बारावफात पर आकर्षक झालर बत्तियों से नगर को सजाया गया था
जगह-जगह जुलूस निकाल कर तथा गले मिलकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मुबारकवाद दी।
सोनभद्र। जिले में शुक्रवार को अकीदत के साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बारावफात मनाया। जगह-जगह जुलूस निकाल कर तथा गले मिलकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को मुबारकवाद दी।
Advertisment
जुलूस में सरकार की आमद मरहबा के नारे लगाते हुए लोग चल रहे थे। बारावफात पर आकर्षक झालर बत्तियों से नगर को सजाया गया था।
Advertisment
जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे। जिला मुख्यालय राबर्ट्सगंज के पूरब मोहाल मस्जिद से जुलूस निकाला गया। जुलूस जामा मस्जिद से पूरब मोहाल मस्जिद होते हुए नई बस्ती मस्जिद, मेन चौक दीपनगर होते हुए पूरब मोहाल मस्जिद पर समाप्त हुआ।
Advertisment
वहीं सुरक्षा व्यवस्था में सीओ सीटी चारू द्विवेदी, कोतवाल सत्येंद्र रॉय सहित अन्य पुलिस कर्मी रहे। इस दौरन मुस्ताक खां, फरीद खां, रोशन खां, मुर्तजा अंसारी, हिदायत उल्ला खां, जाफर हुसैन, दानिश, अरसद खां, नथु वारसी, ऐजाज कादरी आदि शामिल रहे।
Advertisment
दुद्धी: नगर में सोमवार को अकीदत के साथ बारावफात मनाया गया। सुबह नौ बजे से स्थानीय मकतब जबारिया (ईदगाह) से निकाली गई जुलूसे मोहम्मदी में नगर व आस पास के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत किया।
Advertisment
मंदिर तिराहे तक होकर मेन बाजार चौक रजा मस्जिद के पास पहुंचे। लोगों ने गले मिलकर एक दूसरे को बारावफात की मुबारकबाद दी। जामा मस्जिद के पास महफिल ए मिलाद का आयोजन किया गया।
Advertisment
जुलुस ए मोहम्मदी पूरे दुद्धी नगर में भ्रमण करते हुए हिन्दू भाइयों को गुलाब का फूल देकर मुबारक बाद दिया। नारे तक़दीर, अल्लाह हु अकबर और सरकार की आमद मरहब्बा के नारे लगाते हुए काली
पं. विद्याधर इंटर कॉलेज में धूमधाम के साथ मनाएगा शिक्षक दिवस
सोनभद्र। पं. विद्याधर इंटर कॉलेज एवं परमहंस शिक्षण संस्थान कबरी में डा0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस को शिक्षक दिवस के अवसर पर केक काटकर अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
Advertisment
‘कृष्णन’ जी के चित्र के साथ भारत माता एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर धूप- दीप जलाने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
Advertisment
कार्यक्रम में गीत एवं अभिव्यक्ति के माध्यम से ‘कृष्णन’ जी को याद करते हुए गुरु एवं शिष्य के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री ओम प्रकाश चतुर्वेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि “गुरु और शिष्य का रिश्ता अत्यंत पावन है।
Advertisment
इस रिश्ते की पवित्रता को बचाने के लिए गुरु और शिष्य दोनों को बहुत सावधानी पूर्वक अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जाना चाहिए। संरक्षक सुरेश तिवारी मैं कहा की शिक्षक शिशु के सर्वगुणों को बढ़ने वाला सही राह दिखाने वाला मार्गदर्शक है
Advertisment
” शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में सभी छात्राओं ने अपने-अपने कक्षा -कक्ष को बहुत ही सुंदर एवं आकर्षक सजाकर एवं अध्यापक/ अध्यापिकाओं की आरती उतार कर उनका सम्मान किया।
Advertisment
तत्पश्चात छात्र/छात्राओं ने टीचिंग का क्रियात्मक कार्य करते हुए अपनी-अपनी प्रतिभा को बिखरे विद्यालय की तरफ से सबसे सुंदर डेकोरेशन का कार्य करने वाले प्राथमिक,
Advertisment
जुनियर एवं सीनियर ग्रुप से तीन- तीन कक्षाओं एवं बेस्ट टीचिंग करने वाले तीन-तीन छात्र/छात्राओं को वरीयता सूची के आधार पर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक श्री सुरेश तिवारी श्री, श्रवण कुमार पाण्डेय ,
कृष्ण देव पाण्डेय,अनुराग त्रिपाठी, मनीष दूबे, सगीर खान, राजू प्रसाद , अमिताभ बच्चन, संदीप चौहान,पूजा पाण्डेय,शशि पटेल, चन्द्रभान देव पूजा सिंह, निधि सिंह, श्वेता सिंह, पायल सोनी ,आरती, पूजा भारती ,सरोज, प्रीति आदि अध्यापक अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
दी आर्यन्स एकेडमी संत नगर में धूमधाम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस
सोनभद्र। शिक्षक दिवस के अवसर पर दी आर्यन्स एकेडमी संत नगर, रॉबर्ट्सगंज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें शिक्षकों के प्रति सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त की गई।
Advertisment
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद कुमार जालान ने महान दार्शनिक एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक समाज का आधार स्तंभ होते हैं और उनका योगदान सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
Advertisment
विद्यालय की प्रधानाचार्य चित्रा जालान ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षकों के योगदान और उनके मार्गदर्शन की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देता बल्कि विद्यार्थियों के व्यक्तित्व निर्माण में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
Advertisment
कार्यक्रम में ऑफिस इंचार्ज श्री नवीन पांडेय जी ने भी शिक्षकों के महत्व पर प्रेरक उद्बोधन दिया। सभी शिक्षकों ने भी मंच पर आकर अपने अपने विचार व्यक्त किए और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए संकल्प दोहराया।
AdvertismentAdvertisment
विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक एवं प्रतिभायवी कार्यक्रमों ने सभी का मन मोह लिया इस अवसर पर बच्चो ने नृत्य का भी प्रदर्शन दिया एंव कुछ ने शिक्षको के सम्मान में चन्द शब्द कहे जिसमें वैष्णवी, आराध्या, अंशिका, धान्या, अनुष्का, मांसी, काव्या आदि ने भाग लिया।
Advertisment
अंत में शिक्षकों को सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्रबन्धक श्री विनोद कुमार जालान ने शिक्षको को उपहार भी भेंट किया। यह कार्यक्रम शिक्षकों के प्रति कृतज्ञता और सम्मान की अनूठी मिसाल बना और सभी उपस्थित लोगों के लिए अविस्मरणीय रहा।
Advertisment
जिसमें नवीन कुमार पाण्डेय, महेश त्रिपाठी, उमाकान्त दुबे, अश्वनी मिश्रा, नितिश, योगेश, हरिओम, सुसमा पाण्डेय, प्रतिमा चौबे, प्रियंका भट्टाचार्या, निशा चौबे, रोमा, अर्पणा, सुल्ताना याशमीन जहा व अन्य शिक्षक व शिक्षिकिएं उपस्थित रहें।
लखनऊ में हुए में छात्रों पर लाठीचार्ज और शैक्षणिक अनियमितताओं के विरोध में ABVP के छात्रों ने निकाला मसाल जुलूस
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। रामस्वरूप विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा किए जा रहे शांतिपूर्ण आंदोलन पर बाहरी असामाजिक तत्वों द्वारा हमले और पुलिस द्वारा किए गए बर्बर लाठीचार्ज के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP), सोनभद्र इकाई ने शुक्रवार शाम रॉबर्ट्सगंज नगर में एक जोरदार मसाल जुलूस यात्रा निकाली।
Advertisment
यात्रा के माध्यम से विश्वविद्यालय में व्याप्त शैक्षणिक अनियमितताओं, विधि पाठ्यक्रमों की मान्यता की कमी, छात्रों के लिए बने भवनों पर अवैध कब्जे, और कोर्ट के आदेशों की अनदेखी जैसे गंभीर मुद्दों पर तीव्र विरोध दर्ज किया गया।
Advertisment
ABVP की प्रमुख माँगें इस प्रकार हैं: 1. लाठीचार्ज घटना में पुलिसकर्मियों व बाहरी गुंडों सहित सभी दोषियों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया जाए। किसके आदेश पर लाठीचार्ज किया गया यह सभी प्रश्न अभी भी अनुत्तरित हैं जिनका उत्तर अतिशीघ्र सार्वजनिक किया जाए।
Advertisment
2. विधि छात्रों के वर्तमान को भ्रम में रखकर भविष्य के साथ खिलवाड़ कर नवीनीकरण व अनुमति के बिना विधि पाठ्यक्रम के अवैध संचालन की समग्रता से तथ्यात्मक जांच की जाए व पूरी प्रक्रिया में जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों को दंडित किया जाए। विलम्ब शुल्क के नाम पर अर्थदण्ड के रूप में बड़ी धनराशि की उगाही, सामाजिक कल्याण के नाम पर लिए जाने वाले शुल्क,निर्धारित मानक आदि की भी सघनता से जांच कर रिपोर्ट को सार्वजनिक किया जाए। जांच प्रक्रिया पूर्ण होने तक विश्वविद्यालय को सील किया जाए।
Advertisment
3. उच्च शिक्षा परिषद के सचिव द्वारा दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट के आधार पर रामस्वरूप विश्वविद्यालय पर कार्यवाही आरम्भ की जाए। चांसलर, वाइस चांसलर, रजिस्ट्रार सहित अन्य दोषियों की गिरफ्तारी हो।
Advertisment
4. श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय ने लगभग 6 बीघे सरकारी भूमि (नाली, तालाब, बंजर व चकमार्ग) पर अवैध कब्जा कर लिया था। राजस्व जांच के बाद मामला तहसीलदार कोर्ट पहुँचा, जिसने 25 अगस्त 2025 को विश्वविद्यालय प्रबंधन पर ₹27.96 लाख जुर्माना लगाते हुए कब्जा हटाने का आदेश दिया। कोर्ट ने 15 दिन में जुर्माना अदा कर स्वयं अवैध निर्माण हटाने का निर्देश दिया गया है।कब्जा हटाने हेतु बुलडोजर कार्यवाही की जाए।
Advertisment
ABVP पदाधिकारियों ने क्या कहा: शशांक मिश्रा (प्रदेश सह मंत्री, ABVP) ने कहा, “छात्रों की आवाज़ को दबाने की कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी। छात्र हितों की रक्षा के लिए ABVP हर स्तर पर संघर्ष करेगा।”
Advertisment
सौरभ सिंह (विभाग संयोजक) ने कहा,”यह मसला केवल एक विश्वविद्यालय का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण प्रदेश के छात्रों के भविष्य से जुड़ा है।”
Advertisment
ललितेश मिश्रा (जिला संयोजक) ने चेतावनी दी, “यदि आगामी 48 घंटों के भीतर प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया, तो ABVP प्रदेश स्तर पर बड़ा आंदोलन शुरू करेगा।”
Advertisment
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे:
प्रान्त जनजाति कार्य प्रमुख मनमोहन, प्रान्त कार्यसमिति सदस्य अनमोल सोनी,तहसील संयोजक राहुल जलान पूर्व जिला संयोजक सौरभ चौबे और मृगांक दुबे,अतुल पांडे,मनीष पटेल,आशुतोष मोदनवाल,सत्यम शुक्ला,अभय सिंह, आलोक सोनकर,
निर्धन कन्या के विवाह के लिए मारवाड़ी महिला मंच ने किया सहयोग
सोनभद्र। मारवाड़ी युवा मंच सोन महिला शाखा द्वारा एक निर्धन कन्या के विवाह के लिए गृहस्थी के साथ ही रोजमर्रा के समान को देकर सामाजिक दायित्वों को निभाया।
Advertisment
महिला शाखा के इस सहयोग को देखकर लड़की के परिवार जन प्रफुलित हुए और महिला शाखा के सदस्यों का आभार व्यक्त किया। मारवाड़ी युवा की अध्यक्ष रितु जालान ने बताया कि हमारे मंच का उद्देश्य ही समाज सेवा करना है।
Advertisment
और हम सामाजिक और धार्मिक कार्यों को करने के लिए हमेशा प्रतिबद्ध हैं। लड़की को उसकी शादी के लिए लहंगा, कपड़ा,जेवर और जरूरत के सामान भी दिए गए हैं। कोई भी कार्यक्रम करने के लिए हमारे मंच के सभी सदस्य पूरी तरह से उपस्थित रहते हैं उन सभी के सहयोग से ही हमारा कार्यक्रम सफल होता है।
Advertisment
कार्यक्रम में उपस्थित निवर्तमान अध्यक्ष प्रतिभा कानोड़िया, पूर्व अध्यक्ष अंकिता केजरीवाल, सचिव जूली अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीप्ति केडिया, अनीता थर्ड, शशि केडिया, सुमन केजरीवाल, ज्योति मित्तल, अनीता कनोडिया, सीमा अग्रवाल, सुनीता सांवरिया, रिंकी जालान, अर्चना अग्रवाल एवं रीता अग्रवाल आदि सदस्य उपस्थित रहे।
सोनभद्र। गुरुवार को नगर पालिका सभागार में नपा बोर्ड की बैठक हुई। जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 58.64 करोड़ रुपये के अनुमानित बजट को मंजूरी दी गई और अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने पर सहमति बनी।
सर्वसम्मति से तय किया गया कि पहले तीन बार नोटिस दिया जाएगा, इसके बाद कब्जे हटवाए जाएंगे। वहीं, जलकर, गृहकर की बकाया वसूली के लिए छूट योजना लागू करने पर भी सहमति बनी।
Advertisement
इस दौरान जलनिकासी का मुद्दा छाया रहा। जलनिकासी की समस्या से निजात दिलाने के लिए सबसे निचले इलाके नई बस्ती के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने पर विशेष जोर दिया गया।
Advertisment
नगर पालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई बैठक में सदस्यों ने पिछली कार्यवाही की पुष्टि के बाद बारी बारी से नगर के सर्वांगीण विकास के लिए अपने सुझाव रखे। यह तय किया गया सीमा विस्तार के बाद नगर में तालाबों-पोखरों की संख्या 18 हो गई है। इन तालाबों पर मत्स्य पालन के लिए पट्टा दिया जाए,
AdvertisementAdvertisement
इससे नगर पालिका की आमदनी भी बढ़ेगी। पिछले दिनों हुई बरसात के कारण नगर की सड़कों पर हुए जलभराव से उत्पन्न हुई परेशानी के लिए सभी पहलुओं पर चर्चा के बाद सबसे पुराने और निचले इलाके नई बस्ती की जलनिकासी के लिए विशेष कार्ययोजना बनाने का निर्णय लिया गया। इसे पूरा करने के लिए शासन से अतिरिक्त बजट की मांग होगी।
Advertisement
वही इमरती कॉलोनी और अन्य प्रमुख इलाकों के लिए भी वहां की परिस्थितियों के अनुसार योजना बनाने की जरूरत बताई गई। फ्लाईओवर के नीचे नाले की सफाई उपसा की ओर से न कराए जाने पर सदस्यों ने निंदा प्रस्ताव पारित किया।
कहा कि निर्माण के समय ही उपसा को इसकी जिम्मेदारी तय की गई थी। बावजूद नगर पालिका को सफाई करानी पड़ रही है। जगह-जगह नाले को खुला छोड़ दिया गया है,
Advertisement
जिससे हादसे हो रहे हैं। इस अव्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन को पत्र लिखने को कहा गया। बैठक में ईओ मुकेश कुमार, सभासद अनवर अली, मनोज चौबे, दीपिका सोनी, अशोक पटेल आदि मौजूद रहे।
भूत प्रेत के चक्कर में पड़ोसी ने दंपति पर किया हमला, पत्नी की मौत व पति की हालत गंभीर
.सोनभद्र। जिले में अंधविश्वास के चक्कर में एक रजवंति (52) महिला की मौत का मामला सामने आया है। भूत प्रेत के चककर में पड़ोसी द्वारा किये गए धारधर हथियार के हमले में मृतक महिला का पति भी गंभीर रुप से घायल हो गया।
Advertisement
घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस के द्वारा सीएचसी चोपन लाया गया। जहां मौके पर मौजूद इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर आकाश कुमार की देखरेख में घायल का प्राथमिक इलाज किया गया और घायल की गंभीर स्थित को देखते हुए डॉक्टर ने घायल को बेहतर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी के लिए रेफर कर दिया।
डॉक्टर आकाश ने बताया ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई गांव का मामला है। घायल बाबूलाल खरवार (57) पुत्र स्वः गजेंद्र लाल खरवार और अन्य पक्षों में मारपीट हुई। जिसमें दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार से वार कर दिया।
Advertisement
जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे घायल बाबूलाल खरवार को अस्पताल लाया गया। जिसका प्राथमिक उपचार किया गया और बेहतर इलाज़ के लिए जिला अस्पताल लोढ़ी रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि यह दोनों पक्ष में विवाद का कारण भूत प्रेत को लेकर हुआ है। जिसके कारण बात-बात में विवाद बढ़ गई और एक पक्ष के एक महिला की मौत हो गईं।
Advertisement
वही घायल बाबूलाल के साथ आई परिजन शांति ने बताया कि टोलापोता के गुलाब नाम के व्यक्ति ने 2 महिलाओं के साथ माता-पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में घायल मेरी मां की तुरंत मौत हो गई है।
जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।एसपी, सीओ सहित अन्य अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। शव कब्जे में लेकर पुलिस छानबीन में जुट गई है। फॉरेंसिक टीम व फील्ड यूनिट भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाते हुए दिखी। रेणुकापार स्थित परसोई गांव के निवासी बाबूलाल खरवार मजदूरी करता है।
Advertisement
गुरुवार को बाबूलाल, अपनी पत्नी रजवंती और बच्चों के साथ घर में मौजूद था। इसी दौरान गांव का ही निवासी गुलाब व कुछ अन्य लोग उसके घर पहुंचे। भूत-प्रेत को लेकर विवाद होने के बाद धारदार हथियार हमला कर दिया। सिर में गहरी चोट लगने से रजवंती की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाबूलाल गंभीर रूप से घायल हुआ। उसके भी गर्दन पर चोट आई।
AdvertismentAdvertisement
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि थाना ओबरा जनपद सोनभद्र अंतर्गत ग्राम परसोई के टोला दसहवाँ में गुरुवार शाम लगभग 6 बजे के समय एक ही समाज के दो परिवारों के बीच मारपीट होने और उसके फलस्वरुप रजवंती खरवार की मृत्यु हो जाने तथा उसके पति बाबूलाल खरवार के घायल हो जाने की सूचना प्राप्त हुई थी।
Advertisement
इस सूचना पर थाना ओबरा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया, जहाँ वो स्वस्थ है। मृतका के शव का पंचायतनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है।
Advertisement
परिजनों के तहरीर के आधार पर थाना ओबरा पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त गुलाब खरवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। उच्च अधिकारियों द्वारा भी घटनास्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। घटना को लेकर मौके पर कानून संबंधित कोई समस्या नहीं है।
योग साधकों को कराया गया योगाभ्यास, बताए गए योग के फायदे
:सोनभद्र। पतंजलि योग परिवार रॉबर्ट्सगंज इकाई सोनभद्र के कुशल मार्गदर्शक , संरक्षक , संयोजक, के मार्गदर्शन व पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी रवि प्रकाश त्रिपाठी,भारत स्वाभिमान जिला महामंत्री सुनील कुमार चौबे।
Advertisement
पतंजलि किसान सेवा समिति जिला संगठन मंत्री मोहर देव पांडेय व महिला नगर अध्यक्ष देवेंद्र कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में योग साधक भाई-बहनों के लिए वृहस्पतिवार को प्रातः 5:00 बजे, प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव के द्वारा नवीन योग कक्षा ब्रह्मनगर कम्हारी में दीप प्रज्वलन के साथ शुभारंभ किया गया। नवीन योग कक्षा की जिम्मेदारी संयुक्त रूप से शालिनी, छाया त्रिपाठी व अनिल कुमार तिवारी को दी गई है।
Advertisment
प्रमुख योग शिक्षक सुनील कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रातः कालीन योगाभ्यास के क्रम में ताड़ासन, वीरभद्र आसान, सूर्य नमस्कार, भस्त्रिका,कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी, सिंहदहाण, उज्जायी के साथ लेटने वाला अभ्यास भी कराया गया तथा योग से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गई।
पतंजलि योग परिवार के पदाधिकारीयों द्वारा शालिनी तिवारी व अनिल तिवारी को अंग वस्त्र,योग संदेश के साथ परम पूज्य स्वामी जी का बैनर देकर सम्मानित किया गया। तथा नियमित योग कराकर जन-जन को लाभान्वित करने के लिए प्रेरित किया गया।
Advertisement
इस मौके पर प्रमुख रूप से चंद्र बहादुर सिंह, नागेंद्र नाथ चौबे , श्रीनारायण पाठक, आर्या तिवारी ,कमरुद्दीन निशा, शीला देवी ,कुलशेखर तिवारी, राजेश समेत काफी भाई-बहन उपस्थित रहे।
शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान, प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का सर्किट हाउस सभागार में किया गया आयोजन
विकसित भारत 2047, विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित सोनभद्र की परिकल्पना को साकार करने हेतु संगोष्ठी का किया गया आयोजन
सोनभद्र। गुरुवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर सर्किट हाउस सभागार में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन विधायक सदर श्री भूपेश चौबे की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ डाॅ0 सर्वपल्लवी राधा कृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक सदर भूपेश चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता, पूर्व राज्यसभा सासद रामसकल, ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक सिंह, ब्लाक प्रमुख सदर श्री अजीत रावत, नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद द्वारा किया गया।
Advertisement
इस अवसर पर विधायक सदर भूपेश चौबे ने उपस्थित स्कूल के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य व शिक्षक बन्धुओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षक दिवस की पूर्व संन्ध्या पर शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, यह बहुत ही सुखद क्षण है, जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकगणों को सम्मानित किया जा रहा है,
Advertisment
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत, 2047 के मिशन को पूर्ण करने में शिक्षकगणों को महत्वपूर्ण भूमिका है, शिक्षकगणों द्वारा ही एक अच्छे समाज का निर्माण किया जाता है, विकसित भारत 2047,
Advertisement
विकसित उत्तर प्रदेश व विकसित सोनभद्र की परिकल्पना को साकार करने हेतु शिक्षकगणों द्वारा जो भी सूझाव व विचार रखे गये हैं, उनके विचारों को एकत्र करके उच्च स्तर पर भेजने का कार्य भी किया जायेगा, जैसे कि विकसित भारत 2047 की जो परिकल्पना देश के मा0 प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्य नाथ जी की है, वह आगे बढ़ सकें।
Advertisement
इस अवसर पर पूर्व राज्यसभा सांसद श्री रामसकल जी ने कहा कि डाॅ0 सर्वपल्ली राधा कृष्णन जब तक वाईस चांसलर रहेे, उन्हें कभी भी वेतन अपना नहीं लिया और निरन्तर शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने का कार्य करते रहें, आज जनपद सोनभद्र की शिक्षा व्यवस्था में बेहतर सुधार आया है
Advertisement
और जनपद के होनहार छात्र कई प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्तीर्ण होकर जनपद का नाम रौशन कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नन्दलाल गुप्ता ने कहा कि जनपद मंे पूर्व में विद्यालयों की संख्या कम थी, अब कई विद्यालयों की स्थापना हो गयी है और विभिन्न क्षेत्रों में लोगों को बेहतर शिक्षा मिल रही है,
Advertisement
जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार आ रहा है। इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख सदर अजीत रावत, ब्लाक प्रमुख नगवां आलोक सिंह, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रूबी प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक जय राम सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री मुकुल आनन्द पाण्डेय, ओम प्रकाश त्रिपाठी राष्टपति पुरस्कार से सम्मानित,
Advertisement
अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित विद्यालयों के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य, शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं ने विकसित भारत 2047, विकसित उत्तर प्रदेश, विकसित सोनभद्र की परिकल्पना को साकार करने हेतु संगोष्ठी में अपने विचार व्यक्त कियें।
Advertisement
इस दौरान विधायक सदर द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकगणों को सम्मानित किया गया, उनके साथ ही मेधावी छात्र-छात्राओं को भी सम्मानित किया गया।
Advertisement
कार्यक्रम में शिक्षकगणों ने शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षक सम्मान, प्रतिभा सम्मान के कार्यक्रम के आयोजन पर विधायक सदर भूपेश चौबे के प्रति आभार व्यक्त किया गया
Advertisement
और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम के आयोजन से निश्चित ही शिक्षकगणों को गौरव की अनुभूति हो रही है। कार्यक्रम का सफल संचालन ऋचा ओझा डायट प्रवक्ता द्वारा किया गया।
GST में बड़ा बदलाव: कौन-कौन से महंगे उत्पाद होंगे सस्ते? सरकार ने दिए सभी सवालों के जवाब; 22 सितंबर से मिलेगी राहत
दिल्ली डेस्क: जीएसटी काउंसिल की 56वीं बैठक के बाद आज कई टैक्स से जुड़े कई बड़े बदलाव सामने आए। केंद्र सरकार ने दरों में बदलाव के साथ-साथ आम जनता और उद्योग जगत से जुड़े तमाम सवालों के जवाब दिए। कुछ अपवादों को छोड़कर नई दरें 22 सितंबर 2025 से लागू होंगी। खेल जगत की बात करें तो सरकार ने ये भी बताया कि इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल जैसे अन्य खेल आयोजनों में प्रवेश सेवाओं पर कितनी जीएसटी देनी होगी? कपड़ा, किसान, परिवहन, बीमा, सेहत, मनोरंजन, ऑटोमोबाइल, कोयला और सौंदर्य प्रसाधन, चिकित्सा जगत से जुड़े 18 अहम सवालों के जवाब इस खबर में पढ़िए
आईपीएल जैसे मान्यता प्राप्त खेल आयोजनों सहित अन्य खेल आयोजनों में प्रवेश पर कितनी जीएसटी लगेगी? इस सवाल पर सरकार ने बताया कि जिन जगहों पर टिकट की कीमत 500 रुपये से अधिक नहीं है, वहां पहले जैसी छूट जारी रहेगी, अगर टिकट की कीमत 500 रुपये से अधिक है, तो उस पर 18% की दर से कर लगता रहेगा।
सिगरेट, बीड़ी, जर्दा और बिना प्रोसेस तंबाकू जैसे उत्पादों पर पुरानी दरें ही जारी रहेंगी। इन पर नई दरें तभी लागू होंगी जब मुआवजा सेस से जुड़े कर्ज और ब्याज पूरी तरह चुका दिए जाएंगे। दूध, सौंदर्य सेवाओं, योग, फिटनेस, पेय पदार्थों और खाद्य उत्पादों पर जनता को बड़ी राहत मिली है।
प्लांट-बेस्ड दूध पर क्या होगा असर? केंद्र सरकार ने बताया कि अब तक अति उच्च तापमान (यूएचटी) दूध पर जीएसटी लगता था, जबकि सामान्य डेयरी दूध पहले से ही जीएसटी से मुक्त था। समान टैक्स व्यवस्था के तहत अब यूएचटी दूध को भी छूट दे दी गई है। वहीं, प्लांट-बेस्ड दूध ड्रिंक्स (जैसे बादाम, ओट्स, राइस मिल्क) पर पहले 18% टैक्स लगता था और सोया मिल्क ड्रिंक पर 12%। अब इन दोनों को लाकर सिर्फ 5% की दर तय की गई है। इससे यह पेय अब ज्यादा सस्ते होंगे।
क्या होगा पेट्रोल/डीजल/CNG/LPG कारों पर नया टैक्स? इस सवाल के जवाब में सरकार ने बताया कि अब इन सभी छोटी कारों पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दिया गया है। बता दें कि पेट्रोल, एलपीजी या सीएनजी कार में इंजन 1200cc तक और लंबाई 4000 मिमी तक होता है। वहीं डीजल कार में इंजन 1500cc तक और लंबाई 4000 मिमी तक होती है
बिना अल्कोहल वाले पेय’ पर 40% टैक्स क्यों? इसके साथ ही सरकार ने बिना अल्कोहल वाले पेय पर लगे 40 प्रतिशत टैक्स को लेकर जवाब दिया। सरकार ने बताया कि इसी तरह के उत्पादों पर समान टैक्स लगाने की नीति के तहत यह फैसला लिया गया है। इससे गलत वर्गीकरण और कानूनी विवादों को रोका जा सकेगा। इसी वजह से ‘अन्य बिना अल्कोहल वाले पेय पदार्थों’ पर 40% टैक्स लगाया गया है।
खाद्य उत्पादों पर कितना टैक्स? सरकार ने साफ किया कि जो खाद्य उत्पाद किसी विशेष श्रेणी में नहीं आते, उन पर अब सिर्फ 5% जीएसटी लगेगा। पहले इन पर अलग-अलग दरें लागू होती थीं, जिससे भ्रम और विवाद की स्थिति बनती थी।
‘रोटी-पराठा-पिज्जा ब्रेड’ पर कैसा होगा असर? जीएसटी लागू होने के बाद से ब्रेड पर तो छूट थी, लेकिन पिज्जा ब्रेड, पराठा, रोटी और परोट्टा जैसी वस्तुओं पर अलग-अलग टैक्स लगता था। ऐसे में अब सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि सभी भारतीय ब्रेड को, चाहे वे किसी भी नाम से जानी जाएं, जीएसटी से छूट दी जा रही है। केंद्र सरकार ने कहा कि भले ही कुछ नाम जैसे पराठा, रोटी, पिज्जा ब्रेड उदाहरण के तौर पर दिए गए हों, लेकिन इसका लाभ सभी प्रकार की भारतीय ब्रेड को मिलेगा।
असली और नकली शहद पर टैक्स में फर्क क्यों? सरकार का मकसद है कि प्राकृतिक शहद को बढ़ावा दिया जाए। इसलिए असली शहद पर टैक्स कम और कृत्रिम शहद पर ज्यादा रखा गया है।
क्या सभी कृषि उपकरणों पर टैक्स घटा है? इस सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने बताया कि हां सिंचाई प्रणाली, थ्रेशर, कटाई मशीन, फसल काटने वाली मशीन, खाद बनाने वाली मशीनें और अन्य खेती से जुड़े उपकरणों पर GST की दर 12% से घटाकर 5% कर दी गई है।
सभी दवाओं को टैक्स फ्री क्यों नहीं किया गया?
अगर दवाओं को पूरी तरह जीएसटी से मुक्त किया जाए तो निर्माता को इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलेगा, जिससे लागत बढ़ेगी और दवाएं और महंगी हो जाएंगी। इसलिए यह उपाय लोगों के हित में नहीं माना गया।
क्या सभी मेडिकल डिवाइसेज पर 5% जीएसटी लागू है? सरकार ने बताया कि हां, लगभग सभी चिकित्सा, सर्जरी, डेंटल और पशु चिकित्सा उपकरणों पर अब 5% टैक्स लगेगा, कुछ विशेष रूप से छूट वाले उपकरणों को छोड़कर
सौंदर्य और स्वास्थ्य सेवाओं पर सरकार ने कौन-सी नई जीएसटी दर तय की है? इस सवाल के जवाब में केंद्र सरकार ने बताया कि अब इन सेवाओं पर 5% जीएसटी लगेगा, लेकिन इसमें इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) नहीं मिलेगा। पहले इस पर 18% जीएसटी लगता था।
फलों वाले कोल्ड ड्रिंक पर टैक्स क्यों बढ़ा? सरकार ने बताया कि पहले इन पेय पदार्थों पर GST के साथ-साथ मुआवजा सेस भी लगता था। अब जब सेस खत्म किया जा रहा है, तो टैक्स बढ़ाकर उसी स्तर को बनाए रखा गया है, जिससे सरकार की आमदनी पर असर न पड़े।
पनीर और दूसरी चीज पर टैक्स में फर्क क्यों है? सरकार ने बताया कि पैक न किए गए पनीर पर पहले से ही कोई टैक्स नहीं लगता था। इसलिए अब सिर्फ पैक और लेबल वाले पनीर पर बदलाव किया गया है। यह फैसला घरेलू स्तर पर बने पनीर को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है।
साबुन की टिकिया पर नया GST क्या है? तरल साबुन से अलग टैक्स क्यों? सरकार ने बताया कि टॉयलेट सोप बार पर GST घटाकर 5% कर दिया गया है। इसका मकसद नीचले और मध्यवर्गीय परिवारों का मासिक खर्च कम करना है। वहीं, तरल साबुन पर अलग दर इसलिए रखी गई क्योंकि उसका प्रयोग अलग वर्ग द्वारा किया जाता है।
फेस पाउडर और शैंपू पर टैक्स क्यों घटाया गया? सरकार ने बताया कि ये चीजें अब लगभग हर वर्ग की जरूरत बन चुकी हैं, इसलिए इन पर 5% की दर लगाई गई है। हां, इससे महंगे ब्रांड भी फायदा उठाएंगे, लेकिन टैक्स दर ब्रांड के आधार पर तय करने से सिस्टम जटिल हो जाता, इसलिए इसे सरल रखा गया है।
केवल कुछ ही उत्पादों पर टैक्स कम क्यों किया गया? सरकार ने कहा कि फेस पाउडर और शेविंग क्रीम जैसे उत्पाद हर वर्ग के लोग रोजाना इस्तेमाल करते हैं, इसलिए उन्हीं पर टैक्स में राहत दी गई है। बाकी वस्तुओं पर पुरानी दरें ही लागू रहेंगी।
40% जीएसटी को ‘विशेष दर’ क्यों कहा गया है? सरकार ने बताया कि 40% की विशेष दर कुछ गिने-चुने लग्ज़री और हानिकारक वस्तुओं (जैसे सिगरेट, शरबत आदि) पर लागू की गई है। पहले इन पर जीएसटी के साथ मुआवजा उपकर भी लगता था, जो अब खत्म किया जा रहा है। टैक्स बोझ को स्थिर रखने के लिए सेस को ही जीएसटी में शामिल कर दिया गया है।
छोटे कृषि ट्रैक्टर को पूरी तरह टैक्स फ्री क्यों नहीं किया गया? सरकार ने कहा कि पूरा टैक्स माफ करने से ट्रैक्टर निर्माता इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) का लाभ नहीं ले पाएंगे, जिससे उनकी लागत बढ़ेगी और ट्रैक्टर की कीमत पर असर पड़ेगा। इसलिए टैक्स कम रखा गया, लेकिन पूरा माफ नहीं किया गया, ताकि किसान को राहत भी मिले और घरेलू उत्पादन को नुकसान भी न हो