आज के दिन माता लक्ष्मी के इस मंत्र का जाप आपको बनाएगा अमीर, मिलेगा आर्थिक तंगी से छुटकारा

नई दिल्ली: वैसे तो हर दिन भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए होता है। भगवान अपने भक्तों की भक्ति से ही खुश होते हैं, फिर भी भगवान की विशेष आराधना के लिए कुछ दिनों का विशेष माना जाता है। इसमें से गुरुवार के दिन का खास महत्व है. मान्यताओं के अनुसार गुरुवार के दिन भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। उनके भक्त आज के दिन पूरे विधि-विधान के साथ पूजा पाठ करते हैं। ऐसा माना जाता है कि भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए। माता लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है। उनकी पूजा करने से सभी प्रकार की आर्थिक समस्याएं खत्म हो जाती हैं। मां लक्ष्मी की पूजा करने से लोगों के जीवन से सारे संकट खत्म हो जाते हैं और घर में खुशियां आती हैं।

आर्थिक समस्याओं को खत्म करने और सुख संपत्ति पाने के लिए गुरुवार को भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की भी पूजा करनी चाहिए। गुरुवार की पूजा को पूरे विधि-विधान से करना चाहिए। इसके लिए भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की आरती करके उनके लिए भोग भी लगाना चाहिए। इसके साथ ही आज के दिन श्री लक्ष्मी चालीसा और श्री विष्णु चालीसा का पाठ करना चाहिए। इससे भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है।


॥ सोरठा॥

यही मोर अरदास, हाथ जोड़ विनती करुं।
सब विधि करौ सुवास, जय जननि जगदंबिका॥

॥ चौपाई ॥

सिन्धु सुता मैं सुमिरौ तोही।
ज्ञान बुद्घि विघा दो मोही॥

तुम समान नहिं कोई उपकारी। सब विधि पुरवहु आस हमारी॥
जय जय जगत जननि जगदंबा सबकी तुम ही हो अवलंबा॥1॥

तुम ही हो सब घट घट वासी। विनती यही हमारी खासी॥
जगजननी जय सिन्धु कुमारी। दीनन की तुम हो हितकारी॥2॥

विनवौं नित्य तुमहिं महारानी। कृपा करौ जग जननि भवानी॥
केहि विधि स्तुति करौं तिहारी। सुधि लीजै अपराध बिसारी॥3॥

कृपा दृष्टि चितववो मम ओरी। जगजननी विनती सुन मोरी॥
ज्ञान बुद्घि जय सुख की दाता। संकट हरो हमारी माता॥4॥

क्षीरसिन्धु जब विष्णु मथायो। चौदह रत्न सिन्धु में पायो॥
चौदह रत्न में तुम सुखरासी। सेवा कियो प्रभु बनि दासी॥5॥

जब जब जन्म जहां प्रभु लीन्हा। रुप बदल तहं सेवा कीन्हा॥
स्वयं विष्णु जब नर तनु धारा। लीन्हेउ अवधपुरी अवतारा॥6॥

तब तुम प्रगट जनकपुर माहीं। सेवा कियो हृदय पुलकाहीं॥
अपनाया तोहि अन्तर्यामी। विश्व विदित त्रिभुवन की स्वामी॥7॥

तुम सम प्रबल शक्ति नहीं आनी। कहं लौ महिमा कहौं बखानी॥
मन क्रम वचन करै सेवकाई। मन इच्छित वांछित फल पाई॥8॥

तजि छल कपट और चतुराई। पूजहिं विविध भांति मनलाई॥
और हाल मैं कहौं बुझाई। जो यह पाठ करै मन लाई॥9॥

ताको कोई कष्ट नोई। मन इच्छित पावै फल सोई॥
त्राहि त्राहि जय दुःख निवारिणि। त्रिविध ताप भव बंधन हारिणी॥10॥

जो चालीसा पढ़ै पढ़ावै। ध्यान लगाकर सुनै सुनावै॥
ताकौ कोई न रोग सतावै। पुत्र आदि धन सम्पत्ति पावै॥11॥

पुत्रहीन अरु संपति हीना। अन्ध बधिर कोढ़ी अति दीना॥
विप्र बोलाय कै पाठ करावै। शंका दिल में कभी न लावै॥12॥

पाठ करावै दिन चालीसा। ता पर कृपा करैं गौरीसा॥
सुख सम्पत्ति बहुत सी पावै। कमी नहीं काहू की आवै॥13॥

बारह मास करै जो पूजा। तेहि सम धन्य और नहिं दूजा॥
प्रतिदिन पाठ करै मन माही। उन सम कोइ जग में कहुं नाहीं॥14॥

बहुविधि क्या मैं करौं बड़ाई। लेय परीक्षा ध्यान लगाई॥
करि विश्वास करै व्रत नेमा। होय सिद्घ उपजै उर प्रेमा॥15॥

जय जय जय लक्ष्मी भवानी। सब में व्यापित हो गुण खानी॥
तुम्हरो तेज प्रबल जग माहीं। तुम सम कोउ दयालु कहुं नाहिं॥16॥

मोहि अनाथ की सुधि अब लीजै। संकट काटि भक्ति मोहि दीजै॥
भूल चूक करि क्षमा हमारी। दर्शन दजै दशा निहारी॥17॥

बिन दर्शन व्याकुल अधिकारी। तुमहि अछत दुःख सहते भारी॥
नहिं मोहिं ज्ञान बुद्घि है तन में। सब जानत हो अपने मन में॥18॥

रुप चतुर्भुज करके धारण। कष्ट मोर अब करहु निवारण॥
केहि प्रकार मैं करौं बड़ाई। ज्ञान बुद्घि मोहि नहिं अधिकाई॥19॥

॥ दोहा॥

त्राहि त्राहि दुख हारिणी, हरो वेगि सब त्रास। जयति जयति जय लक्ष्मी, करो शत्रु को नाश॥
रामदास धरि ध्यान नित, विनय करत कर जोर। मातु लक्ष्मी दास पर, करहु दया की कोर॥

नवागत चौकी प्रभारी गुरमा ने क्षेत्र के सम्मानित लोगों की बैठक कर, कानून व्यवस्था को बनाये रखने की अपील



• बैठक में उपस्थिति लोगो का परिचय प्राप्त कर सुनी समस्याएं।

चौकी प्रभारी ने कहा कानून तोड़ने वालो पर होगी सक्त कार्यवाही ।

गुरमा,सोनभद्र। राजेश कुमार सिंह नवागत चौकी प्रभारी गुरमा का पद भार ग्रहण करने के बाद गुरूवार के दिन क्षेत्र के सम्मानित लोगो के साथ चौकी परिसर मे बैठक की। बैठक मे राजनीतिक दल,पत्रकार एंव व्यापार-व्यवसाय से जुड़े लोग मौजूद रहें।उन्होने मौजूद लोगो का परिचय प्राप्त कर क्षेत्र की समस्याओ को जाना और कहा की क्षेत्र मे किसी प्रकार की भी कानून व्यवस्था से जुड़ी कोई दिक्कत हो तो तत्काल हमे सूचित करे। उन्होने वहा मौजूद लोगों को अपना मोबाइल नम्बर दिया और कहा की हमारा उद्देश्य कानून व्यवस्था के साथ क्षेत्र मे शांती व सुरक्षा बनाये रखने का है यदि कोई व्यक्ति कानून व्यवस्था को तोड़ता एंव अपराध करता है तो वह सलाखो के पिछे भेजा जाएगा। बैठक मे मुख्य रूप से मारकुंडी के पूर्व प्रधान श्रवण कुमार,मारकुंडी के प्रधान उधम सिंह यादव ,अशोक कुमार गुप्ता, सत्यदेव पाण्डेय, सुरेश गुप्ता, सुनील अग्रहरि, विनय गुप्ता, हाजी एजाज अहमद आदि लोग उपस्थित रहें।

वाराणसी काशी विद्यापीठ व फतेहपुर के सह प्रभारी बनाये गये NSUI के प्रदेश सचिव शुभम शुक्ला

हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)

रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। छात्रों के हितों के लिए कार्य करने वाली भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश सचिव शुभम को काशी विद्यापीठ वाराणसी एवं फतेहपुर का संगठन द्वारा सह प्रभारी नियुक्त किया गया है।
आपको बताते चले कि शुभम शुक्ला ने NSUI के जिला उपाध्यक्ष पद से अपनी नई राजनीति पारी की शुरूआत की और उनके अच्छे कार्यों को देखते हुए संगठन द्वारा कुछ ही महिनों में प्रदेश सचिव बना दिया गया। वही हाल ही में जनपद के ओबरा डिग्री कॉलेज में हुए छात्रसंघ चुनाव में उन्होने चाणक्य की भूमिका निभाई। उनकी कार्यकुशलता को देख हुए संगठन के शीर्ष नेतृत्व द्वारा वाराणसी काशी विद्यापीठ व फतेहपुर सह प्रभारी नियुक्त किया गया है। जिससे की उनके समर्थकों में खुशहाली छा गई।

फेमस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का 40 की उम्र में हार्ट अटैक से निधन

टीवी की दुनिया के मशहूर अभिनेता और बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला का आज निधन हो गया है।

मुंबई के कूपर अस्पताल ने सिद्धार्थ के निधन की पुष्टि की हैजैसे ही उनकी मौत की खबर लोगों तक पहुंची वैसे ही सोशल मीडिया की जनता भी गमगीन हो गई।

सोशल मीडिया पर लोगो ने बोला, इतनी जल्दी क्यों चले गए।

सिद्धार्थ शुक्ला का अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। सिद्धार्थ शुक्ला बिग बॉस के विनर भी रह चुके हैं। इसके साथ ही उन्होंने टीवी के कई फेमस शो में काम किया। उन्हें मौजूदा दौर के सबसे अच्छे टीवी कलाकारों में गिना जाता था।

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर जैसे ही सोशल मीडिया पर पहुंची वैसे ही सोशल मीडिया की जनता गम में डूब गई। इसलिए इंटरनेट की दुनिया में हर जगह उनकी की चर्चा हो रही है। सिद्धार्थ शुक्ला की मौत की खबर सुन सोशल मीडिया की जनता हैरत में पड़ गई। कई लोगों को तो यकीन तक नहीं हो रहा कि अपनी एक्टिंग के जरिए उनके दिलों में खास जगह बनाने वाला कलाकार अब उनके बीच नहीं रहा।

आपको बता दें कि सिद्धार्थ को टीवी सीरियल बालिका वुध से पॉपुलैरिटी मिली। फिर उनकी सफलता का कांरवा बढ़ता चला गया।इसके बाद वो दिल से दिल तक सीरियल में भी नज़र आए। बॉलीवुड में डेब्यू उन्होंने Humpty Sharma Ki Dulhania फिल्म से किया।उनकी मौत की खबर मिलने के बाद पूरी इंडस्ट्री सदमे में है।उनके फैंस और चाहने वाले अपना दुख जता रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला ने सोने से पहले कुछ दवाई खाई थीं लेकिन उसके बाद वह उठ ही नहीं पाए। अस्पताल ने अपनी रिपोर्ट में पुष्टि की है कि सिद्धार्थ की मौत हार्ट अटैक होने से हुई ह। सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार में उनकी मां और दो बहनों को छोड़ कर गए हैं। कूपर अस्पताल के मुताबिक, सिद्धार्थ शुक्ला को गुरुवार सुबह जब अस्पताल लाया गया तब उनकी मृत्यु हो चुकी थी।

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 7 सितंबर को चुनी जाएगी टीम इंडिया, इन 4 खिलाड़ियों का सेलेक्शन पक्का

BCCI टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसी टीम उतारना चाहेगा, जिसमें विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार हो और जो मैच पलटने का दम रखते हों।

ये ऐसे 4 खिलाड़ी हैं, जिन्हें पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट मिलना तय है।

नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अब बहुत कम समय ही बचा है। 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज UAE की धरती पर होने जा रहा है। कई देशों ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान 7 सितंबर को किया जाएगा। सेलेक्टर्स टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मजबूत टीम को उतारना चाहेंगे, जो मैच जिता सकें। BCCI टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसी टीम उतारना चाहेगा, जिसमें विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार हो और जो मैच पलटने का दम रखते हों। ऐसे 4 खिलाड़ी हैं, जिन्हें पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट मिलना तय है।

पृथ्वी शॉ:

टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में सेलेक्टर्स पृथ्वी शॉ को ओपनर के तौर पर मौका दे सकते हैं. ऐसे में पृथ्वी शॉ ओपनिंग में शिखर धवन का पत्ता काट सकते हैं। शिखर धवन का टी-20 में स्ट्राइक रेट इन दिनों कुछ खास नहीं रहा है। पृथ्वी शॉ का बल्ला इन दिनों खूब आग उगल रहा है। भारतीय क्रिकेट टीम में पृथ्वी शॉ को ओपनर के तौर पर टी-20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के लिए मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
टी-20 वर्ल्ड कप टीम की बात करें तो भारतीय टीम में रोहित शर्मा की जगह तो पूरी तरह से तय है। पिछले कई साल से शिखर धवन उनका साथ दे रहे हैं, लेकिन पृथ्वी शॉ ने शिखर धवन की मुश्किलें बढ़ी हैं। शिखर धवन के लिए पृथ्वी शॉ ने सिरदर्द का काम किया है, पृथ्वी शॉ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। एक तरह से उन्होंने इस बेखौफ बल्लेबाजी से अपना दावा काफी मजबूत करते हुए धवन के स्थान को खतरे में डाल दिया है।

सूर्यकुमार यादव

टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव की जगह तय मानी जा रही है। टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में सूर्यकुमार यादव नंबर 5 पर बल्लेबाजी के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। सूर्यकुमार यादव जैसा टैलेंटेड बल्लेबाज मैदान के चारों तरफ एक से बढ़कर एक शॉट्स खेलने और रन बटोरने की कला जानता है।टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में सूर्यकुमार यादव की एंट्री पक्की लग रही है. टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में सूर्यकुमार यादव अगर नंबर 5 पर खेलते हैं, तो फिर श्रेयस अय्यर की जगह खतरे में है। श्रेयस अय्यर चोट की वजह से लंबे समय से क्रिकेट से बाहर हैं।

ईशान किशन:

टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ईशान किशन को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में मौका मिलना तय है. इस खिलाड़ी ने अपने आप को साबित किया है। ईशान किशन ताबड़तोड़ बल्लेबाज और शानदार विकेटकीपर भी हैं। IPL में ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस को कई बार अकेले दम पर मैच जिताया है और अब वह टीम इंडिया को भी टी-20 वर्ल्ड कप में ऐसे ही जीत दिलाना चाहते हैं। ईशान किशन ने यहा तक पहुंचने के लिए बहुत मेहनत की है। जब ईशान 12 साल के हुए तो उसे आगे खेलने के लिए रांची शिफ्ट होना पड़ा था। यहां ईशान को रांची में जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में सेल (स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड) की टीम में शामिल कर लिया गया था। सेल ने उसने रहने के लिए एक क्वार्टर दिया था। जिसमे उस के साथ चार अन्य सीनियर्स क्रिकेटर्स भी रहते थे। इस दौरान ईशान को खाना बनाना नहीं आता था। इसी वजह से वो बर्तन धुलने और पानी भरने का काम करते थे और कई बार ईशान को भूखे पेट ही सोना पड़ता था।

वरुण चक्रवर्ती: टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में वरुण चक्रवर्ती को मौका मिल सकता है। भारत के पास वरुण चक्रवर्ती के रूप में एक मिस्ट्री स्पिनर हैं, जो टी20 वर्ल्ड कप से युजवेंद्र चहल का पत्ता काट सकते हैं। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सात तरह से गेंद फेंक सकते हैं। इनमें ऑफब्रेक, लेगब्रेक, गुगली, कैरम बॉल, फ्लिपर, टॉपस्पिन, पैर की उंगलियों पर यॉर्कर शामिल है। वरुण चक्रवर्ती टी-20 वर्ल्ड कप में विरोधी टीमों के लिए घातक साबित हो सकते हैं. टी-20 इंटरनेशनल मैचों में अब तक वरुण चक्रवर्ती ने 3 मैच में 2 विकेट चटकाए हैं। वहीं, 21 IPL मैचों में उनके नाम 25 विकेट हैं।

Amazon में नौकरियों की वैकेंसी, 55000 से ज्यादा लोगों की होंगी भर्तियां, ऐसे करें अप्लाई

Amazon Job Fair: Amazon की ओर से इस महा जॉब ऑफर के लिए भारत में भी मौके हैं। ये जॉब फेयर इस महीने की 16 तारीख से शुरू हो रहा है।

Amazon 55000 से ज्यादा नौकरियां देगा
40 हजार से ज्यादा अमेरिका में होंगी
बाकी भारत, जर्मनी और जापान जैसे देशों में

नई दिल्ली: Amazon Job Fair: दुनिया की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी Amazon दुनिया भर में बड़े पैमाने पर नौकरियां देने जा रही है। अमेजॉन दुनिया भर में कॉर्पोरेट और टेक्नोलॉजी के लेवल पर 55,000 लोगों की हायरिंग करने वाली है।

Amazon में नौकरियों की बंपर SALE
Amazon चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एंडी जेसी (Andy Jassy) ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को इन भर्तियों के बारे में जानकारी दी। ये 30 जून तक Google के कुल कर्मचारियों की संख्या के एक तिहाई से ज्यादा के बराबर है और Facebook की संख्या के करीब है। जुलाई में Amazon के नए CEO बनने के बाद अपने पहले इंटरव्यू में जेसी ने कहा कि कंपनी को रिटेल, क्लाउड और एडवर्टाइजमेंट सहित दूसरे बिजनेस में मांग को पूरा करने के लिए और ज्यादा फायर पॉवर की जरूरत थी।

अमेरिका में 40,000 नौकरियां
जेसी ने ऐलान किया है कि इन 55 हजार नौकरियों में से 40 हजार से ज्यादा अमेरिका में होंगी, जबकि बाकी भारत, जर्मनी और जापान जैसे देशों में अपने जॉब फेयर ‘अमेजन करियर डे’ (Amazon Career Day) के जरिए भर्तियां की जाएंगी। Amazon में नौकरियों के बारे में जानने के लिए, उनके जॉब पेज amazon.jobs/in पर क्लिक करें।

Amazon Career Day की शुरुआत
Amazon Career Day 16 सितंबर, 2021 को सुबह 10:00 बजे (भारतीय समयानुसार) शुरू होगा, जो कि एक फ्री इवेंट है। कंपनी ने एक बयान में कहा, “ये इंटरैक्टिव एक्सपीरियंस सभी नौकरी चाहने वालों के लिए है, चाहे आपके एक्सपीरियंस का लेवल, प्रोफेशनल फील्ड या बैकग्राउंड कुछ भी हो, चाहे आप Amazon या दूसरे जगहों पर काम करने में रुचि रखते हों”

रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
जॉब फेयर इवेंट के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको https://www.amazoncareerday.com/india/home पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद Register Now पर क्लिक करें। एक फॉर्म खुलेगा इसको पूरा भरें
Amazon Career Day 2021 में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं है।हालांकि, अमेजन एचआर प्रतिनिधि के साथ करियर कोचिंग सेशन में हिस्सा लेने के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है।
इस प्रोग्राम में ग्लोबल सीनियर वीपी और कंट्री हेड अमित अग्रवाल, CEO द्वारा करियर काउंसलिंग और कंपनी के सीनियर मैनेजमेंट की ओर से कई पैनल डिस्कशन होंगे।

आपकी रसोई में रखे ये मसाले डायबिटीज में हैं रामबाण ईलाज, जानें इनके फायदे


डायबिटीज के मरीजों के लिए रसोई में रखे कुछ मसाले रामबाण की तरह काम करते हैं। इन मसालों के इस्तेमाल से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है।

• ऐसे कुछ मसाले हैं, जिनमें मौजूद मेडिसिनल प्रॉपर्टीज आपको फायदा पहुंचाती हैं।
इससे ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है,
इन मसालों का इस्तेमाल आप रसोई में आम तौर पर रोजाना करते हैं।

नई दिल्ली: डायबिटीज (Diabetes) के रोगियों के लिए कुछ मसाले (Spices) रामबाण की तरह काम करते हैं. अगर आपका ब्लड शुगर (Blood Sugar) कंट्रोल में नहीं रहता, तो इससे कई दूसरी बीमारियों का भी खतरा रहता है। वैसे तो डायबिटीज के मरीज डॉक्टर की सलाह के अनुसार दवाइयां लेते हैं और इससे उनका ब्लड शुगर कंट्रोल में रहता है, लेकिन एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ऐसे कुछ मसाले भी हैं, जिनमें मौजूद मेडिसिनल प्रॉपर्टीज आपको फायदा पहुंचाती हैं। इन मसालों का इस्तेमाल आप रसोई में आम तौर पर रोजाना करते हैं। आइए जानें कौन से हैं वो मसाले जो डायबिटीज में आपको फायदा पहुंचाते हैं।

हल्दी:
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टाइप टू डायबिटीज के मरीजों के लिए जरूरी है कि वह अपनी डाइट और लाइफस्टाइल पर विशेष ध्यान दें। हल्दी में ऐसे औषधीय गुण होते हैं जो डायबिटीज के मरीजों को फायदा पहुंचाते हैं। हल्दी में करक्यूमिन होता है, जो एंटीऑक्सीडेंट्स की तरह काम करता है। हल्दी के इस्तेमाल से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने में मदद मिलती है। इसमें एंटी इंफ्लामेट्री गुण होते हैं, जो डायबिटीज के मरीजों को फायदा पहुंचाते हैं।

दालचीनी:
दालचीनी में एंटी वायरल, एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो आपको कई तरह के इंफेक्शन से बचाती है। इसके अलावा दालचीनी में एंटीऑक्सिडेंट्स होते है। दालचीनी में एंटी इंफ्लामेट्री गुण होते हैं और इसके सेवन से टाइप टू डायबिटीज का खतरा कम होता है। दालचीनी में पाया जाने वाला एक खास पॉलीमर ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखता है।

मेथी:
मेथी का इस्तेमाल भी डायबिटीज के मरीजों को फायदा पहुंचाता है। मेथी के सेवन से पाचन क्रिया धीमी हो जाती है, जिससे कार्ब्स को एब्जॉर्व करने की क्षमता भी धीमी होती है। इससे ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहता है। कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने में भी मेथी का सेवन फायदेमंद होता है।

तुलसी:
तुलसी से आपकी इम्युनिटी मजबूत होती है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में भी तुलसी का सेवन फायदा पहुंचाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को कम करते हैं. मेंटल हेल्थ के लिए भी तुलसी फायदेमंद है।

तुलसी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें। संस्कृति LIVE इन नुस्खों की पुष्टि नहीं करता हैं।)

अब ट्रेन की टिकट कैंसिल किए बिना बदल सकते हैं यात्रा की तारीख, आ गया रेलवे का नया नियम

कई बार ऐसा होता है कि हम ट्रेन रिजर्वेशन करवा लेते हैं, लेकिन ऐन मौके पर हमारा प्लान बदल जाता है। ऐसे में आप टिकट कैंसिल करवाते हैं और आपके पैसे भी कट जाते हैं। लेकिन रेलवे के नियम के अनुसार, आपके पास इसका दूसरा विकल्प होता है।

यात्रा की तारीख आप केवल एक ही बार बदल सकते है।

नई दिल्ली। रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। अगर आप ट्रेन रिजर्वेशन करवा लेते हैं, लेकिन कई बार ऐन मौके पर प्लान बदल जाता है। ऐसे में आप टिकट कैंसिल करवाते हैं और आपके पैसे कट जाते हैं। लेकिन रेलवे के नियम के अनुसार, आप अपनी ट्रेन यात्रा को ‘Preponed’ या ‘Postponed’ भी कर सकते हैं। आप चाहें तो अपनी यात्रा को बोर्डिंग स्टेशन भी बदल सकते हैं।

ऐसे बदलें तारीख- यात्री मूल बोर्डिंग स्टेशन के स्टेशन मैनेजर को लिखित में एप्लीकेशन देकर या ट्रेन के छूटने के कम से कम 24 घंटे पहले किसी कंप्यूटराइज्ड रिजर्वेशन सेंटर पर जाकर यात्रा के बोर्डिंग स्टेशन को बदलाव कर सकते हैं। ये सुविधा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह के टिकटों पर मिलती है।

यात्रा का कर सकते हैं विस्तार- अगर आप अपनी यात्रा को आगे बढ़ाना चाहते हैं, मतलब जिस स्टेशन तक टिकट बुक किया गया है, उसके आगे स्टेशन तक जाना चाहते हैं तो इसके लिए यात्री को गंतव्य तक पहुंचने से पहले या फिर बुक सफर के पूरा होने के बाद टिकट चेकिंग स्टाफ से संपर्क करना होता है और उन्हें यात्रा विस्तार की जानकारी देनी होती है।

सिर्फ एक बार ही बदल सकते हैं- यात्रा की तारीख
Indian Railways की वेबसाइट के मुताबिक स्टेशन काउंटर पर बुक किए गए टिकट की यात्रा की तारीख को ‘Preponed’ या ‘Postponed’ सिर्फ एक बार ही किया जा सकता है. भले ही सीटों की उपलब्धता कन्फर्म हो या RAC हो या वेटिंग में हो। यात्रा की तारीख को आगे बढ़ाने या पहले करने के लिए यात्री को रिजर्वेशन ऑफिस जाकर ट्रेन छूटने के 48 घंटे पहले अपना टिकट सरेंडर करना होगा। याद रहे कि यह सुविधा सिर्फ ऑफलाइन टिकट के लिए ही उपलब्ध है, ऑनलाइन बुक किए गए टिकटों पर ये सुविधा नहीं मिलेगी।

अपनी ट्रेन यात्रा की तारीख ऐसे बदलें- भारतीय रेलवे अपने यात्रियों को सुविधा देती है कि वो अपने कन्फर्म/RAC/वेटिंग टिकट में यात्रा की तारीख को बदल सकते हैं। भारतीय रेलवे के मुताबिक इन टिकटों पर यात्रा की तारीख निर्धारित शुल्क के भुगतान पर उसी श्रेणी/ उच्च श्रेणी में या उसी डेस्टिनेशन के लिए ‘Preponed’ या ‘Postponed’की जा सकती है। इसके अलावा रेलवे यात्रियों को अपनी यात्रा का विस्तार करने, अपनी यात्रा के बोर्डिंग स्टेशन को बदलने और अपने टिकटों को उच्च श्रेणी में अपग्रेड करने की भी अनुमति देता है।हालांकि इनमें से कुछ सुविधाएं केवल ऑफलाइन टिकट के लिए लागू हैं, अन्य ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों टिकटों के लिए उपलब्ध हैं।

पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत द्वारा किया गया पौधारोपण

हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)

चुर्क,सोनभद्र। पतंजलि योगपीठ सोनभद्र युवा भारत के जिला प्रभारी आशीष पाठक ,जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन और समाज सेवी अशोक द्वारा आचार्य बाल कृष्ण के जन्मदिन के अवसर के दिन से ही वृक्ष लगाने और धरती को सजाने के साथ- साथ योग और आयुर्वेद के गुणों द्वारा जड़ी बूटियों के सही उपयोग करने का तौर तरीका बताने का अभियान चलाया जा रहा है। आज इसी अभियान के अंतर्गत लोढ़ी प्राथमिक विद्यालय में पतंजलि योगपीठ सोनभद्र के युवा भारत के जिला महामंत्री एवम् सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन द्वारा वृक्ष लगाए धरती सजाए अभियान चलाकर पौधारोपण किया गया।

जहां आज से सरकार के आदेशानुसार सभी विद्यालय को खोलने का आदेश दिया गया था। वही आज विद्यालय में आए हुए बच्चों को तिलक लगाकर मिठाई खिलाया गया। उसके बाद विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया और ईश्वर से प्रार्थना की गई कि बच्चो का विद्यालय अब कभी बन्द न हो। इस अभियान में प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद, अध्यापक राजेश दिवेदी, सहायक अध्यापक वीना श्रीवास्तव,प्रीति चक्रवाल, सीमा उपाध्याय, शिक्षा मित्र, सरिता देवी,अनीता सिंह और बच्चो सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी में 300 प्रशासनिक अधिकारी पदों के लिए आवेदन

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। सार्वजनिक क्षेत्र में की साधारण बीमा कंपनियों में से एक दि न्यू इंडिया एश्योरन्स कंपनी लिमिटेड (NIACL) ने हाल ही में 300 प्रशासनिक अधिकारी (जन्रलिस्ट) या एओ जन्रलिस्ट के पदों के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था। इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन से आज, 1 सितंबर 2021 से शुरू हो गये हैं। NIACL ने एओ जन्रलिस्ट पदों के लिए अप्लीकेशन फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट, newindia.co.in पर उपलब्ध कराये हैं, जिसके माध्यम से उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। NIACL ने पूरी आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत सभी चरणों यानि रजिस्ट्रेशन, अप्लीकेशन फीस सबमिशन और अप्लीकेशन एडिटिंग के लिए की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2021 निर्धारित की है। हालांकि, उम्मीदवार इसके बाद अपने ऑनलाइन सबमिट किये गये अप्लीकेशन का प्रिंट-आउट 6 अक्टूबर 2021 तक ले पाएंगे।

अधिकारी (जन्रलिस्ट) पदों के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री उत्तीर्ण की हो। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों का कट-ऑफ 55 फीसदी ही है। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 अप्रैल 2021 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट भी दी गयी है, अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

ऐसे होगा चयन
म्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन अक्टूबर 2021 माह के दौरान किया जाना है, जिसमें सफल घोषित उम्मीदवारों को नवंबर 2021 में प्रस्तावित मुख्य परीक्षा में सम्मिलित होना होगा। मुख्य परीक्षा के अंकों के आधार पर तैयार मेरिट लिस्ट के अनुसार उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें