थानाध्यक्ष ने छात्रों को किया जागरूक

HIGHLIGHTS

  • थानाध्यक्ष ने विद्यार्थियों को किया जागरूक

संतोष दयाल

म्योरपुर, सोनभद्र। स्थानीय ब्लॉक म्योरपुर स्थित बिड़ला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र,छात्राओं को म्योरपुर थानाध्यक्ष कमल नयन दुबे द्वारा बुधवार को विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।

Advertisement 
Advertisment


थानाध्यक्ष ने कहा कि शिक्षा के द्वारा ही हम अपना,गांव का,देश का विकास कर सकते है,उन्होंने नशा से होने वालीं हानियाँ बताते हुए नशामुक्ति पर बल दिया आप सभी अपने अभिभावकों को यदि नशा करते हो तो जरूर मना करें।

Advertisement

नशा से आप सभी दूर रहे अच्छे आदतों को लाऐ बुरी आदतों से दूर रहें उन्होंने साइबर क्राइम पर विस्तार से जानकारी देते हुए सतर्क रहने की सलाह दी,

Advertisement
Advertisment

यातायात नियमों का दृढ़ता से पालन कर दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने,दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य पहनने पर बल दिया, गाड़ी तेजी से न चलाऐ छात्राओं को निर्भीक हो विद्यालय आने का आह्वान करते हुए ,

Advertisement

कोई समस्या होने पर  तत्काल पुलिस को सूचना देने ,महिला हेल्प लाइन पर,डायल 112 सूचित करने को कहा,इस दौरान प्रधानाचार्य दयाशंकर विश्वकर्मा,पी.एस.मिश्रा, सुब लाल ,विनय सिंह, श्रवण कुमार, मंजू कुमारी,हेड कांस्टेबल अजय कुमार व शिक्षक तथा छात्र – छात्राऐ उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

विधायक डॉ. अनिल मौर्य ने किया इंटरलॉकिंग व हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण

HIGHLIGHTS

  • विधायक डॉ. अनिल मौर्य ने किया इंटरलॉकिंग व हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण

सोनभद्र। सदर ब्लॉक अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग कार्य एवं हाईमास्ट लाइट का लोकार्पण मंगलवार को मुख्य अतिथि घोरावल विधायक डॉ. अनिल मौर्य, विशिष्ट अतिथि सदर ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत,

Advertisement

जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह तथा प्रधानाचार्य डॉ. बृजेश कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण एवं फीता काटकर किया गया।

Advertisment

कार्यक्रम के दौरान विधायक डॉ. अनिल मौर्य एवं ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश व प्रदेश में विकास कार्य लगातार किए जा रहे हैं। इसी क्रम में जिला मुख्यालय स्थित विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परिसर में यह विकास कार्य पूरा हुआ है।

Advertisement



उन्होंने बताया कि अब तक कार्यालय परिसर में आने-जाने वाले शिक्षकों एवं ग्रामीणों को अंधेरे और असुविधाओं का सामना करना पड़ता था। हाईमास्ट लाइट की स्थापना से सुरक्षा व्यवस्था बेहतर होगी और इंटरलॉकिंग कार्य से आवागमन सुगम बनेगा।

Advertisement

विधायक ने कहा कि यह कार्य न सिर्फ शिक्षा जगत के लिए सुविधाजनक है, बल्कि समाज को यह संदेश भी देता है कि सरकार विकास के माध्यम से हर व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Advertisment

इस मौके पर खंड विकास अधिकारी लालजी शुक्ला, अपार अभियंता श्यामधर, आलोक रावत सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। शिक्षा संस्थानों में विकास कार्य, समाज को नई दिशा देने का माध्यम है।

Advertisement
Advertisement 
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग की पहली कड़ी हैं- ADG वाराणसी जोन

HIGHLIGHTS

  • वाराणसी जोन के एडीजी पीयूष मोर्डिया ने 172 ग्राम चौकीदारों को बांटी साइकिल, छाता और टॉर्च

सोनभद्र। वाराणसी जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया मंगलवार को जनपद सौनभद्र के दौरे पर रहे। इस दौरान पुलिस लाइन चुर्क में उन्हें सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गई, जिसे उन्होंने स्वीकार किया।

Advertisment



पुलिस लाइन चुर्क में आयोजित “ग्राम प्रहरी सम्मान समारोह में एडीजी पीयूष मोडिया, पुलिस महानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह तथा पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा ने जनपद के विभित्र थाना क्षेत्रों में कार्यरत कुल 172 ग्राम चौकीदारों को साइकिल, छाता और टॉर्च वितरित किए।

Advertisement



कार्यक्रम के दौरान एडीजी ने हरी झंडी दिखाकर चौकीदारों को रवाना किया। साइकिल व अन्य सामग्री पाकर ग्राम प्रहरियों ने पुलिस प्रशासन का आभार जताया और इसे अपने दायित्व निर्वहन में सहायक बताया।



अपर पुलिस महानिदेशक पीयूष मोर्डिया ने कहा कि “ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग की पहली कड़ी हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली छोटी से छोटी घटनाओं की जानकारी चौकीदारों के माध्यम से पुलिस तक समय पर पहुंचेगी तो जनपद की कानून-व्यवस्था और मजबूत होगी।”

Advertisement 

उन्होंने बताया कि ग्राम प्रहरियों को पुलिस से जोड़ने और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए यह पहल की गई है, जिससे संवाद और विश्वास दोनों बढ़े।

Advertisement
Advertisement
Advertisement

प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे आरक्षियों को दिया सम्बोधन

कार्यक्रम के बाद एडीजी ने पुलिस लाइन चुर्क में प्रशिक्षण ले रहे आरक्षियों को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “पुलिस की वर्दी पहनना गर्व की बात है। यह केवल एक पोशाक नहीं, बल्कि जिम्मेदारी, अनुशासन और जनता की सेवा का प्रतीक है।”

Advertisement

उन्होंने आरक्षियों से अपेक्षा की कि वे अपने आचरण, भाषा, समयबद्धता और संवेदनशीलता पर विशेष ध्यान दें। एडीजी ने कहा कि एक आरक्षी की कार्यप्रणाली से ही पुलिस की छवि जनता के बीच बनती या बिगडती है। गांव से शहर तक, कानून-व्यवस्था की पहली डोर ग्राम प्रहरी हैं।

Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

महिला, बाल हित के रक्षक पीएलवी रहें संवेदी और सजग- प्राधिकरण सचिव शैलेन्द्र

HIGHLIGHTS

  • महिला, बाल हित के रक्षक पीएलवी रहें संवेदी और सजग-प्राधिकरण सचिव एडीजे शैलेन्द्र
    -बिना वारंट,
  • होटल ढाबे की तलाशी का अधिकार पुलिस को नहीं- कहा संयुक्त निदेशक अभियोजन मनोज यादव ने

सोनभद्र। नि:संदेह पीएलवी शोषितों और पीड़ितों के बीच न्याय का सेतु हैं और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अत्यावश्यक अंग बन चुके हैं, बावजूद इसके यह आवश्यकता महसूस की जा रही है

Advertisement

कि पीएलवी /अधिकार मित्र और अधिक सामुदायिक भाव से महिला और बाल हितों के प्रति संवेदनशील और सजग रहें। बुधवार को एडीआर भवन स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के तत्वाधान में आयोजित एक दिवसीय विशेष प्रशिक्षण समारोह के दौरान अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने अधिकार मित्रों से कही।
     

Advertisment

बाल एवं महिला संरक्षण विषय पर अधिकार मित्रों और लॉयर पैनल को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहां कि सूर्यास्त के बाद बच्चों और महिलाओं को गिरफ्तार नहीं किया जा

Advertisment

सकता विशेष परिस्थिति और अत्यंत संवेदनशील मामले में महिलाओं को महिला पुलिस के साथ ही गिरफ्तार किया जा सकता है साथ ही बच्चों की गिरफ्तारी के समय पुलिस बल बावर्दी उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकती ना ही उनके साथ सीधे तौर पर शक्ति से पेश आ सकती है,

अलावा इसके उन्होंने दिव्यांगजन, महिला अधिकार के अलावा बालक एवं बालिका सुधार गृह, कारागार में बंदियों के अधिकार इत्यादि सहित राष्ट्रीय लोक अदालत और राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान की गूढ़ जानकारी पीएलवी/अधिकार मित्रों को दी।

पात्र गरीब चाहे वह किसी भी जाति धर्म संप्रदाय का हो भले ही वह अभियुक्त हो, उसे अपने मुकदमे की पैरवी के लिए नि: शुल्क अधिवक्ता प्रदान करने की हक की जानकारी दी।

Advertisement

श्री यादव ने संवैधानिक अधिकार, मूलभूत अधिकार एवं विधिक सेवा प्राधिकरण की कार्य प्रणाली और महिला अधिकार, तलाक, घरेलू हिंसा, मातृत्व लाभ, जूविनाइल से संबंधित बाल विवाह आदि पर भी जानकारी दी।
 

डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस जयप्रकाश ने फंडामेंटल राइट और मौलिक अधिकार आदि की जानकार दी। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निशुल्क वकील दिए जाने के बारे में भी प्रकाश डाला।

Advertisement 

संयुक्त निदेशक अभियोजन मनोज यादव ने राइट टू एजुकेशन, अनैतिक व्यापार अधिनियम 1956, लिव इन रिलेशनशिप तथा भारत में मानव तस्करी और देह व्यापार को रोकना ही है 1956 का उद्देश्य आदि पर प्रकाश डालते हुए वेश्यावृत्ति और उकसाने वाले तत्वों पर भी गूढ़ जानकारी और सज़ा के प्राविधान की जानकारी दी,

Advertisement

यह भी बताया कि बिना वारंट होटल ढाबा की तलाशी का अधिकार पुलिस को नहीं है। साथ ही यौन कर्मी से संबंधित मुद्दे और भेदभाव वित्तीय सुरक्षा अथवा वैकल्पिक रोजगार के अभाव में वेश्यावृत्ति आदि को मिल रहे बढ़ावा की जानकारी देते हुए कहा कि

Advertisement

यौन कर्मी की आयु 18 से काम नहीं होनी चाहिए।उत्पीड़न की स्थिति में वह चाहे तो कानून या पुलिस की सहायता ले सकता है। कहा कि यौन कमी को सभी प्रकार का भारतीय अधिकार है।

वन स्टाप सेंटर इंचार्ज दीपिका सिंह ने घरेलू हिंसा, जिला प्रोबेशन कार्यालय की भूमिका के अलावा पीड़ितों को सहायतार्थ
18 1 एवं 1090 पर सूचना के अलावा सुरक्षा संरक्षण एवं

Advertisement

चिकित्सा आदि के लिए तथा महिला कल्याण योजना की जानकारी हेतु वन स्टाप सेंटर से संपर्क करने एवं मिशन शक्ति एप को डाउनलोड करने पर बल देते हुए बताया कि महिला हिंसा, उत्पीड़न एवं तमाम समस्याओं का समाधान का मार्गदर्शन मिशन शक्ति एप पर होता है।

Advertisement

कहां कि वन स्टाप सेंटर एक छतरी की तरह होता है महिला हेल्प उसका प्रार्थना पत्र तैयार करना उन्हें राहत प्रदान कर अग्रिम कार्रवाई हेतु मार्गदर्शन, उपचार, आश्रय प्रदान करता है।बताया कि पीड़ित महिला वन स्टाप सेंटर में 5 दिन के लिए रह सकती है फिर चाहे तो वह होम शेलटर जा सकती है।

Advertisement

  महिला समानता, कार्य स्थल पर टीका टिप्पणी, अश्लील फब्तियां, लैंगिक अपराध आदि की रोकथाम के लिए कार्य स्थल पर गठित आंतरिक परिवार कमेटी में शिकायत करने, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता की जानकारी दी।

वन स्टाप की कार्यकत्री अनुराधा जायसवाल ने दहेज निषेध, कार्य स्थल पर यौन शोषण पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि वह लोग सर्वे का कार्य करती हैं और पीड़ितों को उचित सलाह देते हैं, समाधान न होने पर उन्हें विधिक सेवा प्राधिकरण में जाने की जानकारी देते है।

संचालन कर रहे वक्ता चीफ लीगल एड डिफेंस शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि महिलाओं को विशेष अधिकार दिया गया है उन्हेंपरुष सिपाही गिरफ्तार नहीं कर सकता।

Shree digital desk
Advertisement

पूर्व सदस्य किशोर पूर्व सदस्य किशोर न्याय बोर्ड के ओम प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि अपराध अपराध ही होता है अपराध किए हुए बच्चे से पुलिस या अन्य कोई अधिकारी पूछताछ करता है तो उसे उसके माता-पिता की उपस्थिति में ही पूछताछ करने का अधिकार है

बाल अपचारी से थाने में बावर्दी में पूछताछ नहीं किया जा सकता है विशेष स्थिति में किसी सुरक्षित स्थान पर ही पूछताछ की जा सकती है। श्री त्रिपाठी ने सोशल इन्वेस्टिगेशन रिपोर्ट (एसआईआर) की जानकारी के अलावा

Advertisement

बाल किशोर न्यायालय की कार्य प्रणाली से पीएलवी और पैनल दायरों को अवगत कराया। इसके पूर्व विशेष प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र सचिव अपर जनपद न्यायाधीश शैलेंद्र यादव ने दीप प्रज्वलन और मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण से किया। व संचालन चीफ लीगल एड डिफेंस शमशेर बहादुर सिंह ने किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र के सचिव अपर जनपद न्यायाधीश शैलेंद्र यादव, संयुक्त निदेशक अभियोजन मनोज कुमार यादव, ओम् प्रकाश त्रिपाठी पूर्व सदस्य किशोर न्याय बोर्ड सोनभद्र, सखी वन स्टाप सेंटर इंचार्ज दीपिका सिंह, कार्यकत्री अनुराधा जायसवाल, डिप्टी


चीफ लीगल एड डिफेंस जय प्रकाश, पीएलवी कमाल अहमद, निगार फरजाना, सरिता लाहा, रंजू भारती, सुमन, सपना, अजय मिश्रा, दीपन, भोला, प्रदीप मिश्रा, मनोज पाठक समेत पैनल लायर आदि उपस्थित रहे। जानकारी अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने दी।

Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई  तो जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र करेगा बड़ा आंदोलन- सेराज हुसैन

HIGHLIGHTS

  • झोलाछाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई  तो जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र करेगा बड़ा आंदोलन- सेराज हुसैन

सोनभद्र। जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र के जिला सचिव मोहम्मद सेराज  हुसैन ने विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में “बंगाली दवाखाना” के नाम से बिना किसी विधिवत चिकित्सीय डिग्री तथा बिना रजिस्ट्रेशन के क्लीनिक खोले जा रहे हैं। इन अवैध क्लीनिकों के विरुद्ध विभागीय स्तर पर केवल औपचारिक खानापूर्ति कर कार्रवाई की जा रही है, इस मुद्दे को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोनभद्र को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की  है।

Advertisment

श्री हुसैन ने कहा कि जनपद सोनभद्र में झोलाछाप डॉक्टरों का चांदी कट रहा है आए दिन गलत इलाज से लोगों की मौत हो रहा है समाचार पत्रों में टीवी चैनलों पर देखने को मिल रहा है lजिले के आला अधिकारी कार्रवाई के नाम पर कागजों तक सीमित है कब तक स्वास्थ्य विभाग लोगों के जान के साथ खीलवाड़ा कब तक करता  रहेगा।जनपद सोनभद्र की बहुत ही दैनिक स्थिति हो गई हैl जिसके कारण क्षेत्र की जनता में तरह-तरह की चर्चाएँ एवं आक्रोश व्याप्त है।

Advertisement

विदित हो कि घोरावल क्षेत्र में “बंगाली दवाखाना” पर नोडल अधिकारी द्वारा छापामारी कर कुछ समय के लिए क्लीनिक को बंद कराया गया था, किंतु मात्र एक माह भी नहीं बीता कि वही क्लीनिक पुनः संचालित होने लगा। जांच के दौरान कई गंभीर कमियाँ पाई गईं, इसके बावजूद क्लीनिक का दोबारा चालू होना विभागीय कार्यवाही पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है।

Advertisement 

वर्तमान में “बंगाली दवाखाना” का बोर्ड हटा दिया गया है, किंतु इलाज का कार्य धड़ल्ले से जारी है। इसके अतिरिक्त घोरावल, शाहगंज, इमलीपुर, करकी माइनर, रामगढ़, ओबरा, डाला, चोपन, मधुपुर, सुकृत, करमा, पगिया आदि क्षेत्रों में भी तीव्र गति से इस प्रकार के अवैध क्लीनिक खोले जा रहे हैं। भोली-भाली ग्रामीण जनता को इलाज के नाम पर ठगा जा रहा है और भारी धन वसूला जा रहा है।

जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र इस पत्र के माध्यम से आपका ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित करना चाहती है। यदि इन झोलाछाप डॉक्टरों द्वारा खोले गए अवैध क्लीनिकों को तत्काल प्रभाव से बंद नहीं किया गया तो जिला कांग्रेस कमेटी सोनभद्र को बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा, जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगीl  इस दौरान मोहम्मद सिराज हुसैन, राहुल सिंह पटेल, पंकज कुमार मिश्रा ,रामरूप शुक्ला , , संजय तिवारी ,शिवपूजन विश्वकर्मा ,संतोष कुमार नगरv, रवि शंकर तिवारी राजू मौर्य ,ज्ञापन पत्र के दौरान मौजूद रहेl

Advertisement
Advertisement
Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

डिबए सोनभद्र को सांसद छोटे लाल सिंह खरवार ने पांच लाख दिया

HIGHLIGHTS

  • डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र को सांसद छोटे लाल सिंह खरवार ने पांच लाख दिया

सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के आमंत्रण पर डी बी ए सचिवालय पर सांसद छोटेलाल सिंह खरवार आए , और अध्यक्ष जगजीवन सिंह के साथ बाबासाहेब डा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण किया।     

Advertisement

इस अवसर पर सांसद छोटे लाल सिंह खरवार ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर एक जाने माने वकील भी थे, उन्होंने न केवल अपने मुवक्किलों के लिए वकालत की बल्कि समानता, स्वतंत्रता और बंधुत्व के लोकतांत्रिक मूल्यों की भी वकालत की. इसलिए, उनकी गिनती आज भी दुनिया के सर्वश्रेष्ठ वकीलों में होती है।                             

Advertisement

   अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट ने बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के चबूतरा एवं दीवार और  बाबासाहेब डा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति से डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के कार्यालय तक इंटरलॉकिंग की मांग को उठाया, जिसको सांसद महोदय ने अपने सांसद निधि से पांच लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान किया !  स्वीकृति मिलने से डी बी ए कार्यालय पर आने जाने में सुविधा हो जायेगी।                

Advertisement 

   संचालन वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता पवन कुमार सिंह ने किया। प्रदीप कुमार मौर्य, पवन कुमार सिंह,रवीन्द्र बहादुर सिंह, राजेश कुमार यादव, चर्तुभुज शर्मा, संदीप जायसवाल,राम गुल्ली यादव, राजेश कुमार मौर्य, राम जियावन सिंह,  राकेश कुमार सिंह, कामता प्रसाद, शाहनवाज आलम, टीटू गुप्ता, राजेन्द्र यादव, सुरेश कुशवाहा, विरेंद्र राव, आदि लोग उपस्थित थे!

Advertisment
Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

आगामी त्योहारों व जिले में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

HIGHLIGHTS

  • आगामी त्योहारों व जिले में शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च


सोनभद्र। जनपद में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत शांति, सौहार्द एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के निर्देशन में बुधवार को जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण एवं थाना प्रभारीगण द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।

Advertisment

यह फ्लैग मार्च विशेष रूप से संवेदनशील एवं अति संवेदनशील क्षेत्रों में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य आमजन के बीच सुरक्षा का भरोसा कायम करना तथा अराजक एवं असामाजिक तत्वों को स्पष्ट संदेश देना था कि जनपद पुलिस पूरी तरह सतर्क एवं सक्रिय है।

Advertisement

फ्लैग मार्च मुख्य बाज़ारों, धार्मिक स्थलों, भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों, मिश्रित आबादी वाले इलाकों तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से होते हुए गुज़रा। इस अवसर पर पुलिस अधिकारियों द्वारा नागरिकों से संवाद स्थापित करते हुए उन्हें आश्वस्त किया गया कि त्योहारों के दौरान उनकी सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Advertisement

साथ ही जनता से यह अपील की गई कि वे किसी भी अफवाह, भ्रामक सूचना या भड़काऊ संदेश पर ध्यान न दें तथा संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत स्थानीय पुलिस को उपलब्ध कराएं।

Advertisement 

फ्लैग मार्च के माध्यम से न सिर्फ सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई, बल्कि आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सामाजिक समरसता का भी संदेश प्रसारित किया गया।

जनपद पुलिस त्योहारों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है और हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।*

Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ…

HIGHLIGHTS

  • श्री गणेश की पूजा संपन्न, विघ्नहर्ता श्री गणेश की मूर्ति हुई विसर्जित
  • ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर भक्त गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना गीत पर थिरकते चलते रहे।
  • विसर्जन यात्रा में सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम, एडिशनल एसपी कल्लू सिंह निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायाजा लेते रहे

सोनभद्र। गणेशोत्सव पर्व को लेकर सोनभद्र नगर में जगह-जगह स्थापित गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन बुधवार की रात भक्तों ने नम आंखों से किया। इस दौरान ढोल-नगाड़ों और डीजे की धुन पर भक्त गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आना गीत पर थिरकते चलते रहे।

विसर्जन यात्रा में जमकर अबीर गुलाल उड़ाया गया नगर के उत्तर मोहाल स्थित दुग्धेश्वर मंदिर के समीप, गुरुद्वारे के पास व नई बस्ती रोड पर स्थापित भव्य पंडाल में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन स्थानीय नागरिकों द्वारा शनिवार को किया गया।

Advertisement 

ज्ञातव्य हो कि श्री गणेश जी की मूर्ति पंडाल में शुक्ल पक्ष गणेश चतुर्थी को स्थापित की गई, पुराणों के अनुसार-” इस दिन गणेश जी का जन्म हुआ था और शुक्ल पक्ष एकादशी को भगवान गणेश की शोभा यात्रा संपूर्ण नगर में भ्रमण किया।

Advertisement
Advertisment

इस शोभायात्रा में डीजे के भक्ति मय धुन पर युवक नाचते- गाते नगर में भ्रमण करते हुए मूर्ति विसर्जन के लिए ले गए।
इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी ने बताया स्वाधीनता आंदोलन में गणेश चतुर्थी का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। परंपरा की शुरुआत महाराष्ट्र में देशभक्त, क्रांतिकारी, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक द्वारा आरंभ किया गया था,

Advertisement

इस पर्व को मनाने के पीछे उनका उद्देश्य था कि गणेश पूजा की बहाने सभी हिंदू एक होकर स्वतंत्रता आंदोलन में अधिक से अधिक भाग ले और इनकी यह मनसा सफल रही। 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली।

Advertisment

स्वाधीन भारत में आरंभ हुई यह परंपरा आज पूरे देश और विदेश में प्रचलित है। शुक्ल पक्ष गणेश चतुर्थी से लेकर शुक्ल पक्ष के अनंत चतुर्दशी तक पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

कार्य में लापरवाही बरतने पर SP ने तीन दरोगा को किया निलंबित

HIGHLIGHTS

  • कार्य में लापरवाही बरतने पर तीन दरोगा निलंबित
  • एसपी के इस कार्रवाई में पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है

सोनभद्र। एसपी अशोक कुमार भीप्पा ने विवेचनाओं, आईजीआरारस एवं जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने के आरोप में थाना रॉबर्ट्‌सगंज, हाथीनाला और पिपरी में तैनात तीन उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया है। एसपी के इस कार्रवाई में पुलिस महकमें में हड़कंप मचा है।

एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि “थाना रॉबर्ट्सगंज में तैनात उपनिरीक्षक इजहार खान, हाथीनाला में विनय कुमार सिंह व पिपरी में तैनात रमेश सिंह कुशवाहा की काफी समय से विवेचनाओं, आईजीआरएस एवं जनशिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने पर निलंचित कर दिया गया है।

Advertisement
Advertisment
Advertisement
Advertisement 
Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

पत्नी से नाराज होकर पति चढ़ गया बिजली के टॉवर पर, समझा-बुझा कर उतारा गया

HIGHLIGHTS

  • सुकृत चौकी क्षेत्र के बंतरा गांव में एक अजीब घटना सामने आई। मनोज पांडेय नाम के व्यक्ति पारिवारिक विवाद से परेशान होकर बिजली के खंभे पर चढ़ गया
  • पत्नी से नाराज होकर पति चढ़ गया बिजली के टॉवर पर, समझा-बुझा कर

मधुपुर, सोनभद्र। सुकृत चौकी क्षेत्र के बंतरा गांव में एक अजीब घटना सामने आई। मनोज पांडेय नाम के व्यक्ति पारिवारिक विवाद से परेशान होकर बिजली के खंभे पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने जैसे ही देखा, उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Advertisment

पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और मनोज को समझा-बुझाकर नीचे उतारा। प्रशासन ने इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को भी दी,

Advertisment

लोगों के अनुसार मनोज अपनी पत्नी से हुए विवाद के कारण परेशान था, गुस्से में आकर उन्होंने यह कदम उठाया ग्रामीणों की सूझबूझ और प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से स्थिति संभाल ली गयी।

Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement 
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement
Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें