यूपी बार काउंसिल के आह्वान पर वकीलों ने किया विरोध-प्रदर्शन

• वकीलों की सुरक्षा हेतु एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने की उठाई मांग।

• मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन पत्र प्रभारी डीएम को सौपा।

• शाहजहांपुर में हुई अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर हत्या का मामला।

राजेश पाठक

सोनभद्र। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर शाहजहांपुर में अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में बुधवार को वकीलों ने राबर्ट्सगंज कचहरी परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया एवं मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन पत्र कलेक्ट्रेट पहुंच कर प्रभारी डीएम/एडीएम आसुतोष कुमार दुबे को सौपा। जिसमें अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू किए जाने समेत कई मांगें शामिल हैं। वकीलों के कार्य बहिष्कार की वजह से कोर्ट का कामकाज प्रभावित रहा एवं वादकारी परेशान रहे।

सोनभद्र बार एसोसिएशन अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश द्विवेदी एडवोकेट एवं डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष सुधाकर मिश्रा एडवोकेट ने दिए ज्ञापन में अधिवक्ता सुरक्षा हेतु अधिवक्ता प्रोटेक्सन एक्ट लागू किए जाने, शाहजहापुर के अधिवक्ता भूपेंद्र सिंह को कचहरी परिसर में गोली मार कर की गई हत्या पर परिजनों को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान किये जाने, मृतक भूपेंद्र सिंह के आश्रित को सरकारी नौकरी प्रदान किए जाने, हर जनपद में अधिवक्तावो को बैठने हेतु उचित/सुरक्षित व्यवस्था सुनिस्चित कराए जाने की मांग उठाई है।

विरोध-प्रदर्शन करने एवं ज्ञापन देने वालों में एसबीए महामंत्री सत्यदेव पाण्डेय, डीबीए महामंत्री अतुल प्रताप सिंह, जवाहरलाल मिश्र, भोला सिंह यादव, अमरनाथ मिश्र, प्रदीप कुमार मौर्य, चन्द्र प्रकाश सिंह, जितेंद्र कुमार, रमेश चौबे, कुशकान्त मौर्य, प्रदीप पाण्डेय, प्रदीप कनौजिया, उमेश मिश्र, सुरेश सिंह, अरुण सिंह, लालता पाण्डेय, मुकेश पाण्डेय, धर्मेंद्र त्रिपाठी, विजय प्रकाश, सुशील चौबे, यशवंत सिंह, आदि लोग शामिल रहे।

रामायण के विविध विषयों पर गुरुधाम मंदिर में कला शिविर का हुआ शुभारंभ

नगर के कक्षा 3-9 तक के विद्यार्थियों को भी इन विषयों पर शिविर में चित्रण का अवसर, कला सामग्री संस्थान की ओर से।

वाराणसी। अयोध्या शोध संस्थान, संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित रामायण कॉन्क्लेव के अंतर्गत गुरुधाम मंदिर में तीन दिवसीय कला शिविर दिनांक 20 से 22 अक्टूबर 2021तक आयोजित किया जा रहा है, जिसके विषय श्री राम के जन्म पर भगवान शंकर ज्योतिषी बनकर आये हैं, कागभुशुण्डि उनके शिष्य बने हैं, शिवजी पार्वतीजी को कथा सुना रहे हैं, हिमालय पर्वत पर शंकरजी सती के साथ त्रेता युग में, भगवान शिव काशी में मरने वाले को राम नाम सुनाते हैं, भगवान शिव की 1000 वर्षों तक नित्य तपस्या राम जी के दिव्य स्वरूप का दर्शन पाने के लिए,  तुलसीदास जी मानस लिख रहे हैं, राम जी द्वारा शिव की पूजा, शिवजी राम की पूजा कर रहे हैं, शिव जी और राम जी परस्पर गले मिल रहे हैं, शिवजी औघड़ स्वरूप में तपस्यारत, श्रीराम जी के विवाह में शंकर जी, रामजी के दरबार में शिव उनके सामने हाथ जोड़कर खड़े हैं और प्रार्थना कर रहे हैं, भगवान राम द्वारा रामेश्वर में शिवलिंग की स्थापना आदि हैं। इस शिविर में सुमित कुमार, अलीगढ़, सुरेश कुमार सौरभ, वाराणसी, निखिलेश प्रजापति, वाराणसी, आकाश गुप्ता, मऊ, शालिनी कश्यप, वाराणसी, युगेश रवि, गाजीपुर, सीमा गुप्ता, मऊ, राजीवलोचन साहू, वाराणसी, मुन्नू प्रसाद, मऊ, आजाद, मऊ, प्रियतम कुमार, आज़मगढ़ हैं। शिविर के समन्वयक डॉ शकुन्तला मिश्रा राष्ट्रीय विश्वविद्यालय, लखनऊ के ललित कला विभाग के अध्यापक डॉ अवधेश मिश्र ने बताया कि यथार्थ और आधुनिक कला प्रवृत्तियों पर आधारित बनाये जाने वाले ये चित्र विभिन्न शैली में कार्य करने में दक्ष युवा कलाकारों द्वारा बनाये जाएंगे, जो काशी के उपरान्त अयोध्या का आकर्षण रहेंगे।

अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक एवं प्रख्यात इतिहासकार डॉo लवकुश द्विवेदी ने बताया कि इस शिविर में 7 फीट चौड़े और 125 फीट लंबे कैनवस पर रामायण के विविध विषयों को एक साथ जोड़ते हुए चित्रण किया जा रहा है, जिसे रामायण कॉन्क्लेव के अंतर्गत रुद्राक्ष ऑडिटोरियम, सिगरा, वाराणसी में दिनांक 22 अक्टूबर 2021 को प्रदर्शित किया जाएगा, इसके बाद यह विशाल चित्र दीपोत्सव में आयोजित होने वाली विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों का हिस्सा बनते हुए अयोध्या शोध संस्थान में कला प्रेमियों के अवलोकनार्थ सुरक्षित रहेगा। इस शिविर के अंतर्गत कक्षा 3 से कक्षा 9 तक के विद्यार्थियों को इन्हीं विषयों पर कार्य करने हेतु आमंत्रित किया जा रहा है जिन्हें न कि वरिष्ठ और युवा कलाकारों के साथ कार्य करने का मौका मिलेगा बल्कि वे एक बहुत बड़े मंच पर कार्य करने और अपनी रचनात्मकता दिखाने का अवसर पाएंगे। यह काशी के विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक उपस्थित इन विद्यार्थियों को कागज और रंग संस्थान की ओर से उपलब्ध कराया जाएगा।

एयरपोर्ट का उद्घाटन करने के बाद बोले पीएम मोदी- कुशीनगर आस्था और प्रेरणा का केंद्र

कुशीनगर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुशीनगर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का उद्घाटन कर दिया है। यह यूपी का तीसरा व सबसे लंबे रनवे वाला एयरपोर्ट है। कुशीनगर एयरपोर्ट से जापान, चीन, कंबोडिया, श्रीलंका, म्यांमार जैसे देशों के लिए सीधी उड़ानें होंगी। एयरपोर्ट के शुरू हो जाने पर कुशीनगर सीधे बौद्ध धर्म के अनुयायी देशों से जुड़ जाएगा। इससे पहले केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पीएम मोदी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने पूरे विश्व को वैभव कुटुंब का पाठ पढ़ाया है। सीएम योगी ने कहा कि भगवान बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली है।

589 एकड़ में 260 करोड़ की लागत से बने इस हवाई अड्डे के लोकार्पण के साथ उत्तर प्रदेश सर्वाधिक हवाई अड्डा वाला प्रदेश बन गया है. पीएम मोदी यहां 180.6 करोड़ रुपये की लागत से 12 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण और 281 करोड़ से बनने वाले मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने कहा कि इस एयरपोर्ट के बनने से सभी को फायदा होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश का एविएशन सेक्टर प्रोफेशनली चले इसके लिए एयर इंडिया से जुड़ा बड़ा कदम देश ने उठाया है। ये कदम भारत के एविएशन सेक्टर को नई ऊर्जा देगा। ऐसा ही एक बड़ा रिफॉर्म डिफेंस एयरस्पेस को सिविल यूज के लिए खोलने से जुड़ा है 8 नई फ्लाइंग एकेडमी स्थापित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है। भारत के युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी।

पीएम ने कहा कि 50 से अधिक नए एयरपोर्ट को चालू किया जा चुका है। आने वाले तीन से चार सालों में देश में 200 से अधिक एयरपोर्ट का नेटवर्क बनाया जाए। पीएम मोदी ने कहा कि एयरपोर्ट पर मध्यमवर्गीय लोग इस ओर झुकने लगे हैं।यूपी में नए एयरपोर्ट जेवर एयरपोर्ट पर भी काम चल रहा है। एयरपोर्ट बनने से नौजवानों को रोजगार मिलेगा। 900 से ज्यादा एयर रूट को मंजूरी मिली. उड़ान योजना से एयर कनेक्टिविटी बढ़ी है। कुशीनगर के विकास से सीधा फायदा होगा। किसान, दुकानदार, व्यापारी को लाभ मिलेगा।

भगवान बुद्ध से जुड़े स्थानों को विकसित करने के लिए, बेहतर कनेक्टिविटी के लिए, श्रद्धालुओं की सुविधाओं के निर्माण पर भारत द्वारा आज विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कुशीनगर का विकास, यूपी सरकार और केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में है। पीएम मोदी ने कहा कि भगवान बुद्ध की जन्मस्थली लुंबनी यहां से बहुत दूर नहीं है। कपिलवस्तु भी बिल्कुल पास में ही है। भगवान बुद्ध ने जहां पहला उपदेश दिया, वो पावन भूमि सारनाथ भी 100-150 किमी के दायरे में आ जाती है।

लखनऊ और वाराणसी एयरपोर्ट फंक्शनल था अब कुशीनगर भी फंक्शनल हो गया है। पीएम मोदी का हवाई चप्पल पहनकर सफर करने वाले लोगों के लिए यह तोहफा है। अयोध्या को भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है।

इसी हफ्ते चालू हो जाएगा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा

अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा इस सप्ताह चालू हो जाएगा जिससे पूर्व में होने वाली जटिल यात्रा को सुगम बनाया जा सके और भारत में अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध तीर्थयात्रियों की हवाई यात्रा आवश्यकताओं को सरल बनाया जा सके। पहली उड़ान 125 गणमान्य व्यक्तियों और बौद्ध भिक्षुओं के साथ कोलंबो, श्रीलंका से इस हवाई अड्डे पर उतरेगी। इस हवाई अड्डे से दुनिया भर के बौद्धों को भगवान बुद्ध के महापरिनिर्वाण स्थल की यात्रा करने की सुविधा मिल सकेगी।

नरेंद्र गिरी मामले में CBI के हाथ खाली, फिर मांग सकती है रिमांड!

प्रयागराज: बाघम्बरी गद्दी के महंत और अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी की मौत से सीबीआई अभी तक पर्दा नहीं उठा सकी है। अभी तक की जांच और आरोपियों से की गई पूछताछ में कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। सीजेएम कोर्ट ने आनंद गिरि के नार्को टेस्ट की अनुमति देने से भी इंकार कर दिया है। ऐसे में मौत से जुड़े कुछ और सवालों को सुलझाने के लिए आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को फिर से रिमांड पर लेने की तैयारी में है।

पॉलीग्राफी टेस्ट की मांग कोर्ट से खारिज

महंत मौत मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों का सीबीआई फिर से रिमांड मांग सकती है। पॉलीग्राफी टेस्ट की मांग कोर्ट से खारिज होने के बाद रिमांड के लिए सीबीआई कोर्ट में अर्जी दे सकती है। सीबीआई पॉलीग्राफी टेस्ट से आरोपियो के इंकार को आधार बनाकर रिमांड मांग सकती है।

रिमांड मांग सकती है सीबीआई

प्रयागराज की सीजेएम कोर्ट 28 सितंबर से चार अक्टूबर तक की आरोपियो की कस्टडी रिमांड पहले ही सीबीआई को दे चुकी है। रिमांड के दौरान सीबीआई आरोपी आनंद गिरी को हरिद्वार लेकर गई थी। सीबीआई हरिद्वार में आनंद गिरी के आश्रम और दूसरे जगहों पर छानबीन के लिए गई थी। कथित सीडी और महंत से जुड़े लोगों के बारे में दोबारा जानकारी जुटाने के लिए रिमांड की मांग कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक अभी तक सीबीआई को जांच में महंत नरेंद्र गिरी की मौत का कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है। लिहाजा दुबारा सीबीआई अनसुलझे सवालों के जवाब तलाशने के लिए आरोपियो का रिमांड मांग सकती है।

महंत की मौत को एक महीना पूरा

आपको बता दें कि महंत नरेंद्र गिरि का शव 20 सितंबर 2021 को प्रयागराज के बाघंबरी मठ में एक कमरे की छत से लटका मिला था। आज उनकी मौत को एक महीना हो गया है. महंत ने अपने सुसाइड नोट में तीनों पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया था। तीनों आरोपियों के खिलाफ प्रयागराज के जॉर्ज टाउन पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई। इसके बाद आनंद गिरी, आद्या तिवारी और संदीप तिवारी को गिरफ्तार किया गया। राज्य सरकार की सिफारिश पर मामले की जांच उत्तर प्रदेश पुलिस से सीबीआई को ट्रांसफर कर दी गई। तीनों आरोपी फिलहाल नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं।

बढ़ती महंगाई के खिलाफ युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी

सोनभद्र। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी के नेतृत्व में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डबल इंजन की मोदी- योगी सरकार में लगातार बढ़ रहे डीजल, पेट्रोल और सिलेंडर के दामो में बेतहासा बृद्धि, अभूतपूर्व आर्थिक मंदी, व्यापक बेरोजगारी,भत्तों में कटौती,खत्म होती नौकरियां,खाद्य पदार्थों के मूल्यों के अत्यधिक बोझ तले दबी जनता को इसके निजात की मांग को लेकर स्वर्ण जयंती चौराहे स्थित पेट्रोल पम्प पर प्रदर्शन कर विरोध जताया। इस दौरान
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव धीरज पांडेय ने कहा कि नोटबन्दी के बाद कोरोना ने आर्थिक मंदी से लाखों लोगों की आय में बेतहासा कमी हुई है। लोगो का रोजगार छिन गया है, वही भाजपा सरकार लोगों पर लगातार बढ़ती कीमतों का बोझ डालकर उनपर बेरहमी से प्रहार कर रही है। कांग्रेस सरकार में कीमतें आधी होने पर भी धरना प्रदर्शन करने वाले भाजपाई आज बेतहासा मूल्य बृद्धि पर मौन हैं जो दर्शाता है कि भाजपा सरकार के नीति और नियत में खोट है । मंहगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी हमेशा देश के नागरिकों के साथ खड़ी रही है और वह भाजपा सरकार को लोगों पर और प्रहार नहीं करने देगी ।सारे कोरोना प्रोटोकॉल/नियमों का पालन करते हुए, हमारे नेता नियमित रूप से तेल की कीमतों में अनुचित वृद्धि के खिलाफ पूरे भारत में विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं ।उसी कड़ी में आज जनपद में भी प्रदर्शन कर बढ़ी कीमतों को वापस लेने की मांग केंद्र सरकार से भारतीय युवा कांग्रेस करती है। युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी ने कहा कि 2014 में मोदी सरकार अपार मंहगाई दिखा कर उसपर राजनीति कर सत्ता में आई लेकिन सत्ता प्राप्ति के बाद भाजपा अपनी सरकार,संगठन व कार्यालयों को बनवाने में मस्त है उसे आम जनमानस से कोई लेना देना नही डीजल पेट्रोल, सिलेंडर व खाद्य सामग्री में बेतहासा मूल्य बृद्धि लगातार किया जा रहा जिससे कि आम जनमानस का जीना मुहाल हो गया ।अगर विपक्ष इसका विरोध करता तो सत्ता सासन प्रसासन द्वारा मुकदमा लिख कार्यकर्ताओ की आवाज़ दबाने की कोशिश की जाती है जिसे किसी भी हाल में बर्दास्त नही किया जाएगा। आगे कहा कांग्रेस ने यह देश बनाया है इस देश को हम मोदी सरकार के हाथों बर्बाद नही होने देंगे और आमजनमानस से जुड़ी समस्यावो पर आवाज़ निरन्तर बुलन्द करते रहेंगे।
उक्त अवसर पर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी, राजू देव, शशांक मिश्रा, निगम मिश्रा, प्रमोद पांडेय दीपू, प्रदीप चौबे, गुंजन श्रीवास्तव, शैलेन्द्र चतुर्वेदी,मोहम्मद अकरम,प्रांजल श्रीवास्तव, सिप्पू श्रीवास्तव, चंद्रांशु द्विवेदी, शंकर प्रसाद,संजय वियार,अनिल वियार,
राजकुमार चौरसिया,प्रदीप चौहान,सतीश विश्वकर्मा,
शिवम पांडेय उपस्थित रहे।

सांसद के बिगड़े बोल खुल गई पोल .?

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर सांसद ने की क्षमा याचना

मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी

सोनभद्र। जिस सांसद को यहां के ब्राह्मण और ठाकुरों ने हाथों पर लेकर देश के सर्वोच्च सदन में भेज कर उन्हें सर्वोच्च सम्मान दिया वहीं सांसद ऐसा कर्म करेंगे किसी को उम्मीद नहीं थी। सरेआम मंच से ब्राह्मण और ठाकुरों की मां बहन की गाली देकर वह आखिर कौन सा पुरस्कार हासिल करना चाहते हैं ।

सांसद महोदय का यह गाली वाला वीडियो किसी समारोह का है यह तो साबित नहीं हो पा रहा है लेकिन कहीं का भी हो क्या ऐसी भाषा उन्हें शोभा देती है ।उन्हें ही नहीं क्या उनके दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल उनके इस कृत्य का समर्थन करती हैं। सूत्रों की माने तो रॉबर्ट्सगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल के बोल हमेशा बिगड़ जाते हैं । वह कई मंचों पर कई बार अशोभनीय शब्दों का प्रयोग कर चुके हैं। अब इस बार इस वीडियो के वायरल होने से आखिर उनकी पोल खुल ही गई। सच ही कहा गया है कि सांप को कितना ही दूध पिलाओ लेकिन वह डसेगा जरूर। तो क्या रावटसगंज सांसद उसी सर्प वाली श्रेणी के व्यक्ति हैं ।यदि यह सर्प वाली श्रेणी के व्यक्ति हैं तो सर्पों का फन तो लाठी से कुचला जाता है तो क्या यहां की जनता वोट रूपी लाठी से इनका फन कुचलेगी यह यहां के लोग जानना चाहते हैं।

मंगलवार को जब सांसद के गाली गलौज वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो ब्राह्मण और ठाकुरों ने जनपद में विभिन्न थानों में पहुंचकर उनके खिलाफ एफ आईआर दर्ज करने हेतु प्रार्थना पत्र देना शुरू कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार चोपन ओबरा राबर्ट्सगंज समेत कई थानों पर क्षेत्रीय सांसद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने हेतु प्रार्थना पत्र दिए गए।

ब्राह्मण और ठाकुरों ने सांसद पकौड़ी लाल कोल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने के संबंध में दिया कोतवाली में प्रार्थना पत्र।
सांसद पकौड़ी लाल कोल द्वारा जारी किया गया माफीनामा का वीडियो

उपरोक्त प्रकरण की जानकारी मिलते ही अपना दल (यस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने अपने पार्टी की नीतियों का उल्लेख करते हुए सांसद के गाली वाले वीडियो को सज्ञान में लेते हुए सांसद श्री कोल को निर्देशित कर अपने वक्तव्य पर क्षमा मांगने की हिदायत दी और सांसद ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के क्रम में समुदाय विशेष के लोगों से एक विज्ञप्ति जारी कर क्षमा भी मांग ली है।

सांसद पकौड़ी लाल कोल ने प्रेस नोट जारी कर मांगा माफी।

जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान में महिला मंगल दल के द्वारा 3 किमी क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता हुई संपंन्न



संस्कृति लाइव संवाददाता, सुकृत, (सोनभद्र): करना ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान में आज दिनांक 17 अक्टूबर 2021 को महिला मंगल दल सुकृत द्वारा 3 किमी क्रास कंट्री दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि गण ग्राम प्रधान सुकृत प्रतिनिधि रमाशंकर पटेल (रिटायर्ड फौजी) व महिला मंगल दल सुकृत की अध्यक्ष महोदया ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। दौड़ सुकृत स्थित फखरुद्दीन की दुकान से शुरू होकर 72 फिल्ड तक समाप्त हुआ। दौड़ में कुल 180 बालक/ बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

दौड़ प्रतियोगिता में बालक वर्ग में राकेश यादव प्रथम, सत्येंद्र कुमार द्वितीय, गोविंद तृतीय, रोहित चतुर्थ, कैश अली पंचम तथा सैफ़ खान षष्टम स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग में प्रियंका पटेल प्रथम, सविता मौर्या द्वितीय, मुस्कान पटेल तृतीय, जन्नत परवीन चतुर्थ व पंचम स्थान आसमीन ने प्राप्त किया। महिला मंगल दल के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य तथा ग्राम पंचायत प्रतिनिधि का स्वागत बैज लगाकर किया गया। विजेता बालक बालिकाओं को मेडल व प्रमाण पत्र दिया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।

अंत में धन्यवाद ज्ञापित संजय सिंह जिला सचिव मास्टर एथलेटिक्स एसोसिएशन सोनभद्र ने किया। इस दौड़ प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, महिला मंगल दल के कार्यकर्ता गण, प्रतिभाग करने वाले बालक/बालिका तथा ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट की मासिक बैठक हुई संपन्न

संस्कृति लाइव संवाददाता,सुकृत (सोनभद्र): जनपद सोनभद्र के करमा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा सुकृत में स्थित “सोनभद्र मानव सेवा आश्रम ट्रस्ट” के केंद्रीय कार्यालय पर ट्रस्ट की मासिक बैठक रविवार को ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में पिछले माह के कार्यों की समीक्षा की गई। बैठक के दौरान ट्रस्ट के प्रचार-प्रसार व विस्तार हेतु भारत के हर राज्यों से पदाधिकारियों व सदस्यों का चयन कर उन्हें नियुक्ति – पत्र देकर दायित्व सौंपना, सामाजिक कार्यों में सभी पदाधिकारियों व सदस्यों की भागीदारी तथा अपने पद के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होकर समाज की सेवा नि:स्वार्थ भाव से करते रहने की सलाह दी गई। बैठक में कोषाध्यक्ष महोदय ने यह प्रस्ताव रखा कि ट्रस्ट के हर पदाधिकारी गण व सदस्य गण अपनी स्वेच्छा से मासिक सहयोग राशि ट्रस्ट के कोष में जमा करते रहें तो समाज की सेवा आसानी से होती रहेगी। इस पर सभी उपस्थित लोगों ने सहमति प्रदान की। ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पदाधिकारियों व सदस्यों को बताया कि ट्रस्ट की स्थापना 29 अगस्त 2018 को हुई थी तब से इस ट्रस्ट के माध्यम से समाज की सेवा निरंतर होती रहती है और आगे भी होती रहेगी।

अंत में ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौतम विश्वकर्मा के द्वारा बैठक के समापन की घोषणा की गई।
इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष के अलावा अन्य पदाधिकारी व सदस्य गण मौजूद रहे।

मां दुर्गा की प्रतिमाओ का हुआ विसर्जन

हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)

सोनभद्र। जिले में शनिवार को डीजे की धुन और गाजे-बाजे के साथ दुर्गा पंडालों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। दुर्गा पूजा समितियों द्वारा श्रद्धा के साथ जनपद के विभिन्न जलाशयों में प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया। भक्तो द्वारा रास्ते भर अबीर- गुलाल उड़ाया जा रहा था। वही सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात की गई थी।

जनपद मुख्यालय राब‌र्ट्सगंज में स्थपित दुर्गा पंडालो की मूर्तियों को डीजे और गाजे बाजे के साथ नगर के मुख्य चौराहा से घुमाते हुए देर शाम धंधरौल बांध व आस-पास के जलाशयों में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया। वही आस पास के क्षेत्रों की मूर्तियों को भी धंधरौल बांध में विसर्जित किया गया।

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र द्वारा संयुक्त रूप से तहसील घोरावल पर जन समस्याओं को सुना गया तथा उनके त्वरित समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया

राम अनुज धर द्विवेदी (संवाददाता)

घोरावल, सोनभद्र। तहसील के सभागार में आयोजित तहसील दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी, सोनभद्र श्री अभिषेक सिंह व पुलिस अधीक्षक, सोनभद्र श्री अमरेन्द्र प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से तहसील घोरावल पर जन शिकायतों को सुना गया तथा शिकायतों के तत्काल निष्पक्ष व न्यायोचित निस्तारण हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों में से कुछ प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों में राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर समयबद्ध और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए गये ।

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें