घोरावल,सोनभद्र। शुक्रवार को भाजपा घोरावल मंडल कार्यालय पर मंडल अध्यक्ष अरूण पांडेय “गुरुजी” के नेतृत्व मे भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का 71 वां जन्मदिन मंडल कार्यकर्ताओं द्वारा बडे़ ही धूमधाम से मनाया गया।इस मौके पर जिला मंत्री कैलाश सिंह, अनुराग अग्रहरि, शुभम भोजवाल, समीर वारिस, सुनील तिवारी, लवकुश केशरी, राजेन्द्र शर्मा, बलवीर सिंह, हरिदास पटेल इत्यादि लोग रहे
• कवि दिवाकर द्विवेदी ‘मेघ’ के आवास पर कवियों का रहा जमावड़ा, सुनाई एक से बढ़कर एक कविताएं।
मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी (विशेष संवाददाता)
रॉबर्ट्सगंज,सोंनभद्र। आदि शिल्पी कहे जाने वाले भगवान विश्वकर्मा की जयंती पर शुक्रवार को देर शाम जनपद की प्रमुख साहित्यिक संस्था ‘सोन साहित्य संगम’ के बैनर तले संस्था के सम्मानित सदस्य कवि दिवाकर द्विवेदी ‘मेघ’ विजयगढी के नगर स्थित न्यू कलोनी आवास पर काब्य व विचार गोष्ठी संस्था के संरक्षक व कथाकार रामनाथ शिवेन्द्र जी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान मां सरस्वती एवं भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं दीप प्रज्वलित कर उन्हें शत-शत नमन कर गोष्ठी की शुरुआत की गई । तदोपरांत सोनांचल के नामचीन कवियों ने एक से बढ़कर एक काब्यपाठ करके जहां श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया वहीं विचार गोष्ठी के माध्यम से वक्ताओं ने भगवान विश्वकर्मा एवं हिंदी साहित्य की संप्रभुता पर साहित्य मनीषियों ने विचार व्यक्त किए। संचालन कवि प्रद्युम्न कुमार तिवारी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन संस्था के उप निदेशक सुशील कुमार ‘राही’ ने व्यक्त किया।गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय मंचो के जाने माने कवि जगदीश पंथी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गीतकार ईश्वर ‘विरागी’ मुख्य रूप से उपस्थित रहे । इनके अतिरिक्त संस्था के उप निदेशक सुशील ‘राही’, अमरनाथ ‘अजेय’, दिवाकर ‘मेघ विजयगढी’, सरोज सिंह, दिलीप सिंह ‘दीपक’, संस्था के संयोजक राकेश शरण मिश्र एवं कवयित्री कौशल्या कुमारी ने बेहतरीन काब्यपाठ करके गोष्ठी में मौजूद श्रोताओं को काब्य रस में सराबोर कर दिया। सम्मानित कवियों एवं साहित्यकारों के इस समर्पण और संस्था के प्रति प्रतिबद्धता को देख जिले से बाहर रह रहे संस्था के निदेशक मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने सभी कवियों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से गोष्ठी में उपस्थित कवियों के प्रति आभार प्रगट किया।
• बीजेपी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा रॉबर्ट्सगंज नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर 71 किलो का मिष्ठान वितरित कर 108 दीप प्रज्वलित किए गए।
• किसान मोर्चा सोनभद्र द्वारा किसान जवान सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 101 उत्कृष्ट किसानों को सम्मानित किया गया।
हर्षवर्धन केसरवानी संवाददाता
सोनभद्र। भारतीय जनता पार्टी द्वारा शुक्रवार को पूरे देश में माननी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन मनाया गया। वही जनपद सोनभद्र मे भी भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा जनपद के विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सर्वप्रथम भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के नेतृत्व में सुबह जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में स्थित राम जानकी मंदिर व ब्लड बैंक परिसर में स्वच्छता अभियान चला गया। इसी क्रम में संयुक्त रुप से पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा जिला चिकित्सालय लोढी में जरूरतमंद मरीजों को फल और इत्यादि आवश्यक सामग्री बांटी गई तथा नगर के स्वर्ण जयंती चौक पर देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी के 71 वें जन्मदिवस पर 71 किलो के मिष्ठान का वितरण कर स्वर्ण जयंती चौक पर ही 108 दीप जलाकर उनके दीर्घायु की कामना की गई।
बीजेपी जिलाध्यक्ष अजीत चौबे के नेतृत्व में संकट मोचन हनुमान मंदिर परिसर में स्वच्छता अभियान के तहत परिसर की साफ- सफाई की गई।शुक्रवार को चलाए गए स्वच्छता अभियान में उपस्थित पदाधिकारीगण एवं कार्यकर्ता।
वही किसान मोर्चा सोनभद्र द्वारा किसान जवान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र दत्त द्विवेदी द्वारा जिले के 101 उत्कृष्ट किसानों को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री बृजनंदन सिंह, विशिष्ठ अतिथि के रूपमें भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे व पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा उपस्थित रहे। मंचासीन अतिथियों में जनपद के प्रगतिशील किसान शीतला सिंह, शिव प्रकाश सिह व बाबूलाल मौर्य रहे।
स्वर्ण जयंती चौक पर मिष्ठान वितरण कार्यक्रम में उपस्थित बीजेपी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि बृजनंदन सिहने कहा कि पूजनीय किसान बंधुओं आज ऐसे मनीषी का जन्म दिवस है जिसने देश को नई दिशा प्रदान की वही देश के वास्तविक शिल्पकार हैं, उनके जन्मदिन पर 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक चलने वाले कार्यक्रम में किसान मोर्चा के लिए गौरव का पल है 17 सितंबर को माननीय प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर देश के देवतुल्य किसानों को सम्मानित करने का यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। 70 सालों तक देश में किसान विरोधी सरकार थी जब चुनाव आता था तो कांग्रेस मिटाने का नारा लगाती थी किंतु गरीबी बढ़ती ही जाती थी, लेकिन नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने वास्तव में किसानों, गरीबो का दर्द समझा। कहा जाता है कि रोटी देने वाला भगवान है लेकिन रोटी पैदा करने वाला किसान है इसलिए किसान भगवान से कम नही है। भारतीय जनता पार्टी के ही पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गी अटल बिहारी वाजपेई ने किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड की योजना दिया और जब भी भाजपा की सरकार आई किसान ऋण को माफ किया गया और ब्याज भी कम किया। उत्तर प्रदेश में किसानों के फसलों को क्रय केन्द्रों के माध्यम से क्रय करने का काम किसी ने किया तो वो भाजपा के ही मुख्यमंत्री राजनाथ सिंह ने किया। नीम कोटेड यूरिया, किसान सम्मान निधी, किसान की आय दोगुनी करने के लिए अनेक योजनाओं को भाजपा सरकार ने किसान हित में लागू किया है। जब एक मजदूरी करने वाले लड़का नरेंद्र मोदी के रूप में देश की सर्वोच्च सदन का नेतृत्व करने जाते हैं तो पहले धरती माता को प्रणाम करते हैं यही वास्तव में धरतीपुत्र किसानों के लिए गौरव की बात है जो देश की विपक्षी कांग्रेस पार्टी के लोगों को रास नहीं आया।
स्वर्ण जयंती चौक पर दीप प्रज्वलित करते भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण।
भाजपा जिलाध्यक्ष अजित चौबे ने कहा कि आज देश के किसानों का सम्मान करने के नाते ही पूरे विश्व मे भारत का सम्मान बढ़ा है, धारा 370 समाप्त की गई, राम मंदिर बन रहा है, आज हमारा भारत देश बदला है 2014 के पहले के भारत और बाद के भारत को आज देख लें, हमारा उत्तर प्रदेश भी बदला है 2017 के पहले का उत्तर प्रदेश और बाद का उत्तर प्रदेश देख लें, ग्रामीण शौचालय, आवास, प्राथमिक विद्यालय आदि को देखने से प्रतीत होता है कि भारत का गांव बदला है, आपके सहयोग से आज भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है इस लिए 2022 के चुनाव में पुनः उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनाने के लिए आप किसान बन्धुओ का आशीर्वाद मांगता हूं।
किसान जवान सम्मान कार्यक्रम में मंचासीन अतिथिगण
विशिष्ठ अतिथि अशोक मिश्रा ने कहा कि आज दो शिल्पकारों का जन्म दिवस हम सभी मना रहे हैं एक विश्व के शिल्पकार विश्वकर्मा भगवान का और दूसरे जिनके नेतृत्व में विश्व विजय के पथ पर अग्रसर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी का, आज इस किसान जवान सम्मान कार्यक्रम में आये सभी अन्नदाता किसान पूज्यनीय हैं, किसान भारत की वह रीढ़ है जिस पर भारत का इतिहास स्थापित है तो भविष्य भी इसी पर निर्भर है, आज 70 सालों तक देश मे किसानों को सिर्फ बरगलाया गया लेकिन भाजपा की सरकार में किसानों की आय दोगुना करने से लेकर किसान सम्मान निधि तक अनेको योजनाओं के माध्यम से किसानों के महत्व को स्थापित किया गया है।
किसान जवान कार्यक्रम में सम्मानित हुए किसान
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष यादवेन्द्र दत्त द्विवेदी ने मुख्य अतिथि व समस्त मंचासीन अतिथियों के साथ कार्यक्रम में आये सभी सम्मानित किसान भाइयों का अभिवादन किया। और कहा कि देश में किसानों के नाम पर आंदोलन चला रहे कुछ राष्ट्र विरोधी लोग जिनका समर्थन देश का किसान नही बल्कि दुनिया भर के पोर्न स्टार कर रहे हैं, इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये आंदोलन करने वाले लोग किसानों को मात्र बदनाम करने का कार्य कर रहे है जिसको देश का किसान भली भांति समझ रहा है।
किसान जवान कार्यक्रम में उपस्थित किसान भाई
आयोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से सदर विधायक भूपेश चौबे, गोविन्द यादव, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी, अभिषेक सिंह चन्देल, जिला महामंत्री रामसुन्दर निषाद, कृष्णमुरारी गुप्ता, जिला मंत्री संतोष शुक्ला, दयाशंकर पांडेय, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह, युवा मोर्चा के महामंत्री रजनीश रघुवंशी, विनय श्रीवास्तव, उमेश सिंह, अभय दुबे, प्रकाश पांडेय, सरोज सिंह, कमलेश मिश्रा, राजेश मिश्रा, दिलीप चौबे ,संतोष बैसवार, विनोद तिवारी, धुरवकांत दुबे, चन्द्रविजय पटेल, धीरेंद्र जायसवाल, राजबहादुर सिंह, अनिल दुबे, विपिन मिश्रा, कैलास पटेल, मनोज चैबे, संतोष पटेल, दिलीप पटेल, रामलाल चैहान, विनय कनौजिया, धनेश जायसवाल, संजय केशरी, मनीषा राय, अंशु अग्रहरी, मंजू गिरी, रूबी गुप्ता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में महिला मोर्चा द्वारा किसानों को तिलक लगाकर वह पुष्पा अर्चन कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन किसान मोर्चा के जिला महामंत्री नारसिंह पटेल व अनिल सिंह ने किया।
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। नगर के उत्तर मोहाल स्थित शिव मंदिर के समीप स्थापित भव्य पंडाल में विघ्नहर्ता श्री गणेश जी की मूर्ति का विसर्जन स्थानीय नागरिकों द्वारा शुक्रवार को किया गया। ज्ञातव्य हो कि श्री गणेश जी की भव्य मूर्ति पंडाल में शुक्ल पक्ष गणेश चतुर्थी को स्थापित की गई, पुराणों के अनुसार-” इस दिन गणेश जी का जन्म हुआ था और शुक्ल पक्ष एकादशी को भगवान गणेश की शोभा यात्रा संपूर्ण नगर में भ्रमण किया। इस शोभायात्रा में डीजे के भक्ति मय धुन पर युवक नाचते- गाते नगर में भ्रमण करते हुए मूर्ति विसर्जन के लिए ले गए। इतिहासकार दीपक कुमार केसरवानी के अनुसार-स्वाधीनता आंदोलन में गणेश चतुर्थी का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। परंपरा की शुरुआत महाराष्ट्र में देशभक्त, क्रांतिकारी, लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक द्वारा आरंभ किया गया था,इस पर्व को मनाने के पीछे उनका उद्देश्य था कि गणेश पूजा की बहाने सभी हिंदू एक होकर स्वतंत्रता आंदोलन में अधिक से अधिक भाग ले और इनकी यह मनसा सफल रही। 15 अगस्त 1947 को हमें आजादी मिली। स्वाधीन भारत में आरंभ हुई यह परंपरा आज पूरे देश और विदेश में प्रचलित है। शुक्ल पक्ष गणेश चतुर्थी से लेकर शुक्ल पक्ष एकादशी तक पूरे देश में बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है।
सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में सोनभद्र जनपद के स्वर्णिम इतिहास के पन्ने पर दर परत खुल रहे हैं, जब हम सोनभद्र जनपद की इतिहास की चर्चा कर रहे हो ऐसी स्थिति में काला पानी के नाम से देश में विख्यात दुद्धी तहसील की चर्चा आवश्यक हो जाती है। पराधीनता के काल में मिर्जापुर जनपद के दुद्धी तहसील क्षेत्र को काला पानी के नाम से जाना जाता था। उस समय क्षेत्र हिंसक जानवरों, वनों से भरा पूरा था । ना सड़के थी ना पीने के लिए पानी था क्षेत्र के लोग अक्सर मलेरिया बुखार से पीड़ित रहा करते थे जब ब्रिटिश अधिकारियों को अपने कर्मचारियों को सजावट देनी होती थी तो पता और उनका स्थानांतरण दुद्धी क्षेत्र में कर दिया करते थे।
ब्रिटिश अधिकारी जब अपने अधिकारियों कर्मचा मनरियों से रुष्ट होते थे तो उनका स्थानांतरण क्षेत्र में कर दिया करते थे। दुद्धी में निवास करने वाले आदिवासी जातियों में देश सेवा भावना प्रबल थी,वे देश पर सर्वस्व न्योछावर करने के लिए तैयार रहते थे। महात्मा गांधी के आवाहन पर तहसील दुद्धी के रामेश्वर खरवार, सुखलाल खरवार, शनिचर राम खरवार, बोधा पनिका, पूरन खरवार, जगन्नाथ खरवार,चिंतामणि खरवार ने ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लिया और प्रताड़ना के शिकार हुए। इस क्षेत्र के लोग जहां एक ओर आजादी के लिए ब्रिटिश सरकार से लड़ रहे थे, वहीं दूसरी ओर कुछ नौजवान सैन्य सेवा कर रहे थे। सेना में अपनी अदम्य साहस, वीरता का परिचय देने वाले मिर्जापुर (सोनभद्र) जनपद के दुद्धी तहसील के रणबांकुरे शिवरतन गोड का नाम सोनभद्र के इतिहास के पन्नों में दर्ज है।
आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र दुद्धी के बघाडू गांव में धनीराम गोड के घर में जन्मे शिवरतन गोड ने स्थानीय स्तर पर हिंदी एवं उर्दू भाषा में शिक्षा प्राप्त किया। बचपन से ही खेलकूद, व्यायाम, कसरत में रुचि होने के कारण 22 वर्ष की अवस्था में एलएमसी यूनिट नंबर 43 आई एस डी एम एस में 23 मई सन 1943 को सेना में स्पीकर पद पर भर्ती हुए जिनका सीरियल नंबर 2251/38 था। एच क्यू आई ए एम सी पुणे से 25 मार्च 1947 को सेवानिवृत्त हुए थे। आज की इस क्षेत्र के निवासी स्वतंत्रता आंदोलन में भाग लेने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं सैन्य सेवा करने वाले शिवरतन गोड को याद करते हैं।
संस्कृति लाइव संवाददाता,सोनभद्र। सोनांचल में विधान सभा स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम की रूपरेखा हेतु गुरुवार को लगातार तीसरे दिन कांग्रेस के प्रभारी सचिव राजन दुबे की उपस्थिति मे समीक्षा बैठक हुयी। इस दौरान विधान सभा रार्बट्सगंज 401 मे आवेदन करने वाले समस्त लोगों से बातचीत की गई। वही बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रामराज सिह गोंड़ ने की। उन्होंने बताया कि मंगलवार को जिले के प्रभारी द्वारा विधान सभा रार्बट्सगंज 401 की प्रशिक्षण संबंधी तैयारी की बैठक की गयी थी तथा बुधवार को अनपरा नगर के कांग्रेस जनों से मुलाकात की तत्पश्चात पिपरी नगर पंचायत और रेनूकूट नगर पंचायत के कांग्रेस जनों से संपर्क करते हुए ओबरा नगर पंचायत मे शाम को बैठक की एवं रात्रि विश्राम किया।
गुरुवार को पीसीसी सद्स्य ईश्वरी नारायण सिंह से मुलाकात कर जिला मुख्यालय स्तिथि काग्रेस जिला कमेटी कार्यालय पर बैठक मे शामिल हुए। इस मौके पर शहर अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी उपाध्यक्ष इंजीनियर जितेंद्र कुमार पासवान, जगदीश मिश्रा, जिला महासचिव राजबली पांडेय, जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रमेश देव पांडेय, शहर कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष बेबी सिंह, पीसीसी सदस्य सुशील पाठक, सेवादल के अध्यक्ष कौशलेस पाठक ,ब्लाक अध्यक्ष चतरा निगम मिश्रा, कर्मा ब्लाक के अध्यक्ष वंशीधर देव पांडेय, जिला सचिव सालिक राम कनौजिया, नगवा ब्लाक के अध्यक्ष राम विलास पनिका, शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव शंकर लाल भारती, शहर सेवा दल के अध्यक्ष शैलेन्द्र चतुर्वेदी, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष आशुतोष दुबे,पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष नामवर सिंह, शहर कांग्रेस कमेटी की सचिव उषा सिंह सहित आदि लोग उपस्थित रहें।
इसपर नाराजगी जताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तरफ से सिलसिलेवार ट्वीट किए गए हैं। यूपी बीजेपी के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट कर कहा गया है कि ‘राहुल आदिशक्ति को अपमानित कर रहे हैं। इसलिए तो कुछ लोग जीवन भर पप्पू और बबुआ ही रह जाते हैं। उनकी दुर्गति का यही कारण है।
‘जनता ने उन्हें हर चुनाव में जवाब दिया’
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले सभी पार्टियां एक दूसरे पर हमलावर हो रही हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को एक कार्यक्रम में विवादित बयान देते हुए बीजेपी और आरएसएस को ‘महिला विरोधी’ बता दिया। राहुल गांधी ने यह भी कहा कि संघ और भाजपा ‘हिंदू देवी देवियों की शक्तियां छीनने’ वाले लोग हैं। इस बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ सीएम योगी ने भी नाराजगी जताई है।
‘राहुल की दुर्गति का यही कारण है’
इतना ही नहीं, सीएम योगी ने यह भी कहा कि ‘आपदा में कांग्रेस वालों को देश की जनता याद नहीं आती। राहुल जी आज भी यूपी का अपमान कर रहे हैं। अब देवी-देवताओं के खिलाफ भी बोल रहे हैं। देश की जनता ने उन्हें हर चुनाव में जवाब दिया है।
क्या कहा था राहुल गांधी ने?
दरअसल, दिल्ली में हुए महिला कांग्रेस के 38वें स्थापना दिवस पर राहुल गांधी वहां पहुंचे थे। इस दौरान राहुल ने आरोप लगाते हुए कहा कि “धर्म की दलाली करती है। ” उन्होंने पीएम मोदी और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को लेकर भी टिप्पणी की थी। इसे लेकर सीएम योगी ने पलटवार किया है और कहा है कि जनता उन्हें जवाब देगी।
राहुल ने किया था ट्वीट
राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा था कि “लक्ष्मी की शक्ति- रोज़गार, दुर्गा की शक्ति- निडरता, सरस्वती की शक्ति- ज्ञान। भाजपा जनता से ये शक्तियाँ छीनने में लगी है।
• पंचायती राज समिति विधानसभा उत्तर प्रदेश की टीम आदिवासी लोक नृत्य कर्मा देख हुई विह्वल।
• पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध पर्यावरण को संरक्षित करने का लिया संकल्प ।
मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी
सोनभद्र। सोनांचल के दौरे पर आये उत्तर प्रदेश विधानसभा पंचायती राज समिति के सभापति सुनील शर्मा के नेतृत्व में समिति के विधायकों की टीम मौसम के खराब तथा उबड़ -खाबड़ पथरीले मार्ग होने के बाद भी टैक्टर पर सवार होकर पपड़हवां स्थित मछन्दरनाथ तक गए। इस दौरान टीम में सम्मिलित सभी जनप्रतिनिधियों ने ‘गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट’के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे द्वारा चलाये जा रहे पंचतत्व की रक्षा हेतु पेड़-पौधों की संरक्षा और सुरक्षा के अभियान को ना सिर्फ नजदीक से देखा बल्की पेड़ में रक्षा सूक्त बांधकर पर्यावरण को संरक्षित बनाए रखने का संकल्प भी लिया।
अपने निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत गांवों में पंचायती राज विभाग द्वारा कराए जा रहे विकास परियोजनाओं के कार्यों के निरीक्षण के क्रम में जहां कई गांवों के कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया और मौके पर लाभार्थियों से जानकारी प्राप्त की वही गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट के संस्थापक के आग्रह पर गोमुख बाबा मछंदरनाथ की तपस्थली का दर्शन पूजन कर प्रसाद भी ग्रहण किया। अपने इस व्यस्त कार्यक्रम के तहत क्षेत्र के लोकप्रिय आदिवासी कर्मा नृत्य के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किए गए गायन -वादन एवं नृत्य को भी देखा और कलाकारों की कला को सराहा।
इस मौके पर संस्था के संस्थापक रवि प्रकाश चौबे, धर्मेन्द्र कुमार ‘राजू’, प्रशांत मिश्रा आदि सदस्यों ने ग्रामीण परिवेश में अतिथियों का स्वागत सत्कार किया। इस मौके पर मुख्य रूप से भूपेन्द्र प्रताप सिंह, राजबहादुर सिंह, विकास मिश्रा, अमरेश चेरो, सुदामा चेरो , नथुनी सिंह, अवधेश चौबे , दीपक सिंह समेत भारी संख्या में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्य आदि ना सिर्फ मौजूद रहे बल्कि सभी ने वृक्षों को बचाने का संकल्प लिया और कहां की वृक्ष है तो प्राण है, वृक्षों को बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में रक्षा कार्यालय परिसरों का उद्घाटन किया और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की नई वेबसाइट लॉन्च की।
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दिल्ली में कस्तूरबा गांधी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यू में रक्षा कार्यालय परिसरों का उद्घाटन किया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट की नई वेबसाइट को भी लॉन्च किया। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीडीएस चीफ जनरल बिपिन रावत और सेनाध्यक्ष जनरल एम एम नरवणे भी मौजूद रहे।
नया डिफेंस ऑफिस कॉम्प्लेक्स सशक्त बनाएगा: पीएम
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘आजादी के 75वें वर्ष में आज हम देश की राजधानी को नए भारत की आवश्यकताओं और आकांक्षाओं के अनुसार विकसित करने की तरफ एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ा रहे हैं। ये नया डिफेंस ऑफिस कॉम्प्लेक्स हमारी सेनाओं के काम काज को अधिक सुविधाजनक, अधिक प्रभावी बनाने के प्रयासों को और सशक्त करने वाला है।उन्होंने कहा, आज जब भारत की सैन्य ताकत को हम हर लिहाज से आधुनिक बनाने में जुटे हैं, आधुनिक हथियार से लैस करने में जुटे हैं, सेना की जरूरत की खरीद तेज हो रही है, तब देश की रक्षा से जुड़ा कामकाज दशकों पुराने तरीके से हो, ये कैसे संभव हो सकता है?’
सच सामने आते ही विरोधी चुप: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, ‘जो लोग सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के पीछे डंडा लेकर पड़े थे, वे बड़ी चालाकी से सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का ये भी एक हिस्सा है, 7000 से अधिक सेना के अफसर जहां काम करते हैं, वो व्यवस्था विकसित हो रही है उस पर बिल्कुल चुप रहते थे.’ उन्होंने कहा, ‘अब केजी मार्ग और अफ्रीका एवेन्यु में बने ये आधुनिक ऑफिस, राष्ट्र की सुरक्षा से जुड़े हर काम को प्रभावी रूप से चलाने में बहुत मदद करेंगे
राजधानी में आधुनिक डिफेंस एऩ्क्लेव के निर्माण की तरफ ये बड़ा स्टेप है।
‘सोच और संस्कृति का प्रतीक होती है राजधानी’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘जब हम राजधानी की बात करते हैं तो वो सिर्फ एक शहर नहीं होता। किसी भी देश की राजधानी उस देश की सोच, संकल्प, सामर्थ्य और संस्कृति का प्रतीक होती है। भारत तो लोकतंत्र की जननी है। इसलिए भारत की राजधानी ऐसी होनी चाहिए, जिसके केंद्र में लोक हो, जनता हो। आज जब हम Ease of living और doing business पर फोकस कर रहे हैं, तो इसमें आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर की भी उतनी ही बड़ी भूमिका है। सेंट्रल विस्टा से जुड़ा जो काम आज हो रहा है, उसके मूल में यही भावना है।
‘सिर्फ 12 महीने में पूरा हुआ डिफेंस ऑफिस कॉम्प्लेक्स का काम’ पीएम मोदी ने कहा, ‘डिफेंस ऑफिस कॉम्प्लेक्स का जो काम 24 महीने में पूरा होना था, वो सिर्फ 12 महीने में पूरा किया गया है। वो भी तब जब कोरोना से बनी परिस्थितियों में लेबर से लेकर तमाम दूसरी चुनौतियां सामने थीं। कोरोना काल में सैकड़ों श्रमिकों को इस प्रोजेक्ट में रोजगार मिला है। जब नीति और नीयत साफ हो, इच्छाशक्ति प्रबल हो और प्रयास ईमानदार हों, तो कुछ भी असंभव नहीं होता, सब संभव होता है। देश की नई पार्लियामेंट बिल्डिंग का निर्माण भी तय समय सीमा के भीतर पूरा होगा।
• सीएम योगी ने प्रदेश के किसानों पर पराली जलाने को लेकर दर्ज मुकदमों को वापस लेने का आदेश दियाहै।
• बुधवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सभी जिलों के अफसरों को निर्देश देते हुए 868 अभियोगों को निस्तारित करने को कहा है।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रदेश की सभी राजनीतिक पार्टियां सभी वर्गों को अपने साथ लेकर चलने के प्रयास में लगी हुई हैं। इन सबके बीच बीजेपी ने भी एक बड़ा दांव खेलते हुए प्रदेश के किसानों को एक खास तोहफा दिया है। बुधवार देर शाम सीएम योगी ने किसानों पर पराली जलाने को लेकर दर्ज हुए मुकदमों को वापस लेने का आदेश दिया।
किसानों पर दर्ज 868 अभियोग होंगे निस्तारित
बुधवार को अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से सभी पुलिस आयुक्त, सभी डीएम और पुलिस अधीक्षकों को इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। उसमें लिखा है कि कोरोना महामारी के समय प्रदेश के किसानों का सर्वोच्च हित सुनिश्चित करते हुए उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में किसानों के खिलाफ पराली जलाने के संबंध में 868 अभियोग दर्ज हुए हैं। किसानों के हित को देखते हुए इन अभियोगों को तुरंत निस्तारित कराया जाए।
प्रदेश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देते रहें किसान
अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश सरकार किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है। साथ ही सरकार यह सुनिश्चित करती है कि किसान बिना किसी कठिनाई और भय के निरंतर प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अपना अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान देते रहें।