• सोन महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का हुआ आयोजन
• श्रद्धालुओं ने दीप दान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया
चोपन, सोनभद्र। शुक्रवार देव दीपावली के अवसर पर नगर में सोनेश्वर महादेव मंदिर के सोन तट पर जैसे ही गो धुली बेला हुई तो लोगों के उत्साह चर्मोत्कर्ष पर हो गया। सोन महोत्सव के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में घाटों को जो दीपों से सजाया गया था देखते ही देखते अलौकिक छटा बिखेरने लगी और लोगों ने सोन नदी में दीपदान कर आभार प्रकट किया। दीपदान करते ही हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। रंग बिरंगे झालरों के टिमटिमाते रोशनी से पूरा सोनेश्वर महादेव परिसर अलग ही छटा बिखेर रहा था।
Advertisement (विज्ञापन)
देव दीपावली को लेकर एक सप्ताह से चल रहे तैयारियों पर हर कही हर छोटे से बड़े कार्यों को बड़े ही समयबद्ध तरीके से किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोंड और प्रेस क्लब डाला के अध्यक्ष सनोज तिवारी भी मौजूद रहे। दोनों ने साथ मिलकर सोन आरती किया।
Advertisement (विज्ञापन)
इस अवसर पर डाला व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश जैन, ओम प्रकाश, राम सुन्दर निषाद, संजीव त्रिपाठी, कार्यवाहक अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, श्यामाचरण गिरी, महेंद्र केशरी, विजय अग्रहरी , मनीष त्रिपाठी , समेत सैकड़ो लोगबाग उपस्थित रहे । कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सीओ सिटी राजकुमार तिवारी, इंसपेक्टर के० के० सिंह अपने सहयोगियों के साथ यातायात समेत मौके पर मौजूद रहे।देर रात तक चलते विभिन्न कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश अग्रहरि व विकास चौबे ने किया।
सिंगरौली, सोनभद्र। सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन में प्रोफेशनल सर्किल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारी प्रतिभा का विकास एवं नवीनतम जानकारी के प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्लांट प्रचालन को तकनीकी रूप से समृद्ध करना है। प्रतिभा विकास के इस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक श्री बसुराज गोस्वामी ने प्रतिभागियों को प्रोत्साहित करते हुए गहन शोधपरक सार्थक प्रस्तुतीकरण हेतु उनकी सराहना की, साथ ही उपयोगी सुझाव भी दिए ताकि महत्वपूर्ण विचारों का अनुपालन सुनिश्चित कर देश हित में परियोजना प्रचालन को और गति दी जा सके।
Advertisement (विज्ञापन)
प्रोफेशनल सर्किल कार्यक्रम के मुख्य निर्णायक श्री अशोक कुमार सिंह अपर महाप्रबंधक (ऑपरेशन) श्री एसपी आचार्य, अपर महाप्रबंधक (रसायन), श्री डीके सारस्वत, अपर महाप्रबंधक (एमजीआर) ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए गुणात्मक कार्यप्रणाली अपनाने हेतु सकारात्मक सुझाव दिए। एनटीपीसी सिंगरौली प्रोफेशनल सर्किल में कुल 10 टीमों ने भागीदारी की, जिसमें टीम “खोज” (सी. एण्ड आई/ ऑपरेशन ) प्रथम स्थान पर रही। द्वितीय स्थान पर टीम “संरक्षण” बीएमडी विभाग एवं तृतीय स्थान पर टीम “प्रोडीजी ” (सी. एण्ड आई) पर रही। टीम अग्नि (ऑपरेशन), टीम उठान (रसायन) को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
Advertisement (विज्ञापन)
प्रोफेशनल सर्किल समापन कार्यक्रम मुख्य महाप्रबंधक श्री बसुराज गोस्वामी एवं सभी महाप्रबंधक की उपस्थित में विजयी टीमों को प्रोत्साहन और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। प्रोग्राम का संचालन श्री मनीष सोनी , उप महाप्रबंधक , सूचना तकनीकी एवं व्यावसायिक उत्कृष्टता विभाग द्वारा किया गया। इस अवसर श्री सी एस श्रीनिवास, महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण), श्री एस के खरे महाप्रबंधक (चिकित्सा), अपर महाप्रबंधकगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
•जेसीबी पूरी तरह से हुई छतिग्रस्त ड्राइबर बुरी तरह घायल
• मालगाड़ी के इंजन का पहिया उतरा व सात स्पेन का इलेक्ट्रिक वायर हुआ छतिग्रस्त
विंढमगंज, सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के महुआरिया रेलवे स्टेशन से दुद्धी की ओर कनहर पुलिया के पास देवढी ग्राम पंचायत से होकर गुजरने वाली रेल मार्ग पर स्थित रेलवे गेट नंबर 55 से लगभग 1:00 बजे एक चैनवाली जेसीबी मशीन पार कर ही रही थी कि जेसीबी का चैन बीच ट्रैक में फंस गया। इसी समय विंढमगंज से दुद्धी की ओर जा रही मालगाड़ी से जोरदार टक्कर हो गई जिससे जेसीबी फुटबॉल की तरह बीच ट्रेक से किनारे फेंका गई व मालगाड़ी का इंजन पटरी से उतर कर गिट्टी व रेल लाइन में फंस गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर पास पड़ोस के दर्जनों ग्रामीण मौके पर पहुंच गए।
Advertisement (विज्ञापन)
मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने कहां की टक्कर होने के पूर्व जेसीबी का ड्राइवर धर्मेंद्र गुप्ता उम्र 35 वर्ष अपनी जांन बचाने के लिए गाड़ी से कूद गया। जिसके कारण उसका पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया है। जिसे तत्काल स्थानीय लोग उपचार हेतु लेकर के गए हैं। टक्कर होने के बाद गेट पर तैनात अभिषेक कुमार सहित रेल कर्मचारी भी मौके से फरार हो गया है। दुर्घटना की खबर जैसे ही महुआरिया रेलवे स्टेशन के कर्मचारी को हुई मौके की ओर पहुंची ही रहे थे। माल गाड़ी के पायलट ने मीडिया के सवाल का जवाब देने से बचते हुए शिर्फ़ इतना कहा कि गेट खुला था। जिससे दुर्घटना हुआ। बाकी कुछ भी नही बता सकते हैं, ऊपर से मना हैं।
डाला, सोनभद्र। स्थानीय चौकी क्षेत्र के बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब ओबरा एसडीएम समेत खनन अधिकारी की टीम ने 14 क्रेशर प्लांट पर कार्रवाई करते हुए सीज कर दिया । राजवस्य विभाग की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को रात लगभग 8:00 बजे क्रेशर प्लांट पर छापेमारी कर पहले ओवरलोड गिट्टी एवं एम एम 11 ना देने पर कारवाई किया गया।
Advertisement (विज्ञापन)
राजवस्य विभाग की टीम पहुंचते ही सभी क्रेशर प्लांट को ताला बंद कर फरार हो गए वहीं ओबरा एसडीएम जितेंद्र सिंह ने बताया कि बिना परमिट के गिट्टी, भस्सी का परिवहन अवैध है और पिछले कई दिनों से बिना परमिट के ट्रको से ढुलाई पर कई गाड़ियों को पकड़ कर उस पर कार्रवाई भी किया गया था। वाहन चालकों द्वारा बताया गया था कि जिस क्रशर प्लांटों से गिट्टी बस्सी लोड किया गया है वहीं से प्रपत्र नहीं दिया गया।
Advertisement (विज्ञापन)
जिसके बाद ट्रक चालकों को निशानदेही पर बिना प्रपत्र के गिट्टी बस्सी लोडिंग का परिवहन करने के मामले में संबंधित क्रशर प्लांटों को नोटिस जारी किया गया था। जिसके बाद 14 क्रेशर प्लांट को सीज किया गया है। बंटी स्टोन, जिंदल क्रेशर, विक्रम सेवा समिति, मनीष स्टोन, भगवंती, बड़बड़िया, वैभव स्टोन, गायत्री स्टोन ,योगी स्टोन, विक्रम स्टोन, बलिया स्टोन ,सिंह स्टोन पर करवाई किया गया है। इस दौरान ओबरा एसडीएम जैनेंद्र सिंह, ओबरा तहसीलदार सुनील कुमार, खान अधिकार जनार्दन प्रसाद द्विवेदी,सर्वेयर संतोष पाल डाला चौकी प्रभारी मनोज कुमार ठाकुर कार्रवाई में शामिल रहे।
सांस्कृतिक लोक संगीत कार्यक्रम एवं रंगोली प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
अजीत सिंह
ओबरा, सोनभद्र। सामाजिक प्रगति परिषद संस्था द्वारा रेणुका छठ घाट सेक्टर 3 पर शुक्रवार की शाम कार्तिक पूर्णिमा के उपलक्ष में भव्य देव दीपावली महापर्व का आयोजन किया गया। जिसमें प्रमुख रुप से 51000 दीपों का दान जनमानस के द्वारा, काशी के आचार्यों द्वारा मां रेणुका की भव्य आरती, सामाजिक गतिविधियों पर आधारित संदेशवाहक रंगोली प्रतियोगिता एवं भोजपुरी गायिका शिल्पी राज व प्रियंका पांडे के द्वारा लोक संगीत की प्रस्तुति की गई।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारतीय संस्कृति एवं परंपरा को जागृत करना है ताकि कार्तिक पूर्णिमा पर दीपदान की जो परंपरा भारतवर्ष में चलती चली आई है, उसे बनाए रखने का प्रयास संस्था कर रही है। पुण्य फल दायिनी मां रेणुका की आरती काशी के आचार्यों द्वारा देखते ही बन रही थी। आयोजकों द्वारा कार्यक्रम की मेला अध्यक्ष प्राणमति देवी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
Advertisement (विज्ञापन)
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री देवेंद्र भाई पटेल व पूर्व क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजपा रमेश मिश्रा ने रंगोली प्रतियोगिता के प्रतियोगियों को सम्मानित किया। विशिष्ट अतिथि पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरेश पटेल व भाजपा जिला उपाध्यक्ष रंजना सिंह रही। मनमोहन झांकी को देखकर लोग झूमे।
कार्यक्रम के दौरान चौकी इंचार्ज राकेश राय फोर्स मौजूद रहे। इस दौरान कार्यक्रम के संरक्षक मनीष सिंह अध्यक्ष अरविंद सोनी, सामाजिक कार्यकर्ता सुशील मिश्रा संग्राम, विद्यार्थी परिषद प्रदेश महामंत्री विपुल शुक्ला, चंद्र प्रताप सिंह, समीर माली, संतोष सिंह, नीरज भाटिया, भोला कनौजिया रमाशंकर द्विवेदी, सुनीता पांडे, अनमोल सेठ, अभिषेक अग्रहरि, शेखर सोनी, अनुराग श्रीवास्तव, कुमधज चौधरी, रिजवान अहमद, अनिकेत तिवारी, संदीप अग्रवाल, तरुण गोयल, सुनील कुमार, रवि बग्गा, प्रशांत सोनी, अरविंद कुशवाहा, शुभम सिंह, परवेज अहमद, शेषनाथ गुप्ता, संजय सिंह, अनुज गुप्ता, अनिल विश्वकर्मा, विकास पाठक, मनोज मिश्रा, मुकेश पांडे इत्यादि लोग मौजूद रहे।
संस्कृति लाइव संवाददाता,वाराणसी। क्षेत्रीय पुरातत्त्व इकाई वाराणसी, इंटेक वाराणसी अध्याय एवं क्षेत्रीय अभिलेखागार वाराणसी ( संस्कृति विभाग, उ०प्र) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विश्व धरोहर सप्ताह के अंतर्गत शनिवार को गुरुधाम मंदिर परिसर में “प्ले विथ क्ले’ के अंतर्गत मिट्टी के बर्तन और खिलौना निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में लिटिल फ्लावर हाउस, नगवां, करमत्ता, सनबीम भगवानपुर, सनबीम इंदिरानगर, सनबीम वरुणा, सनबीम लहरतारा, सनबीम सनसिटी आदि विभिन्न विद्यालयों के लगभग 100 से अधिक बच्चों ने चाक पर मिट्टी के बर्तन बनाना और सांचे की सहायता व स्वतंत्र रूप से खिलौना बनान सीखा। दिनेश प्रजापति ने बच्चों को विभिन्न प्रकार के दिए, गुल्लख, गिलास, परई, वृषभ, बनना सिखाया और बच्चों ने भी इसका खूब आनंद उठाया। मछली आदि बनाना इसके साथ ही हमारी विरासत विषयक छायचित्र व अभिलेख प्रदर्शनी को भी दर्शकों ने सराहा।
अतिथियों का स्वागत अशोक कपूर, संयोजक इंटेक, वाराणसी अध्याय ने व धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय पुरातत्त्व अधिकारी डॉ० सुभाष चन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से निर्मल जोशी, डॉ० अवध नारायण त्रिपाठी, डॉ० प्रेमनारायण सिंह, डॉ० विधि नागर, रवि पोद्दार, सौरभ चक्रवर्ती, बलराम यादव, भावना सिन्हा, मनोज कुमार, पंचबहादुर, सोहन लाल मौर्या, प्रदीप कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
संस्कृति लाइव संवाददाता,सोनभद्र। शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष राधिका पटेल अध्यक्ष, सह अध्यक्ष जिलाधिकारी टी॰के॰ शिबू व मुख्य विकास अधिकारी अमित पाल शर्मा की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, महिला शक्ति केंद्र योजना व बाल विवाह की जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नेम सिंह, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष व सदस्य किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य तथा जिला बाल संरक्षण इकाई के समस्त कार्मिकों एवं महिला शक्ति केंद्र के समस्त कार्मिकों ने प्रतिभाग किया।
बैठक की रूपरेखा को रखते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी पुनीत टण्डन ने मीटिंग में प्रतिभाग कर रहे समस्त प्रतिभागियों को अवगत कराया कि प्रधानमंत्री देख रेख योजना के अंतर्गत 02 आवेदन पत्र प्राप्त हुए हैं जिसकी पत्रावली संचालित है जिस के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि 2 सप्ताह के अंदर आंगनबाड़ी द्वारा अभियान संचालित कराते हुए प्रधानमंत्री देख रेख योजना के अंतर्गत पात्र बच्चों का चिन्हाकन करते हुए जिला प्रोवेशन कार्यालय को उपलब्ध कराए साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया। कि मार्च 2020 से जुलाई 2021 तक जारी मृत्यु प्रमाण का विवरण जिला प्रोवेशन कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
Advertisement (विज्ञापन)
वही मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य के अंतर्गत 15 फार्म प्राप्त हुए हैं फॉर्म को सत्यापन के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी तथा उप जिलाधिकारी को प्रेषित किया गया है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया की एक सप्ताह के अंदर सबंधित ब्लॉक व तहसील से समन्वय स्थापित कर उक्त आवेदन को प्राप्त किया जाए तथा तत्काल स्वीकृत कराया जाए क्योंकि यह योजना मुख्यमंत्री की शीर्ष प्राथमिकता की योजना है इस पर किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। जिला बाल संरक्षण समिति को अवगत कराते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि पूर्व के बैठक के कार्यवृत्त का शत-प्रतिशत पालन कर लिया गया है तथा बाल कल्याण समिति तथा किशोर न्याय बोर्ड अपना कार्य कर रही है किशोर न्याय बोर्ड में लंबित मामलों के निस्तारण हेतु जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया तथा किशोर न्याय बोर्ड के मामले ज्यादा से ज्यादा निस्तारित हो इसके लिए निर्देशित किया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को जनपद में बेहतर ढंग से लागू किया जाए तथा जहां लिंगानुपात कम है वहां इस योजना का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए तथा बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए
Advertisement (विज्ञापन)
महिला शक्ति केंद्र योजना की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया गया की असहाय और निराश्रित महिलाओं का चिन्ह अंकन करते हुए आवश्यकतानुसार सुविधा उपलब्ध कराएं व आवश्यकता पड़ने पर स्वधार गृह में आवासित कराएं साथ ही में संस्था मे आवासित दिव्यांग बच्चों का उपचार BHU मे तत्काल करवाते हुए अवगत कराएं।
बैठक में जिला बाल संरक्षण इकाई से सामाजिक कार्यकर्ता रोमी पाठक, संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, विघि सह परिवीक्षा अधिकारी नेहा अग्रहरि, ओ ०आर०डब्ल्यू० शेषमणि दुबे व विजय कुमार परामर्शदाता सुधीर, विपिन कुमार, कुमार ,वीणा राव, शैलेश प्रताप सिंह, यूनिसेफ सलाहकार महिला शक्ति केंद्र से साधना मिश्रा, सीमा द्विवेदी एवं बाल गृह बालक, बालिका, शिशु के संस्था प्रभारीयो ने प्रतिभाग किया। अंत में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए मीटिंग की औपचारिक घोषणा की।
• मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र द्वारा कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर राम सरोवर तट पर भव्य देव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
•कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक भूपेश चौबे व नगर पालिका अध्यक्ष बिंदु जयसवाल द्वारा दीप जलाकर किया गया।
हर्षवर्धन केसरवानी
सोनभद्र। शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र द्वारा जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में स्थिति राम सरोवर पर शाम 5 बजे से देव दीपावली के कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सदर विधायक भूपेश चौबे व नगर पालिका अध्यक्ष बिंदु जयसवाल द्वारा दीप जलाकर किया गया। वही कार्यक्रम में नगरवासियों ने हर्ष उल्लास के साथ भाग लिया और राम सागर जलाशय के चारों तरफ हजारों की संख्या में दीप जलाकर देव दीपावली मनाया।
वही विधायक भूपेश चौबे ने कार्यक्रम की सफलता हेतु मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र परिवार को हार्दिक बधाई दी और उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मंच द्वारा हमे इस कार्यक्रम की प्रेरणा मिली जिसके परिणाम स्वरूप आज राम सरोवर जलाशय को चारो तरफ दीपो से सजाया गया जिसका पूरा श्रेय मारवाड़ी युवा मंच को जाता है और उन्होने आगे भी इस कार्यक्रम में पूर्णतया सहयोग करने को इच्छा जताई।
नगर पालिका अध्यक्ष बिंदु जायसवाल ने भी मंच परिवार को हार्दिक बधाई दी और सभी नगर वासियों हेतु मंगल कामना किया। मंच के उपाध्यक्ष सचिन अग्रवाल ने सफल कार्यक्रम हेतु मंच के सभी सदस्यों को बधाई दी और कहा कि गत वर्ष की भांति इस वर्ष का आयोजन भी सफल रहा और साथ ही साथ यह भी कामना करता हूं कि प्रत्येक वर्ष इसी तरह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किया जाएगा
Advertisement (विज्ञापन)
मंच के सचिव शिखर केडिया ने बताया कि मारवाड़ी युवा मंच सोनभद्र निरंतर रूप से इसी तरह कार्यक्रम करता आ रहा है और आगे भी करता रहेगा।
Advertisement (विज्ञापन)
वही सफल कार्यक्रम हेतु संयोजक राकेश जालान एंव मंच परिवार को हार्दिक बधाई दी गई । मीडिया प्रभारी हिमांशु केजरीवाल ने मंच के उपाध्यक्ष के बात से सहमत होकर प्रत्येक वर्ष कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने हेतु सभी नगर वासियों और सदस्यों से अनुरोध किया ताकि कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके।
अयोजित देव दीपावली कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंच के संरक्षक विजय कनोडिया, विमल अग्रवाल, रवि सर्राफ, कोषाध्यक्ष रितेश अग्रवाल, नीरज केजरीवाल, मनोज केजरीवाल, रमेश गोयल, देवांशु केजरीवाल, आशु झुनझुनवाला ,तरुण केडिया, प्रदीप खेतान, मनोज परशुरामपुरिया, मोंटी थर्ड, विवेक अग्रवाल, रवि केजरीवाल, सुयश कनोडिया, विनोद कनोडिया, रमेश गोयल, अर्पण बंका, विकास चौधरी, भारत चौधरी, आशीष जालान, आलोक जालान, सिद्धार्थ सांवरिया, रविंद्र अग्रवाल, नितेश जालान सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
सोनभद्र। प्रोबेशन अधिकारी /जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन के निर्देश पर विश्व बाल अधिकार सप्ताह के अंतर्गत जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के उरमौरा में स्थित बालिका बाल गृह में शुक्रवार को आवासित बलिकाओ मे युवा चैंपियन पहचान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
Advertisement (विज्ञापन)
वही कार्यक्रम में युवा चैंपियन की पहचान कर प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार देकर बालिकाओं को सम्मानित किया गया। आयोजित कार्यक्रम मे बाल कल्याण समिति सदस्य अमित चंदेल, रंजना चौबे, मांडवी सिंह उज्जैन, जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी गायत्री दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता रोमी पाठक व परामर्शदाता सुधीर कुमार शर्मा, आंकड़ा विश्लेषक विपिन कनौजिया ओ० आर० डब्ल्यू०, शेषमणि दुबे संस्था अधीक्षिका नीलम सिंह, रिंकू यादव, शगुफ्ता सहितआदि लोग मौजूद रहे।
• आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत वक्ताओं ने किया विचार व्यक्त।
• स्व की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाने का लिया गया संकल्प।
• अपनी प्राचीन संस्कृति पर गर्व करने का महापर्व है अमृत महोत्सव।
• चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर के प्रांगण में हुआ उद्घाटन समारोह।
• भारत माता की उतारी गई आरती एवं निकाला गया तिरंगा यात्रा।
संस्कृति लाइव संवाददाता, मधुपुर (सोनभद्र): भारत के स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत ब्लॉक करमा का उद्घाटन समारोह चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कॉलेज मधुपुर के प्रांगण में हर्ष उल्लास के साथ आयोजित हुआ। इस अवसर पर मुख्य वक्ता विंध्य संस्कृति शोध समिति उत्तर प्रदेश ट्रस्ट के निदेशक, वरिष्ठ पत्रकार/इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी ने स्वाधीनता आंदोलन में आदिवासियों का योगदानविषय पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-“आजादी के दीवानों ने भारत माता को अंग्रेजी दासता से मुक्ति का सपना स्व के पुनरुत्थान के माध्यम से देखा था, जिसके अभाव में हमारे देश गुलाम हुआ और देशवासियों को राजनैतिक, आर्थिक, धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक प्रताड़ना का शिकार होना पड़ा। स्व की अवधारणाओं आगे बढ़ाते हुए आज से 264 वर्ष पूर्व इन आदिवासी नायको, महानायको क्रांतिवीरों ने ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ प्रथम बार हथियारबंद आंदोलन किया। जो आधुनिक इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटना थी,इनके त्याग, तपस्या, बलिदान की गौरव गाथाएं आज भले इतिहास के पाठ्य पुस्तकों में दर्ज न हो,लेकिन भारतीय लोक में इनकी लोक गाथाएं आज भी कहीं और सुनी जाती है।
उन्होंने आगे कहा कि भारत की हृदय स्थली उत्तर प्रदेश के अंतिम छोर पर अवस्थित वर्तमान सोनभद्र जनपद आदिवासी बाहुल्या राज्य, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में आदिवासियों द्वारा ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ स्वतंत्रता आंदोलन का शंखनाद किया गया उसकी गूंज सोनभद्र जनपद के आदिवासी अंचलों में पहुंची । जिसके परिणाम स्वरूप जनपद के सेनानियों ने भी स्वतंत्रता आंदोलन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 15 अगस्त 1947 को हमें इन क्रांतिकारियों के बल पर आजादी प्राप्त हुई।
कार्यक्रम में वक्ता के रूप में अपना विचार व्यक्त करते हुए सोन साहित्य संगम के संयोजक, अधिवक्ता, बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के मनोनीत सदस्य राकेश शरण मिश्र ने कहा कि-“स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग, तपस्या, और बलिदान के कारण आज हम आजाद हैं और आजाद भारत का अमृत महोत्सव मनाने के लिए यहां पर उपस्थित हुए हैं, आंदोलन में सरदार भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, उधम सिंह, राम प्रसाद बिस्मिल, आदि क्रांतिकारियों के बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता उनके विचारों को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाना एवं स्व का एहसास जन-जन को कराना अमृत महोत्सव वर्ष का लक्ष्य है, बावजूद इसके आज भी भारत में ब्रिटिश कालीन नियम, कानून व्यवस्था हमें कानूनी, मानसिक, सामाजिक गुलामी का एहसास कराती है
समाजसेवी हरिदास खत्री ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-“ हमारा देश अखंड रहा है, लेकिन ब्रिटिश कालीन इतिहासकारों द्वारा लिखे गए इतिहास में हमारे भारत को खंडित दिखाने का प्रयास किया गया और इस प्रयास में वे सफल रहे लेकिन आज आजादी के 75 वर्ष बाद हमारे देश के नागरिकों में स्वाभिमान जगाने के लिए अमृत महोत्सव का आयोजन सराहनीय है।
Advertisement (विज्ञापन)
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ पत्रकार एवं मीडिया फोरम ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय संयोजक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि-“ देश में स्वाधीनता की लड़ाई विविध ढंग से लड़ी गई, क्रांतिकारियों, देशभक्तों ने जहां एक ओर ब्रिटिश साम्राज्य का विरोध करके गोलियां, लाठियां खाकर लड़ाई लड़ी,वही कलमकारो, साहित्यकारों, कवियों ने अपने साहित्य, पत्रकारिता के माध्यम से ब्रिटिश हुकूमत का विरोध किया तब जाकर हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली। हमारा यह प्रयास होना चाहिए कि हम जन-जन में अपने साधनों, विचारों के माध्यम से अखंडता का दीप जलाएं। जिला पंचायत सदस्य एवं कर्मा ब्लाक प्रमुख ने भी मातृ शक्ति के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपना विचार व्यक्त किया।
Advertisement (विज्ञापन)
कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी दिनेश सिंह ने किया। शिक्षक रामविलास द्वारा देशभक्ति गीत एवं ग्रामोदय शिशु मंदिर बाल शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय बहुआर, बाल शिक्षण संस्थान के छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के आयोजक भूपेंद्र, राजीव, जितेंद्र, उमाशंकर प्रसाद, संतोष, आत्मानंद सहित अन्य लोगों द्वारा अतिथियों को माल्यार्पण कर उनका स्वागत सम्मान किया गया।
Advertisement (विज्ञापन)
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ। तत्पश्चात तिरंगा यात्रा निकाला गया और यह यात्रा मधुपुर नगर के विभिन्न मोहल्लों, गलियों से गुजरते हुए आयोजन स्थल पर पहुंचा। इस यात्रा में समाजसेवी रमेश मिश्रा, ओम प्रकाश दुबे, अशोक मौर्य, उदयनाथ सिंह, ज्ञानेंद्र शरण राय, पत्रकार हर्षवर्धन केसरवानी सहित नगर के स्वयंसेवी संगठनो, शिक्षण संस्थानों सहित आम नागरिकों ने बड़े ही जोश खरोश के साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम का नारा लगाते हुए तिरंगा यात्रा में भाग लिया।