• 25 हजार रुपये अर्थदंड, न देने पर 6 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।
• मुकेश वर्मा हत्याकांड का मामला।
राजेश पाठक
सोनभद्र। अपर सत्र न्यायाधीश द्वितीय राहुल मिश्रा की अदालत ने मुकेश वर्मा हत्याकांड के मामले में सुनवाई करते हुए सोमवार को दोषसिद्ध पाकर दोषी राजनरायन गुप्ता को उम्रकैद एवं 25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 6 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी पड़ेगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित की जाएगी। अभियोजन पक्ष के मुताबिक राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के पुसौली गांव निवासी चौकीदार रामप्रसाद ने 7 दिसम्बर 2011 को कोतवाली राबर्ट्सगंज में दी तहरीर में अवगत कराया था कि 6 दिसम्बर 2011 को सुबह 7 बजे गांव-घर के लोगों से पता चला कि खेत में स्थित एक कुएं की जगत पर खून लगा है। इसकी सूचना थाने पर दिया तो पुलिस की मौजूदगी में पम्पिंग सेट के जरिए कुएं का पानी बाहर निकाला गया तो रात करीब एक बजे 24 वर्षीय एक युवक का शव मिला।
Advertisement (विज्ञापन)
इस तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात में एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना की और विवेचना के दौरान पुसौली गांव निवासी अभियुक्त राजनरायन गुप्ता पुत्र बेचन का नाम प्रकाश में आया। विवेचक ने पर्याप्त सबूत मिलने पर न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया था। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान एवं पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी राजनरायन गुप्ता को उम्रकैद एवं 25 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 6 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। अभियोजन पक्ष की ओर से अभियोजन अधिकारी विजय प्रकाश यादव ने बहस की।
ओबरा, सोनभद्र। ओबरा नगर पंचायत अंतर्गत रेणुका नदी स्थित छठ घाट पर आगामी छठ पूजा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। इसी क्रम में आज बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति ओबरा के पदाधिकारियों एवं अध्यक्षा व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओबरा द्वारा छठ घाट का स्थलीय निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया । छठ घाट की साफ-सफाई ,पार्किंग स्थल एवं श्रद्धालुओं के आने जाने वाले मार्ग का भौतिक सत्यापन कर समस्याओं एवं कमियों के बाबत अधिशासी अधिकारी एवं अध्यक्षा द्वारा मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
Advertisement (विज्ञापन)
वही मौके पर उपस्थित महारुद्र सेवा समिति के पदाधिकारियों एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सत्येंद्र पांडे द्वारा आगामी छठ पूजा मेला में जुटने वाले तमाम व्रतियों एवं श्रद्धालुओं को होने वाली परेशानियों से अवगत कराते हुए यथाशीघ्र समस्याओं के निदान की मांग की गई ,जिसका संज्ञान लेते हुए ओबरा की नगर पंचायत अध्यक्ष प्रानमती देवी द्वारा सभी प्रकार की समस्याओं के यथोचित निदान का आश्वासन दिया गया।
Advertisement (विज्ञापन)
उक्त मौके पर महा रूद्र सेवा समिति ओबरा के अध्यक्ष ,मृत्युंजय सिंह टीपू ,रामाश्रय बिन्द, मुण्डे दास, वरिष्ठ भाजपा नेता सत्येंद्र पांडे ,नगर पंचायत ओबरा के अधिशासी अधिकारी अमित सिंह ,अध्यक्षा श्रीमती प्रानमति देवी समेत तमाम लोग मौजूद रहे।
संस्कृति लाइव संवाददाता, सुकृत, (सोनभद्र) : जनपद सोनभद्र के करमा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित “सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट” के केंद्रीय कार्यालय पर रविवार को ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा द्वारा अंग्रेजी भाषा को मजबूती प्रदान करने के लिए गरीब बच्चों में पाठ्य सामग्री “परफेक्ट इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स” का नि:शुल्क वितरण किया गया तथा साथ में बैन्डेज भी दिया गया।
Advertisement (विज्ञापन)
ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा ने बच्चों को बताया कि सभी बच्चे मन लगाकर इस पुस्तक का अध्ययन करें ताकि अंग्रेजी भाषा बोलने में कठिनाई न हो सके। इस मौके पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता, संजय विश्वकर्मा व अन्य पदाधिकारी व सदस्य गण तथा बच्चे मौजूद रहे।
संस्कृति लाइव संवाददाता,ओबरा (सोनभद्र): भारतीय जनता युवा मोर्चा के ओबरा मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी ने विगत दिन नगर के वरिष्ठ पत्रकार तिलक राज भाटिया की मृत्यु पर शोक संवेदना व्यक्त किया। श्री सोनी ने कहा कि समाज में एक प्रबल स्तंभ के रूप में कार्यरत रहे वयोवृद्ध पत्रकार ख्याति लब्ध पत्रकारिता के मानकों पर चलकर समाज के लिए आदर्श प्रस्तुत करते रहे। उन्होंने आगे कहा कि वह निष्पक्ष एवं निर्भीक पत्रकारिता के लिए सदैव स्मरणीय रहेंगे। पत्रकारिता जगत समेत सामाजिक स्तर को भी अपूरणीय क्षति हुई है। उनके आदर्श मूल्यों में पत्रकारिता बेदाग छवि का होना अहम था तथा पत्र पत्रिकाओं के माध्यम से समाज को आइना दिखाना उनका जीवन प्रयत्न मूल कर्तव्य रहा।
संस्कृति लाइव संवाददाता,चोपन (सोनभद्र): युवाभारत सोनभद्र द्वारा रविवार को चोपन स्थित मां काली देवी मंदिर के प्रांगण में स्थित पार्क में पांच दिवसीय निशुल्क योग शिविर का शुभारंभ किया गया। यह योग शिविर प्रातः 5:00 से 7:00 बजे तक चलाया जा रहा है। निशुल्क योग शिविर का आयोजन जय माँ काली सेवा समिति व पतंजलि परिवार सोनभद्र द्वारा संयुक्त रुप से आयोजित किया जा रहा है।
योग शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि व वरिष्ठ समाज सेवी जय माँ काली सेवा समिति के अध्यक्ष आशोक सिंह तथा विशिष्ट अतिथि जय माँ काली सेवा समिति के उपाध्यक्ष संजय जैन द्वारा माँ सरस्वती व माँ काली को पुष्प अर्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। जय मां काली सेवा समिति के प्रधान पुजारी कमलेश तिवारी से आशीर्वाद प्राप्त कर भारत स्वाभिमान के जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र द्वारा योग-प्राणायाम आदि का अभ्यास कराया गया एवं रोगानुसार योग आदि का प्रशिक्षण भी दिया गया।
Advertisement (विज्ञापन)
वही पतंजलि परिवार सोनभद्र के मुख्य संरक्षक और पदाधिकारियों द्वारा जय मां काली सेवा समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह व उपाध्यक्ष संजय जैन को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया, चोपन की रहने वाली कु0 स्नेहा जैन को पतंजलि परिवार की बहनों द्वारा अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया। आयोजक/युवा प्रभारी आशीष द्वारा योगासनों की प्रस्तुति के लिए चोपन के योग साधक सूरज चौबे और संकेत को सम्मानित किया गया। उपस्थित योग साधकों से आग्रह किया कि योग शिविर में प्रातः 5:00 से 7:00 बजे तक पधार कर योग के माध्यम से स्वयं तथा अपने परिवारीजनों को स्वस्थ्य व निरोगी बनाएं। योग शिविर के प्रथम दिन के कार्यक्रम का समापन वृक्षारोपण के साथ किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन योग शिविर के आयोजक व युवा भारत सोनभद्र के प्रभारी आशीष पाठक ने किया।
आयोजित योग शिविर में पतंजलि परिवार के मुख्य संरक्षक साधु सिंह,भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी वीरेंद्र, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश, किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी अरुण, भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील, जिला कोषाध्यक्ष जितेंद्र, कुशल योग प्रशिक्षक योगी राज नारायण , महिला महामंत्री पूनम, महेंद्र नाथ आर्य, जे0 पी0 सिंह, डॉ0 आर0 सी0 मौर्या, पतंजलि योग समिति के जिला महामंत्री विनोद, पतंजलि योग समिति जिला संगठन मंत्री योगेंद्र प्रताप सिंह, कुमार शर्मा, सूबेदार शर्मा, राजाराम, युवा भारत जिला महामंत्री योगी संकटमोचन, गुलाब यादव, झल्लन शर्मा, प्रेमलता, गीता, जय मां काली सेवा समिति के पूर्व अध्यक्ष हीरालाल वर्मा, एस0 के0 श्रीवास्तव, जय मां काली सेवा समिति के अन्य सदस्यगणों के साथ सैकड़ों योग साधक उपस्थित रहे।
ओबरा,सोनभद्र। ओबरा नगर पंचायत के देखरेख में महारुद्र सेवा समिति द्वारा संचालित रेणुका नदी स्थित छठ घाट पर आगामी छठ पर्व पर साफ सफाई का कार्य जोरों पर है ।दशकों से ओबरा छठ घाट पर महारुद्र सेवा समिति द्वारा संचालित छठ पूजा का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है जिसमें ओबरा नगर पंचायत के अध्यक्ष ही मेला समिति के नामित अध्यक्ष होते हैं ,जिनके देखरेख में ही छठ पर्व का भव्य मेला संपन्न होता है। छठ घाट की साफ-सफाई पूजा स्थल ,बेदी, का निर्माण, श्रद्धालुओं व व्रतियों के लिए पूजा स्थल पर टेंट व लाइट, वाहन पार्किंग, आने जाने वाले मार्ग का मरम्मत आदि कार्य नगर पंचायत ओबरा द्वारा प्रत्येक वर्ष कराया जाता है।
Advertisement
इसी क्रम में आगामी छठ पूजा के मद्देनजर बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति ओबरा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें आगामी छठ पूजा में कोरोना काल को देखते हुए जुटने वाले श्रद्धालुओं से शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन कराने के संबंध में रणनीति पर विचार -विमर्श किया गया, एवं आगामी छठ पूजा में कुछ ही दिन शेष रहने के बावजूद नगर पंचायत ओबरा द्वारा घाट की साफ-सफाई व रास्तों के मरम्मत कार्य प्रारंभ ना होने संबंधी व मेला आयोजन की रूपरेखा पर चर्चा की गई ,एवं छठ घाट का निरीक्षण कर अव्यवस्था एवं कमियों की सूची तैयार कर नगर पंचायत से अविलंब कार्यवाही की मांग की गई ।छठ घाट निरीक्षण के दौरान उपस्थित समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सत्येंद्र पांडे ने अव्यवस्था से नाराजगी व्यक्त करते हुए ,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओबरा से अविलंब घाट की साफ-सफाई व पार्किंग आदि की व्यवस्था सुदृढ़ कराने की मांग की, ताकि छठ मेला सकुशल संपन्न कराया जा सके ।उक्त अवसर पर बाबा भूतेश्वर दरबार महारुद्र सेवा समिति ओबरा के अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह टीपू, सचिव रजत ,प्रबंधक रामाश्रय बिंद, एडवोकेट निखिल तिवारी, विनय सिंह ,अनिल विश्वकर्मा ऊर्फ मुंडे दास,समाजसेवी सत्येंद्र पांडे ,अनिल अग्रहरि, दिनेश शर्मा एवं तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
• स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्रम भेंट कर आयोजकों ने अतिथियों का किया सम्मान।
संस्कृति लाइव संवाददाता, सोंनभद्र। उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन की 36वीं कार्यकारणी बैठक शनिवार को नगर के एक होटल में दी सोंनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित की गई। उक्त कार्यशाला में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आये हुए कर विशेषज्ञों ने जीएसटी की विसंगतियों पर विचार विमर्श किया। अध्यक्षता उपकास के कार्यवाहक अध्यक्ष विक्रमजीत सिंह भदौरिया ने किया।
दो सत्रों में चले कार्यक्रम के प्रथम सत्र में प्रयागराज से पधारे स्पीकर अधिवक्ता साथी प्रांजल शुक्ला ने जीएसटी के सेक्शन की गुणता पर अपने सुंदर उद्बोधन से कर अधिवक्ताओ की शंकाओं का समाधान किया। दूसरे सत्र में उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन की 36 वीं कार्यकारणी बैठक आयोजित हुई जिसमे उपकास के प्रान्तीय कार्यकारणी पदाधिकारियो ने प्रांतीय संघ से जुड़े अधिवक्ता साथियो ने जीएसटी की खामियों पर चिंतन मनन करके उसे दूर करने का प्रस्ताव पारित किया ।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों को मंचासीन करके माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवम पुष्प अर्पित करके किया गया। तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों को स्थानीय बार के सदस्यों द्वारा माल्यार्पण करके अभिवादन किया गया। तदोपरांत बार के संरक्षक अशोक कुमार श्रीवास्तव द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। फिर मंचासीन अतिथियों द्वारा भी अपने अपने विचार रखे गए। मंच पर विराजमान आयोजन के मुख्य अतिथि बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सह अध्यक्ष जय नारायण पांडेय ने अपने सम्बोधन में उपकास की 36 वीं कार्यकारणी बैठक की सफलता की बधाई देते हुए बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अंतर्गत मिलने वाली अधिवक्तता कल्याण निधि की जानकारी दी और सभी अधिवक्ताओं से अपील किया कि आप सभी इससे संबंधित औपचारिकताओं को जल्द से जल्द पूर्ण करके बार काउंसिल में अपने अपने फार्मो को जमा कर दें।
Advertisement
वही अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मंचासीन उपकास के संस्थापक अध्यक्ष हर्ष शर्मा ने दी सोंनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन का आभार ब्यक्त की और कार्य्रकम की सफलता की शुभकामनाएं देते हुए सभी अधिवक्ताओं से अनुरोध किया कि आप सभी अधिक से अधिक कानून की जानकारी करें और खूब पढ़े तभी आप एक सफल अधिवक्ता किस संज्ञा से संबोधित किए जा सकेंगे। विशिष्ट अतिथि सोंनभद्र बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि अपने जनपद कर के अधिवक्ताओं द्वारा उपकास की प्रांतीय कार्यकारणी बैठक अपने जनपद में आयोजित किये जाने पर मैं बहुत ही गौरवान्वित हूँ और अपने आपको बहुत ही भाग्यशाली समझता हूँ कि मेरे टैक्स के अधिवक्ता साथियो ने मुझे यहाँ उपस्थित होने का अवसर दिया। उपकास के कार्यवाहक अध्यक्ष ने दी सोंनभद्र टैक्स बार एसोसिएशन को बधाई देते हुए उपकास की बैठक कराने के लिए आभार ब्यक्त किया। मंचासीन उपकास के महामंत्री विश्वनाथ मिश्र ने कहा कि उपकास की प्रांतीय टीम उत्तर प्रदेश के सभी कर अधिवक्तता साथियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी हर समस्या में उनके साथ है। स्थानीय बार के अध्यक्ष उमापति पांडेय ने उपकास के सभी प्रांतीय पदाधिकारियो एवम प्रदेश के कोने कोने से आये हुए सभी अधिवक्ताओ का स्वागत करते हुए मीटिंग की सफलता के लिए सभी का आभार ब्यक्त किया। और अंत मे बार के महामंत्री मकसूद अली ने आयोजन में किसी प्रकार की त्रुटि के लिए क्षमा मांगी। स्थानीय बार द्वारा बैठक के अंत मे सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवम अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।
Advertisement
इस मौके पर फतेहपुर से श्रवण कुमार गौड़ ,जितेंद्र सिंह ,पुष्कल भट्ट , कौशाम्बी से आर पी मिश्र ,प्रतापगढ़ से के पी चतुर्वेदी,विश्वनाथ मिश्र, सुनील मिश्र, गाजियाबाद से पी एस उपाध्याय, विनीत त्यागी, बागपत से जय प्रकाश गुप्ता, बरौत से रघुनंदन गुप्ता, चित्रकूट से अनिल कुमार शुक्ल, पीयूष गोयल , संजय अग्रवाल, शिवनाथ त्रिपाठी, विजय श्रीवास्तव, जय गोविंद,विकास अग्रवाल, मुरादाबाद से राजदीप गोयल, स्थानीय बार से राजेश देव पांडेय, मिथिलेश सिंह, जनार्दन पांडेय,राम प्रसाद यादव, अशोक कुमार सिंह, अखिलेश कुमार पांडेय, आनंद श्रीवास्तव, फैजान अंसारी,रमेश केशरी,सुरेंद्र केशरी,नवीन पांडेय,अनिल पांडेय, आशुतोष पाठक, राजेश पाठक, सुधाकर मिश्र,अमरनाथ मिश्र डिप्टी कमिश्नर अभय कुमार मिश्र, असिस्टेंट कमिश्नर संजय कुमार सिंह आदि अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
संस्कृति लाइव संवाददाता,चुर्क (सोनभद्र): स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कार्यक्रम के अंतर्गत आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वच्छता विषयक संगोष्ठी का आयोजन स्वामी हरसेवानंद डिग्री कॉलेज चुर्क में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश सरकार के खेल एवं युवा कल्याण, पंचायती राज विभाग के राज्य मंत्री ( स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता की अलख भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी ने देश में जगाई। स्वच्छता एक सोच है हमको स्वच्छता अपने घर से शुरू करते हुए अपने दरवाजे पर, गली में, अपने गांव एवं शहर को साफ करेंगे तभी प्रदेश एवं देश साफ होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने लोगों को शौचालय, आवास, बिजली उपलब्ध कराई तथा दवाई, सिंचाई व पढ़ाई मुफ्त में उपलब्ध करा रही है।
उन्होंने आगे कहा कि आज स्वच्छता का आंदोलन चल रहा है पहले सफाई कर्मियों को लोग निकृष्ट दृष्टि से देखते थे आज चाहे प्रधानमंत्री हो या गांव का कोई आदमी या सफाई कर्मी सभी लोग झाड़ू उठा कर अपने देश को स्वच्छ करने के लिए निकल पड़े तब यह एक महा आंदोलन खड़ा हुआ। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में कोरोना को लेकर टीकाकरण का अभियान शुरू हुआ। आज 100 करोड़ से अधिक लोगों को टीका लग चुका है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को राशन उपब्ध कराया। राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने लोगों का आह्वान करते हुए आगे कहा की कि लोग आगे बढ़े तथा स्वच्छता को अपने मन में दृढ़ संकल्प के साथ बैठ आते हुए इस देश को स्वच्छ रखें।
स्वच्छता के लिए उपस्थित सभी नागरिकों एवं अधिकारियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे राज्यमंत्री उपेंद्र तिवारी ने शपथ दिलाया कि सभी लोग अपने घर से सिंगल यूज पालस्टिक मुक्त का अभियान चलाएंगे तथा सभी को इसके लिए जागरूक करेंगे। आयोजित कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका सिंह पटेल, सदर विधायक भूपेश चौबे, घोरावल विधायक डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य, भाजपा जिला अध्यक्ष अजीत चौबे, पूर्व एमएलसी विनीत सिंह अपना दल के जिला अध्यक्ष सत्यनारायण पटेल सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
• मीडिया से जुड़ी संस्थाओं ने व्यक्ति की शोक संवेदना
सोनभद्र। कई दशकों तक पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले ओबरा से प्रकाशित साप्ताहिक समाचार पत्र “उत्थान- पतन” के संस्थापक प्रधान संपादक रहे वयोवृद्ध पत्रकार तिलक राज भाटिया जी का शनिवार को वाराणसी एक निजी चिकित्सालय में उपचार के दौरान निधन हो गया। बताते चलें कि 93 वर्षीय वरिष्ठ पत्रकार तिलक राज भाटिया पिछले काफी समय से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके निधन की सूचना मिलते ही सोनांचल के मीडिया कर्मियों में शोक की लहर व्याप्त हो गई। वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके निधन से पत्रकारिता जगत की अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई भविष्य में संभव नहीं है। श्री द्विवेदी ने गत आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को संबल प्रदान करने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की है। संप्रति उनके जेष्ठ पुत्र सतीश भाटिया वाराणसी से प्रकाशित एक एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र के ऊर्जांचल ब्यूरो एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार हैं, वहीं छोटे पुत्र आलोक भाटिया ओबरा में प्रमुख व्यवसाय एवं उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल सोनभद्र के जिला उपाध्यक्ष हैं। वरिष्ठ एवं वयोवृद्ध संपादक तिलक राज भाटिया के निधन पर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास, इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट एवं कई अन्य पत्रकार संगठनों से जुड़े कलमकारों तथा उनके आत्मीय शोकाकुल जनों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
सोनभद्र। आज गायघाट के चौरी तिराहे पर करणी सेना भारत जिला अध्यक्ष राहुल प्रताप सिंह के नेतृत्व में व मानसिंह की अध्यक्षता में सोनभद्र सांसद पकौड़ी लाल के क्षत्रियों,ब्राह्मणों के अमर्यादित बयान से आक्रोशित करणी सैनिक पुतला पर चप्पल की माला पहनाकर कुछ देर घुमाकर फिर तिराहे पर पुतला फुंक दिया। और करणी सेना के सदस्यों और टीम 50 के सदस्यों ने कहा कि अगर कोई सवर्ण समाज के द्वारा कभी किसी अन्य समाज को अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता तो आज पुरे परिवार को जेल की हवा खानी पड़ती है। आज पुतला फूंकने के साथ साथ करणी सेना ने मांग किया है कि बंद कमरे में माफी मागने से काम नहीं चलेगा जैसे सांसद जी ने मंच पर भरी सभा में अभद्र भाषा का प्रयोग किये है उसी तरह जिले में जिलाध्यक्ष मंच की व्यवस्था करेंगे। स्वर्ण समाज के उस मंच पर आकर माफी मांगे। सांसद की इस्तीफा की भी मांग की है। मानसिहं अग्निवंशी,शैलेंद्र सिंह,अनुराग सिंह,अरविंद सिंह,शिवम सिंह,अमन प्रताप सिंह,सचिन सिंह,सचिन सिंहअजय सिंह,अमन सिंह,कपिल सिंह,राम सजीवन सिंह,रामनरेश सिंह,अभिषेक सिंह ,निरज सिंह,शिवम सिंह,निरज सिह खेवंधा,सत्यम सिंह,विनोद सिंह,अतुल सिंह,ओम प्रकाश सिंह,शुभम सिंह गोसारी,अंकित सिंह,लल्ली सिंह, सुनिल तिवारी,ब्रम्हां पाण्डेय संजय पाण्डेय।