20 हजार रुपये अर्थदंड, अर्थदंड न देने पर 4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी
जेल में बितायी अवधि सजा में होगी समाहित
करीब सवा 3 वर्ष पूर्व हुए अविनाश गुप्ता उर्फ भोनू हत्याकांड का मामला
सोनभद्र। करीब सवा 3 वर्ष पूर्व हुए अविनाश गुप्ता उर्फ भोनू हत्याकांड के मामले में सोमवार को सुनवाई करते हुए अपर सत्र न्यायाधीश प्रथम जीतेंद्र कुमार द्विवेदी की अदालत ने दोषसिद्ध पाकर दोषी दिनेश गुप्ता को उम्रकैद व 20 हजार रूपये अर्थदंड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित होगी।
Advertisement
अभियोजन पक्ष के मुताबिक सोनू गुप्ता पुत्र महेंद्र गुप्ता निवासी डोरिया, थाना रायपुर, जिला सोनभद्र ने 8 जून 2022 को थानाध्यक्ष रायपुर को दी तहरीर में अवगत कराया था कि उसका छोटा भाई अविनाश गुप्ता उर्फ भोनू डोरिया रोड पर चाट की दुकान चलाता है।
Advertisment
7 जून 2022 को उसके गांव का पट्टीदार दिनेश गुप्ता पुत्र विजय गुप्ता दुकान पर चाट खाने के बाद बगैर पैसा दिए चल दिया। जब उसका छोटा भाई अविनाश पैसे की मांग किया तो वह गाली देने लगा और देख लेने की धमकी देते हुए चला गया।
Advertisement
रात करीब 8 बजे जब उसका भाई अविनाश दुकान बंद करके खेत पर आने लगा तभी दिनेश गुप्ता अपनी मां की वैशाखी लेकर आ गया और भाई को बेरहमी से मारने पीटने लगा, जिससे उसके शिर व पेट में गम्भीर चोटें आई।
Advertisement
भाई को दवा इलाज के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी ले जाकर भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। आवश्यक कार्रवाई करें। इस तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दिया। विवेचना के दौरान विवेचक ने पर्याप्त सबूत मिलने पर कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया था।
Advertisement
मामले की सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने, 7 गवाहों के बयान व पत्रावली का अवलोकन करने पर दोषसिद्ध पाकर दोषी दिनेश गुप्ता को उम्रकैद व 20 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई। अर्थदंड न देने पर 4 माह की अतिरिक्त कैद भुगतनी होगी। जेल में बितायी अवधि सजा में समाहित होगी। अभियोजन पक्ष की ओर से सरकारी वकील विनोद कुमार पाठक ने बहस की।
रोजगार अधिकार अभियान की वर्चुअल बैठक में लिया गया प्रस्ताव
वेदांश केसरी
सोनभद्र। अमेरिका की ट्रम्प सरकार द्वारा भारत पर लगाए गए 50 फीसदी टैरिफ से अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रतिकूल असर और लाखों लोगों की आजीविका पर आसन्न संकट से बचाने के लिए सरकार पहल करे। घरेलू बाजार को मजबूत करने, लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाने, संकटग्रस्त उद्योगों को बाजार मुहैया कराने व उन्हें आर्थिक मदद देने,
Advertisment
अंतर्राष्ट्रीय प्रतिस्पर्द्धा लायक तकनीक विकसित करने और टैरिफ के कारण बेरोजगार हो रहे मजदूरों की जीवन रक्षा के लिए बेकारी भत्ता देने जैसी कार्रवाई सरकार की तरफ से करने की आज जरूरत है। यह मांग सोमवार को रोजगार अधिकार अभियान की राष्ट्रीय संचालन समिति की वर्चुअल बैठक में उठी।
Advertisement
बैठक में विभिन्न वक्ताओं ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिका और यूरोप पर निर्भर रहकर आर्थिक तरक्की के रास्ते ने हमारे देश की आर्थिक सम्प्रभुता को गहरा नुकसान पहुंचाया है। हमारे सम्बंध मित्र देशों के साथ खराब हो गए और हमें दुनिया में अलगाव का सामना करना पड़ रहा है। आज आवश्यकता है कि हम पड़ोसी मुल्कों और दक्षिण एशियाई देशों के साथ अपने सम्बंध बेहतर करें
Advertisement
और अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के कृषि, एमएसएमई और कल कारखानों को मजबूत करें। सरकारी विभागों में खाली पड़े 1 करोड़ पदों को भरने और हर नौजवान को रोजगार की संवैधानिक गारंटी देकर लोगों की क्रय शक्ति बढ़ाई जाए। इससे ही देश को मंदी की चपेट में आने से बचाया जा सकेगा।
बैठक में कर्नाटक विद्यार्थी संघ के सरोवर ने वहां जमीन अधिग्रहण के सवाल पर लम्बे चले आंदोलन के बाद मिली जीत और वहां जारी छात्र आंदोलन के बारे में रिपोर्ट रखी। रोजगार अधिकार अभियान के कोआर्डिनेटर राजेश सचान ने विगत एक पखवाड़े से दिल्ली में रोजगार अधिकार अभियान के तत्वावधान में छात्रों व नागरिकों से किए सघन संवाद के अनुभवों को साझा किया।
Advertisement
सोनभद्र की आदिवासी युवतियों ने प्रदेश सरकार द्वारा परिषदीय स्कूलों को बंद करने पर ली गई पहल की रिपोर्ट रखी। ऑल इंडिया पीपुल्स फ्रंट के प्रदेश महासचिव दिनकर कपूर ने बताया कि बैठक में अभियान के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर राजेश सचान, कर्नाटक विद्यार्थी संघ के सरोवर, गुजरात से विपुल राठवा, अभियान के यूपी कोआर्डिनेटर सुरेन्द्र पांडेय,
Advertisement
लखनऊ से पूजा विश्वकर्मा, चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के प्रियांशु पाल, प्रयागराज से अर्जुन प्रसाद, सोनभद्र से सविता गोंड, रूबी सिंह गोंड, अभिषेक, जमशेद अली, गुंजा गोंड, ललित सिंह आदि लोगों ने अपनी बात रखी।
मां पीताम्बरा की नगरी दतिया मध्यप्रदेश में 7 और 8 सितंबर को होगा पंचम अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन-2025
सोनभद्र। सांस्कृतिक मासिक पत्रिका आदित्य संस्कृति द्वारा हिंदी महोत्सव के तहत आयोजित पंचम अखिल भारतीय साहित्यकार सम्मेलन-2025 का आयोजन 7 और 8 सितम्बर को मां पीतांबरा की नगरी दतिया (म.प्र.) में होगा। जिसमें सोनभद्र की कवयित्री डॉक्टर रचना तिवारी को आदित्य संस्कृति विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मेलन होटल ब्लू स्टार, सीतासागर के समीप आयोजित किया जाएगा।
दो दिवसीय आयोजन में कवि सम्मेलन, व्याख्यान, विमोचन, परिचर्चा और पर्यटन जैसे विविध कार्यक्रम शामिल रहेंगे। सम्मेलन का उद्घाटन 7 सितम्बर की सुबह 9 बजे होगा। इस आयोजन के मुख्य संरक्षक पूर्व गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा होंगे। विशेष अतिथि के रूप में सोनभद्र की जानी-मानी कवयित्री और शिक्षाविद् डॉ. रचना तिवारी शिरकत करेंगी।
Advertisement
जनपद सोनभद्र की साहित्यकार डॉ. रचना तिवारी को इस अवसर पर आदित्य संस्कृति विशिष्ट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि आदित्य संस्कृति पत्रिका ने वर्ष 2020 में उन पर विशेषांक प्रकाशित किया था। उनकी मौलिकता और साहित्यिक योगदान को देखते हुए यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है। डॉ. तिवारी के अब तक नौ काव्य संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। उनके सम्मानित होने से सोनभद्र के साहित्यकारों और साहित्य प्रेमियों में उत्साह का माहौल है।
भाजपा महिला मोर्चा ने किया विरोध प्रदर्शन, दोनो दलो के बीच हुई तीखी नोकझोक
महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओ ने कांग्रेस जिला कार्यालय पर किया जोरदार प्रदर्शन
📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। बिहार के दरभंगा में एक जनसभा के दौरान विपक्षी कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य नेताओ की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सोमवार को जिले में भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं का विरोध प्रदर्शन किया गया।
Advertisment
इस दौरान महिला भाजपा की कार्यकर्ताओ ने पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में कांग्रेस नेता राहुल गया गांधी के पोस्टर जिसमे उनके चेहरे पर बिन्दी और लिपिस्टिक से लगा कर चप्पल से पिटाई किया। इस बीच भाजपा महिला मोर्चा और कांग्रेस नेताओं में जम कर नोकझोक भी हुआ जो पुलिस प्रशासन के बीच बचाव के बाद शांत हुआ।
AdvertisementAdvertisement
भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष पुष्पा सिंह के नेतृत्य में जिला कार्यालय से पैदल मार्च करते हुए मां का अपमान कांग्रेस की पहचान, राहुल गांधी शर्म करो, शर्म करो, राहुल गांधी माफी मांगो का नारा लगाते हुए महिला कार्यकर्ता कांग्रेस के जिला कार्यालय पर पहुंची। इस दौरान कार्यालय पर मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर नोकझोक हुआ।
Advertisment
मामला सीधे तौर पर जुड़ा है बिहार के दरभंगा में उस मंच से, जहाँ राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की गई थी।
Advertisement
उसी घटना के विरोध में भाजपा महिला मोर्चा ने जोरदार प्रदर्शन किया, लेकिन कांग्रेस भी पीछे नहीं रही। दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच जिला मुख्यालय का माहौल घंटों तक गरमाया रहा।
Advertisement
बिहार के दरभंगा में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की मौजूदगी में मंच से पीएम मोदी और उनकी दिवंगत माता के खिलाफ की गई गाली का वीडियो जब वायरल हुआ,
Advertisement
तो इसका असर सोनभद्र तक पहुंचा। इसी कड़ी में भाजपा महिला मोर्चा, जिला अध्यक्ष पुष्पा सिंह के नेतृत्व में जुलूस निकालकर कांग्रेस कार्यालय पहुंची। महिला मोर्चा ने नारेबाजी की और कांग्रेस के खिलाफ कड़ा आक्रोश जताया।
वही दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ता भी अपने जिला कार्यालय पर डटे रहे। जिससे दोनों दल के कार्यकर्ता आमने-सामने आ गए, और एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे।
Advertisement
वही हालात को भांपते हुए पुलिस प्रशासन ने भारी फोर्स तैनात कर दिया। नजाकत को देखते हुए कई बड़े पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। इसको लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस केवल उन पर दबाव बना रही है।
Advertisement
कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामराज गोंड़ ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा महिला मोर्चा ने राहुल गांधी के बैनर पर चप्पल से पिटाई कर लोकतांत्रिक मर्यादाओं की खुलेआम धज्जियां उड़ाई हैं। उनका कहना था कि राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं और उनके श्रृंगार, लिपस्टिक-लाली को निशाना बनाकर जिस तरह अमर्यादित विरोध किया गया, वह बेहद निंदनीय है।
Advertisement
कांग्रेस ने पलटवार करते हुए भाजपा महिला मोर्चा का भी जमकर विरोध किया। दोनों तरफ से हुए इस प्रदर्शन में कांग्रेस का आरोप रहा कि प्रशासनिक दबाव में उनके विरोध को दबाने की कोशिश की गई। वही भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी के बीच हालात तो काबू में रहे, लेकिन जिला मुख्यालय पर भाजपा और कांग्रेस के इस आमने-सामने प्रदर्शन ने माहौल जरूर गरमा दिया।
तरुण महिला केसरवानी क्लब ने किया तीज महोत्सव का आयोजन
पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने लिया तीज क्वीन प्रतियोगिता में भाग
नृत्य गीत संगीत का हुआ आयोजन
तीज क्वीन प्रतियोगिता, नृत्य- संगीत, लोकगीत गायन सहित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
लजीज व्यजनों का जमकर उठाया लुफ्त
📲 Mob: 6389376273
सोनभद्र। तरुण महिला केसरवानी क्लब के तत्वाधान में रविवार की देर शाम को नगर स्थित विवेकानंद प्रेक्षागृह में तीज महोत्सव का आयोजन किया गया।
Advertisment
कार्यक्रम का शुभारंभ संगठन के पदाधिकारियों ने श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित कर किया। और इसके बाद श्री गणेश वंदना का गायन किया गया। इस अवसर पर तीज क्वीन प्रतियोगिता, नृत्य- संगीत,
Advertisement
लोकगीत गायन, रैम वॉक, सहित विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें कि पारंपरिक वेशभूषा में सजी महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
Advertisement
इस अवसर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही तरुण महिला केसरवानी क्लब की जिला अध्यक्ष श्वेता केसरी ने बताया कि तीज का त्यौहार खासतौर पर महिलाओं, बहुओं, बेटियों और बहनों का त्यौहार है। जो कि हमारी सांस्कृतिक, धार्मिक परंपरा को दर्शाता है। जिसे बड़े ही आस्था- भाव के साथ मनाया जाता है।
Advertisement
वहीं कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण तीज क्वीन और नृत्य प्रतिस्पर्धा और लजीज व्यंजन रहा। कार्यक्रम के अंत में विजेता प्रतिभागियों को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया गया।
Advertisement
इस अवसर पर मुख्य रूप से तरुण महिला केसरवानी क्लब की जिलाध्यक्ष श्वेता केशरी, जिला महासचिव शालू केसरी, जिला उपाध्यक्ष शालनी केसरी, जिला कोषाध्यक्ष बिना केसरी, जिला संगठन मंत्री प्रीति केसरी,
Advertisement
जिला मंत्री श्वेता केसरी, पूजा केसरी, सौम्या केसरी, प्रियंका, नेहा, रश्मि, रेखा, शिल्पी केसरी, कल्पना केसरी सोनी केसरी, स्नेहा केसरी, अर्चना केसरी, सीमा, श्रद्धा सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
फोटो- मीटिंग में उपस्थित कंपनी के पार्टनर्स एवं एसोसिएट्स
Sponsor
Sponsor
Advertisement jayaprabha homeo Sadan
HIGHLIGHTS
सोन विहार इंफ्रा सॉल्यूशन कंपनी एवं एसोसिएट्स की हुई मीटिंग
कंपनी की आगामी योजनाओं एवं प्रोजेक्ट्स पर की गई चर्चा
गरीबों के लिए बनाई जाएगी कॉलोनी, कम ईएमआई और लोन्स पर होंगे उपलब्ध- अजीत सिंह
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। सोन विहार इंफ्रा सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा रविवार की देर शाम नगर के सिविल लाइन रोड पर स्थित एक होटल सभागार में कंपनी और एसोसिएट्स की मीटिंग की गई। जिसमें कंपनी की आगामी योजनाओं और प्रोजेक्टस पर चर्चा की गई।
फोटो:- कंपनी के आगामी योजनाओं एवं प्रोजेक्ट्स की जानकारी देते एमडी अजीत कुमार सिंहAdvertisment
बैठक का शुभारंभ कंपनी के एमडी अजीत कुमार सिंह, पार्टनर दीपक सिंह एवं सेल्स हेड गौरव अग्रवाल ने श्री गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर सेल्स हेड गौरव अग्रवाल ने कंपनी के आगामी कैरियर संबंधित प्लांस को वहां उपस्थित सभी एसोसिएट्स को समझाया।
Advertisement
इस दौरान मीटिंग में मैनेजिंग पार्टनर अजीज कुमार सिंह ने गरीबों मध्यवर्गीय लोगो के लिए कॉलोनी बनाने की घोषणा की। जिसे लोग अपने बजट अनुसार लोन एवं किस्त पर लेकर अपने घर का सपना साकार कर सकते हैं। वहीं सभी एसोसिएट्स ने अजीत कुमार सिंह की घोषणा का स्वागत करते हुए उनकी सराहना की।
Advertisement
इस अवसर पर सीनियर एसोसिएट सतीश अग्रहरि, अजय कुमार, विजित सिंह, सचिन सिंह, कमलेश सिंह, शुभम पांडे सहित अन्य लोग उपस्थित रहें।
गांव-गांव जाएंगे, सबको योग सिखाएंगे: रवि प्रकाश त्रिपाठी
कराया गया योगाभ्यास, बताए गए योग के फायदे
नगवां बांध शिव मंदिर पर हुई पतंजलि योग समिति की बैठक
सोनभद्र। योग को प्रत्येक गांव के प्रत्येक घरों तथा प्रत्येक व्यक्तियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से,पतंजलि योग परिवार रॉबर्ट्सगंज इकाई के कुशल मार्गदर्शक रमेश राम पाठक , नगर संरक्षक शेषमणी तिवारी, पतंजली योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी, तहसील प्रभारी दिलीप कुमार सिंह, पतंजलि किसान सेवा समिति जिला प्रभारी अरुण कुमार यादव,
Advertisment
पतंजलि योग समिति सह तहसील प्रभारी विजय कुमार प्रधान माझी द्वारा आयोजित एक दिवसीय योग शिविर व कार्यकर्ता बैठक रविवार को शिव मंदिर नगवा बांध पर आयोजित किया गया, जिसमें गांव-गांव, घर-घर सभी को योग सिखाने का संकल्प दिलाया गया।
भारत स्वाभिमान के जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे, नगर संयोजक दिनेश श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित सभी लोगों को योग कराकर योग से होने वाले लाभ को बतलाया गया।
Advertisment
सर्व प्रथम सह तहसील प्रभारी विजय कुमार, अभिषेक सिंह तथा ब्रजभूषण चौबे को पतंजलि योग समिति के पदाधिकारीयों द्वारा अंग वस्त्र व योग संदेश देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय, वरिष्ठ योग साधक चंद्र बहादुर सिंह, रूपनारायण सिंह,नागेंद्र नाथ चौबे, प्रमुख योग शिक्षक गोपाल दास केसरी,गणेश प्रसाद सोनी,
Advertisment
कमलेश कुमार पांडेय ,धर्मेंद्र चौरसिया, देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार,श्यामानंद, रामकेश ,अतरावती देवी, अमजद, मुराही देवी, सत्येंद्र चौबे, सुभावती देवी, चंद्रावती समेत काफी संख्या में भाई-बहन उपस्थित रहे। अंत में सभी योग साधकों द्वारा नगवा बांध भ्रमण कर प्रसाद ग्रहण किया गया।
बिना अलग राज्य सोनांचल बने चौमुखी विकास संभव नहीं: रोशन लाल यादव
विधानसभा चुनाव 2027 में सोनांचल संघर्षवाहिनी का प्रत्याशी लड़ेगा चुनाव
रॉबर्ट्सगंज ब्लाक के रौप घसिया बस्ती में आंदोलन की रणनीति बनाई
सोनभद्र। सोनांचल संघर्ष वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एडवोकेट रोशन लाल यादव ने रविवार को रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के घसिया बस्ती के आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना अलग राज्य सोनांचल बने सोनांचल का चौमुखी विकास संभव नहीं है।
Advertisment
उन्होंने कहा कि सोनांचल के आदिवासियों का कोई पुरसहाल नहीं है। आजादी के बाद से ही आदिवासियों की जल, जंगल और जमीन शोषणवादी ताकतें लगातार छीन रहीं हैं, इन पर सरकार का कोई अंकुश नहीं है। आज भी सोनांचल के आदिवासियों को पक्का घर और बिजली नहीं मिल सकी।
Advertisment
महामहिम राष्ट्रपति महोदय के गजेटियर के मुताबिक जो आदिवासी पच्चीस साल से अपने जल, जंगल और जमीन पर काबिज हैं उन्हें समुचित विस्थापित किए उनको पूर्ण रूप से बेदखल नहीं किया जा सकता है, लेकिन सोनांचल में वन विभाग इसका अनुपालन नहीं कर रहा है न ही सरकार उन्हें उक्त भूमि पर पट्टा देने की पहल कर रहा है।
Advertisment
दूसरी तरफ सोनांचल के बेरोजगारों के लिए सोनांचल की निजी कंपनियों में संविदा पर आई नौकरियां भी दलालों और संगठित माफियाओं के इशारे पर बाहरी लोगों को नौकरियां बेच दी गई, जिला प्रशासन मूक दर्शक की भूमिका निभाता रहा, भर्ती प्रक्रिया की एक गाइड लाइन तक जिला प्रशासन नहीं बनवा पाया इससे बड़ा शर्मनाक विषय क्या हो सकता है।
Advertisment
बदले में विस्थापित बेरोजगार जो अपने हक की बात कर रहे उनके ऊपर संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज कर उत्पीड़न किया जा रहा है।। आज सोनांचल के गांवों की सड़कें इतने जर्जर हालात में हैं कि चलने लायक नहीं हैं। सोनांचल का विकास दर आज शून्य पर पहुंच चुका है जनप्रतिनिधि अपने अपने विकास का डंका पीट रहे हैं।
Advertisment
रोशन लाल यादव ने यह भी कहा कि सोनांचल संघर्ष वाहिनी आने वाले 2027 के विधान सभा चुनाव में अपने दम पर अलग राज्य सोनांचल बनाने के मुद्दे पर सोनांचल की सभी सीटों पर जोरदार तरीके से लड़ेगी, गठबंधन के भी दरवाजे खुले रहेंगे। सोनांचल अलग राज्य बने इसके लिए जल्द सोनाचल संघर्ष वाहिनी सोनांचल में सोनांचल व्यापी जन आंदोलन करेगी।
बभनी, सोनभद्र। ग्राम पंचायत बभनी के धनबहवा टोला में शनिवार की रात हुई जोरदार बारिश एक मकान ढह गया। जिसमें मां, पुत्र, पुत्री दब गये। ग्रामीणोंकी मदद से दबे लोगों को निकाला गया।
Advertisment
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि हुए जोरदार बारिश से ग्राम पंचायत बभनी के धनबहवा टोला निवासी मूलदेव पुत्र रामसुंदर का घर ढह गया जिसमें उसकी पत्नी हीरामती 25 वर्ष, पुत्री सरस्वती 10और पुत्र 6 वर्षीय सुनील दब गए।
Advertisment
ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया घायलों को मामूली चोटे आयी लेकिन इनके हिस्से कि पूरा मकान ढ़हा गया। जबकि मूलदेव गुजरात काम करने गया।
Advertisment
मकान के ढहने से घर में रखा अनाज और घर की जरूरत का सारा समान खराब हो गया। इस बात की सूचना क्षेत्रीय लेखपाल को दे दी गई है। पीड़ित परिवार ने जिलाधिकारी से मुआवजा की मांग है।
सोनभद्र के किसानो ने ड्रेगन फ्रूट और स्ट्राबेरी की खेती कर बनायी अलग पहचानः दिनेश प्रताप सिंह
307.53 लाख लागत धनराशि की सड़कों का मंत्री ने फीता काटकर किये लोकार्पण व शिलान्यास
एकीकृत बागवानी मिशन योजना में उत्कृष्ट खेती करने वाले कृषकों को मंत्री ने प्रशस्ति पत्र देकर किये सम्मानित
राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, विधायक सदर, भाजपा जिलाध्यक्ष व कृषक बन्धुओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात के 125वें संस्करण का सजीव प्रसारण को देखा और सुना
कृषक बन्धुओं की सुविधा हेतु मीरजापुर जनपद में सेन्टर आफ एक्सलेंस फार द्वैगन फ्रूट यूनिट की हो रही है स्थापना मंत्री
सोनभद्र। कृषक बन्धुओं के आय में वृद्धि के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। सोनभद्र जनपद प्रदेश को सर्वाधिक राजस्य देने वाला जनपद है, इसके साथ ही यहाँ अनेक औद्योगिक इकाइयां स्थापित है जिससे लोगो को रोजगार मिल रहा है। इसके साथ ही यहां के किसान बंधुओ ने स्ट्राबेरी
Advertisment
और ड्रेगन फ्रूट की खेती करके अपनी अलग पहचान बनाने में सफल हुए है। उक्त बात प्रदेश के स्वतंत्र प्रभार मंत्री उद्यान कृषि विपणन व कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह ने एक कार्यक्रम में किसानो को सम्बोधित करते हुए कहा।
Advertisment
राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उद्यान कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात दिनेश प्रताप सिंह, सदर विधायक भूपेश चौबे, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, रायबरेली भाजपा जिलाध्यक्ष बुद्धीलाल पासी,
Advertisment
अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) रमेश चन्द्र ने दीप प्रज्जवलन कर भगवान श्रीगणेश के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पंचायत रिसोर्स सेन्टर विकास भवन में खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आयोजित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, ड्राफ मोर क्राप योजना से सम्बन्धित कृषक गोष्ठी का शुभारंभ किया गया।
Advertisment
इस अवसर पर स्वतंत्र प्रभार मंत्री ने उपस्थित कृषक बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में कृषक बन्धुओ की आय दोगुना करने के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से कृषक बन्धु औद्योगिक खेती करके अपनी आय दोगुना कर सकते हैं।
Advertisment
उन्होंने कहा कि मीरजापुर जनपद में सेन्टर आफ एक्सलेंस फार ड्रैगन फ्रूट यूनिट की स्थापना की जा रही है। मीरजापुर में कृषक बन्धुओं ने स्ट्राबेरी की खेती करके अपनी आय में वृद्धि कर रहे हैं। इसी प्रकार से जनपद सोनभद्र में ड्रैगनफ्रूट की खेती करके आय में वृद्धि हो रही है।
Advertisment
प्रधानमंत्री के मन की बात सुनते राज्यमन्त्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह आद्योगिक खेती करने का सबसे बड़ा लाभ यह होता है कि कम क्षेत्रफल में अधिक उत्पादन कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। उद्यान विभाग की सहायता से आप औद्योगिक खेती कर सकते हैं,
Advertisment
औद्योगिक खेती करके कृषक एक एकड़ जमीन में 15 लाख रुपये तक आय अर्जित कर रहें हैं। लतावर्गीय फसल के लिए मचान उद्यान विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराया जाता है और कोई भी खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाने पर कृषक बन्धुओं को 35 प्रतिशत तक सब्सिडी उद्यान विभाग द्वारा उपलब्ध करायी जाती है।
Advertisment
उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण यूनिट लगाकर आप स्वयं की आय में वृद्धि करने के साथ ही आप दूसरे लोगों को भी रोजगार दे सकते हैं। वर्ष-2022 में प्रदेश में उद्यान विभाग द्वारा 74 लाख पौधों की नर्सरी तैयार की जाती थी जो 2025 में आज बढ़कर 28 करोड़ पौधे नर्सरी के माध्यम से तैयार किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के हर क्षेत्र में देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक्सप्रेस वे बनाने का कार्य किया जा रहा है। दिल्ली से उत्तर प्रदेश का आम, रसिया को स्पोर्ट करने का कार्य भी हो रहा है।
Advertisment
उन्होंने कहा कि सोनभद्र जनपद ऐसा जनपद है जो प्रदेश की अर्थव्यवस्था बेहतर करने में अधिक राजस्व देने वाला है, इसके अतिरिक्त इस जनपद में अनेक औद्योगिक इकाईयां भी स्थापित की गयी हैं, जिसके माध्यम से लोगों को रोजगार मिल रहा है। इस अवसर पर मंत्री ने 307.53 लाख लागत धनराशि की सड़कों का फीता काटकर लोकार्पण व शिलान्यास किये।
Advertisment
इस दौरान मंत्री, विधायक सदर भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता व कृषक बन्धुओं ने प्रधानमंत्री के मन की बात के 125वें संस्करण का सजीय प्रसारण देखा और सुना। इस दौरान मंत्री ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले किसान बन्धु मान सिंह,
बाबुलाल मौर्य, दिलीप कुमार, शिवशंकर, शेषफल, जगनारायन तिवारी, अरुण रायचन्द्र, अजय पटेल, राकेश कुमार सिंह, रामरक्षा, तौशिक अहमद, रामनाथ को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर विधायक घोरावल के प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्या, डॉ० अश्वनी कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक, डॉ० संजीव राव वैज्ञानिक, डॉ० एसके वर्मा, जिला उद्यान अधिकारी मेवालाल, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।