सोनभद्र। बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी टी०के० शिबू द्वारा रबी वर्ष 2021-22 के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत किसान जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
Advertisement (विज्ञापन)
इस जागरूकता रथ का उद्देश्य जिले के सभी ग्राम पंचायतों में जाकर फसल बीमा योजना के प्रति ग्राम वासियों को जागरूक करना तथा अधिक से अधिक इस योजना में किसानों को जोड़ना है।
Advertisement (विज्ञापन)
वही कार्यक्रम में कृषकों, बैंक कर्मी, जनसेवा केंद्र व जनपद में कार्य कर रही फसल बीमा कंपनी एचडीएफसी एर्गो के प्रतिनिधियों को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए जिलाधिकारी व उप कृषि निदेशक द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक शाखा प्रबंधक शाहगंज सतीष कुमार विक्रम, एच डी एफ सी एर्गो जिला समन्वयक मयंक कुमार शर्मा, तहसील समन्यवक जुनैद अंसारी, सुशील कुमार उमेश गुप्ता, शिवकुमार सहित आदि उपस्थित रहे।
नगवां, सोनभद्र। बृहस्पतिवार को नगवा में विकासखंड स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का अयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ कराया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रहे नगवा ब्लाक प्रमुख आलोक सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अमरीश पटेल अमरेश पटेल रहे। वही नगवा के शिक्षा खंड अधिकारी अमित कुमार दुबे द्वारा अतिथियों को अंग वस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अमित कुमार दुबे ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि खेलकूद से शारीरिक और मानसिक विकास होता है तथा भाईचारे की भावना भी बढ़ती है हार जीत तो लगा रहता है।
Advertisement (विज्ञापन)
प्रतियोगिता में 6 न्याय पंचायतों के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें लंबी कूद ऊंची कूद दौड़ रिले रेस कबड्डी खो-खो गोला फेक तश्तरी फेंक वॉलीबॉल बैडमिंटन अंताक्षरी सुलेख गायन योगासन आदि विविध प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। कलर पार्टी के साथ मार्च पास्ट का संचालन ब्लॉक स्काउट मास्टर नगवा डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ने किया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में न्याय पंचायत चेरूई के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Advertisement (विज्ञापन)
डॉक्टर बृजेश कुमार सिंह ब्लॉक की स्काउट शिक्षक नगवा ने बताया कि विकासखंड की उड़न परी कुमारी आरती कंपोजिट विद्यालय पल्हारी की छात्रा बनी जिन्होंने 200 मीटर और 400 मीटर 600 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह 50 मीटर की दौड़ में और रिले रेस में कुमारी गुंजा, डिस्कस थ्रो में नवलेश कुमार, गोला फेंक में हीरावती ने सफलता प्राप्त की। कंपोजिट विद्यालय पल्हारी की बालिका वर्ग कबड्डी टीम विकासखंड में चैंपियन रही वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी पल्हारी की टीम का बेहतर प्रदर्शन रहा। कोदई की खो खो की टीम के साथ एकल प्रतिस्पर्धा में बेहतर प्रदर्शन रहा। जनपद स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए सुमन सिंह कलावती कृष्ण कुमारी सुमन हीरावती पूनम शांति आरती गुंजा श्रेया रागिनी एवं नवलेश ने अपने मेहनत के बल पर जगह बनाई। यह कंपोजिट विद्यालय के लिए गौरव की बात है।
Advertisement (विज्ञापन)
प्रधानाध्यापक जय प्रसाद चौरसिया संकुल शिक्षक प्रभु नारायण सिंह सहित सभी गुरुजनों ने विजेताओं को बधाई दी और कहां कि हम पहले भी ब्लॉक चैंपियन थे आज भी ब्लॉक चैंपियन हैं। ब्लॉक स्काउट शिक्षक डॉ० बीके सिंह महादेव ने कहा कि जंगल पहाड़ के अभाव ग्रस्त इलाके से संबंध रखने वाला कंपोजिट विद्यालय पल्हारी के बच्चों में असीम उर्जा है बस उन्हें तराशने की और अवसर देने की जरूरत है। कोरोना काल से पहले भी विकासखंड स्तर पर विद्यालय के बच्चों का प्रदर्शन काबिले तारीफ रहा है।
• टेबलेट व स्मार्ट फोन वितरण हेतु पीजी कॉलेजों के प्राचार्यों के साथ डीएम ने की समीक्षा बैठक।
• अनुपस्थित प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु दिया आदेश।
संस्कृति लाइव संवाददाता,सोनभद्र। बुधवार को जिलाधिकारी टी०के० शिबू ने टेबलेट एव स्मार्ट फोन वितरण हेतु पीजी कालेज एवं महाविद्यालयों तथा अन्य संस्थानों द्वारा अब तक किये गए डाटा फिडींग की प्रगति की समीक्षा कलेक्ट्रेट कक्ष में किया । इस दौरान उन्होंने कहा कि जिन पीजी कालेज एंव महाविद्यालयों और अन्य संस्थानों द्वारा अब तक डाटा फिडींग का कार्य पूर्ण नहीं किया गया वह अति शीघ्र डाटा फिडींग का कार्य कराना सुनिश्चित कर लें।
Advertisement (विज्ञापन)
उन्होंने आगे कहा जिन महाविद्यालों में डाटा फिडींग के बाद अन्तर आ रहा है वह क्रास चेक करते हुए फाइनल डाटा फिडींग सुनिश्चित करें, और अन्तर आने का कारण भी स्पष्ट करें। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान अनुउस्थित रहने वाले प्राचार्यों को कारण बताओ नोटिस जारी करने हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किये। उन्होंने उपस्थित प्राचार्यों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह शासन की प्राथमिकता वाली योजना है इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
डाला, सोनभद्र। स्थानीय चोपन थाना क्षेत्र के बग्धानाला में ओवर ब्रिज पर बुधवार देर शाम लगभग साढ़े छः बजे एक मैजिक व कार की जोरदार टक्कर हो जानें से तीन लोग घायल हो गए ।
Advertisement (विज्ञापन)
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक मैजिक कोन से वाराणसी डेड बॉडी लेकर जा रहा था कि ओवर ब्रिज के ऊपर चोपन से आ रही कार में जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें सच्चिदानंद पुत्र पप्पू सिंह (40) धुरन सिंह पुत्र पप्पू सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी जैतरी खरौधी, धुरन सिंह पुत्र पप्पू सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी जैतरी खरौंदी एवं अमित मिश्रा 48 निवासी रेनुकूट घायल हो गए। सूचना पर चोपन थाना पुलिस पिआरबी 112 एवं डाला पुलिस मौके पर पहुंच कर घायलों को सीएचसी चोपन भेजवा दिया गया।
वाराणसी। काशी विश्वनाथ धाम यात्रा के उपलक्ष्य में संस्कृति विभाग उ०प्र० द्वारा संस्कृति मंत्री के निर्देशन पर बुधवार को भजन संध्या की श्रृंखला का शुभारम्भ किया गया। प्रथम दिन बड़ा गणेश मंदिर, लोहटिया व चिन्ता हरण गणेश मंदिर, सोनारपुरा में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भगवान श्री गणेश को पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर बड़ा गणेश मंदिर के मुख्य पुजारी प्रदीप त्रिपाठी को सम्मानित किया गया। भजन गायन अमलेश कुमार शुक्ला मंत्रमुग्ध कर देने वाले भजन को गाया गया। गायन उनकासाथ बैंजो पर मनोज, पैड पर बाबू, ढोलक पर भोला एवं गीतकार कन्हैया दुबे ने दिया।
इस अवसर पर मंदिर के अन्य मुख्य पुजारी राजेश त्रिपाठी, सुभाष चंद्र त्रिपाठी के साथ बड़ी संख्या में भक्त जन भजनो के रस में डूबे रहे। गायक अमलेश शुक्ला अपनी प्रस्तुति की शुरुआत ख्यात गीतकार कन्हैया दुबे केडी के गीतों से किया। बड़ा गणेश बाबा की महिमा निराली है… से किया। इसके बाद बाबा गणेश ने है बुलाया…, जय-जय अंबे, मां जगदंबे…, दिव्य काशी भव्य काशी, सज रही है अपनी काशी…, हे गणपति पधारो…, तीन लोक से न्यारी काशी, गौरा की ससुराल है काशी…, मिला सबका साथ है, हो रहा है विकास…, बाबा की कृपा छाई है… से उन्होंने अपनी प्रस्तुति को विराम दिया।
इसी श्रृंखला में सोनारपुरा स्थित चिंतामणि गणेश मंदिर में भी भजन संध्या का आयोजन किया गया। गायन जय पांडेय ने अपनी प्रस्तुति से शमा बांध दिया उनके साथ हारमोनियम पर पंकज मिश्रा, तबला पाण्डेय, सह गायन खुशबू गुप्ता ने किया और महंत चल्ला सुब्बाराव ने आगंतुकों का स्वागत किया एवं आयोजन में सहयोग प्रदान किया । वही भजन संध्या का संयोजन प्रभारी क्षेत्रीय सांस्कृतिक केंद्र वाराणसी डॉ० सुभाष चन्द्र यादव ने डॉ० हरेंद्र नारायण सिंह, अतुल कुमार सिंह, प्रदीप कुमार कुमार आनंद पाल, पंचबहादुर आदि के सहयोग से किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।
• बनवासी सेवा आश्रम की स्वास्थ्य टीम प्रभावित मकरा गांव में स्वयंसेवकों के माध्यम से लोगों को कर रही जागरूक
दुद्धी, सोनभद्र। म्योरपुर ब्लॉक ग्राम पंचायत सिन्दूर मकरा के बिजुलझरिया मड़ईया और मकरा के विशेष प्रभावित बस्तियों में बनवासी सेवा आश्रम के आरोग्य केंद्र के स्वास्थ्य और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गोष्ठी का आयोजन कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया और घरेलू उपचार के नुक्से बताने के साथ शरीर और घर आंगन की सफाई रखने के तरीकों पर चर्चा की।
Advertisement (विज्ञापन)
प्रशिक्षित स्वंयसेवको का टीम बनाकर गांव के हर परिवार तक पहुंचने की योजना बनाया गया है। आश्रम स्वास्थ्य कार्यकर्ता शकुंतला बहन ने ग्रामीणों का आह्वान किया कि सभी लोग पूरक पोषण के लिए घरू बगिया के माध्यम से पालक मूली, गाजर व चौराई आदी की बुवाई करे। भोजन में साग सब्जी का होना जरूरी है।
Advertisement (विज्ञापन)
बताया कि गंदगी का सबसे ज्यादा असर बच्चों के स्वास्थ्य और बुजुर्गों पर पड़ता है। इसके लिए जरूरी है कि साबुन से हाथ धोये और साफ पानी पिये। बुखार के दौरान मरीज के खाने में लकड़ा या आँवला की चटनी नियमित दे और जीरा नमक नींबू पानी पिलाये।
Advertisement (विज्ञापन)
गंगा राम और गुलालीडीह केन्द्र प्रभारी रामजतन शुक्ला ने कहा कि ओझाई भूत प्रेत के चक्कर में बिल्कुल न पड़े। बिमार होने पर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में जांच करॉए और दवा ले। आगे कहा कि अब चिकित्सक की तैनाती हो गयी है। ऐसे में अस्पताल पर भरोसा करे। मौके पर जगतनारायण विश्वकर्मा, बिहारी लाल, जितेन्द्र समेत अनेक स्वयंसेवक मौजूद रहे।
डाला,सोनभद्र। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के बाड़ी में टीपर-कार टक्कर में उपचार के दौरान बुधवार को एक की मौत हो गई है। घटना मंगलवार की देर साम का बताया जा रहा है। घटना के सम्बंध में मिली जानकारी के अनुसार अरविन्द कुमार(27) पुत्र दीनानाथ निवासी बैरपान अनपरा बैरपार व दारा सिंह यादव(26) पुत्र राजेन्द्र प्रसाद निवासी बैरपार अनपरा के रहने वाले हैं। दोनो लोग कार में सवार होकर मार्कुण्डी से बैरपान अनपरा अपने घर को जा रहे थे, तभी डाला पुलिस चौकी क्षेत्र के बाड़ी में वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर बना कटिंग के पास टीपर के अचानक मार्ग पर चले आने से दोनों गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई।
Advertisement (विज्ञापन)
टक्कर इतनी तेज थी की कार के परखचे उड़ गये।दोनों घायलों को स्थानीय निजी चिकित्सालय ले जाया गया था। जहाँ गंभीर स्थिति को देख सीएचसी चोपन ले जाया गया। जहाँ चिकित्सको ने दारा सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। चोपन थाने के एसएसआई त्रिभूवन राय ने बताया कि उपचार के दौरान ही दारा सिंह यादव की मौत हो गई। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हो रही है।
डाला, सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार नक्सल विरोधी गतिविधियों की रोकथाम हेतु बुधवार को हाथीनाला थाना अंतर्गत ग्राम बहेरा डोल व ग्राम डाला पीपर के जंगलों में पर्याप्त पुलिस बल के साथ जंगलों में हाथीनाला थानाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद ने मय फोर्स के साथ सघन कांबिंग करते हुए जंगल में मिले चरवाहों आदि से नक्सल गतिविधियों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी किया गया।
• म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के लोगों को टीकाकरण हेतु कर रही हैं जागरूक
• अलका गुप्ता नामक एनम की कार्य संस्कृति पर उठी उंगली, जांच की मांग
मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी
सोनभद्र। जनपद के ब्लाक म्योरपुर क्षेत्र अंतर्गत दुरूह गांवों में आज भी कोविड-19 टीकाकरण से लोग वंचित है, जबकि सरकारी तंत्र द्वारा लगातार गलत रिपोर्ट दी जा रही कि सबका कोविड टीकाकरण हो रहा। वहीं क्षेत्र की प्रमुख समाज सेविका एवं सोर्ड एनजीओ की चेयर पर्सन रीना सिंह क्षेत्र के उन लोगों के बीच जो टीकाकरण से वंचित रह गए हैं पहुंच कर ठंड की परवाह किए बगैर अफवाह के चक्कर मे डर रहे, ऐसे अन गिनत लोगो को समझा कर कोविड-19 का टीकाकरण कराने हेतु जागरूक कर रहे हैं।
Advertisement (विज्ञापन)
बुधवार को सोर्ड एनजीओ की चेयर पर्सन रीना सिंह द्वारा लोगो को मोटिवेट करके ऐसे तमाम लोगों को जो उन पर विश्वास करते हैं उनका टीकाकरण कराया । उनका मानना है कि आज दो साल हो रहे कोबिड को बावजूद इसके अनगिनत लोगो को म्योरपुर क्षेत्र में पहला टीकाकरण भी नही हुआ। प्रखर समाज सेविका की माने तो सरकार की मुहिम को सरकार द्वारा कार्य मे लगायी गयी एनम कर्मचारी ही झूठी रिपोर्ट भेज कर अधिकारियो को दिग्भ्रमित कर रही है। उन्होंने ब्लॉक क्षेत्र के हर एनम की हर रिपोर्ट की जाॅच करने की मांग करते हुए कहा है कि इससे यह पता चलेगा कि किसने कितनी सही रिपोर्ट दिया है कितना टीकाकरण कार्यक्रम चलाया।
Advertisement (विज्ञापन)
उनकी यह भी शिकायत है कि म्योरपुर ब्लाक क्षेत्र के अनपरा परि क्षेत्र के कहुआ नाला स्कूल के पास की एनम जिन्हें टीकाकरण कार्यक्रम का कार्य एवं जिम्मेदारी दिया गया है, वह न ठीक से टीकाकरण कर रही है ,न ही फोन करने पर फोन ही उठाती है।
Advertisement (विज्ञापन)
अलका गुप्ता नामक एनम का यदि फोन अगर गलती से उठ जाये तो कहती है, सरकार ने फोन उठाने का पैसा नही दिया। समाज सेविका रीना सिंह ने शासन प्रशासन से अपील किया है कि समाज के कार्यो के लिए सरकार से वेतन ले रही और समाज मे गरीब जनता के साथ अमानवीय व्यावहार कर रही एनम के क्रियाकलापों की निगरानी कर समाज मे कार्यरत ऐसे लोगो पर तत्काल कार्रवाही की जाए ताकि सरकार की योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित कराया जा सके।करे।
घोरावल, सोनभद्र। किसी भी ब्यवस्था में जब तक कम्यूनिटी का सहयोग नहीं मिलता तब तक वह सफलता को प्राप्त नहीं कर सकती ,इसी सोच के तहत शासन ने बेसिक शिक्षा परिषद के समस्त विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति का गठन किया है।विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों के दस अभिभावक और चार नामित सदस्यों कोमिलाकर कुल पन्द्रह सदस्यों की एक समिति बनायी गयी है जो विद्यालय की ब्यवस्था को उत्कृष्ट कर पठन पाठन को गुणवत्ता प्रदान करेगी।
Advertisement (विज्ञापन)
शासन ने हर माह के प्रथम बुधवार को विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का दिन मुकर्रर किया है। उसी क्रम में आज घोरावल विकासखंड के समस्त विद्यालयों में विद्यालय प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसका अनुश्रवण खण्ड शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एकेडमिक रिसोर्स पर्सन व एसआरजी ने किया।
Advertisement (विज्ञापन)
एआरपी दीनबन्धु त्रिपाठी ने बताया कि सामुदायिक सहयोग ही हर सरकारी ब्यवस्था की रीढ होती है और इसे सबल व सक्षम बनाकर सफलता पायी जा सकती है। विभिन्न विद्यालयों की बैठक में संजय मिश्रा, विनोद कुमार, धर्मराज सिंह,अखिलेश सिंह, मिथिलेश द्विवेदी व अविनाश शुक्ला ने ब्लाक स्तर से नोडल के रूप में प्रतिभाग किया।