आगरा में आयोजित होगा होम्योपैथिक डाक्टरों का महाकुंभ
आगरा में आयोजित राष्ट्रीय मेडिकल सेमिनार में सोनभद्र जिले होम्योपैथिक चिकित्सक करेंगे प्रतिभाग
सोनभद्र। आइडियल होम्योपैथिक वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा आगामी 10 एवं 11 जनवरी 2026 को आचार्य शांति सागर सभागार हरिपर्वत आगरा उत्तर प्रदेश में प्रस्तावित संगठन के द्वितीय अखिल भारतीय होमियोपैथिक मेडिकल सेमिनार (स्वास्थ्य संगोष्ठी) का आयोजन होना है।
Advertisement
जिसमें देशभर के होम्योपैथिक चिकित्सकों द्वारा प्रस्तुत किए जाने वाले विषय शोधपत्र, कैंसर जैसे असाध्य रोग आदि पर चर्चा की जाएगी।
Advertisement
इस राष्ट्रीय सेमिनार में वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. कुसुमाकर श्रीवास्तव, डॉ. चंद्रभूषण देव पांडे, डॉ. आनंद नारायण, डॉ. रविशंकर मिश्रा प्रतिभाग कर सोनभद्र जिले का नेतृत्व करेंगे।
सपा विधायक व कद्दावर नेता विजय सिंह गोंड का निधन, लखनऊ में लंबे समय से चल रहा था इलाज
सोनभद्र। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और दुद्धी विधायक विजय सिंह गोंड का लखनऊ के एसजीपीजीआई में इलाज के दौरान निधन हो गया। उनके निधन की पुष्टि विधानसभा अध्यक्ष अवधनारायण यादव ने की। लंबे समय से बीमार चल रहे विजय सिंह गोंड की दोनों किडनी खराब हो गई थी, जिसके चलते उन्हें एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था।
आदिवासी समाज की आवाज बुलंद करने वाले अग्रणी नेताओं में शुमार थे प्रदेश की 403वीं अंतिम विधान सभा सीट दुद्धी के आदिवासी राजनीति के ‘पितामह’ कहे जाने वाले गोंड के निधन से पूरे सोनभद्र और आस-पास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। विजय सिंह गोंड आदिवासी समाज की आवाज बुलंद करने वाले अग्रणी नेताओं में शुमार थे
Advertisement
क्रांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधानसभा चुनाव में मिली थी जीत दुद्धी और ओबरा विधानसभा को अनुसूचित जनजाति सीट घोषित कराने के लिए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट तक लड़ाई लड़ी। वनवासी सेवा आश्रम में मात्र 200 रुपये मासिक मानदेय पर कार्यरत रहते हुए उन्होंने 1979 में कांग्रेस के टिकट पर पहली बार विधानसभा चुनाव जीता। इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा
Advertisement
आठ बार रहे विधानसभा के सदस्य 1989 में अपने राजनीतिक गुरु रामप्यारे पनिका को हराकर उन्होंने आदिवासी राजनीति में नया अध्याय लिख दिया। विभिन्न दलों से होते हुए वे आठ बार विधानसभा के सदस्य रहे और प्रदेश की राजनीति में आदिवासी हितों को नई पहचान दिलाई। गोंड ने सदन में आदिवासी समाज के अधिकारों को मजबूती से उठाया और उन्हें मुख्यधारा में लाने का उल्लेखनीय प्रयास किया। विजय सिंह गोंड के निधन से राजनीतिक, सामाजिक और आदिवासी समुदाय में गहरा शोक व्याप्त है। नेता, कार्यकर्ता और समर्थक उनके निधन को अपूरणीय क्षति मान रहे हैं।
सोनभद्र। जिले में कोहरे और शीतलहर के कारण लोगों को गलन से राहत नहीं मिल रही है। बुधवार को भी सुबह से ही सर्द हवाएं चल रही थी, जिससे सुबह लोग गलन से ठिठुरते नजर आए। जिले में सुबह और शाम पड़ रही कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है।
जिले में कोहरे शीतलहर का कहर जारी है। बुधवार को सुबह आठ बजे तक कोहरा छाया रहा और सर्द हवाएं चलती रही। इससे सुबह के समय तापमान में गिरावट के कारण गलन अधिक रही। मौसम विभाग के प्रेक्षक राजन सिंह के अनुसार बुधवार को अधिकतम तापमान 17.2 और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री दर्ज किया गया।
Advertisement
जबकि मंगलवार को अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 15.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री तथा रविवार को अधिकतम तापमान 18.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11.6 डिग्री दर्ज किया गया। बुधवार की दोपहर 11 बजे तक आसमान में बादल छाए रहे और धुंध रही। सही सर्द हवा के कारण गलन अधिक रही।
Advertisement
इससे सुबह के समय ठंड के कारण लोगों को ठिठुरते देखा गया। दोपहर 12 बजे धूप निकली लेकिन सर्द हवा के कारण धूप भी नाकाफी साबित हो रही थी। शाम को सूरज ढलने के बाद ही सर्द हवा के कारण गलन फिर बढ़ने लगी। गलन बढ़ने के कारण शाम के समय लोग अपने आवश्यक कामकाज निबटाकर अंधेरा होने से पहले ही घरों में पहुंच गए।
Advertisement
सोनांचल में लगातर कोहरे और शीतलहर के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। इसका सीधा असर लोगों की दिनचर्या पर पड़ रहा है। वहीं अत्यधिक ठंड के कारण लोग सर्दी, जुकाम और बुखार से भी पीड़ित हो रहे हैं।
Advertisement
केकराही करमा ब्लाक स्थित माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित कक्षा 09 से 12 तक की शिक्षा ग्रहण करने जा रही स्कूली बालिकाएं इस हाड़कपाती ठंड में रास्ते में अलाव देख अपने को ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेती दिखी।
Advertisement
छात्राओं ने बताया कि विगत दो दिनों से अत्यंत गलन महसूस हो रही है। प्री बोर्ड परीक्षा नजदीक होने के कारण स्कूल जाना अति आवश्यक है। परन्तु कड़ाके की ठंड को देखते हुए प्री बोर्ड परीक्षा टालने एवं 10 जनवरी तक कक्षा 09 से 12 तक के भी छात्र छात्राओं के लिए अवकाश घोषित करने की मांग की है। बुधवार को सुबह 11 बजे तक सूर्य की रोशनी दूर दूर तक नजर नहीं आई।
सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ के चौदहवें दिन बुधवार को लेदर बाल क्रिकेट मैच का पहला मुकाबला चोपन और ओबरा के बीच खेला गया। परियोजना निदेशक श्रवण कुमार राय व जिला संघ चालक हर्ष अग्रवाल के टास कराकर मैच का शुभारंभ किया।
Advertisement
ओबरा की टीम आसानी से मैच जीतकर अगले चक्र में प्रवेश किया। चोपन की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.5 ओवर में 10 विकेट खोकर शानदार 173 रनों का स्कोर खड़ा किया। चोपन की तरफ से रबी ने 48 रनों का योगदान दिया।
Advertisement
वहीं कृष्णकांत ने 25 रन बनाकर अपनी टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। ओबरा की तरफ से शुभम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में दो विकेट चटकाए।
Advertisement
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओबरा की टीम ने 18 ओवर में आठ विकेट से इस मैच को जीत लिया। आफताब ने 56 रनों की पारी खेली। वहीं आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले खिलाडी फैजल ने 91 रनों की पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाकर इस टूनामेंट के आगामी मैचों में अपनी जगह पक्की कर ली। बभनी स्थानीय क्षेत्र के जौराही गांव में 11वें अंतरराज्यीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
Advertisement
बुधवार को खेल को शुभारंभ अनुसूचित जाति और जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष तथा दर्जा प्राप्त मंत्री जीत सिंह खरवार ने फीता काटकर किया। इस दौरान बभनी की टीम ने उद्घाटन मैच जीता। जीत सिंह खरवार ने पिच पर पहुंचकर बल्लेबाजी भी की और विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर टूर्नामेंट का शुभारंभकिया। टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें भाग लेंगी।
Advertisement
यह प्रतियोगिता 15 दिनों तक चलेगी, जिसमें छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर प्रदेश की टीमें अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी। क्षेत्रीय टीमें भी इसमें हिस्सा ले रही हैं। उद्घाटन मैच बभनी और गोहड़ा की टीमों के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बभनी ने 155 रन बनाए।
Advertisement
जवाब में गोहड़ा की टीम 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 111 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस तरह बभनी ने गोहड़ा टीम को 45 रनों से हरा दिया। इस मौके पर डा. व्यास चन्द्र विश्वकर्मा और जौराही क्रिकेट क्लब के हीरा सिंह, राजेश, सुभाष, राम प्रकाश, रामसागर, राकेश, डा. अजय कुमार, प्रभु नारायण आदि रहे।
दहेज प्रताड़ना के आरोप में पांच लोगों पर हुआ मुकदमा दर्ज
बभनी, सोनभद्र। बुधवार को स्थानीय थाना पुलिस ने दहेज प्रताड़ना में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पीडित महिला की तहरीर पर की है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
Advertisement
पीड़िता उषा देवी पुत्री रामनन्दन निवासी रन्नू थाना दुद्धी ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष ने दहेज की मांग को लेकर उन्हें लगातार मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। सभी आरोपित एकजुट होकर उनके साथ मारपीट और पैसे की मांग करते थे। घटना स्थल ग्राम पोखरा थाना बभनी का बताया गया है।पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर ससुर रामदेव पुत्र मथुरा, पति लवकुश पुत्र राजदेव, सास यशोदा देवी पत्नी राजदेव निवासी पोखरा और जीजा अजय पुत्र शिवपूजन तूरुडीह थाना दुद्धी और मामा कमलेश पुत्र रघुवीर निवासी कुदरी थाना दुद्धी के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही
Advertisement
पुलिस ने पीडिता की तहरीर पर ससुर रामदेव पुत्र मथुरा, पति लवकुश पुत्र राजदेव, सास यशोदा देवी पत्नी राजदेव निवासी पोखरा और जीजा अजय पुत्र शिवपूजन तूरुडीह थाना दुद्धी और मामा कमलेश पुत्र रघुवीर निवासी कुदरी थाना दुद्धी के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। प्रभारी निरीक्षक कमलेश पाल का कहना है कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही
जनता दर्शन के माध्यम से पुलिस-जन संवाद मजबूत—एसपी ने दिए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश
Advertisement
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा पुलिस कार्यालय में बुधवार को आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याओं एवं शिकायतों को गंभीरता, संवेदनशीलता एवं धैर्यपूर्वक सुना गया।
Advertisement
जनता दर्शन में उपस्थित फरियादियों द्वारा भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, मारपीट, गुमशुदगी, धोखाधड़ी सहित अन्य पुलिस संबंधी समस्याओं से पुलिस अधीक्षक सोनभद्र को अवगत कराया गया।
Advertisement
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा प्रत्येक फरियादी की समस्या को व्यक्तिगत रूप से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
Advertisement
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र ने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से निर्देशित किया कि जनता की शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं कानून के दायरे में किया जाए तथा किसी भी फरियादी को अनावश्यक रूप से परेशान न किया जाए।
साथ ही यह भी निर्देश दिए गए कि जिन प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही अपेक्षित है, उनमें तत्काल प्रभाव से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
Advertisement
जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से आमजन की समस्याओं को सीधे सुनकर समाधान करने का उद्देश्य पुलिस-जन संवाद को मजबूत करना एवं आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को और अधिक सुदृढ़ करना है। जनता दर्शन के दौरान संबंधित पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में पैदल गश्त, संदिग्धों से पूछताछ व सघन वाहन चेकिंग
सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) एवं क्षेत्राधिकारी नगर के साथ पर्याप्त पुलिस बल के साथ थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में पैदल गश्त किया गया। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख बाजारों, चौराहों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों एवं संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति सुनिश्चित की गई।
पैदल गश्त के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई तथा आने-जाने वाले वाहनों की सघन चेकिंग कराई गई। वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन न करने वालों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए तथा संदिग्ध गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि रखी गई। इस दौरान आमजन से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को भी सुना गया।
Advertisement
पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि क्षेत्र में निरंतर गश्त एवं चेकिंग अभियान चलाकर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण रखा जाए। महिला एवं बालिका सुरक्षा, मिशन शक्ति के प्रभावी क्रियान्वयन, रात्रि गश्त, संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी तथा कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने पर विशेष बल दिया गया।
Advertisement
पैदल गश्त के दौरान पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा आमजन से अपील की गई कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें तथा कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।
Advertisement
पुलिस की इस सक्रिय कार्यवाही से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल एवं आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है। उक्त पैदल गश्त एवं चेकिंग अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय), क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी रॉबर्ट्सगंज सहित पर्याप्त पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
अदालतों में लंबित किन्तु सुलह की संभावना है तो मध्यस्थता अभियान बनेगा वरदान- शैलेंद्र यादव
सोनभद्र। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार 1 से 31 जनवरी 2026 तक पूरे देश में “राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान” चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य अदालतों में लंबित मामलों को, जिनमें सुलह की संभावना है,
Advertisement
मध्यस्थता (mediation) के ज़रिए सुलझाना है; यह अभियान NALSA, UPSLSA और सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के तत्वावधान में है और इसमें अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव सोनभद्र भी शामिल हैं, ताकि मुकदमों का जल्दी निपटारा हो सके।
जानिए क्या है राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान सोनभद्र। राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान (National Mediation Campaign)। 01 जनवरी 2026 से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा। आयोजक है राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA), उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण (UPSLSA) और सर्वोच्च न्यायालय की मीडिएशन एवं कंसीलियेशन प्रोजेक्ट कमेटी।
डालसाउद्देश्य: अदालतों में ऐसे मामले जिनमें सुलह की प्रबल संभावना है, उन्हें मध्यस्थता द्वारा निपटाना। अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के नेतृत्व में आयोजित इस अभियान का मुख्य बिंदु यह है कि, न्यायालयों पर बोझ कम करने और विवादों को आपसी सहमति से सुलझाने पर केंद्रित रहे।
Advertisement
राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम, 1987 के तहत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (DLSA) का गठन किया जाता है, जिसके अध्यक्ष जनपद न्यायाधीश होते हैं।
सोनभद्र में भी 2026 के जनवरी महीने में यह विशेष अभियान चल रहा है, जो लोगों को अदालती मामलों को मध्यस्थता से सुलझाने के लिए ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश शैलेंद्र यादव द्वारा प्रोत्साहित किया जा रहा है।
Advertisement
जानकारी देते हुए श्री यादव ने बताया कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के आदेशानुसार 01 जनवरी 2026 से दिनांक 31 जनवरी 2026 तक “राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान” चलाया जा रहा है।
Advertisement
सौहार्द संरक्षण, इस तरह के मुकदमों का होगा, शीघ्र विवाद निपटारा सोनभद्र। ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण सोनभद्र सचिव/अपर जनपद न्यायाधीश शैलेंद्र यादव ने कहा कि राष्ट्रीय मध्यस्थता अभियान का उद्देश्य लंबित मुकदमों का शीघ्र और सौहार्दपूर्ण निस्तारण है।
Advertisement
जिससे न्यायिक बोझ भी घटे और समाज में शांति का वातावरण कायम हो। इस अभियान वैवाहिक विवाद के मामले, दुर्घटना दावे के मामले, घरेलू हिंसा के मामले, चेक बाउन्स के मामले, वाणिज्यिक विवाद के मामले, सेवा विवाद के मामले, शमनीय आपराधिक मामले,
Advertisement
उपभोक्ता विवाद के मामले, ऋण वसूली के मामले, सम्पत्ति के बंटवारे से संबंधित मामले, बेदखली से संबंधित मामले, भूमि अधिग्रहण के मामले एवं अन्य उपयुक्त दीवानी मामलों को चिन्हित कर उनका निस्तारण किया जाना है। आम जनमानस उक्त अभियान का लाभ उठाकर संबंधित न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर अपने मामले को चिन्हित कर मध्यस्थता के माध्यम से निस्तारण करवा सकते हैं।
Advertisement
उपरोक्त के संबंध में 06.जनवरी 2026 को अपर जनपद न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के विश्राम कक्ष में समस्त न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं जज मीडिएटर्स, जनपद न्यायालय सोनभद्र की एक आवश्यक बैठक की गई।
Advertisement
उक्त बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारीगण से अपेक्षा की गई कि वह इस अभियान के तहत मध्यस्थता के माध्यम से अधिक से अधिक मामलों का निस्तारण करने का प्रयास करें तथा अवकाश के दिन भी मध्यस्थता का कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया, जिसपर सभी द्वारा अपनी पूर्ण सहमति व्यक्त की गयी एवं अपने कार्य को पूरी निष्ठा से पूरा करने की बात कही गयी।
सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने किया विरोध प्रदर्शन
प्रधानमंत्री नामित ज्ञापन जिलाधिकारी / प्रतिनिधि को दे कर बुलंद की आवाज़
सोनभद्र। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदेश व्यापी एक दिवासी विरोध प्रदर्शन मगलवार को करते हुए प्रधानमंत्री नामित ज्ञापन जिलाधिकारी / प्रतिनिधि को दिया गया।
यूनियन जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन में कहा गया है कि भारत सरकार द्वारा 8वें वेतन आयोग के गठन हेतु जारी दिनांक 03.11.2025 के नोटिफिकेशन में पेंशन पुनरीक्षण एवं अन्य पेंशनरी लागो को सम्मिलित नहीं किया गया है, जो कर्मचारियों और पेंशनरों के साथ अन्याय है।
AdvertisementAdvertisement
ज्ञापन में मांग की गई है कि वित्त विधेयक 2025 में पेंशनरों में तिथि के आधार पर विभेद पैदा करने वाले अंश को हटाया जाए, केन्द्रीय आठवें वेतन आयोग के गठन के बारे में जारी नोटिफिकेशन के टर्म्स
Advertisement
ऑफ़ रेफरेंसेस में पेंशन पुनरीक्षण एवं अन्य पेंशनरी लामों को सम्मिलित किया जाए, और पेंशन को गैर अंशदायी और गैर वित्त पोषित बताये जाने वाले क्लॉज सं०- (एफ-3) को हटाया जाए।
Advertisement
इस मौके पर जिला अध्यक्ष विमलेश, विनोद, अमित कुमार, संजय, गुरु प्रसाद, आशुतोष, आलोक मिथिलेश कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।
बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
Advertisement jayaprabha homeo Sadan
सोनभद्र। बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत महिला कल्याण विभाग द्वारा नन्हकूराम इंटर कॉलेज, नन्हकूराम महाविद्यालय, आर०पी०पी०जी० कॉलेज, एस०आर० इंटर कॉलेज, एस०आर ० कॉलेज ऑफ फार्मेसी घोरावल सोनभद्र में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Advertisement
इस कार्यक्रम में शिवद्वार मंदिर, बरैली, गौरी शंकर राबर्ट्सगंज मंदिर परिसर के पुजारी को बाल विवाह ना होने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर लोगों को बाल विवाह रोकने के लिए हेल्पलाइन नंबर का उपयोग करने और तुरंत पुलिस को सूचित करने के लिए सुझाव दिया गया।
Advertisement
पुजारियों ने आश्वासन दिया कि वे मंदिर परिषद में बाल विवाह रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करेंगे और मंदिर परिसर में बाल विवाह का बैनर ग्लो साइन बोर्ड लगाएंगे।
Advertisement
इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को बाल विवाह के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया गया और उन्हें बाल विवाह रोकने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान विद्यालय उप प्रबंधक अमित चौबे, साधना मिश्रा, दीपिका सिंह रोमी पाठक आदि लोग मौजूद रहे।