जंगलों में प्राकृतिक पौधों के संरक्षण पर अधिक जोर दिए जाने की आवश्यकता- सुनील कुमार त्रिपाठी

राम अनुज धर द्विवेदी

सोनभद्र। जिले में प्राकृतिक संरक्षण की दिशा में कार्य करने वाले अनेक लोग अपने अपने तरीके से कार्य करते हैं किन्तु सोनभद्र जिले के आदिवासी इलाके के निवासी सुनील कुमार त्रिपाठी है। जो पिछले 2009-10 से ही जंगल के रख -रखाव व जंगलो के संरक्षण में लगे है। जिसका परिणाम यह हुआ कि इनके तरफ जंगल मे आम,कटहल महुआ, पियार की संख्या काफी बढ़ गयी है। त्रिपाठी जी अकेले लगभग 400 बीघे वीरान हो चुके जंगल को बिना किसी पारिश्रमिक लिए पुनः वृक्षों से आच्छादित कर दिया है। वीरान एवं ठूठ हो चली पहाड़ियों पर विगत 5-7 वर्षों में पुनः हरियाली लौट आयी है जिसको कभी भी देखा जा सकता है।

Advertisement (विज्ञापन)

इनके एक दशक के अनुभव को साँझा करते हुए अपार हर्ष हो रहा है। सुनील कुमार के कहा कि जंगलो में प्लांटेशन की आवश्यकता नही है, बल्कि उससे भी अधिक आवश्यकता है प्राकृतिक पौधों को संरक्षण देने की । साथ ही यह भी कहा कि हर वर्ष प्लांटेशन वृक्षारोपण पर करोड़ों अरबो रुपये जनता का पैसा खर्च होता है। और अधिकतर वृक्षारोपण जो रोपित होते हैं वह सुरक्षा के अभाव में समाप्त हो जाते हैं। जो कागजों पर वृक्षों की आंकड़ा बताये जाते है हकीकत में मौके पर नहीं हैं। जबकि जंगलों में प्राकृतिक पौधों की अपार संभावनाएं है । स्थानीय प्राकृतिक पौधे हर वर्ष वर्षाकाल में जंगलों में स्वतः भारी पैमाने पर उगते है,परंतु संरक्षण के अभाव में समाप्त हो जाते है।

Advertisement (विज्ञापन)

सोनभद्र जिले के ओबरा बन प्रभाग में ही आप पिछले 10 वर्षों के वृक्षारोपण की जाँच करा लेवें पौधरोपण की सच्चाई सामने आ जायेगी।आपको 3 वर्ष पूर्व लगवाए गए प्लांटेशन कही नजर ही नही आएंगे। सोनभद्र जिले के सभी बनप्रभाग में हर वर्ष एक ओर से वृक्षारोपण होता है दूसरे तरफ से पूर्व के वृक्षारोपण अधिकारियों की निष्क्रियता से समाप्त होते चले जाते है। जंगलों में बनी फारेस्ट चौकिया वीरान रहती हैं।जलावनी के नाम पर हरे प्लान्टेशनो को उजाड़ा जा रहा है। हरी लकड़ियां जलावनी के नाम पर ट्रेनों से एक सहर से दूसरे सहर पहुचा दी जा रही है जिम्मेदार लोग जिम्मेदारी पूर्वक अपने कार्य व दायित्वों का निर्वहन करें तो नष्ट हो रहे वन को बचाया जा सकता है।
अगर प्लान्टेशनो के जगह पर प्राकृतिक पौधों के संरक्षण पर सिर्फ 5 वर्षों तक ध्यान दे दिया गया तो मैं विश्वास के साथ कहता हूं के अगले 50 वर्षों तक किसी भी तरह के वृक्षारोपण की जरूरत नही होगी। जबकि संरक्षण पर प्लान्टेशनो के अपेक्षा काफी कम धन खर्च होगा। त्रिपाठी जी ने सम्बन्धित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ जिलाधिकारी सोनभद्र व माननीय मुख्यमंत्री महोदय का इस तरफ ध्यान आकृष्ट करने हेतु निवेदन किया है।

दुष्कर्म के दोषी उदयराज को उम्रकैद की सजा


• 45 हजार रुपये अर्थदंड, न देने पर 6 माह की अतिरिक्त कैद।

• 13 वर्ष पूर्व दो नाबालिग दलित बालिकाओं को बहला फुसलाकर भगा ले जाने एवं उनके साथ दुष्कर्म करने का मामला।

राजेश पाठक

सोनभद्र। 13 वर्ष पूर्व दो नाबालिग दलित लड़कियों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने एवं उनके साथ दुष्कर्म करने के मामले में विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट सोनभद्र खलीकुज्ज्मा की अदालत ने मंगलवार को सुनवाई करते हुए दोषसिद्ध पाकर दोषी उदयराज मौर्य को उम्रकैद एवं 45 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 6 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी।

अभियोजन पक्ष के मुताबिक घोरावल थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी दलित नाबालिग लड़की के पिता ने 9 जून 2008 को घोरावल थाने में दी तहरीर में अवगत कराया था कि उसकी 13 वर्षीय दलित नाबालिग बेटी एवं गांव के एक व्यक्ति की 12 वर्षीय दलित नाबालिग लड़की घोरावल थाना क्षेत्र के मुक्खा गांव निवासी उदयराज मौर्य पुत्र विंदेश्वर के यहां काम करती थी। 31 मई 2008 को दोनों लड़कियां काम करने के लिए उदयराज मौर्य के यहां गई थी, लेकिन काफी समय बीत जाने पर भी वापस नहीं लौटी। तब पता लगाने के लिए उदयराज मौर्य के घर गया तो पता चला कि दोनों लड़कियों को बहला फुसलाकर उदयराज मौर्य कहीं ले गया है। उसके बाद हर संभव जगहों पर पता किया, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। इस तहरीर पर घोरावल थाने में उदयराज मौर्य के विरूद्ध अपहरण एवं एससी/एसटी एक्ट में एफआईआर दर्ज की गई। विवेचना के दौरान दोनों लड़कियों को पुलिस ने बरामद कर लिया। लड़कियों के बयान के आधार पर दुष्कर्म के धारा की बढोत्तरी की गई।

Advertisement (विज्ञापन)
Advertisement (विज्ञापन)

विवेचक ने पर्याप्त सबूत मिलने पर उदयराज मौर्य के विरुद्ध न्यायालय में चार्जशीट दाखिल किया था। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान एवं पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी उदयराज मौर्य को उम्रकैद एवं 45 हजार रुपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 6 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। अभियोजन पक्ष की ओर से जिला शासकीय अधिवक्ता सी.शशांक शेखर कात्यायन ने बहस की।

भाजयुमो ने चलाया सदस्यता अभियान

संस्कृति लाइव संवाददाता,ओबरा (सोनभद्र): मंगलवार को ओबरा में स्थित तिवारी बुक डिपो के सामने भारतीय जनता युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष अरविंद सोनी के नेतृत्व में सदस्यता अभियान चलाया गया। अभियान में मुख्य रूप से भारतीय जनता युवा मोर्चा ओबरा मंडल के जिला उपाध्यक्ष संदीप सिंहभारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय मंत्री विशाल गुप्ता उपस्थिति रही। वही कार्यकर्ताओं ने आम जनमानस को पार्टी के विकास कार्यों से संबंधित पत्रक को बांट कर जागरूक किया और देश की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में जुड़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

Advertisement (विज्ञापन)

अयोजित सदस्यता अभियान में भाजयुमो के मंडल महामंत्री समीर माली, मंडल उपाध्यक्ष अनुराग श्रीवास्तव, मंडल उपाध्यक्ष अभिषेक सेठ, मंडल मंत्री अनिकेत तिवारी, मंडल कोषाध्यक्ष प्रशांत सिंह, मंडल मीडिया प्रभारी कुमधज चौधरी, मंडल सोशल मीडिया प्रमुख प्रशांत सोनी, कार्यसमिति सदस्य संदीप अग्रवाल, सुनील जायसवाल, राजेश निषाद, नवलेश वर्मा, शक्ति केंद्र संयोजक सागर महरोलिया, अरविंद कुशवाहा सहित आदि उपस्थित रहे।

भारत की सांस्कृतिक थाती है काशी की रामलीला

वाराणसी। क्षेत्रीय पुरातत्त्व इकाई वाराणसी, इन्टेक वाराणसी अध्याय और क्षेत्रीय अभिलेखागार, संस्कृत विभाग उ०प्र० के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विश्व धरोहर सप्ताह के अन्तर्गत सोमवार को काशी की रामलीला पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी और व्याख्यान का आयोजन किया गया। छायाचित्र प्रदर्शनी में वाराणसी के प्रसिद्ध छायाकार विनय रावल और बलराम यादव द्वारा काशी की रामलीला के चित्रों का मनोहारी प्रदर्शनी लगाई गई। रामलीला के विविध प्रसंगों और पात्रों के चित्रों को दर्शकों ने खूब पसंद किया। प्रदर्शनी का उद्घाटन प्रसिद्ध छायाकार डॉ० गौतम चक्रवर्ती और कलाविद प्रो० मारूति नंदन प्रसाद तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। तदोपरांत प्रो० मारूति नन्दन प्रसाद तिवारी ने व्याख्यान प्रस्तुत किया।

व्याख्यान में डॉ० तिवारी ने कहा कि काशी में रामलीला आज भी अपने गौरवशाली रूप में प्रस्तुत की जा ती है। मेधाभगत, गोस्वामी तुलसीदास जी द्वारा प्रारंभ रामलीला काशी के लक्खा मेले में सम्मिलित की जाती है। पारम्परिक रूप से रामलीला का आयोजन काशी की विशेषता है।
वही कार्यक्रम का संयोजन अशोक कपूर संयोजक इन्टैक वाराणसी अध्याय ने किया।

अतिथियों का स्वागत दीपक मधोक, निदेशक, सनबीम ग्रुप आफ एजुकेशनल इंस्टीट्यूट तथा धन्यवाद ज्ञापन अशोक कपूर ने किया। इस अवसर पर डॉ० गौतम चक्रवर्ती, विनय रावल, बलराम यादव, हर्ष मधोक, प्रेरणा शर्मा, प्रतिमा, अनिल केशरी, भावना सिन्हा, आनन्द कुमार पाल, पंचबहादुर, प्रदीप, मनोज कुमार, श्रीकृष्ण सहित आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

अमृत महोत्सव आयोजन समिति द्वारा नगर में निकाला गया भव्य तिरंगा यात्रा

तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय व वंदे मातरम के गगन भेदी जय उद्घोष से पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति मय हो गया।

यात्रा के दौरान नगर वासियो व व्यवसायियो द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।

हर्षवर्धन केसरवानी

सोनभद्र। स्वतंत्रता के 75 वें वर्षगांठ के अवसर पर पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष मनाया जा रहा है उसी क्रम में सोमवार को अमृत महोत्सव आयोजन समिति सोनभद्र नगर द्वारा नगर के हाईडील मैदान से अमृत महोत्सव आयोजन समिति के जिला संयोजक भोलानाथ मिश्र की नेतृत्व में तिरंगा ध्वज के साथ सैकड़ों राष्ट्र प्रेमियों द्वारा एक भव्य तिरंगा यात्रा दोपहिया वाहन से निकाला गया।

Advertisement (विज्ञापन)

संयोजक भोलानाथ मिश्र ने बताया कि वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जन्मदिवस पर स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव का भव्य उद्घाटन राजा शारदा महेश इंटर कॉलेज सोनभद्र नगर में किया गया था। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति के मन में राष्ट्रप्रेम का भाव और भारत माता के प्रति श्रद्धा हो यही स्वतंत्रता का अमृत है। स्वतंत्रता के अमृत से भारत विश्व गुरु बनेगा। जनपद के सभी ग्रामों, खंडों, नगरों, गली मोहल्लों में 20 नवंबर से 30 नवंबर तक तिरंगा यात्रा निकलेगा तथा 1 दिसंबर से 19 दिसंबर तक भारत माता का झांकी,पूजन व आरती कार्यक्रम चलेगा तथा समापन 19 दिसंबर को होगा।

Advertisement (विज्ञापन)

तिरंगा यात्रा के दौरान भारत माता की जय व वंदे मातरम के गगन भेदी जय उद्घोष से पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति मय हो गया। वही नगर में यात्रा के दौरान नगर वासियो व व्यवसायियो द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। तिरंगा यात्रा पूरा नगर भ्रमण करते हुए पुनः हाइडिल मैदान पर समापन हुआ। आयोजित तिरंगा यात्रा में नगर के आम नागरिकगण, समाज सेवी, व्यवसायीगण सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

ठंड से ठिठुरते जरूरतमंद बच्चों के बीच नि:शुल्क स्वेटर वितरित करने का प्रयास

मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी

सोनभद्र। निर्धन जन की सेवा में जो जन हाथ बटाते हैं, नारायण की सेवा का वही पुण्य कमाते हैं”।
की भावना से सामाजिक संस्था प्रयास सामाजिक सेवा समिति गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी जिले के चोपन नगर क्षेत्र के चार प्राइमरी स्कूलों, सरस्वती शिशु मंदिर,आर्य शिशु मंदिर, गुरुद्वारा बाल विद्यालय एवं सोनबाल विद्यालय में ठंड से ठिठुरते जरूरतमंद स्कूली बच्चों के बीच शीघ्र ही स्कूल ड्रेस के स्वेटर का निःशुल्क वितरण करेगी। जरूरतमंद पात्र बच्चों का चयन संबंधित स्कूलों के प्रधानाचार्य करेंगे। सेवा के क्रम में आने वाली कड़ाके की ठंड के दौरान बिना तिथि बिना अतिथि कार्यक्रम के तहत रात्रिकालीन आकस्मिक भ्रमण कर जरूरतमंद लोगों के बीच समय-समय पर कंबल का वितरण भी किया जाएगा। इस कार्यक्रम संयोजक प्रयास के साथी प्रदीप अग्रवाल को बनाया गया है।

Advertisement (विज्ञापन)

इस आशय का निर्णय रविवार की देर शाम प्रयास के अध्यक्ष अजय भाटिया की अध्यक्षता में महामंत्री संजय जैन के आवास पर हुई प्रयास सामाजिक सेवा समिति की बैठक में लिया गया। खेल के क्षेत्र में प्रयास बाल प्रतिभा खोज कार्यक्रम के तहत आगामी जनवरी माह में फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन का निर्णय लिया गया जिसका कार्यक्रम संयोजक खेल शिक्षक श्री संतोष तिवारी को बनाया गया है जो शीघ्र ही इसकी रूपरेखा बनाकर कार्यक्रम को अंतिम रूप देंगे।

Advertisement (विज्ञापन)

बैठक में मुख्य अतिथि प्रयास के आजीवन सदस्य डॉ. एस एन तिवारी एवं अच्युत कुमार जायसवाल ने समाज में प्रयास के सेवा कार्यों को सराहनीय बताते हुए इसकी निरंतरता बनाए रखने पर बल दिया। बैठक का संचालन करते हुए महामंत्री संजय जैन ने कहा कि प्रयास के सभी सेवा कार्यक्रम “समाज के सहयोग से समाज के लिए” की अवधारणा से संचालित किए जाते हैं। अमर शर्मा एवं पन्ना लाल अग्रहरि ने संगठन विस्तार की कड़ी में समाज के संवेदनशील प्रबुद्ध जनों को प्रयास से जोड़ने का आह्वान किया।
उल्लेखनीय है कि प्रयास सामाजिक सेवा समिति अपने स्थापना काल वर्ष 2011 से ही निरंतर क्षेत्र में सामाजिक गतिविधियों को संचालित करने में अग्रणी भूमिका निभाती रही है। बैठक के अंत में प्रयास के पूर्व महामंत्री शंभू प्रसाद के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

पीएम आवास को लेकर सरकार ने बनाए नए नियम

नई दिल्ली: पीएम आवास योजना के लाभार्थियों के लिए काम की खबर है। पीएम आवास योजना के नियमों में बड़ा बदलाव हुआ है। अगर आपको भी प्रधानमंत्री आवास आवंटित हुआ है तो आप जान लें कि इसमें पांच साल रहना अनिवार्य होगा वरना आपका आवंटन निरस्त हो जाएगा. आपको बता दें कि अभी जिन आवासों का रजिस्टर्ड एग्रीमेंट टू लीज कराकर दिया जा रहा है या जो लोग यह एग्रीमेंट भविष्य में कराएंगे वह रजिस्ट्री नहीं है।

पीएम आवास के तहत नियमों में हुआ बदलाव
दरअसल, सरकार पांच साल यह देखेगी कि आपने इन आवासों का इस्तेमाल किया है या नहीं। अगर आप इनमें रह रहे होंगे तभी इस एग्रीमेंट को लीज डीड में तब्दील किया जाएगा। अन्यथा विकास प्राधिकरण आपके साथ किए गए एग्रीमेंट को भी खत्म कर देगा। इसके बाद आपके द्वारा जमा की गई रकम भी वापस नहीं होगी। यानी कुल मिलाकर अब इसमें चलने वाली धांधली बंद हो जाएगी।

कई एग्रीमेंट होने बाकी हैं
कानपुर पहला ऐसा विकास प्राधिकरण है जहां रजिस्टर्ड एग्रीमेंट टू लीज के तहत लोगों को आवास में रहने के अधिकार सौंपे जा रहे हैं। केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह की पहल पर लगे कैंप में पहले चरण में 60 लोगों के साथ एग्रीमेंट किया गया है. वहीं, उन्होंने बताया कि अभी 10900 से ज्यादा आवंटियों के साथ इसी आधार पर एग्रीमेंट होना है।

फ्री होल्ड नहीं होंगे फ्लैट
इसके अलावा आपको बता दें कि नियम और शर्तों के मुताबिक कभी भी शहरी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाए गए फ्लैट फ्री होल्ड नहीं होंगे। पांच साल बाद भी लोगों को लीज पर ही रहना होगा। इससे ये फायदा होगा कि जो लोग पीएम आवास योजना के तहत घर लेकर उसे किराये पर देते थे वो अब लगभग बंद हो जाएगा।

क्या कहते हैं नियम?
इसके साथ ही अगर किसी आवंटी की मौत हो जाती है तो नियम के अनुसार, परिवार के सदस्य को ही लीज हस्तांतरित होगी। किसी और परिवार के साथ केडीए कोई एग्रीमेंट नहीं करेगा। इस एग्रीमेंट के तहत आवंटियों को 5 साल तक आवासों का इस्तेमाल करना होगा। इसके बाद आवासों की लीज बहाल की जाएगी।

पुलिस ने ढाई किलो गांजा के साथ एक युवक को किया गिरफ्तार

सोनभद्र। रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को ढाई किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार गुलाब कुमार निवासी ग्राम हिन्दुआरी को उस समय मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया जब वह उक्त गांजा बेचने जा रहा था। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर लिया गया

राकेश शरण मिश्र बनें यूपी बार काउंसिल के को -आपटेड सदस्य


• बार काउंसिल कक्ष में पदभार ग्रहण करने पर अधिवक्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।

मिथलेश प्रसाद द्विवेदी

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन लखनऊ के उपाध्यक्ष राकेश शरण मिश्रा को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल प्रयागराज का को-आप्टेड सदस्य मनोनीत किया गया है। रविवार को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के कार्यालय कक्ष में श्री मिश्रा को मनोनयन प्रमाण-पत्र बार कौंसिल के को – चेयरमैन जय नारायण पांडेय द्वारा दिया गया। इस अवसर पर प्रयागराज के कर अधिवक्ताओं द्वारा मनोनीत सदस्य राकेश शरण मिश्रा का बार काउंसिल में भव्य तरीके से जोरदार स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

Advertisement (विज्ञापन)

इस दौरान उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन लखनऊ के उपाध्यक्ष विक्रम जीत सिंह भदौरिया , उत्तर प्रदेश कर अधिवक्ता संगठन लखनऊ के प्रांतीय चेयरमैन विपिन कुमार सिंह , कार्यकारणी सदस्य मनीष श्रीवास्तव , द टैक्स बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विनोद केशरवानी , डिस्ट्रिक टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष के के मिश्रा, महामंत्री सरदार त्रिलोचन सिंह, इलाहाबाद टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल चंद्र जायसवाल, महामंत्री विनोद पांडेय , दिनेश मिश्रा,अमित विश्वास एवं मानस केसरी , विजय पांडेय, अंकित, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।
उधर राकेश शरण मिश्र को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल नामित सदस्य मनोनीत किए जाने पर सोनभद्र के अधिवक्ताओं ने अपार हर्ष व्यक्त करते हुए श्री मिश्र को बधाई दी है।

कैनवास पर सजीव हुई विरासत

संस्कृति लाइव संवाददाता, वाराणसी। क्षेत्रीय पुरातत्त्व इकाई वाराणसी, इन्टेक वाराणसी अध्याय और क्षेत्रीय अभिलेखागार, संस्कृति विभाग उ०प्र० के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित विश्व धरोहर सप्ताह के अन्तर्गत आज रविवार को विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रातः काल में अस्सी से निवाला घाट तक फोटो वाक् तथा गुरुधाम मंदिर परिसर में हेरिटेज वाक का आयोजन किया गया। विविध स्कूलों के लगभग 70 से अधिक बच्चों ने वाराणसी के प्रसिद्ध छायाकार विनित शर्मा के निर्देशन में फोटो वाक किया और ऐतिहासिक स्मारकों के छायांकन का गुर सीखा।

इस क्रम में गुरुधाम मंदिर परिसर में हेरिटेज वाक में क्षेत्रीय पुरातत्त्व अधिकारी वाराणसी डॉ० सुभाष चन्द्र यादव ने गुरूधाम के ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को रोचक ढंग से बताया। इसके पश्चात् गुरूधाम मंदिर परिसर में विरासत पर आधारित चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वाराणसी के सभी विश्वविद्यालयों, कालेज और स्कूलों के लगभग 100 से अधिक प्रतिभागियों ने अपनी तूलिका से कैनवास पर विरासत को साकार किया।
कार्यक्रम का संयोजन लिटिल फ्लावर हाऊस की उप निदेशक अदिति गुलाटी ने किया। इसके साथ- साथ छायाचित्र प्रदर्शनी और अभिलेख प्रदर्शनी का भी दर्शकों ने सराहा। वही अतिथियों का स्वागत अशोक कपूर, संयोजक, इन्टैक वाराणसी अध्याय तथा धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय पुरातत्त्व अधिकारी वाराणसी डॉ सुभाष चन्द्र यादव ने किया। इस अवसर पर डॉ० गौतम चक्रवर्ती, विनित शर्मा, डॉ स्वतंत्र कुमार सिंह, अनिल केशरी, भावना सिन्हा, आनन्द कुमार पाल, पंचबहादुर, प्रदीप, मनोज कुमार, श्रीकृष्ण सहित आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहें।

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें