संग्रह अमीन को मुकदमा करना पड़ा महंगा, प्रकीर्ण वाद होगा दर्ज


• आरोपी सगे भाइयों को कोर्ट ने किया बरी

राजेश पाठक

सोनभद्र। विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट खलीकुज्ज्मा की अदालत ने सुनवाई करते हुए एससी/एसटी एक्ट के मामले में आरोपी सगे भाइयों राजेंद्र सिंह व रामबृक्ष सिंह को दोषमुक्त करार दिया, जबकि मुकदमा वादी संग्रह अमीन राबर्ट्सगंज तहसील प्रदीप कुमार पुत्र स्व. शिव प्रसाद के विरुद्ध प्रकीर्ण वाद दर्ज करने एवं धारा 344 सीआरपीसी की नोटिस जारी किया है।

बता दें कि संग्रह अमीन प्रदीप कुमार ने 18 फरवरी 2013 को दी तहरीर में आरोप लगाया था कि बिजली बकाया की वसूली के लिए बकाएदार राजेंद्र सिंह निवासी पेटराही के यहां बकाया 20008 रुपया लेने गया था। बकाया मांगने पर जाति सूचक शब्दों से गाली देकर अपमानित किया। इतना ही नहीं भाई रामबृक्ष सिंह के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई भी किया। किसी तरह जान बचाकर भागा तब जान बची। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओ के तर्कों को सुनने, गवाहों के बयान एवं पत्रावली का अवलोकन करने पर गवाहों के बयान मेल न खाने पर सगे भाइयों राजेंद्र सिंह व रामबृक्ष सिंह को दोषमुक्त करार दिया। जबकि संग्रह अमीन प्रदीप कुमार के विरुद्ध प्रकीर्ण वाद दर्ज करने एवं धारा 344 सीआरपीसी की नोटिस जारी करने का आदेश दिया है। वहीं अगर राहत राशि प्रदान की गई हो तो उसे वापस लिए जाने के साथ ही डीएम सोनभद्र से वसूली व अन्य आवश्यक कार्रवाई करने के उपरांत न्यायालय को अवगत कराने को कहा है। आदेश की प्रति डीएम सोनभद्र को भी अनुपालन के लिए भेजने का आदेश दिया है।

राम चरित मानस संगीत में राम कथा सुन लोग हो रहे हैं भावविभोर

घोरावल से सटे खैड़ार बड़रम में श्रीराम चरित मानस महायज्ञ नवान्ह परायण एवं संगीतमय श्रीरामकथा मे राम कथा सुनने उमड़ रही है भक्तों की भीड़

राम अनुज धर द्विवेदी

सोनभद्र। शुभ संकल्प क्रिया और ईश्वर की कृपा इन तीनों वस्तुओं के एकत्रित होने से ही कोई भगवत कार्य प्रारंभ होता है। उक्त बातें श्री रामचरित मानस नवान्ह परायण महायज्ञ व संगीत में श्री राम कथा के दौरान भक्तों को अपने प्रवचन सुनाने के दौरान कथा वाचिका बाल व्यास आराधना चतुर्वेदी ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्श जीवन के बारे में कहीं। आगे उन्होंने कहा कि रामकथा मात्र कथा नहीं है, मात्र वह एक पारंपरिक इतिहास नहीं है बल्कि वह एक मर्यादित आदर्श व संस्कारित सनातन संस्कृति का परिचायक है। बाल ब्यास आराधना चतुर्वेदी कथा श्रवण करने आए राम भक्त नर नारियों को गोस्वामी तुलसीदास जी महाराज द्वारा रचित श्रीरामचरितमानस का श्रवण करने की प्रेरणा देते हुए तमाम उद्धरण भी प्रस्तुत किए जिससे मानव जीवन कृतार्थ हो सकता है।

बाल यज्ञाचार्य कौस्तुभ मिश्र जी,आचार्य पंडित अंकुल मिश्र, आचार्य सुरेश तिवारी,रोहित पाण्डेय, मुख्य यजमान दामोदर चतुर्वेदी,कमलेश चतुर्वेदी,सनद राम, बंटे चौबे,लालेन्द्र चौबे,बृजेश मिश्रा,इस दौरान उनके साथ संगीत में आशीष पाण्डेय एवम सहयोगी रहे। प्रवचन के समय सैकड़ों नर नारी जहां उपस्थित रहे वही यज्ञशाला की परिक्रमा करते भी लोग नहीं थक रहे थे।

Advertisement (विज्ञापन)

खंड शिक्षा अधिकारी करमा समेत दो पर एफआईआर का आदेश


• दलित प्रधानाध्यापक की पिटाई का मामला।

राजेश पाठक

सोनभद्र। दलित प्रधानाध्यापक की पिटाई मामले में सुनवाई करते हुए विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी एक्ट खलीकुज्ज्मा की अदालत ने बुधवार को संज्ञेय अपराध मानते हुए खंड शिक्षा अधिकारी करमा अरविंद कुमार यादव व सहायक अध्यापक बहेरा आशीष निरंजन पटेल के विरुद्ध राबर्ट्सगंज कोतवाल को एफआईआर दर्ज करने एवं दो दिन के भीतर अदालत को अवगत कराने को कहा है। साथ ही अनुपालन के लिए आदेश की प्रति राबर्ट्सगंज कोतवाल को भेजने का आदेश दिया है। यह आदेश दलित प्रधानाध्यापक कम्पोजिट विद्यालय सुकृत अशोक कुमार पुत्र झिल्लू राम के जरिए दाखिल धारा 156(3) सीआरपीसी के प्रार्थना पत्र पर दिया गया है।
दिए प्रार्थना पत्र में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार ने अवगत

कराया है कि एक सितम्बर 2021 को सुबह 11:30 बजे विद्यालय पर जांच करने खंड शिक्षा अधिकारी करमा अरविंद कुमार यादव व सहायक अध्यापक बहेरा आशीष निरंजन पटेल आए और अध्यापक पंजिका मांगा तो उसे दे दिया। इतने में खंड शिक्षा अधिकारी आग बबूला हो गए और जाति सूचक शब्दों से गाली देने लगे। जब मन किया तो सहायक अध्यापक के साथ मिलकर बेरहमी से पिटाई करने लगे। इसके अलावा अपमानित करते हुए हत्या करवाने की धमकी भी दिया। मेडिकल बनवाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। तब 3 सितम्बर को एसपी सोनभद्र को रजिस्टर्ड डाक से सूचना दिया, फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने अधिवक्ता के तर्कों को सुनने एवं पत्रावली का अवलोकन करने पर प्रथम दृष्टया संज्ञेय अपराध मानते हुए राबर्ट्सगंज कोतवाल को एफआईआर दर्ज कर दो दिन के भीतर अदालत को अवगत कराने का आदेश दिया है। साथ ही आदेश की प्रति अनुपालन के लिए राबर्ट्सगंज कोतवाल को भेजने को कहा है।

अमरेंद्र और मोहन गुप्ता बनाए गए समाजवादी पार्टी के जिला सचिव

संस्कृति लाइव संवाददाता, रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र): अमरेंद्र सिंह पटेल निवासी रेणुकूट, मोहन गुप्ता निवासी खड़िया शक्तिनगर को समाजवादी पार्टी का जिला सचिव नामित किया गया है ।
उक्त आशय की जानकारी समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि संगठन की मजबूती के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के आदेशानुसार पदाधिकारियों का मनोनयन किया जा रहा है।

जब तक सांसद पकौड़ी लाल पर कारवाई नहीं तब तक जारी रहेगा हर चौराहे पर विरोध प्रदर्शन – सुनील आदिवासी

लोकसभा 80 रावर्टसगंज के सांसद पकौड़ी लाल के विवादित बयान के खिलाफ कार्रवाई ना होने से लोगों का बढ़ रहा आक्रोश ।

राम अनुज द्विवेदी

चोपन,सोनभद्र। सोनभद्र की सशक्त संगठन टीम 50 के नेता सुनील आदिवासी तथा अनुराग पाण्डेय की अगुवाई मे सांसद पकौड़ी लाल कोल के विवादित बयान के खिलाफ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन से मार्च निकालकर लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए वाराणसी शक्तीनगर राजमार्ग पर स्थित चोपन बैरियर के सामने सांसद का पुतला दहन किया । सुनील आदिवासी तथा अनुराग पाण्डेय ने कहा जबतक बड़बोले सांसद पर सरकार कार्रवाई नही करती है तबतक सोनभद्र के चट्टी और चौराहों पर पकौड़ी लाल के खिलाफ टीम 50 का विरोध जारी रहेगा । नेता द्वय ने बताया गुरुवार को चोपन विकास खंड के चतरवार गांव तथा घोरियां गांव के चौराहे पर सांसद के खिलाफ टीम 50 के नेतृत्व में प्रदर्शन करेंगे स्थानीय ग्रामीण लोगों के साथ ।

Advertisement (विज्ञापन)

नेता द्वय ने कहा सांसद के बयान पर सरकार के लोगों की चुप्पी लोगों को रास नही आ रही है । लोग सांसद पर कार्रवाई कराने के लिए दृढ़संकल्पित हैं। पुतला दहन में शामिल नितीश चतुर्वेदी तथा योगगुरु आचार्य अजय पाठक ने सांसद के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कहा सदन जैसे सर्वोच्च संस्था को कलंकित करने जैसा बयान देकर पकौड़ी लाल खुलेआम घुम रहे है। यह सरकार की मंशा तथा सरकार की कार्यशैली पर भी बड़ा सवाल है। कहा सांसद के बयान का संज्ञान लेते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई तो खुद सरकार को सुनिश्चित कर देनी चाहिए । लेकिन सत्ता सुख के लोग सांसद के खिलाफ कार्रवाई तो दूर कुछ बोलने को भी तैयार नहीं । कहा इसका दुष्परिणाम समय आने पर खुद सरकार के लोगों को देखने को जरुर मिलेगा ।

Advertisement (विज्ञापन)

विरोध प्रदर्शन मे शामिल राजकुमार हरिजन ने कहा पकौड़ी लाल कोल के विवादित बयान के खिलाफ गुस्सा केवल ब्राम्हण तथा क्षत्रिय समाज को नही अपितु सभी जाति धर्म के लोगों को है। राजकुमार हरिजन ने कहा सांसद का बयान बेतुका तथा समाज को बांटने वाला है । जिसका समर्थन किसी भी जाति के लोग नहीं कर सकते ।

Advertisement (विज्ञापन)

टीम 50 के बढ़ते कारवां से प्रभावित होकर स्वर्ण समाज के अतिरिक्त अन्य जाति के लोग भी खुलकर टीम 50 के समर्थन में आ रहे हैं। लोगों का विश्वास दिनों-दिन इस संगठन के साथ बढ़ता जा रहा है। इस सामाजिक न्याय की लड़ाई में सभी लोग इस उभरते हुए संगठन का साथ दे रहे हैं। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रुप से अनुराग पांडेय (विक्की) विमलेश गिरी,अमरेश पटेल ,संजू शर्मा, भूपेंद्र यादव, भक्ति केशरी,कुशल सिंह, रितेश पांडेय,अंकित पांडेय, छोटू पटेल,मिथिलेश दुबे, पंचू गुप्ता सहित आदि रहे।

कल होगा विकास दीपोत्सव मेला का आयोजन

हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)

रॉबर्ट्सगंज, (सोनभद्र): जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के रामलीला मैदान में 28 अक्टूबर 2021 दिन बृहस्पतिवार को शाम 6:00 बजे से नगर पालिका परिषद रॉबर्ट्सगंज की ओर से विकास दीपोत्सव मेले का आयोजन किया जाएगा।
मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा किया जाएगा।
दीपोत्सव मेले के संयोजक नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार जयसवाल ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि-” विकास दीपोत्सव मेला में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर देश एवं प्रदेश में चल रही कल्याणकारी योजनाओं से परिचित होकर योजनाओं का लाभ उठाएं।”

Advertisement (विज्ञापन)

2 नवंबर से सूर्य की तरह चमकेगा इन राशि वालों का भाग्य


नई दिल्‍ली: ग्रहों का राशि परिवर्तन (Grah Rashi Parivartan) सभी की जिंदगी पर बड़ा असर डालता है इसलिए ज्योतिष शास्त्र (Astrology) में हर ग्रह के राशि परिवर्तन को बहुत महत्व दिया गया है। इन परिवर्तनों के आधार पर ज्‍योतिषीय गणना करके भविष्‍यवाणियां की जाती हैं। खत्‍म होते साल 2021 के नवंबर महीने (November 2021) की बात करें तो इस महीने में भी अहम बदलाव हो रहे हैं। 2 नवंबर 2021 में बुद्धि, नौकरी-व्‍यापार और धन के कारक ग्रह बुध राशि (Mercury) बदलकर तुला राशि (Libra) में प्रवेश कर रहे हैं। बुध ग्रह 21 नवंबर तक इसी राशि में रहेंगे और 4 राशि वालों के लिए बेहद शुभ साबित होंगे।

इन राशि वालों का चमकेगा करियर

मेष (Aries)- बुध का राशि प‍रिवर्तन इस राशि के जातकों को कई समस्‍याओं से निजात दिलाएगा। नौकरी-व्‍यापार में आ रहीं अड़चनें खत्‍म होंगी और खूब तरक्‍की होगी। पैसा और मान-सम्‍मान मिलेगा। पारिवारिक जीवन भी अच्‍छा रहेगा.

कर्क (Cancer)- कर्क राशि के जातकों पर भी बुध ग्रह की कृपा जमकर बरसेगी। करियर में उन्‍नति होगी। बिजनेस बढ़ेगा।धन लाभ होगा। रुके काम बनने लगेंगे। कुल मिलाकर यह समय बहुत सुखदायी साबित होगा।


कन्या (Virgo)- कन्या राशि के जातकों को तुला राशि के बुध परेशानियों से निजात दिलाएंगे। बुद्धि-चातुर्य बढ़ाएंगे, जिससे सही निर्णय लेने में मदद मिलेगी। आर्थिक स्थिति बेहतर होगी। करियर अच्‍छा रहेगा। कारोबार में भी लाभ होगा।

मकर (Capricorn)- बुध के तुला राशि में आते ही मकर राशि के जातकों के लंबे समय से अटके काम तेजी से बनने लगेंगे। जिस सफलता का इंतजार कर रहे थे, वो भी प्राप्‍त होगी। करियर में मनचाहे मौके मिलेंगे। नौकरी में बदलाव हो सकता है।

(नोट: इस लेख में दी गई सूचनाएं सामान्य जानकारी और मान्यताओं पर आधारित हैं। संस्कृति LIVE इनकी पुष्टि नहीं करता है।)

नि: शुल्क योग शिविर का आयोजन

संस्कृति लाइव संवाददाता,चोपन (सोनभद्र): चोपन स्थित मां काली देवी मंदिर के प्रांगण में स्थित पार्क में युवा भारत सोनभद्र द्वारा आयोजित 24 अक्टूबर से 31 अक्टूबर समय प्रातः 5:00 से 7:00 तक चल रहे नि:शुल्क योग शिविर के चौथे दिन शिविर को भव्यता व दिव्यता पूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु जय मां काली सेवा समिति के उपाध्यक्ष संजय जैन व पूर्व अध्यक्ष अशोक सिंह तथा प्रधान पुजारी कमलेश तिवारी के सानिध्य में दीप प्रज्वलन के साथ पतंजलि योग समिति जिला कार्यकारिणी सदस्य /प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव व भारत स्वाभिमान रॉबर्ट्सगंज नगर के संरक्षक सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी द्वारा योग प्राणायाम कराया गया तथा योग से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया।

Advertisement (विज्ञापन)

वही जिला चिकित्सालय सोनभद्र में तैनात वरिष्ठ योग साधक डॉ0 मनोज चौधरी द्वारा उपस्थित योग साधकों का नि:शुल्क ब्लड प्रेशर व शुगर कि जांच भी किया गया और महिला पतंजलि योग समिति की जिला महामंत्री पूनम व महिला पतंजलि योग समिति की संवाद प्रभारी अंजली बरनवाल द्वारा भक्तिमय भजन सभी योग साधकों को सुनाया गया।

योग शिविर में निशुल्क ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच करते डॉ0 मनोज चौधरी।

आज के निशुल्क योग शिविर में पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी , योग शिविर के आयोजक /युवा भारत के प्रभारी आशीष पाठक, कोषाध्यक्ष जितेंद्र सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

Advertisement (विज्ञापन)

गणेश शंकर विद्यार्थी की मनाई गई 131 वी जयंती

उन्मादियों के हत्थे चढ़ गए गणेश शंकर विद्यार्थी।

-पार्वती कुटीर में हुआ आयोजन।

-देशभक्त पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की मनाई गई 131 वी जयंती।

संस्कृति लाइव संवाददाता, रॉबर्ट्सगंज (सोनभद्र): मीडिया फोरम ऑफ इंडिया (न्यास) के बैनर तले रॉबर्ट्सगंज के अखाड़ा मुहाल स्थित ‘पार्वती कुटीर’ में पत्रकारिता धर्म का निर्वाह करते हुए अपने जीवन को होम कर देने वाले क्रांतिकारी, पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की 131 वी जयंती पर मनाई गई ।
संस्था के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष,वरिष्ठ पत्रकार मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी की अध्यक्षता में विद्यार्थी जी की जयंती पर उनके कृतित्व-व्यक्तित्व पर विचार विनिमय हुआ। सोन साहित्य संगम के संयोजक एवं पत्रकार राकेश शरण मिश्र और गीत कस्तूरी साहित्यिक संस्था की संस्थापिका डॉ. रचना तिवारी और पत्रकार भोलानाथ मिश्र
के विचार विमर्श का आशय स्पष्ट था की जब-जब समाज मे विघटन की स्थिति बनती रहती है तब-तब कलमकार अपनी कलम से और स्वयं के बलिदान से देश को राह दिखाते आए हैं ।

अध्यक्षता कर रहे न्यास के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष मिथिलेश प्रसाद द्विवेदी ने कहा कि वास्तव में गणेश शंकर विद्यार्थी प्रखर पत्रकार तो थे ही साथ ही साथ वे एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भी थे । उन्होंने कहा वे एक निडर , निर्भीक और बेजोड़ सामाजिक समरसता के महानायक भी थे । पत्रकारिता धर्म के निर्वहन में अपने को दंगाइयों के बीच झोंक दिया और उन्मादियों ने उनके पंच तत्व से बने शरीर को नष्ट कर दिया ।

गीत कस्तूरी संस्था की निदेशक और प्रदेश की जानी मानी कवयित्री डॉ. रचना तिवारी ने कहा शहीद -ए- आज़म भगत सिंह भी जिससे प्रभावित थे वे कोई मामूली हस्ती नहीं थे। अपनी कलम की धार से ब्रिटिश हुकूमत की नींद हराम करने वाले विद्यार्थी जी सामाजिक सौहार्द को मजबूत बनाए रखने के लिए अपने को बलिदान कर देने वाले
ऐसे कलम के सिपाही को सदैव उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया जाता रहेगा ।

Advertisement (विज्ञापन)

सोन साहित्य संगम के निदेशक एवं पत्रकार राकेश शरण मिश्र ने कहा कि 26 अक्टूबर 1890 को प्रयागराज के अतरसुइया मुहल्ले में एक कायस्थ परिवार में विद्यार्थी जी का जन्म हुआ था । 25 मार्च 1931 को दंगाइयों ने कानपुर के चौबे गोला चौराहे पर चाकू घोंपकर उनकी निर्मम हत्या कर दिया।

Advertisement (विज्ञापन)

मीडिया फोरम आफ इंडिया (न्यास) के जिलाध्यक्ष राजेश गोस्वामी ने कहा कि-“गणेश शंकर विद्यार्थी एक आदर्श पत्रकार , स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और महान समाज सुधारक थे । इसके पूर्व क्रांतिकारी कलमकार गणेश शंकर विद्यार्थी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें शत-शत नमन किया गया।
इस अवसर पर संतोष कुमार नागर, ज्ञानदास कनौजिया, प्रमोद गुप्ता, मनोज कुमार तिवारी, रामजी दुबे, विनय सिंह चंदेल, इमरान बक्शी, संजीव कुमार श्रीवास्तव समेत दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

सरदार पटेल की जीवन यात्रा विषयक अभिलेख एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का हुआ भव्य उद्घाटन

संस्कृति लाइव संवाददाता, रामनगर (वाराणसी): आज़ादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी चौरा शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य पर लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय, क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई, क्षेत्रीय अभिलेखागार द्वारा लाल बहादुर शास्त्री स्मृति भवन संग्रहालय रामनगर, वाराणसी में सरदार पटेल की जीवन यात्रा विषयक अभिलेख एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का सोमवार को भव्य उद्घाटन किया गया। यह प्रदर्शनी 31 अक्टूबर 2021 को सरदार पटेल के जन्म दिवस तक आम जन के अवलोकनार्थ चलेगी। प्रदर्शनी का उद्घाटन नलिनीकांत सिंह अपर जिलाधिकारी, नागरिक आपूर्ति द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

प्रदर्शनी मुख्यतः दो भागों में विभाजित की गई थी-

1. अभिलेख प्रदर्शनी
इसके अंतर्गत सरदार पटेल से संबंधित अभिलेखों को प्रस्तुत किया गया, जिसमे सरदार पटेल के जीवन की विशिष्ट घटनाओं को क्रमवार प्रस्तुत किया गया। सत्याग्रह समाचार पत्र में सरदार पटेल से संबंधित अखबार की प्रतियां भी प्रदर्शनी का हिस्सा बनी। प्रदर्शनी का आकर्षण बनारस राज्य के भारत में शामिल होने पर सरदार पटेल जी द्वारा दिया गया संदेश और भारतीय सरकार द्वारा काशी राज्य के विलय की सूचना रही।

2- छाया चित्र
प्रदर्शनी के द्वितीय भाग में सरदार पटेल की जीवन यात्रा को चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। इसके अंतर्गत उनके जीवन काल से संबंधित छाया चित्रों को प्रस्तुत किया गया। इनमें उनके माता जी श्रीमती लाडबाई, पटेल जी के बली काल की छवि, भाई विट्ठल भाई पटेल, डॉ राजेन्द्र प्रसाद, मौलाना अब्दुल कलाम आजाद के साथ के छाया चित्र प्रस्तुत किया गया। इसके साथ ही सरदार पटेल के कांग्रेस के चुनाव प्रचार, शिमला सम्मेलन, कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सम्मेलन, बॉम्बे म्युनिसिपल कारपोरेशन बॉम्बे, शिलॉन्ग सभा, पटना सभा में जनता को संबोधित करते हुए चित्रों ने लोगो का आकर्षण खींचा। संविधान सभा मे भाग लेते और राष्ट्रीय एकीकरण के अंतर्गत उनके द्वारा पटियाला, राजकोट, राजस्थान संघ, हैदराबाद निज़ाम को भारत संघ में मिलाने के क्रम में लिए गए छाया चित्रों ने उनके योगदान को स्वमेव प्रस्तुत किया। संविधान की मूलप्रति पर हस्ताक्षर करते हुए, कश्मीर मामले पर अपनी राय को अनुपालित करते हुए चित्रों को लोगों ने अपने मोबाइल में संकलित किया।
इस अभिलेख एवं छाया चित्र प्रदर्शनी का संयोजन डॉ हरेन्द्र नारायण सिंह द्वारा किया गया।

इसी क्रम में प्रदर्शनी के अंतिम दिन सरदार पटेल जयंती के अवसर पर दिनांक 31 अक्टूबर को आधुनिक भारत के निर्माण में सरदार वल्लभभाई पटेल की भूमिका विषय पर परिचर्चा का आयोजन प्रस्तावित है।

इस अवसर पर डॉ० अवधेश दीक्षित, अजीत यादव, शशिभान सिंह, कुमार आनंद पाल, पंच बहादुर, मनोज कुमार, महेंद्र लाल, विनय, गणेश प्रसाद, प्रदीप कुमार, श्रीकृष्ण, उमेश जैन सहित आदि लोगों ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रतिभाग किया।

Advertisement (विज्ञापन)

कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत तथा सम्पूर्ण कार्यक्रम का निर्देशन डॉ सुभाष चंद्र यादव, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी, वाराणसी के द्वारा किया गया एवम धन्यवाद ज्ञापन डॉ हरेन्द्र नारायण सिंह के द्वारा किया गया।

Advertisement (विज्ञापन)
Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें