HIGHLIGHTS
- विश्व हिंदू परिषद ने दी राजकुमार क्रांति ब्रह्म बड़हर को श्रद्धांजलि
सोनभद्र। छोटे महाराज के नाम से विख्यात क्रांति ब्रह्म बड़हर राजघराने के राजकुमार की मृत्यु बीते 31 अक्टूबर को अकस्मात हो गई जिससे आम जनमानस शोक संतृप्त है। बतादें कि इन्होंने विश्व हिंदू परिषद के विभाग उपाध्यक्ष पद को तब सुशोभित किया जब सोनभद्र और मिर्जापुर दोनों प्रशासनिक जिलों को मिलाकर एक विभाग रहा इस दुख की घड़ी में विश्व हिंदू परिषद परिवार भी मर्माहत है

और लगातार श्रद्धांजलि के कार्यक्रम हो रहे हैं इसी क्रम में विहिप की ओर से नगर स्थित राम जानकी मंदिर में श्रद्धांजलि का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के वरिष्ठ समाजसेवी विचारक उद्यमी अधिवक्ता के साथ-साथ प्रतिष्ठित लोगों ने राजकुमार साहब की मृत्यु पर अपने विचार व्यक्त किया।

इस दौरान सरस्वती शिशु मंदिर के प्राचार्य राजेंद्र ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अपने सरल स्वभाव तथा मिलनसार प्रवृत्ति के कारण छोटे महाराज हजारों दिलों में अपना स्थान बना लिए वरिष्ठ व्यवसाय मिठाई लाल सोनी में विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को कभी भी समस्या में देखकर राजकुमार साहब स्वयं आगे आकर उनकी मदद करते थे।

अधिवक्ता आरती सिंह अशोक शुक्ला तथा वीरेंद्र सिंह के द्वारा विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि व्यक्ति अपने कार्यों से ही समाज में प्रासंगिक बना रहता है उनकी मृत्यु विश्व हिंदू परिषद परिवार के लिए तथा समाज के लिए एक बड़ी छती है आपके परिवार के द्वारा सोनभद्र नगर को खेल के मैदान के रूप में आईपीएस क्लब विद्यालय के रूप में राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज प्रदान किया गया है और समाज आपको हमेशा याद करता रहेगा।

ललित नारायण सिंह द्वारा विचार व्यक्त करते हुए कहा गया कि गरीबों और मजलूमों की मदद और आवाज बंद कर समाज में उनकी लड़ाई लड़ने का काम करते रहे।

ज्ञानेंद्र राय ने राम जन्मभूमि भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मोटरसाइकिल से अयोध्या तक की यात्रा कर लेना रास्ते में दुर्घटना होने के बाद भी मोटरसाइकिल चलाते हुए आना उनके साहस और प्रतिबद्धता का एक छोटा उदाहरण रहा।

अरविंद त्रिपाठी तथा कमलेश सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हर सामान्य व्यक्ति से अत्यंत सामान्य ढंग से मिलन तथा बिना किसी अहंकार और बनावट के उनकी मदद और कार्य व्यवहार करना उनके उत्कृष्ट व्यक्तित्व के उदाहरण है।

श्रद्धांजलि सभा की व्यवस्था राहुल सोनी, राकेश राम, मनीष केसरी के द्वारा संभाली गई। सभा में विश्वनाथ, बलराम सोनी, रमेश थरड सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।




























