा कि लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के योगदान को जन जन तक पहुंचाना है। इससे पहले कि सरकारों ने सिर्फ एक ही परिवार का गुणगान किया। सारा श्रेय उन्ही को दिया जाता है, पहले जितनी भी सरकारें रही विदेशी विचार की सरकारें रही भाजपा के मूल मे स्वदेशी विचारधारा है।
Advertisement
सरदार पटेल जी ने सभी षणयंत्रों का विफल करते हुए देश की 500 रियासतो को एक किया जब से देश मे भाजपा की मोदी सरकार के नेतृत्व में सरकार बनी है, तब से मोदी सरकार के नेतृत्व मे ऐसे कार्यक्रम शुरु किये गये जिनका राष्ट्र के निर्माण व विकास में योगदान रहा।
Advertisement
बैठक को संबोधित करते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि यह पदयात्रा राष्ट्रनिर्माण का अभियान होगा पार्टी हर बूथ तक सरदार पटेल का संदेश पहंुचायेगी भाजपा द्वारा 6 नवंबर को राबर्ट्सगंज विधानसभा की पदयात्रा रामगढ़ बाजार से शुभारंम्भ कर चतरा तक पदयात्रा निकलेगी।
Advertisement
पदयात्रा मे भाजपा कार्यकर्ता और क्षेत्रवासियों की बड़ी भागेदारी रहेगी विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने सरदार पटेल को सच्चा सम्मान देते हुए उनकी विश्व कि सबसे उंची प्रतिमा बनवाई है। अन्य दल ने कभी भी सरदार पटेल को उचित सम्मान नही दिया है। जबकि भाजपा उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
Advertisement
बैठक को नागेश्वर पाण्डेय, शीतला आचार्य ने भी संबोधित किया और संचालन भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक मौर्या ने किया। बैठक मे मुख्यरुप से जिला मंत्री शंम्भू नारायण सिंह, संतोष शुक्ला, अनूप तिवारी, ओमप्रकाश यादव, सुरेश शुक्ला, मनोज सोनकर, दिलिप चौबे,
Advertisement
योगेन्द्र बिन्द, विनय श्रीवास्तव, कमलेश चौबे, मुन्ना धांगर, अजय पाण्डेय, अनुपम तिवारी, सुबाश पाठक, विमलेश पटेल, अमन वर्मा, श्यामू मिश्रा, रामकुमार सहित विधानसभा टोली के सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
सोनभद्र। नंदीग्राम भरतकुंड अयोध्या में मंगलवार को 501 कन्याओं व महिलाओं द्वारा भव्य पंचकोसी कलश यात्रा निकाली गई। कन्याओं की विधि विधान से पूजन- अर्चन के बाद उन्हें रथ पर बैठाया गया। डीजे की धुन पर साधु, संत, महंत व अन्य श्रद्धालु थिरकते रहे।
Advertisement
भरतकुंड से जलभरकर कलश को यज्ञ मंडप में रखा गया है। बुधवार को सुबह कलश स्थापना, अग्निमंथन के साथ ही पंचकुंडीय विराट रुद्र महायज्ञ शुरू हो जाएगी, जो 5 नवंबर को कन्याओं की शादी के साथ संपन्न होगी। प्रकृति रक्षा के लिए 251 जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से प्रतिदिन आहुति दी जाएगी। प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
Advertisement
कार्यक्रम के यज्ञाध्यक्ष भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि मणिराम छावनी रामजन्मभूमि अयोध्या के महंत कमल नयन दास जी महाराज के आशीर्वाद से पंचकुंडीय विराट रूद्र महायज्ञ एवं कन्याओं का शुभ विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। 501 कन्याओं व महिलाओं द्वारा भव्य पंचकोसी कलश यात्रा निकाली गई।
Advertisement
भरतकुंड से जल लेकर यज्ञ मंडपम कलश रखा गया है। बुधवार को सुबह कलश स्थापना, अग्नि मंथन के साथ ही पंचकुंडीय विराट रूद्र महायज्ञ शुरू हो जाएगी। आचार्यगण गोपालधर द्विवेदी, राजेश कुमार पाठक, हरिओम द्विवेदी, राजेश तिवारी, रेवती तिवारी, रामपूजन मिश्र , योगेश त्रिपाठी समेत अन्य आचार्यगण द्वारा विराट रूद्र महायज्ञ एवं अन्य कार्यक्रम संपन्न कराया जाएगा। प्रकृति रक्षा के लिए 251 जड़ी बूटियों से निर्मित हवन सामग्री से प्रतिदिन आहुति दी जाएगी। श्रद्धालुओं के लिए प्रतिदिन चलने वाले विशाल भंडारा में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
Advertisement
उन्होंने यह भी बताया कि कन्याओं की शादी 5 नवंबर को होगी। भिखारी बाबा ने कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का आग्रह किया है। कलश यात्रा में महंत परमात्मा दास जी महाराज, चन्द्रबली जी महाराज, संपूर्णानंद जी, शुभराम महाराज, राजेंद्र महाराज, रामखेलावन, राजेश आदि शामिल रहे।
सोनभद्र। मंगलवार को जायसवाल यूथ क्लब ट्रस्ट के तत्वावधान में नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर हैहय वंशी क्षत्रिय सम्राट राजराजेश्वर कार्तवीर्य भगवान श्री सहस्त्रबाहु अर्जुन जी महाराज की जयंती बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाई गई।
Advertisement
कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के वरिष्ठ संरक्षक व पदाधिकारियों द्वारा भगवान श्री सहस्त्रबाहु जी की तस्वीर पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलन और आरती के साथ हुई। पूजन-अर्चन के बाद श्रद्धालुओं व नगरवासियों के बीच प्रसाद वितरण किया गया।
Advertisement
वरिष्ठ संरक्षक हनुमान प्रसाद जायसवाल, ए. के. जायसवाल, रमेश जायसवाल, शिव जायसवाल और राकेश जायसवाल की उपस्थिति में कार्यक्रम का माहौल भक्ति और उमंग से सराबोर रहा।
Advertisement
इस अवसर पर संरक्षक प्रदीप जायसवाल, जिला अध्यक्ष राजेश जायसवाल और जिला महामंत्री विनय जायसवाल ने समाज के लोगों से एकजुट होकर सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी की अपील की।
Advertisement
सचिव धरमचंद जायसवाल और रवि कुमार जायसवाल ने कहा कि संस्था हमेशा समाज के हर वर्ग की सेवा के लिए तत्पर है। वहीं नगर अध्यक्ष रमण जायसवाल और महामंत्री अभिषेक जायसवाल ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का सम्मान कर उनका आभार जताया।
Advertisement
अंत में जिला अध्यक्ष राजेश जायसवाल ने कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी सहयोगियों एवं पत्रकार बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया
Advertisement
कार्यक्रम में शक्ति जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, मुकेश जायसवाल, नितिन जायसवाल, अखिलेश जायसवाल, नीतिश जायसवाल, आशीष जायसवाल, मनोज जायसवाल, मोहन जायसवाल, अंकित जायसवाल, ऋषि जायसवाल, गौतम जायसवाल, रितेश, विशाल, रामनारायण, संतोष जायसवाल, विनोद जायसवाल, पी.के. जायसवाल, संदीप जायसवाल सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग मौजूद रहे।
सोनभद्र। हे सुरुज देव पूरा कर द अरजिया हमार. की विनती के साथ लोक आस्था का चार दिनी महापर्व छठ का मंगलवार को उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ संपन्न हुआ। कार्तिक शुक्ल सप्तमी की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद व्रतियों ने कच्चे दूध का शरबत पीकर पारण किया।
Advertisement
इस दौरान सोनांचल के सभी छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। पूरी रात रतजगा कर छठ मइया की आराधना एवं छठ गीतों के गाने का दौर चलता रहा।
Advertisement
जगह-जगह घाटों पर भोजपुरी छठ गीतों की सरिता बहाई गई। बिरहा मुकाबला, देवी जागरण, झांकी जैसे कार्यक्रमों से भी पर्व को यादगार बनाया गया।
Advertisement
राबर्ट्सगंज नगर स्थित राम सरोवर तालाब, अकड़हवा पोखरा, बढ़ौली तालाब, मेहुड़ी नहर, मरकरी नहर समेत जिले के तमाम जलाशयों के तटों पर बनाए गए पूजा घाटों पर सूर्योपासना के शाम ढलते सूर्य को अर्घ्य देकर जो आराधना शुरु हुई वह सिलसिला सोमवार की सुबह तक जारी रहा।
Advertisement
व्रतियों ने पूजा वेदी के पास रतजगा कर भोर होते ही व्रती महिलाएं और पुरुष पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य का इंतजार करते हुए पूजन-वंदन करने लगे। सूर्य उदय होने तक छठ गीत गान एवं छठ मइया के आराधना का क्रम जारी रहा।
जैसे ही सूर्यदेव की लालिमा बादल से बाहर आई, व्रतियों के परिवार के लेाग पूजन सामग्री लेकर पानी के किनारे पहुंच गए, कमर भर पानी में खड़े होकर उपवास रखने वालों को सूरज देव को अर्घ्य अर्पित किया। इसके बाद सुख-समृद्धि एवं खुशहाली का आर्शीवाद मांगते हुए, खुशी-खुशी घर को लौट आए।
पर्व को सकुशल संपन्न होने से सुरक्षा में लगे पुलिस के जवानों ने राहत की सांस ली। इसी तरह वैनी, मधुपुर, सांगोबांध, व गुरमा में भी महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य दिया।
ऊर्जांचल के छठ घाटों पर प्रसाद लेने को उमड़ी भीड़ अनपरा। सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूजा ऊर्जांचल में सोमवार को उगते सूर्य को अर्ध्य देकर व्रतियों ने अपना व्रत पूरा किया। डिबुलगंज पुलिया छठघाट, अनपरा शिवमंदिर, कहुआनाला छठघाट, परासी, रेणुसागर, ककरी, बीना, शक्तिनगर स्थित चिल्काझील, खड़िया चैतन्यवाटिका, कोटा बस्ती बोर्ड प्वाइंट आदि छठ घाटों पर सुबह में मेले जैसा माहौल रहा। छठ घाटों पर सुबह चार बजे से ही आने का सिलसिला व्रतधारियों का शुरू हो गया।
Advertisement
कुछ महिलाओं ने रात भर छठ घाट पर ही जागरण किया। चहुंओर बज रहे ढोल, नगाड़े व आतिशबाजी से पूरा इलाका श्रद्वा से सराबोर रहा। भाष्कर भगवान की लालिमा देखते ही व्रतधारियों में उत्साह भर गया। विधि-विधान से सूर्य भगवान को अर्घ्य अर्पित किया।
Advertisement
बीजपुर। एनटीपीसी की रिहंद स्टेशन के आवासीय कालोनी परिसर में स्थित लेक पार्क में बने सूर्य कुंड व शिव मंदिर प्रांगण में सादगीपूर्वक वातावरण में छठ पर्व मनाया गया। लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इस पर्व को मनाया। सूर्य कुंड व तालाब को लाइटों व झालरों के जरिए काफी आकर्षित बनाया गया था। उक्त स्थानों पर श्रद्धालुओं को नहाने, पूजा करने, वस्त्र बदलने आदि हेतु समुचित व्यवस्था की गई थी।
Advertisement
इसके अलावा सोमवार की सुबह क्षेत्र के जरहा दुदहिया मंदिर, बीजपुर बाजार, अजीरेश्वर धाम, डोडहर, सिरसोती आदि स्थानों पर नदी, तालाबों, नहरों तथा जलाशय किनारे बने घाटों पर व्रतियों ने उगते सूर्य देव को दूसरा अर्घ्य दिया।
इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी के अनुसार- “हमारी संस्कृति में उगते हुए सूर्य को अर्घ देने की परंपरा सदियों से कायम है कार्तिक मास शुक्ल पक्ष की षष्ठी को ढलते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है। लोक मान्यता है कि-सुबह, दोपहर और शाम तीन समय सूर्य देव विशेष रूप से प्रभावी होते हैं।
Advertisement
सुबह के वक्त सूर्य की आराधना से सेहत के लिए बेहतर होता है। दोपहर में सूर्य की आराधना से नाम और यश बढ़ता है. शाम के समय सूर्य की आराधना से जीवन में संपन्नता आती है।
उन्होंने बताया कि शाम के समय सूर्य अपनी दूसरी पत्नी प्रत्यूषा के साथ रहते हैं। इसलिए प्रत्यूषा को अर्घ्य देना तुरंत लाभ देता है.जो डूबते सूर्य की उपासना करते है,अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देने की परंपरा इंसानी जिंदगी हर तरह की परेशानी दूर करने की शक्ति रखती है। फिर समस्या सेहत से जुड़ी हो या निजी जिंदगी से।
ढलते सूर्य को अर्घ्य देकर कई मुसीबतों से छुटकारा पाया जा सकता है। जो लोग बिना कारण मुकदमे में फंस गए हों,जिन लोगों का कोई काम सरकारी विभाग में अटका हो।
Advertisement
जिन लोगों की आँखों की रौशनी घट रही हो,जिन लोगों को पेट की समस्या लगातार बनी रहती हो,जो विद्यार्थी बार-बार परीक्षा में असफल हो रहे हों।
Advertisement
आगे बताया कि इस व्रत में सूर्य देवता की पूजा की जाती है, जो प्रत्यक्ष दिखते हैं और सभी प्राणियों के जीवन के आधार हैं… सूर्य के साथ-साथ षष्ठी देवी या छठ मैया की भी पूजा की जाती है। छठ पूजा को षष्ठी देवी माता को कात्यायनी माता के नाम से भी जाना जाता है।
Advertisement
नवरात्रि के दिन में हम षष्ठी माता की पूजा करते हैं षष्ठी माता कि पुजा घर परिवार के सदस्यों के सभी सदस्यों के सुरक्षा एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए करते हैं षष्ठी माता की पूजा, सुरज भगवान और मां गंगा की पूजा देश में एक लोकप्रिय पूजा है। यह प्राकृतिक सौंदर्य और परिवार के कल्याण के लिए की जाने वाली एक महत्वपूर्ण पूजा है।
इस पुजा में गंगा स्थान या नदी तालाब जैसे जगह होना अनिवार्य हैं यही कारण है कि छठ पूजा के लिए सभी नदी तालाब कि साफ सफाई किया जाता है और नदी तालाब को सजाया जाता है प्राकृतिक सौंदर्य में गंगा मैया या नदी तालाब मुख्य स्थान है।
साहित्यकार प्रतिभा देवी के अनुसार-“छठ से जुड़ी पौराणिक लोक कथाएँ भारतीय लोक में बहु प्रचलित है -“ रामायण के अनुसार लंका विजय के बाद रामराज्य की स्थापना के दिन कार्तिक शुक्ल षष्ठी को भगवान राम
Advertisement
और माता सीता ने उपवास किया और सूर्यदेव की आराधना की। सप्तमी को सूर्योदय के समय पुनः अनुष्ठान कर सूर्यदेव से आशीर्वाद प्राप्त किया था।
Advertisement
महाभारत के अनुसार छठ पर्व की शुरुआत महाभारत काल में हुई थी। सूर्यपुत्र कर्ण ने सूर्यदेव की पूजा शुरू की। कर्ण भगवान सूर्य के परम भक्त थे। वह प्रतिदिन घण्टों कमर तक पानी में ख़ड़े होकर सूर्यदेव को अर्घ्य देते थे। सूर्यदेव की कृपा से ही वे महान योद्धा बने थे। आज भी छठ में अर्घ्य दान की यही पद्धति प्रचलित है।
उद्योग बंधु की बैठक में ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा एवं जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन खराब होने का मुद्दा व्यापारी नेता कौशल शर्मा ने उठाया
3 करोड़ 49 लाख की लागत से बनी रोडवेज बस स्टैंड सफेद हाथी साबित हो रहा है- कौशल शर्मा
कुशाग्र कौशल शर्मा
सोनभद्र। सोमवार को जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ। जिसमें विगत माह उठाए गए व्यापारी हित के मुद्दों पर चर्चा की गई।
Advertisement
उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा द्वारा विगत माह ट्रांसफार्मरों की सुरक्षा एवं जिला अस्पताल में डिजिटल एक्सरे मशीन खराब होने का मुद्दा उठाया गया था जिसमें अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ने ट्रांसफार्मर की सुरक्षा घेरा को अति शीघ्र कराए जाने का आश्वासन दिया
Advertisement
एवं अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला अस्पताल की डिजिटल एक्सरे मशीन भी एक हफ्ते में ठीक कराने का आश्वासन दिया गया।
Advertisement
संगठन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि 3 करोड़ 49 लाख की लागत से बनी रोडवेज बस स्टैंड सफेद हाथी साबित हो रहा है मिर्जापुर डिपो की बस ओवर ब्रिज के नीचे खड़ी होने के कारण जहां एक तरफ प्रायः जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है
Advertisement
वहीं दूसरी ओर पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा के ठीक सामने भीड़ होने से अराजक तत्वों का भी जमावड़ा होता है कई बार वहां चोरी की भी घटनाएं हो चुकी है। इन बसों को शीघ्र हटा करके डिपो में खड़ी कराई जाए।
Advertisement
उद्योग बंधु की बैठक में जिला अध्यक्ष ने मांग किया कि 1912 कॉल सेंटर पर बिजली संबंधित समस्याओं का निराकरण नहीं हो पा रहा है शिकायतें दर्ज नहीं हो रही है और समाधान का कोई ट्रैक भी उपलब्ध नहीं है इसे ओटीपी आधारित शिकायत प्रणाली बनाई जाए।
Advertisement
श्री शर्मा ने सीडीओ का ध्यान आकृष्ट करते हुए कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर महाराष्ट्र एवं अन्य प्रदेशों में सभी खर्च सहित ₹2610 है जबकि हमारे जनपद में लगभग 6 000 रुपए है यह दोहरा मापदंड व्यापारियों के साथ अन्याय है जिलाध्यक्ष ने मुख्य विकास अधिकारी को संबोधित पत्र के माध्यम से भी अवगत कराया की जल जीवन मिशन अंतर्गत हर घर नल से जल योजना भी दम तोड़ रही है
Advertisement
मुख्यालय से सटे गांव पुसौली उरमौरा आदि ग्रामीण क्षेत्रों में पीने के पानी का कनेक्शन तक नहीं है जनपद में उपरोक्त योजना अंतर्गत 1389 गांव को संतृप्त करने का लक्ष्य था जिससे 19.5 लाख की आबादी लाभान्वित होती इतना ही नहीं पाइप बिछाने के नाम पर सड़क खोदकर छोड़ दी गई पूरी बरसात में राहगीरों को अत्यंत कठिनाई का सामना करना पड़ा।
Advertisement
श्री शर्मा ने कहा कि सोनभद्र में सड़क दुर्घटनाएं चिंता का विषय है इसे कम करने के लिए प्रशासन पुलिस एवं परिवहन विभाग को आपसी सामंजस स्थापित कर रोका जा सकता है उन्होंने सुझाव दिया कि स्कूल बाजार एवं आबादी वाले क्षेत्रों में ऊंचे रंबल स्ट्रिप बनाए जाएं और उरमौरा मोड पर स्पीड ब्रेकर समतल हो गया है
Advertisement
जिसके कारण गाड़ियों की रफ्तार तेज होती है जो दुर्घटनाओं का कारण बनती है उन्होंने कहा कि ब्लैक स्पॉट की पहचान कर इंजीनियरिंग सुधार की जाए एवं ओवरलोड ट्रक एवं अवैध खनन वाहनों पर कार्रवाई की जाए खनन वाहन के लिए समय सीमा रात 10:00 बजे से सुबह 6:00 तक की जाए ताकि भीड़भाड़ के समय इनका आवागमन ना हो।
AdvertisementAdvertisement
बैठक की अध्यक्षता मुख्य विकास अधिकारी एवं संचालन उपायुक्त उद्योग विनोद चौधरी ने किया बैठक में जिला स्तरीय अधिकारी व्यापार संगठन के जिला उपाध्यक्ष नागेंद्र मोदनवाल एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।
जनपद सोनभद्र पुलिस की जनसेवा पहल: पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने सुनी जनता की समस्याएं
📲 Mob: 6389376273 सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन के दौरान जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये लोगों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया।
Advertisement
उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का शीघ्र एवं न्यायसंगत निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, जिससे पुलिस के प्रति आमजन का विश्वास और मजबूत हो।
Advertisement
जनता दर्शन के दौरान पुलिस अधीक्षक ने यह भी कहा कि पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी जनता की सेवा है, इसलिए प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी को संवेदनशीलता के साथ समस्याओं का समाधान करना चाहिए।
SP ने प्रमुख छठ घाटों का किया निरीक्षण, सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिए दिए कड़े निर्देश
सोनभद्र। छठ महापर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सोमवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा जनपद के विभिन्न प्रमुख छठ घाटों का व्यापक स्थलीय निरीक्षण किया गया।
Ad9vertisementAdvertisementAdvertisement
निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की सुरक्षा व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, यातायात नियंत्रण, गोताखोरों की उपलब्धता, जल पुलिस की तैनाती, महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा तथा भीड़ नियंत्रण जैसे सभी बिंदुओं की विस्तार से समीक्षा की।
Advertisement
पुलिस अधीक्षक ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया “श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च जिम्मेदारी है। किसी भी प्रकार की लापरवाही या असावधानी अस्वीकार्य होगी।
उन्होंने कहा कि संवेदनशील घाटों पर ड्रोन कैमरों व सीसीटीवी निगरानी की व्यवस्था की जाए, साथ ही मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित की जाए ताकि महिलाओं और बच्चों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अतिरिक्त उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने, अग्निशमन दल व स्वास्थ्य विभाग को सतर्क रखने तथा स्थानीय प्रशासन के साथ निरंतर समन्वय बनाकर गश्त और निगरानी जारी रखने के निर्देश दिए।
सदर विधायक भूपेश चौबे परिवार के साथ छठ घाट पहुंचे। श्रद्धा भाव से डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया।
सोनभद्र। आस्था, श्रद्धा और पवित्रता का प्रतीक सूर्य उपासना का महापर्व छठ पूरे जिले में हर्षोल्लास और भक्तिमय माहौल में मनाया गया। सोमवार की शाम जब सूर्य अस्त होने को था, तब जनपद के विभिन्न तालाबों और घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।
AdvertisementAdvertisement
महिलाओं ने पूरे विधि-विधान और परंपरा के साथ डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया और अपने परिवार की सुख-समृद्धि, आरोग्य और मंगल की कामना की। सुबह से ही छठ घाटों पर चहल-पहल देखने को मिली। व्रती महिलाएं स्नान-पूजन के बाद सूप, डलिया और फल-सामग्री से सजे बांस के डाले लेकर घाटों पर पहुंचीं। चारों
इस पावन अवसर पर सदर विधायक भूपेश चौबे भी अपने परिवार के साथ छठ घाट पहुंचे। उन्होंने भी श्रद्धा भाव से डूबते हुए सूर्य देव को अर्घ्य दिया और भगवान भास्कर से सोनभद्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की।
विधायक के साथ बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे और इस पावन पर्व में शामिल होकर वातावरण को और अधिक भक्ति से भर दिया। इस मौके पर अनूप तिवारी,विकाश चौबे,आनंद मिश्रा,गौरव शुक्ला,मन्नू पाण्डेय,फनी भूषण शुक्ल,अशोक पाण्डेय,मनीष अग्रहरि समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
तरफ छठ गीतों की मधुर धुन और भक्ति की लहर फैल गई थी। बच्चे और परिवारजन प्रसाद की तैयारी में जुटे रहे, वहीं म ccहिलाएं पूरे मनोयोग से पर्व की परंपराओं का पालन करती रहीं। जैसे-जैसे सूर्य अस्त होने लगा, वैसे-वैसे घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ और बढ़ती गई।
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय एक दिवसीय ‘‘युवा उत्सव’’ के आयोजन के दृष्टिगत गठित जनपद स्तरीय समिति की बैठक सम्पन्न
सोनभद्र। मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जनपद स्तरीय एक दिवसीय ‘‘युवा उत्सव’’ के आयोजन के दृष्टिगत गठित जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित की गई।
Advertisement
बैठक में प्रभारी जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी प्रदीप कुमार सिंह द्वारा बैठक में उपस्थित जनपद स्तरीय समिति के सदस्यगण को अवगत कराया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष: 2025-26 में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन कल्चरल एवं इनोवेशन ट्रैक में कराया जायेगा।
Advertisement
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि टैडॉक कल्चरल (सांस्कृतिक) के विधा डिक्लेमेशन, कहानीलेखन, पेण्टिंग, लोकनृत्य (समूह), लोकगीत (समूह), कविता लेखन तथा इनोवेशन ट्रैक साइंस मेला प्रदर्शनी का आयोजन 04 नवम्बर,2025 को समिति द्वारा सम्यक विचारो परान्त निर्णय लिया गया कि जनपद स्तर पर युवा उत्सव का आयोजन विशिष्ट स्पोर्ट्स स्टेडियम, तियरा, राबर्ट्सगंज में प्रातः 10ः00 बजे से अपराह्न 02ः00 बजे तक की मध्यावधि में आयोजित किया जाएगा।
Advertisement
उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर आयोजित ‘‘युवाउत्सव’’ में प्रतिभागी युवाओं की आयु 12 जनवरी, 2026 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होनी अनिवार्य है। प्रतियोगिता में सभी विकास खण्डों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थानों तथा उपर्युक्त कार्य से जुड़ी हुयी निजी संस्थाओं से निपुण कलाकार प्रतिभाग कर सकते हैं।
Advertisement
‘‘साइंस मेला प्रदर्शनी’’ में जनपद के इंजीनियरिंग, पाॅलीटेक्निक, आई.टी.आई. कालेज आदि से निर्धारित आयु वर्ग में युवा वैज्ञानिक प्रतिभाग करेंगे। जनपद स्तर के विजेता कलाकारों/युवा वैज्ञानिकों को मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करना होगा
। उन्होंने कहा कि जनपद के उपरोक्त विधाओं के कलाकारों/युवा वैज्ञानिकों को अवगत कराया जाता है कि उक्त प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 04 नवम्बर, 2025 को प्रातः 09ः00 बजे कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित होकर पंजीकरण कराके प्रतिभाग कर सकते हैं।gç कर