मंडल स्तर के योग प्रतियोगिता में संकट मोचन व अरना पांडे ने प्रथम स्थान प्राप्त कर किया जिले का नाम रोशन

सोनभद्र। चुनार में मंडल स्तर पर आयोजित योग प्रतियोगिता में कई जिलों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें जनपद सोनभद्र से योगी संकट मोचन व अरना पांडेय ने प्रथम स्थान एवं शुभम जायसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया। जनपद सोनभद्र के विजेता प्रतिभागियों को शुक्रवार को पतंजलि योग समिति सोनभद्र ने सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया।

नवरात्र के प्रथम दिन मंदिरों में दिखी भक्तो की भारी संख्या

सोनभद्र। शारदीय नवरात्र बृहस्पतिवार से शुरू हो गया। इस दौरान जनपद में प्रथम दिन जहां देवी मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु ने दर्शन-पूजन किया। वहीं घरों व मंदिरों में कलश स्थापना के साथ दुर्गा सप्तशती का पाठ भी शुरू हो गया।

भक्तों ने मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप देवी शैलपुत्री का पूजन-अर्चन किया गया।
जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के शीतला माता मंदिर, दुर्गा मंदिर व काली मंदिर सहित अन्य मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भारी भीड़ रही। नगर के मेन चौक स्थित शीतला माता मंदिर पर सबसे अधिक भक्तों की भीड़ देखने को मिली। इस दौरान पुलिस के जवान भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे, वही ब्रह्म नगर के जय मां दुर्गा पूजा सेवा समिति द्वारा दुर्गा मंदिर में ही कलश की स्थापना की गई। समिति के लोगों ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस बार भी मूर्ति की स्थापना नहीं की जाएगी।

अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा मेगा मेडिकल कैंप आयोजन

अजीत सिंह

डाला, सोनभद्र। अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन (सीएसआर) द्वारा ओबरा के भलुवा टोला में बुधवार को एक मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। आपको बताते चलें कि अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला द्वारा सीएसआर के तहत आसपास के आदिवासी व गरीब बच्चों के बेहतर शिक्षा ,खेल व स्वास्थ्य के लिए आए दिन विभिन्न क्षेत्रों में प्रोत्साहन कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें आदिवासी युवाओं को निशुल्क पाठ्य सामग्री, खेल सामग्री व निशुल्क दवाओं का वितरण आदि किया जाता है । इसी क्रम में आज अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड डाला द्वारा अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन (सीएसआर ) द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन के सहयोग से मेगा मेडिकल कैंप का आयोजन ओबरा के भलुवा टोला में आयोजित किया गया। जिसमें आसपास के क्षेत्रों के गरीब आदिवासियों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व निशुल्क परामर्श एवं निशुल्क टीकाकरण का आयोजन किया गया है। जिसमें आसपास के सैकड़ों लोग लाभान्वित हुए।

मेगा मेडिकल कैंप में चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ,डॉक्टर एवं स्वास्थ्य कर्मचारी एवं अल्ट्राटेक सीमेंट डाला के तमाम अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

उ0प्र0 राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ ने ज्वलंत समस्याओं के समाधान ना होने पर काली पट्टी बांधकर दर्ज कराया विरोध

• पावर कारपोरेशन प्रबंधन की उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में एवं लंबित ज्वलन्त समस्याओं के समाधान हेतु प्रदेश के समस्त बिजली इंजीनियरों ने पूरे दिन काली पट्टी बांध कर शाम चार बजे तक किया विरोध सभा।

• बुधवार को भी पूरे दिन बांधेंगे काली पट्टी।

• सार्थक समाधान नहीं होने पर 18 अक्टूबर से नियमानुसार कार्य (work to rule) करेंगे एवं 26 अक्टूबर से करेंगे अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार।

अजीत सिंह

ओबरा सोनभद्र। उप्र राज्य विद्युत परिषद अभियन्ता संघ ने ज्वलन्त समस्याओं के समाधान न होने एवं पावर कारपोरेशन प्रबन्धन के द्वारा की जा रही उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियों के विरोध में बिजली अभियंताओं ने अपना पूर्व घोषित आंदोलन कार्यक्रम के दूसरे दिन मंगलवार को भी दिन भर दायें बाजू पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और शाम चार बजे स्थानीय तापीय परियोजना में चिकित्सालय के पास विरोध सभी की।साथ ही ऐलान किया कि उत्पीडन बंद न होने और सार्थक समाधान न होने पर 18 अक्टूबर से नियमानुसार कार्य (work to rule) प्रारम्भ कर देंगे एवं 26 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारम्भ किया जायेगा। आज भी पूरे प्रदेश में काली पट्टी बांधकर विरोध जारी रहेगा।
अभियन्ता संघ ओबरा अनपरा पिपरी क्षेत्र के केंद्रीय उपाध्यक्ष इं बीएन सिंह,केंद्रीय सहायक सचिव इं अदालत वर्मा व ओबरा पिपरी क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव इं अंकित प्रकाश ने बताया कि उत्पादन निगम में कोयले के भुगतान नहीं होने के कारण कोयले की आपूर्ति बाधित हो रही है जिससे प्रदेश को सस्ती बिजली देने वाली सरकारी उपक्रम उत्पादन निगम के परियोजनाओं में उत्पादन प्रभावित हो रहा है।जो कि प्रबन्धन की एक बड़ी विफलता है।
चरणबद्ध आन्दोलन के बाद भी समस्याओं का सार्थक समाधान नहीं होने पर 26अक्टूबर से सभी अभियन्ता अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार प्रारम्भ कर देगें।

अभियन्ताओं की प्रमुख मांगे :-

सभी ऊर्जा निगमों का एकीकरण कर यूपीएसईबी लिइमिटेड का पुनर्गठन किया जाये,वर्ष 2000 के बाद नियुक्त सभी अभियन्ताओं के लिए पुरानी पेंशन प्रणाली लागू की जाये, अभियन्ताओं की सभी वेतन विसंगति दूर की जाये, निदेशक के पदों पर आयु सीमा 60 वर्ष की जाये, ग्रेटर नोएडा के निजीकरण व आगरा के फ्रेंचाइजीकरण रद्द किये जायें, उत्पीड़न की दृष्टि से पदोन्नति के नियमों में किये गये प्रतिगामी परिवर्तन वापस लिये जायें, सभी संसूचित अस्पतालों में कैशलेस मेडिकल की सुविधा दी जाये, उत्पादन निगम में 2008 ईएण्डएम बैच व 2011 सिविल बैच की अतिशीघ्र पदोन्नतियां की जायें तथा पावर कारपोरेशन प्रबन्धन द्वारा की गयी समस्त उत्पीड़नात्मक कार्यवाहियां वापस ली जायें, सहायक अभियंताओं का नियुक्ति ग्रेड पेय 6600 किया जाय, तृतीय एसीपी पर ग्रेड पे 11000 का वेतनमान देने सहित अन्य वेतन विसंगतियां दूर की जाए,इंजीनियर प्रोटेक्शन एक्ट लागू किया जाए। अभियन्ता संघ ने अभियंताओं की लंबित ज्वलंत समस्याओं के निराकरण के लिए प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और मुख्यमंत्री से प्रभावी हस्तक्षेप करने की अपील की है।
इस दौरान इं एके राय, इं वकार अहमद, इं आरके सिंह, इं निखिल चतुर्वेदी,इं मनोज यादव, इं योगेंद्र मौर्या, इं विजय आनंद,इं इंद्र कपूर,इं अमित सिंह, इं डीके उपाध्याय,इं सुभाष पटेल, इं अशोक यादव,इं आरबी कुरील, इं विवेक गुप्ता, इं पंकज साहनी, इं आनंद यादव, इं अजय प्रसाद, इं स्वप्निल यादव, इं रोहित गुप्ता, इं सुशील प्रकाश, इं टीन पाठक, इं विनय दीक्षित,इं सुनील सिंह,इं सौरभ पाण्डेय,इं संदीप मद्धेशिया,इं प्रभात कुमार,इं संजय शुक्ला, इं अतुल यादव आदि लोग उपस्थित थे।

योगी संकटमोचन जिले के हर विद्यालयों में जाकर कर रहे हैं निशुल्क पौधा वितरण

चुर्क, सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को योग शिक्षक, युवा भारत के जिला महामंत्री एवं सोशल मीडिया प्रभारी योगी संकट मोचन के नेतृत्व में जय ज्योति इंटर कॉलेज चुर्क में पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आपको बताते चलें कि योगी संकटमोचन द्वारा जिले के हर विद्यालय में जाकर निशुल्क पौधा वितरण एवं बच्चों को करोना से बचाव के मूल मंत्र और क्या क्या प्राणायाम करना है जिससे करोना जैसी बीमारी से सुरक्षित रह सकते हैं बताया जा रहा है।

आयोजित कार्यक्रम में योगी संकटमोचन ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि यदि आप सैनिटाइजर मास्क करते हैं और थोड़ी दूरी बनाकर रहते हैं और उसके साथ साथ यदि प्रतिदिन आप योगासन प्राणायाम करते हैं तो आप करोना जैसी हर बीमारी से लाखों कोश दूर रहेंगे और प्रतिदिन अपने साथ-साथ अपने माता-पिता को अपने आसपास कि लोगों को भी योगासन बताएं और करवाएं। आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाने में जय ज्योति इण्टर कॉलेज चुर्क की प्रधानाचार्या अमिता पांडेय का और सारिक शिक्षा के सहायक अध्यापक गौरव मिश्रा का अहम भूमिका रहा। आयोजित कार्यक्रम में पतंजलि योग शिक्षक ने विद्यालय में उपस्थित सभी अध्यापकों को आम के पौधे का वितरण किया और साथ विद्यालय परिसर को शुद्ध बनाने के लिए पौधो को लगाने के लिए विनम्र निवेदन भी किया।

हमारी सरकार गरीबों के हित में कार्य कर रही हैं: संजीव गोड़

• राजा बलदेव दास बिड़ला सोन घाटी इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति राज्यमंत्री संजीव गोड़ का हुआ भव्य स्वागत।

• विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश द्वारा मुख्य अतिथि को किया गया सम्मानित।

• छात्र छात्राओं ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम।

• शिक्षक एवं साहित्यकारों को किया गया सम्मानित।

कार्यक्रम को संबोधित करते उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति राज्यमंत्री संजीव गोड़

हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)

सलखन, सोनभद्र। हमारी सरकार गरीबों, आदिवासियों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजातियों के हितार्थ कार्य कर रही है और हम निश्चित रूप से शासन की योजनाओं को राज्य के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाएंगे, समाज कल्याण विभाग में व्याप्त अनियमितताओं को पूरी तरीके से दूर किया जाएगा। ताकि गरीबों को न्याय मिल सके एवं जनपद सोनभद्र के आदिवासियों को आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। जिसकी फाइल केंद्र सरकार के पास जा चुकी है। जनपद सोनभद्र के शिक्षा संस्थाओं में व्याप्त कमियों को दूर किया जाएगा और अध्यापकों की कमी एवं छात्रावास इत्यादि की व्यवस्था की जाएगी।
उपरोक्त विचार सोनभद्र जनपद के ओबरा विधानसभा के विधायक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति राज्यमंत्री संजीव गोड़ ने सोमवार को राजा बलदेव दास बिड़ला सोन घाटी इंटर कॉलेज सलखन में आयोजित विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किया।

समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति राज्यमंत्री संजीव गोड़ को अंगवस्त्रम एवम अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित करते सर्वेंट सोसायटी ऑफ इंडिया के मंत्री एवम आयोजक संस्था के प्रबंधक आत्मानंद मिश्रा।

सर्वेंट सोसायटी ऑफ इंडिया के मंत्री एवम आयोजक संस्था के प्रबंधक आत्मानंद मिश्रा ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-“सोसाइटी द्वारा संचालित शिक्षण संस्थान का शुभारंभ सन 1954 में हुआ था । जब इस क्षेत्र में शिक्षा का नामोनिशान नहीं था दूर-दराज तक कोई भी स्कूल, कालेज नहीं थे उस समय हमारी संस्था ने इस क्षेत्र में प्राइमरी, जूनियर हाईस्कूल खोलकर शिक्षा की अलख जगाया।

आयोजित कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि गण

राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत एवं इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य हरिशंकर शुक्ल ने कहा कि-“इस कॉलेज की स्थापना में जिन- जिन लोगों ने अपना तन- मन- धन न्योछावर कर योगदान दिया उनके लिए विद्यालय परिवार आभारी है और हम उत्तरोत्तर अपने मंसूबे में सफलता प्राप्त कर रहे हैं आने वाले दिनों में निश्चित रूप से साइंस लैब, कंप्यूटर लैब, विद्यालय के लिए भवन एवं छात्रावास की व्यवस्था मंत्री जी द्वारा कराई जाएगी, ऐसा हमारा विश्वास है। मंत्रीजी ने इसी विद्यालय में शिक्षा प्राप्त किया है निश्चित रूप से मंत्रीजी अपने उत्तरदायित्व का पालन करेंगे।
इस अवसर सर्वेंट सोसायटी ऑफ इंडिया के मंत्री एवम आयोजक संस्था के प्रबंधक आत्मानंद मिश्रा द्वारा समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति राज्यमंत्री संजीव गोड़ को अंगवस्त्रम एवम अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव गोड़ को पुस्तक भेंट करते विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक एवं वरिष्ठ पत्रकार दीपक कुमार केसरवानी

वही संस्कृति, साहित्य, कला, पर्यावरण के क्षेत्र में 2 दशकों से अधिक समय से कार्यरत विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी ने मुख्य अतिथि को माल्यार्पण कर ऑक्सीजन प्लांट एवम पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया।

उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव गौड़ को ऑक्सीजन प्लांट भेंट करती शिक्षिका कुमारी तृप्ति केसरवानी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा शिक्षक एवं साहित्यकार तृप्ति केसरवानी एवं विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश के मीडिया प्रभारी हर्ष वर्धन केसरवानी सहित अन्य लोगों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी एवं पत्रकार हर्षवर्धन केसरवानी को सम्मान पत्र देकर सम्मानित करते उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री संजीव गोड़।

कार्यक्रम में मंचासीन अतिथियों में समाज कल्याण एवं अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति राज्यमंत्री संजीव गौड़, सर्वेंट ऑफ़ इंडिया सोसाइटी के सचिव एवं राजा बलदेव दास सोनघाटी इंटर कॉलेज सलखन के प्रबंधक आत्मानंद मिश्र, राष्ट्रपति शिक्षक पुरस्कार से पुरस्कृत पूर्व प्रधानाचार्य हरिशंकर शुक्ल, वर्तमान प्रधानाचार्य रामदास, विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी, विशाल पांडे, विकास पटेल पत्रकार नीरज सिंह रहे।

अयोजित कार्यक्रम शिक्षिका, साहित्यकार कुमारी तृप्ति केसरवानी, विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के मीडिया प्रभारी हर्षवर्धन केसरवानी, समाजसेवी राम मनोरथ शुक्ल, बुद्धि नाथ शुक्ल, तेजपति पांडे, सत्यदेव पांडे, रामधनी, दीपक डूबे, राम धनी, योगेंद्र बहादुर सिंह, अमरजीत सिंह, कमल चौबे, डॉ सुरेंद्र मौर्य डॉ सुरेंद्र मौर्य सहित अन्य ग्रामीणजन, विशिष्ट नागरिकजन, समाजसेवी, पत्रकार, साहित्यकार उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षक उमाकांत चौबे ने किया।

फुटबॉल क्वाटर फाइनल मैच में ओबरा अम्बेडकर क्लब ने रेनूकुट बी को0-2से पराजित कर सेमीफाइनल में बनाई जगह

श्याम जी पाठक

ओबरा, सोनभद्र। जिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आज तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच अम्बेडकर क्लब ओबरा VS रेनुकूट (B) के बीच खेला गया फर्स्ट हाफ में कोई गोल नही तथा हाफ टाइम के बाद ओबरा के सलमान ने पहला गोल किया दूसरा गोल लल्ली ने किया।
इस प्रकार ओबरा ने रेनुकूट(B)को 2 से हराकर सेमि फाइनल में प्रवेश किया ।आज के इस मैच में रैफरी की भूमिका अरविंद यादव , मुकेश तिवारी लाइन्स मैन की भूमिका जी शेखर ,मुज़फ्फर ने निभाया इस मैच में उपस्थिति एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष जयशंकर भारद्वाज , मुख्य अतिथि के रूप में फूटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष दलवीर सिंह सामरा विशिष्ठ अतिथि अहमद रज़ा राइन , समाज सेवी 1रमेश सिंह यादव आर पी त्रिपाठी , लाल चन्द, के एन सिंह, श्री कृष्ण धर दुबे ,खिलाड़ी संतोष सिंह ,कलीम खान,मुस्तफा रज़ा, सत्येंद्र सिंह, के के पासवान, प्रदीप कन्नौजिया,जायसवाल ,जिया उद्दीन, कलीम खान, शमशाद , ज्ञानी, पम पम , वाहिद, आज के इस मैच के मैंन ऑफ द मैच ओबरा के सलमान को मुख्य अतिथि के द्वारा दिया गया।
साथ ही सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी और दर्शक मौजूद रहे इसकी जानकारी जिला फुटबॉल एसोसिएशन सोनभद्र के सचिव मोहम्मद अहमद खान (नूर ) जी ने दिया साथ ही उन्होंने यह भी बताया की कल 03-10- 2021 को होने वाली सेमी फाइनल मैच चोपन vs अम्बेडकर क्लब ओबरा के बीच होगा।

महात्मा गांधी और शास्त्री को कवियों ने किया याद


• सोन साहित्य संगम की गांधी और शास्त्री जी की जयंती पर हुई जोरदार कवि गोष्टी।

• कवियों ने सत्य-अहिंसा और राष्ट्रीय भावना से ओतप्रोत सुनाई एक से बढ़कर एक रचनाएं।

मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी


सोनभद्र। राष्ट्रपिता महात्मा ग़ांधी एवम भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जनपद की प्रमुख साहित्यिक संस्था ‘सोन साहित्य संगम’ से जुड़े कवियों ने दोनों महान विभूतियों को याद करते हुए उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था के वरिष्ठ सम्मानित सदस्य एवं कवि अमरनाथ अजेय की अध्यक्षता एवं वरिष्ठ साहित्यकार पंडित पारस नाथ मिश्र के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई जयंती समारोह एवं कवि गोष्ठी में गीतकार दिवाकर द्विवेदी ‘मेंघ’, सरोज सिंह, क्रांतिकारी कवि प्रदुम्न त्रिपाठी, धर्मेश चौहान, दयानंद दयालु, राकेश शरण मिश्र, जयराम सोनी, साहित्यकार दीपक कुमार केशरवानी, कवयित्री कौशल्या कुमारी ने राजपूती दोनों महान विभूतियों पर आधारित एक से बढ़कर एक रचनाएं सुनाकर लोगों को तालियां बजाने के लिए मजबूर कर दिया।

अध्यक्षता कर रहे अमरनाथ अजेय एवं मुख्य अतिथि पंडित पारस नाथ मिश्र ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवम लाल बहादुर शास्त्री के व्यक्तित्व एवम उनके राष्ट्रीय योगदान पर ना केवल विस्तार से प्रकाश डाला अपितु काब्यपाठ करके सभी श्रोताओं को साहित्यिक काब्य रस में सराबोर कर दिया। संचालन कवि प्रद्युम्न तिवारी ने किया। स्वागत भाषण एवम आभार संयोजक राकेश शरण मिश्र ने ज्ञापित किया। इस मौके पर संजय पति तिवारी, प्रदीप धर द्विवेदी, विवेक कुमार पांडेय, अभय सिंह, विकास केशरी एवम साहित्य में अभिरुचि रखने वाले दर्जनों कविता प्रेमी मौजूद रहे।

गांधी जी के विचारों को आत्मसात करने की जरूरत: एडीएम

• कलेक्ट्रेट में गांधी जी की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया याद।

• स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिजन को एडीएम राकेश सिंह ने किया सम्मानित

संस्कृति लाइव संवाददाता, सोनभद्र। देश में आजादी के बाद काफी विकास हुआ है, लेकीन फिर भी काफी जन- कल्याणकारी कार्य किये जाने हैं। देश को आजादी दिलाने वाले अमर शहीदों के प्रति सच्ची श्र्रद्धांजलि के लिए जो जिस पद पर है पूरी ईमानदारी निष्ठा के साथ कार्य करें, यहीं सबसे बड़ी देश को आजाद कराने वाले वीर सपूतो के प्रति सच्ची श्रद्धाजलि होगी। गाॅधी जी के स्वच्छता के विचारों को आत्मसात करने के लिए व्यक्तिगत सफाई के साथ ही सामुदायिक सफाई और सादा जीवन उच्च विचार पर जोर दिया जाय। कोविड-19 के दौरान संक्रमण से बचते हुए विकास के पद पर आगे बढ़ा जाय। उक्त बातें अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट में गांधी जयन्ती के अवसर आयोजित कार्यक्रम में कहा।
अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने मौके पर मौजूद
अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे जिस पद पर जहां कार्यरत हैं पूरी तत्परता के साथ कोविड-19 के संक्रमण से बचते हुए अपने कार्योेंं को करते रहें। उन्होंने कहा कि गाॅधी जी के जीवन मूल्यों का मूल आधार “सत्य एवं अहिंसा रहा

उन्होंने सादा जीवन उच्च विचार को अपनाया, अहिंसा का पालन करना एक बहुत बड़ी मुश्किल का काम है, गाॅधी जी ने ब्रिटिश हुकुमत के व्यवस्थाओं का विरोध किया और सफल भी हुए। उनके जीवन मूल्यों को पूरे दुनिया के लोग आत्मसात करने की कोशिश करते हुए गाॅधी जी की तारीफ करते हैं।
अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधान मंत्री स्व लाल बहादुर शास्त्री के चित्र का अनावरण करते हुए माल्यार्पण किया। कलेक्ट्रेट में स्थापित गांधी जी के प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया। इस मौके पर गाॅधी जी के प्रिय भजन का भी स्मरण किया गया।

इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर प्रकाश चन्द्र, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, जिला अभिहित अधिकारी संजय सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगरूप सिंह पटेल, ओएसडी अमर पाल गिरि, राजीव शुक्ला, ओंकारनाथ यादव, रामलाल यादव, चन्द्रकान्त शर्मा, छविन्द्र मौर्या, इसरार अहमद खाॅ, फूलचन्द्र, सुरेश पाठक, अमूल वर्मा, गिरिजा शंकर आदि ने सभा को सम्बोधित किया।

वही अपर जिलाधिकारी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की जीवित धर्मपत्नी सुमित्रा देवी के पुत्र चन्द्रकान्त शर्मा को माल्यार्पण कर अंगवस्त्रम् व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा महात्मा गाॅधी जी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जीवन मूल्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सुरेश पाठक ने किया।

सोनांचल में मनाई गई गांधी जी एवं शास्त्री जी की जयंती

संस्कृति लाइव संवाददाता,सोनभद्र। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 152 वीं जयंती के साथ ही जनपद के विभन्न संस्थानों ,कार्यालयों और स्कूलों- कॉलेजों एवं राजनीतिक दलों के दफ्तरों में
परंपरागत तरीके से लाल बहादुर शास्त्री जयंती उत्साह पूर्वक मनाई गई ।
शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और गांधी जी तथा शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गई । रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम
समेत वैष्ण जन तेने कहिए पीर पराई जाने रे.. भजन गाया गया। स्कूलों में प्रभात फेरी के बाद खेल कूद , निबंध प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए ।
बच्चों को मिष्ठान वितरण कर
सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया ।
जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित किया गया । विभिन्न
संस्थानों में आयोजित गोष्ठियों में गांधी जी और शास्त्री जी के कृतित्व व्यक्तिव पर प्रकाश डाला
गया ।


जनता इण्टर कालेज परासी
पाण्डेय में प्रिंसिपल के के सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर राष्ट्रपिता और शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया ।
प्रबंधक सुशील कुमार चौबे ने पुष्प अर्पित कर गांधी जी और शास्त्री जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया । अहमद हुसैन , राम आधार सरोज , दिनेश सिंह , मनोज कुमार दुबे , श्याम बिहारी सिंह पटेल , ओमप्रकाश सिंह , राजेश्वर देव , विजयशंकर पाठक , विंध्य वासिनी चतुर्वेदी , नीलिमा पांडेय , श्याम लाल यादव , अरविंद देव पाण्डेय , दीनदयाल , फत्ते देव , अवधेश यादव और कार्यालय अधीक्षक ई. विनय तिवारी समेत छात्र – छात्राओं ने
बापू के प्रिय भजन में हिस्सा लेकर उनके विचारों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।

इसी तरह रेणुकूट के मुरधवां स्थित पंडित जगत नारायण शुक्ल इंटरमीडिएट कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर शनिवार को कालेज के प्रबंधक चंद्रमणि शुक्ला एवं शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने इसके दोनों मां विभूतियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें शत-शत नमन किया और उनके आदर्श को अपने जीवन में उतारने का संकल्प लेते हुए शिक्षा को अग्रणेतर बनाए रखने के प्रति प्रतिबद्धता प्रगट की। जिले के अन्य शिक्षण संस्थाओं समय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय में भी महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर उन्हें याद किया गया।

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें