जिला कारगार में हुआ विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन, पाकशाला, साफ़-सफाई का भी किया निरीक्षण

Advertisment

HIGHLIGHTS

  • जेल निरीक्षण: सोनभद्र जेल में 804 हैं बंद,  विचाराधीन  618, सिद्ध दोष 186 थे- न्याधीश शैलेंद्र
  • कैदियों के बीच आयोजित किया विधिक जागरूकता शिविर, पाकशाला, पाठशाला, नवनिर्मित महिला- पुरुष बैरक, चिकित्सालय, साफ़-सफाई का भी किया निरीक्षण

सोनभद्र। जस्टिन ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण/ अपर जनपद न्यायाधीश शैलेंद्र यादव ने सोमवार को जनपद कारागार सोनभद्र में बंद कैदियों से संवाद कर उनका हाल जाना।

Advertisement

सिद्ध दोष कैदियों से एक-एक कर सजा के विरुद्ध अपील के बावत् बातचीत किया, उन्हें बताया कि यदि वह किन्हीं कारणों से प्राइवेट अधिवक्ता के माध्यम से अपील करने में सक्षम ना हो तो जेल अधीक्षक के माध्यम से सजा के विरुद्ध न्यायलय में अपील योजित कर सकते हैं।

  जनपद कारागार सोनभद्र का निरीक्षण कर अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र ने जेल अधीक्षक को निर्देश दिया गया कि मानसिक रूप से अस्वस्थ
बंदियों की नियमानुसार सूचना संबंधित न्यायालय में देना सुनिश्चित करें।

Advertisement 

निरीक्षण के दौरान बैरकों में कैदियों से मुलाकात कर निशुल्क विधिक सहायता, सजा याफ़्ता बंदियों के अपील के प्रावधानों के संबंध में, नियमित पेशी, खान-पान एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के बावत उन्हें बताया गया।

Advertisement

निरीक्षण के दौरान अरुण कुमार मिश्रा जेल अधीक्षक एवं अरविंद कुमार सिन्हा जेलर तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे, जेल में निरुद्ध बंदियों की कुल संख्या 804 थी जिसमें विचाराधीन बंदियों की संख्या 618 एवं सिद्ध दोष बंदियों की संख्या 186 थी।

Advertisement

जेल में निरुद्ध विचाराधीन बंदियों को सलाह दी गई कि किसी प्रकार के शोषण का मामला हो तो लीगल एड क्लीनिक में अपनी शिकायत कर सकते हैं।

Advertisement

न्यायाधीश श्री यादव ने बताया, कारागार में स्थित पाकशाला, पाठशाला, नवनिर्मित महिला- पुरुष बैरक, चिकित्सालय आदि का भी निरीक्षण किया गया। बैरक में साफ सफाई वह गर्मी से बचाव के लिए किए गए इंतजाम को देखने के बाद बंदियों से उनके स्वास्थ्य के बारे में भी पूछा गया।

Advertisement

किसी भी बंदी द्वारा किसी विशेष प्रकार की समस्या से अवगत नहीं कराया गया। आयोजित विधिक साक्षरता और जागरूकता शिविर में बंदियों को ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं तथा उनके अधिकारों की भी जानकारी दी गई।

Advertisement

उक्त जानकारी देते हुए अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र शैलेंद्र यादव ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र राम सुलीन सिंह के आदेशानुसार यह निरीक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

Advertisment
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

आयकर रिटर्न की तारीख 31अक्टूबर करे वित्त मंत्री- राकेश शरण मिश्र

HIGHLIGHTS

  • आयकर रिटर्न की तारीख 31अक्टूबर करने हेतु वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को लिखा पत्र

सोनभद्र। संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर आयकर रिटर्न की तारीख 15 सितंबर से बढ़ाकर 31अक्टूबर करने की मांग की है। श्री मिश्र ने पत्र में लिखा है कि उत्तर प्रदेश सहित कई प्रदेशों में बाढ़ और प्राकृतिक आपदा एवम आयकर पोर्टल नियमित ना चलने के कारण लाखों करदाता वित्तीय वर्ष 24-25  का  आयकर रिटर्न फाइल नही करवा सके हैं।इसलिए करदाता एवम राजस्व हित में यह आवश्यक है कि आयकर रिटर्न की अंतिम तारीख 15सितंबर से बढ़ाकर 31 अक्टूबर की जाए जिससे देश की लाखों कर दाताओं को राहत मिल सके और उनके साथ न्याय हो सके।

Advertisement
Advertisment
Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement 
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

आगामी त्यौहारों को लेकर रॉबर्ट्सगंज थाने पर हुई पीस कमेटी की मीटिंग

HIGHLIGHTS

  • आगामी त्यौहारों को लेकर थाना रॉबर्ट्सगंज पर पीस कमेटी मीटिंग सम्पन्न

सोनभद्र। सोमवार को थाना रॉबर्ट्सगंज पर उप जिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में आगामी त्यौहारों – विश्वकर्मा पूजा, नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण आयोजन हेतु एक पीस कमेटी मीटिंग का आयोजन किया गया।

Advertisment

इस बैठक में थाना क्षेत्र के विभिन्न धर्मगुरुओं, सम्भ्रांत नागरिकों, गणमान्य व्यक्तियों, मोहल्ला समितियों एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने सहभागिता की।

Advertisement

बैठक के दौरान अधिकारियों द्वारा निम्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए:
🔶 शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की गई।
🔶 त्योहारों के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों के उपयोग को निर्धारित समयसीमा में करने के निर्देश दिए गए।

Advertisement

🔶 मूर्ति स्थापना, पूजा-पंडाल, जुलूस व विसर्जन संबंधी प्रक्रियाओं के लिए निर्धारित नियमों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया।

Advertisement 

🔶 किसी भी प्रकार की अफवाहों या भ्रामक सूचनाओं से बचने एवं उन्हें साझा न करने की सलाह दी गई।
🔶 सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले कंटेंट से दूर रहने की चेतावनी दी गई।

उप जिलाधिकारी सदर एवं क्षेत्राधिकारी नगर ने सभी नागरिकों से साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील करते हुए यह भरोसा जताया कि रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में सभी त्यौहार परंपरागत हर्षोल्लास एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न होंगे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisment
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

भागवत कथा छठवा दिन: श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

HIGHLIGHTS

  • भागवत कथा छठवा दिन: श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

वेदांश केसरी

 राबर्ट्सगंज, सोनभद्र। नगर के डॉ कन्हैयालाल मार्ग पर स्थित एक आवास में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा पुराण के छठवें दिन कथा व्यास सासाराम ओझा ने श्री कृष्ण रुक्मिणी विवाह प्रसंग व सुदामा चरित्र का वर्णन किया जिसे सुन श्रद्धालु भावविभोर हो उठे।

Advertisement

कथावाचक सासाराम ओझा ने  कथा का रसपान कराते हुए कहा कि विदर्भ के राजा भीष्मक के घर रुक्मिणी का जन्म हुआ। बाल अवस्था से भगवान श्रीकृष्ण को सच्चे हृदय से पति के रूप में चाहती थीं।

लेकिन भाई रुक्मिणी का विवाह शिशुपाल के साथ कराना चाहता था। रुक्मिणी ने अपने भाई की इच्छा जानी तो उसे बड़ा दुख हुआ। अत: शुद्धमति के अंतपुर में एक सुदेव नामक ब्राह्मण आता-जाता था। रुक्मिणी ने उस ब्राह्मण से कहा कि वे श्रीकृष्ण से विवाह करना चाहती हैं। सात श्लोकों में लिखा हुआ मेरा पत्र तुम श्रीकृष्ण तक पहुंचा देना।

Advertisement

कथावाचक ने बताया कि रुक्मिणी ने स्वयं को प्राप्त करने के लिए उपाय भी बताया। पत्र में रुक्मिणी ने बताया कि वह प्रतिदिन पार्वती की पूजा करने के लिए मंदिर जाती हैं, श्रीकृष्ण आकर उन्हें यहां से ले जाओ।

Advertisment

पत्र के माध्यम से रुक्मिणी ने कहा कि मुझे विश्वास है कि आप इस दासी को स्वीकार नहीं करेंगे तो मैं हजारों जन्म लेती रहूंगी। मैं किसी और पुरुष से विवाह नहीं करना चाहती हूं।आचार्य ने बताया कि पार्वती के पूजन के लिए जब रुक्मिणी आई, उसी समय प्रभु श्रीकृष्ण रुक्मिणी का हरण कर ले गए।

Advertisement

अत: रुक्मिणी के पिता ने रीति रिवाज के साथ दोनों का विवाह कर दिया। इंद्र लोक से सभी देवताओं द्वारा पुष्पों की वर्षा की तथा खुशियां लुटाई। इसके बाद सुदामा चरित्र का वर्णन किया गया।

Advertisement 

  इस अवसर पर पं. सुंदरम कुमार ओझा, पं. पीयूष कुमार ओझा, पं. सोनू मिश्रा, जय कुमार केसरी, अशोक कुमार केसरी, प्रीति केसरी सरिता देवी, विनीत केसरी, वेदांश केसरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisment
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

महिलाओं ने पुत्र की दीर्घायु व मंगल कामनाओं के लिए रखा जिउतिया का निर्जल व्रत

HIGHLIGHTS

  • महिलाओं ने दिनभर निर्जला व्रत रखकर शाम को विधि विधान से पूजन- अर्चन किया
  • महिलाओं द्वारा सामूहिक रूप से मंदिरों, तालाबों, सार्वजनिक स्थानों पर जीवित्पुत्रिका की पूजन- अर्चन किया गया
  • जिउतिया त्यौहार को लेकर बाजारों में पूजा- पाठ के सामानों को खरीदने वालों की काफी भीड़ देखने को मिली।

  सोनभद्र। जिले भर में अष्टमी तिथि रविवार को महिलाओं ने पुत्र की दीर्घायु और मंगल कामनाओं के लिए निर्जल और निराहार रह कर जीवित्पुत्रिका का व्रत रखा। माताओं ने दिनभर पूजा की तैयारियां किया और शाम होते ही नगर के मंदिरों सार्वजनिक स्थानों, तालाब के पास सामुहिक रुप से एकत्रित होकर पूरे विधि विधान के साथ पूजन अर्चन किया

वही त्यौहार को लेकर बाजारों में जिउतिया व फलों के दुकानों पर काफी भीड़ रही। व्रती महिलाओं ने बताया कि पुत्रों की दीर्घायु व मंगल कामनाओं के लिए रखा जाने वाला यह व्रत काफी कठिन होता है। इस व्रत में दिन भर निर्जल व्रत रहा जाता है और शाम को विधि विधान के साथ पूजा अर्चन किया जाता है।

Advertisement 

इस दौरान व्रती महिलाओं ने कहानियां सुनकर, सोहर, बधाई आदि मांगलिक गीत गाकर व्रत को किया और दूसरे दिन नवमी तिथि को जाय और प्रसाद ग्रहण कर उपवास को खोला।
रॉबर्ट्सगंज नगर के उत्तर माहौल,पूरब माहौल, नई बस्ती, राम सरोवर तालाब, बड़ौली पोखरा, अकड़हवा पोखरा समेत आदि स्थानों पर महिलाओं ने निर्जल व्रत रखकर पूजन- अर्चन किया।

Advertisement



साहित्यकार प्रतिभा देवी ने बताया कि निर्जल और निराहार रहकर पुत्र की दीर्घायु और मंगल कामनाओं के लिए यह व्रत रखा जाता है। इसमें फल- फूल, मिष्ठान, खिलौना, जिउतिया, पूड़ी पकवान, वस्त्र आदि चढ़ाकर कुश और गन्ने को गाड़ कर विधि विधान से पूजन- अर्चन किया जाता है
तथा पूजन स्थल पर कहानियां सुनकर, सोहर, बधाई आदि मांगलिक गीत गाकर व्रत को पूर्ण किया जाता है और दूसरे दिन नवमी तिथि को व्रती महिलाएं जाय और प्रसाद ग्रहण कर उपवास को खोलती है।

Advertisement
Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisment
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

नमो मैराथन के आयोजन को लेकर हुई जनकल्याण सेवा समिति की बैठक, हुआ विचार विमर्श

HIGHLIGHTS

  • नमो मैराथन के आयोजन को लेकर हुई जनकल्याण सेवा समिति की बैठक, हुआ विचार विमर्श

 

सोनभद्र। रविवार को PWD डाक बंगला राबर्ट्सगंज 5में जनकल्याण सेवा समिति रावटसगंज की आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमें देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के पूर्व संध्या पर 16 सितंबर को जनकल्याण सेवा समिति द्वारा आयोजित नमो मैराथन के संबंध में विचार विमर्श   गया एवं मैराथन की तैयारी को अंतिम स्वरूप दिया गया जन कल्याण सेवा समिति के

Advertisment

सचिव धर्मवीर तिवारी ने बताया कि नमो मैराथन सोनभद्र का ऐसा मैराथन होगा जिसमें युवाओं के प्रति फिट इंडिया का उद्देश्य जो माननीय लोकप्रिय प्रधानमंत्री जी ने मुहिम चलाई थी उसी के आधार पर सोनभद्र मैं भी यह मैराथन प्रतियोगिता कराया जा रहा है जिसमें बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के लिए आयोजित की जा रही है जिसमें बालिका वर्ग की दौड़ बस स्टैंड तिराहा चुर्क से सर्किट हाउस तक होगी

एवं बालक वर्ग की दौड़ होटल अविनाश निकट डीएवी के पास सुबह 8:30 बजे शुरू होगा बालिका वर्ग भी दौड़ सुबह सी माननीय प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया है इसका उदाहरण सोनभद्र में देखा जाएगा

Advertisement

सोनभद्र के लोग कैसे उत्साहित हैं मैराथन के लेकर नमो मैराथन दौड़ में प्रथम पुरस्कार ₹21000 एवं द्वितीय पुरस्कार 11000 रुपए किती पुरस्कार 5100 वह 7 अन्य प्रतियोगियों को ₹1100 का  पुरस्कार दिया जाएगा।

Advertisement

प्रत्येक प्रतिभागी को शर्ट एवं प्रशस्ति पत्र द्वारा दिया जाएगा आनंद मिश्रा अनिल द्विवेदी ने कहा कि सभी युवाओं से विनम्र निवेदन है कि जन कल्याण सेवा समिति द्वारा चलाए गए नमो मैराथन में सभी युवा 16 सितंबर 2025 को समय 8:00 बजे से प्रतिभागी करें कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजय सिंह, सुशील यादव, सुभाष यादव, चंद्रप्रकाश, तन्मय त्रिपाठी, श्याम उमर, प्रकाश श्रीवास्तव, मुकेश सोनी, रवि केसरी, अभिषेक कुमार गुप्ता, शिवम पांडे, दिव्य प्रकाश तिवारी, अरुण कुमार, प्रशांत चौबे, विनोद सोनी, आनंद मिश्रा, अमरनाथ, धर्मवीर त्यागी, अरुण कुमार तिवारी, शिवम मोदनवाल, विनोद सोनी, राहुल शर्मा, अंशु चौबे, पंकज सहित अन्य लोग उपस्थित।

Advertisement
Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement 
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

अधिवक्ता के साथ मार पीट करने वाले पुलिस अधिकारी को बर्खास्त कर कठोर करवाई करे सरकार- राकेश शरण मिश्र

HIGHLIGHTS

  • संयुक्त अधिवक्ता महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने वाराणसी के दारोगा के विरुद्ध कारवाई एवं एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने हेतु मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

 

सोनभद्र। वाराणसी  के  वरिष्ठ अधिवक्ता शिव प्रताप सिंह को 13 सितंबर को वाराणसी के भेलूपुर थाने के पुलिस अधिकारी द्वारा पिटाई कर लहूलुहान किए जाने से वाराणसी समेत प्रदेश के अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

Advertisement

संयुक्त अधिवक्ता महासंघ  के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने  घटना का संज्ञान होते ही इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर घटना को अंजाम देने वाले पुलिस अधिकारी को तुरंत बर्खास्त कर उसके विरुद्ध कठोर से कठोर कारवाई की मांग की हैं।

Advertisement

श्री मिश्र ने कहा है कि पुलिस अधिकारी द्वारा गुंडागर्दी करते हुए अधिवक्ता  शिव प्रताप सिंह पर जानलेवा पिटाई करना सम्पूर्ण अधिवक्ता समाज के लिए बहुत ही शर्मनाक है। एक अधिवक्ता पर हमला कानून पर हमला है।

Advertisement 

माननीय मुख्यमंत्री जी संयुक्त अधिवक्ता महासंघ आपसे मांग करता है कि इस घटना में शामिल दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कारवाई करते हुए उन्हें तत्काल बर्खास्त कर अधिवक्ता समाज के सम्मान की रक्षा करे। साथ ही श्री मिश्र ने मुख्य मंत्री से अपील किया है कि प्रदेश में आए दिन कभी अपराधियों द्वारा तो कभी पुलिस  द्वारा अधिवक्ताओं पर इस प्रकार के हमले होते रहते हैं

Advertisment

जो बहुत ही कष्टप्रद है इसलिए आपसे  पुनः अनुरोध है कि अधिवक्ताओं की सुरक्षा के संबंध में  एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट शीघ्र लागू करने की कृपा करे जिससे अधिवक्ता समाज की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

Advertisement

साथ ही श्री मिश्र ने लिखा है कि संपूर्ण घटना की जांच करवाकर दोषी पुलिस अधिकारी के विरुद्ध जल्द से जल्द दंडात्मक कार्रवाई नहीं की गई तो प्रदेश के अधिवक्ताओं को आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश सरकार की होगी।

Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

हिंदी दिवस पर साहित्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

HIGHLIGHTS

  • दिनकर भूषण चंद की धार सरहद की निगहबान है हिंदी

  सोनभद्र। दयानंद साहित्य संस्थान के तत्वावधान में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में साहित्य गोष्ठी का आयोजन कचहरी में रविवार अपराह्न आयोजित किया गया। वाणी वंदना व वाग्देवी के चित्र पर माल्यार्पण दीपदान पश्चात ओज श्रृंगार की श्रेष्ठ कवयित्री कौशल्या कुमारी चौहान ने दिनकर भूषण चंद की धार, सरहद की निगहबान है हिंदी सुनाकर समसामयिक रचना से सबका मन मोह लिया।

कवयित्री दिव्या राय ने हिंदी की दुर्दशा पर नवगीत, घुट घुट कर मैं जी रही हूँ, खून के आंसू पी रही हूँ सुनाकर पीर उकेरा सराही गयीं। कार्य क्रम की अध्यक्षता करते हुए ओज के कवि प्रभात सिंह चंदेल ने,जय जगत जननी जनम भू  वीर मातु वसुंधरा सुनाकर आयोजन को मुखरित किया।

Advertisement

हास्य कवि सुनिल चौचक ने,बासी भात पर बेना जिनि हौंका, बनल बाप के बिगरल  बेटवा एतना मति फौंका सुनाकर खूब हंसाते रहे। संचालन कर रहे गीतकार दिलीप सिंह दीपक ने बुजुर्गों ने लहू देकर रक्खी है आबरू इसकी तुम सब कुछ बेंच दो लेकिन हिंदुस्तान मत बेचो सुनाकर सत्ता को नसीहत दी।

Advertisment

राष्ट्रवाद के मुखर स्वर प्रदुम्न त्रिपाठी एड शहीद स्मारक करारी प्रमुख ने बंदूक तोप खंजर की बात मत करिये खूनी मंजर की बात मत करिये सुनाया और समरसता सदभाव को स्वर दिया। शायर अशोक तिवारी ने, खौफ है नहीं कोई धूप में नहाने से, कवि जै राम सोनी ने नीमन नीमन बाति सुना के आगि लगवला  पानी में,

Advertisement

दिवाकर मेघ ने आदमी के पास से अब जा रहा है आदमी संयोजक दयानंद दयालू ने पर्यावरण पर उजड़ल जाता बाग बगैचा घर लागैला  सूना, कवि धर्मेश चौहान एड ने टी बी एवं बीवी हास्य रचना साथ ही देश गीत, चीन पाकिस्तान के लिए महाकाल हैं हम सुनाकर गतिज उर्जा का संचरण किये वाहवाही लूटी।

Advertisement 
Advertisement

सोन साहित्य संगम के राकेश शरण मिश्र ने ,रक्खो  खुद हौसला दिल में वह मंजर भी आयेगा, प्यासे के पास चलकर समंदर भी आयेगा सुनाकर आशा वादी दृष्टिकोण को इंगित किया। सुधाकर पांडेय स्वदेश प्रेम ने,

Advertisement

तिरंगे में सजे अर्थी बजे धुन राष्ट्र गीतों की जनाजा जब मेरा निकले वतन के वास्ते निकले सुनाकर देश भक्ति का संचार किया। सोन संगीत फाउंडेशन सोनभद्र प्रमुख सुशील मिश्रा की गीत प्रस्तुति करण से महफ़िल रौशन हुई जो सीमां के जवान वीर सैनिकों को समर्पित थी।

Advertisement

आभार दयानंद दयालू ने व्यक्त किया आयोजन देर शाम तक चलता रहा। इस अवसर पर ऋषभतिवारी अनीषा चौहान हर्ष चौहान फारुख अली गोपाल मोदनवाल पुरुषोत्तम कुशवाहा ठाकुर मौर्य जयशंकर त्रिपाठी एड, संदीप कुमार शुक्ल एड,  देवानंद पांडेय एड, आदि लोग रहे और लोकभाषा हास्य श्रृंगार ओज राष्ट्र वाद गीत गजल छंद विभिन्न रसों की कविता सुनकर दाद देते रहे।

Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

विकसित उत्तर प्रदेश में प्रौद्योगिकी तकनीक की होगी बड़ी भूमिका -सीजीएम इं. आरके अग्रवाल

HIGHLIGHTS

  • विकसित उत्तर प्रदेश 2047 पर ओबरा के वीआईपी गेस्ट हाउस में हुई संगोष्ठी

ओबरा,सोनभद्र। बीते शनिवार को ओबरा तापीय परियोजना के वी.आई.पी. गेस्ट हाउस में “मुख्यमंत्री के विजन-समर्थ उत्तर प्रदेश, विकसित उत्तर प्रदेश@2047” पर एक महत्वपूर्ण विचार-विमर्श कार्यक्रम का आयोजित हुई।

Advertisement

इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने हेतु समाज के विभिन्न वर्गों से सुझाव प्राप्त करना और उन्हें नीतिगत कार्ययोजनाओं में सम्मिलित करना था।
इस अवसर पर प्रबुद्धजनो में रामकृष्ण चतुर्वेदी, सेवानिवृत्त आई0पी0एस0, लखनऊ तथा डॉ. राकेश बाबू गौतम, प्राध्यापक, नारायण दत्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, अयोध्या की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Advertisment

कार्यक्रम में सभा के दौरान ओबरा तापीय परियोजना की तरफ से इं0 आर.के. अग्रवाल, मुख्य महाप्रबंधक ने विचार रखा कि विकसित उत्तर प्रदेश में प्रौद्योगिकी तकनीक की बड़ी भूमिका होगी।
अलावा इसके इं0 एस.के. सिंघल, महाप्रबंधक (सी) तथा इं0 ए.के. राय, अधीक्षण अभियन्ता (सिविल) के साथ अन्य अधिकारियों / कर्मचारियों ने सहभागिता की। जनपद प्रशासन से जिला अर्थ एवं

Advertisement

सांख्याधिकारी, जिला पर्यटन अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण तथा श्रम विभाग से सहायक श्रमायुक्त एवं श्रम प्रवर्तन अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त ओबरा परियोजना, हिण्डाल्को तथा अन्य समीपवर्ती उद्योगों के श्रमिक संगठनों एवं प्रतिनिधियों ने भी सक्रिय भागीदारी की।

कार्यक्रम के दौरान “विजन 2047” एवं “सोनभद्र पर्यटन विकास” से संबंधित क्लिपिंग्स प्रदर्शित की गईं, जिन पर विस्तार से चर्चा हुई। प्रतिभागियों ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, उद्योग, ऊर्जा, श्रमिक कल्याण एवं पर्यटन विकास जैसे क्षेत्रों में संतुलित और दीर्घकालिक नीतियों की आवश्यकता पर बल दिया।

Advertisement 

श्रमिक संगठनों ने विशेष रूप से “विजन 2047” को सफलतापूर्वक लागू करने हेतु कई रचनात्मक और व्यावहारिक सुझाव प्रस्तुत किए। सरकार का यह महत्वाकांक्षी मिशन “विजन 2047” प्रदेश को आत्मनिर्भर, औद्योगिक रूप से सशक्त, सामाजिक रूप से न्यायपूर्ण और समावेशी विकास की दिशा में अग्रसर करने का संकल्प है।

Advertisement

इस पहल के माध्यम से समाज के प्रत्येक वर्ग को राज्य की विकास यात्रा में सहभागी बनाना ही मुख्य उद्देश्य है। पूरे कार्यक्रम का सुव्यवस्थित संचालन ओबरा परियोजना के अब्दुल निशात, अधीक्षण अभियन्ता, मार्गदर्शन अनुराग मिश्रा ने किया। प्रतिभागियों ने इस आयोजन को अत्यंत सार्थक और प्रभावी बताया तथा भविष्य में भी ऐसे संवादात्मक कार्यक्रमों की निरंतरता बनाए रखने पर बल दिया।

Advertisment
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement
Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें