सोनभद्र की बेटी प्रिया एवरेस्ट पर फहराना चाहती है तिरंगा झंडा

संघर्षों ने प्रिया के हौसले को फौलादी बनाया।

उo प्रo सरकार के रानी लक्ष्मीबाई सम्मान से विभूषित हो चुकी है प्रिया

हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)

सोनभद्र। चोपन निवासी पर्वतारोही प्रिया इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में है। क्योंकि वह इस समय विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर चढ़ने की तैयारी कर रही है।
प्रिया के जीवन के तमाम झंझावात मुश्किलो ने उसके फौलादी इरादों के सामने घुटने टेक चुके हैं।

प्रिया की कहानी दूसरों को प्रेरणा देने वाली है।
चोपन की समाजसेवी, पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन माधुरी देवी की दत्तक पुत्री प्रिया की प्राथमिक शिक्षा दीक्षा चोपन में ही हुई। उसकी इच्छा एक पर्वतारोही बनने की थी और इसी ख्वाब को दिल में सजोये वह दिल्ली पहुंची। वहां उसको कोई जानने वाला नहीं था ,न ही कोई रिश्तेदार जो उसे शरण देता,जब वह दिल्ली पहुंची तब उसके पास मात्र 20 रुपये बचे थे , इसके अलावा उसके साथ था उसका एवरेस्ट फतह का सपना जो उसके जीने का आधार बन गया था, वह सोनभद्र के मस्तक पर तिलक लगाना चाहती थी।
परिस्थितियां उसकी रोज परीक्षा ले रही थी, पहले वह पेट भरने की व्यवस्था बनाये, यह चुनौती भी उसके सामने विकराल रूप धारण कर चुकी थी । प्रिया ने भी हिम्मत नहीं हारी और धीरे- धीरे सामान्य जीवन में लौटने लगी। कुछ सुधी लोगों के सहयोग से उसने देहरादून में पर्वतारोही प्रशिक्षण भी प्राप्त कर लिया। कुछ और चोटियों पर भी उसने तिरँगा लहराया, लेकिन उसका ख्वाब अभी भी दूर था। अपने सपने को साकार करने में जुट गई। स्वतंत्र साहनी उसका मनोबल बढाते रहे।

वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उसे रानी लक्ष्मीबाई वीरता सम्मान से नवाजते हुए कहा कि-” प्रिया एक नजीर बनेगी उन लड़कियों के लिए जो कुछ करना चाहती हैं। अभावों के बीच कैसे बढ़ा जा सकता है? यह उदाहरण प्रिया ने प्रस्तुत कर दिया है।
प्रिया को कड़ी और महंगी ट्रेनिंग की जरूरत है, तभी वह एवरेस्ट पर तिरँगा फहरा पाएगी । उसे जनपदवासियों के आशीर्वाद जिला प्रशासन, उत्तर प्रदेश शासन का सहयोग की जरूरत है, ताकि वह एवरेस्ट पर तिरंगा फहरा कर अपने जनपद का नाम रोशन कर सकें।

लोकतंत्र सेनानी योगेश शुक्ल को किया याद

पुण्यतिथि पर हुआ काब्य गोष्ठी का आयोजन

हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)

सोंनभद्र, रॉबर्ट्सगंज। रविवार को लोकतंत्र सेनानी समाजसेवी पत्रकार साहित्यकार सोन साहित्य संगम सोनभद्र के संस्थापक निदेशक स्वर्गीय योगेश शुक्ला उर्फ योगेश शेखर जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर उनके निज आवास “योगीताश्रम” पर रविवार को दोपहर 12:00 बजे से श्रद्धाजंलि सभा एवं काब्य गोष्ठी का आयोजन सोन साहित्य संगम के तत्वाधान में कराया गया। जिसकी अध्यक्षता संत कीनाराम महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 गोपाल सिंह ने किया एवम संचालन सोन साहित्य संगम के संयोजक अधिवक्ता राकेश शरण मिश्र ने किया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मधुरिमा के निदेशक अजय शेखर उपस्थित थे। इसके अतरिक्त विशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ साहित्यकार कथाकार रामनाथ शिवेंद्र, जगदीश पंथी, सुशील राही उपस्थित थे।कार्यक्रम के प्रारम्भ में आये हुए अतिथियों द्वारा योगेश शुक्ल जी के चित्र पर द्वीप प्रज्ज्वलित एवम पुष्प अर्पित करके किया गया। इसके बाद कवि सरोज सिंह द्वारा माँ सरस्वती वंदना गा कर काब्य गोष्ठी की विधिवत शुरुआत की गई। तत्पश्चात योगेश शुक्ल के पुत्रों द्वारा मुख्य अतिथि अजय शेखर जी का योगेश जी की स्मृति में अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

इसके बाद उपस्थित कवियों में मुख्य रूप से जगदीश पंथी सुशील राही, रचना तिवारी,प्रदुम्न तिवारी,अशोक तिवारी, राकेश शरण मिश्र ने अपने सुंदर काब्यपाठ से उपस्थित श्रोताओं को काब्य रस में सराबोर कर दिया। वही मुख्य अतिथि अजय शेखर ने योगेश शुक्ला के साथ बिताए गए समय को याद करते हुए उन्हें विशाल ब्यक्तित्व का स्वामी बताया। विशिष्ट अतिथि रामनाथ शिवेन्द्र ने कहा कि योगेश जी पूर्ण मनुष्य थे और उन्हें शब्दो मे या कविताओं में नही बांधा जा सकता।

विंध्य संस्कृति शोध समिति के निदेशक दीपक केसरवानी ने कहा कि विंध्य रत्न से सम्मानित योगेश जी के बारे में कुछ भी कहना सूरज की दिया दिखाने के बराबर होगा। इसके अतिरिक्त कृष्ण मुरारी गुप्ता, हिदायत उल्ला खान, शशांक शेखर कात्यायन ने भी अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें महान समाज सेवी,बेमिसाल ब्यक्तित्व का स्वामी बताया। कार्यक्रम में रामदेव मौर्य,जितेंद्र सिंह,अजय पांडे रामकुमार शर्मा,हिदायतुल्ला,राम जग मौर्य,जितेंद्र सिंह,राकेश अरीमर्दन,शैलेश कुमार सिंह, पंकज कुमार सिंह, मनीष पांडे एवम नगर के अनेकों संभ्रांत लोग उपस्थित थे।

8 सूत्री मांगो को लेकर हुई बैठक

रॉबर्टसगंज, सोनभद्र। मानदेय एवम विकास निधि संघ सोनभद्र द्वारा नई बाजार स्थिति दंगल प्रांगण में सोमवार को 8 सूत्री मांगो को लेकर बैठक की गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संघ के जिलाध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला रहे एवम विशिष्ट अतिथि के रुप में चंद्रभान सिंह, नंद कुमार एवम रामसेवक सिंह रहे।
बैठक में संघ द्वारा बिडीसी के लिए किए जा रहे 8 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा हुई। अयोजित बैठक में संतोष कुमार, यशवंत सिंह, बलवंत सिंह मौर्य, प्रेम चन्द्र गुप्ता, संदीप कुमार मौर्य, दिनेश कुमार गुप्ता, अजय कुमार पनिका, श्यामा नंद सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री ने किया ब्रह्म बाबा का दर्शन

• नगर के सबसे प्राचीन मंदिर ब्रह्म बाबा का हुआ भव्य श्रृंगार, भक्तों ने ग्रहण किया भंडारे का प्रसाद।

• आयोजन में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री एवं सोनभद्र प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी का हुआ आगमन।

• प्रभारी मंत्री ने कहा जनपद सोनभद्र ऐतिहासिक धार्मिक, सांस्कृतिक स्थलो की पूर्ण भूमि रही है।

मंदिर में दर्शन करते बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री एवं सोनभद्र प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी

हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)

रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज के सबसे प्राचीन ब्रह्म बाबा मंदिर में ब्रह्म बाबा मंदिर जीर्णोद्धार समिति द्वारा रविवार अनंत चतुर्दशी के दिन ब्रह्म बाबा का भव्य श्रृंगार एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

भंडारे का प्रसाद ग्रहण करते अतिथि गण।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री मंत्री एवं सोनभद्र प्रभारी मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी का आगमन हुआ। मंत्री ने मंदिर में पूजन- अर्चन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। और अपने वक्तव्य में कहा कि जनपद सोनभद्र ऐतिहासिक,धार्मिक, सांस्कृतिक की पूर्ण भूमि रही है और नगर में लंबे समय से चल रहे राम चरितमानस नवाह पाठ महायज्ञ समिति द्वारा रामचरितमानस नवाह पाठ का अयोजन हमारी धार्मिक आस्था को पुष्ट करता है।
वही आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे सदर विधायक भूपेश चौबे एवं भाजपा जिलाध्यक्ष अजीत चौबे ने मंदिर में पूजन अर्चन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और अपना विचार व्यक्त किया।

ज्ञातव्य हो कि सर्वप्रथम प्रातः बेला में मंदिर के पुजारी अक्षैबर नाथ शुक्ल द्वारा ब्रह्म बाबा का भव्य सिंगार कर पूजन अर्चन किया गया और दोपहर 12:00 बजे से 4:00 बजे तक मंदिर के सामने जयप्रभा मंडपम में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भक्तों ने काफी संख्या में मंदिर में आकर पूजन अर्चन किया और भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।

मंदिर में पूजन करते समिति के महामंत्री सुशील पाठक

आयोजित कार्यक्रम में ब्रह्म बाबा मंदिर जीर्णोद्धार समिति के अध्यक्ष सुधीर शरण राय, समिति के महामंत्री सुशील पाठक, आरटीएस क्लब के संरक्षक डॉक्टर कुसुमाकर श्रीवास्तव आरटीएस क्लब के अध्यक्ष प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी गुप्ता, एडवोकेट प्रभाकर श्रीवास्तव, समाजसेवी राकेश तिवारी, विंध्य संस्कृति शोध समिति के निदेशक दीपक कुमार केसरवानी, चंचल थरड, ध्रुव कांत द्विवेदी, रविंद्र केसरी, जिला संघ संचालक हर्ष अग्रवाल, संतोष पटेल, राजकुमार केशरी, शुधाकर दुबे,मोंटी थरड, सुमित सोनी, प्रशांत शुक्ला,बल्ली अग्रहरी सहित आदि भक्तगण उपस्थित रहे।

जिला फुटबॉल एसोसिएशन सोनभद्र की बैठक हुई संपन्न

श्याम पाठक

ओबरा, सोनभद्र । जिला फुटबॉल एसोसिएशन की बैठक ओबरा स्थित गैस गोदाम रोड सूरज भवन कार्यालय पर सभी पदाधिकारियों के साथ संपन्न हुई इस बैठक में जिला फुटबॉल संघ के सचिव मोहम्मद अहमद खान नूर ने बताया कि आगामी 26 सितंबर 2021 को जिला फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा जिला फुटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन ओबरा स्थित डाॅ०भीमराव अंबेडकर स्टेडियम मे किया जायेगा। जिसमें जिले की समस्त टीमों को प्रतिभाग करने का मौका दिया जाएगा । बैठक में एसोसिएशन के सदस्यों को मनोनयन पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर उपस्थित सदस्यों ने अपने- अपने विचार एसोसिएशन के सदस्यों के बीच रखे। अयोजित बैठक में एसोसिएशन के हाजी नूरूउद्दीन खान, शिव शंकर एडवोकेट ,अनिल तिवारी, श्याम जी पाठक ,जय शंकर भारद्वाज, मुकेश तिवारी, पी एस सरोज, वाहिद हुसैन, मुजफ्फर अली, अरुण कुमार सिंह, अरविंद कुमार यादव ,सुजीत कुमार, आफताब अहमद ,जितेंद्र शुक्ला, जवाहर अग्रहरी सहित आदि सदस्य उपस्थित रहे ।

खेत समतलीकरण का फर्जी भुगतान कराने पर प्रधान के खिलाप ग्रामीणों ने दिया शिकायत पत्र

समतलीकरण का फर्जी भुगतान कराने पर खजुरौल के ग्राम प्रधान के खिलाप शिकायत पत्र शनिवार को थाना घोरावल मे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर संतोष सिंह व अन्य ग्रामीणों के द्वारा दिया गया।

सर्वेश श्रीवास्तव

घोरावल, सोनभद्र। यू कहें तो मनरेगा योजना घोटाला मामले में विकास खण्ड घोरावल का नाम प्रदेश स्तर पर काफी चर्चित रहा है। उसी क्रम में ग्राम पंचायत खजुरौल में नव निर्वाचित ग्राम प्रधान पर खेत समतलीकरण का फर्जी भुगतान करा लेने की शिकायत, थाना घोरावल मे सम्पूर्ण समाधान दिवस पर संतोष सिंह व अन्य ग्रामीणों के द्वारा की गई। शिकायत पत्र में चार लोगों के खेत का समतलीकरण कागज पर दिखाया गया हैं जिसमें काश्तकार विमलेश ओझा, भुनेश्वर ओझा, रामप्यारे व बबुदंर शामिल है, शिकायतकर्तोओ ने आरोप लगाया गया है कि बिना कार्य किए ही अपने चहेतों के नाम जाॅबकार्ड मे चढाकर व धन बैंक खाते में डालकर धन उगाही किया गया है व सरकारी भुगतान करा लिया गया है। ग्रामीणों ने लिखित शिकायत मे लिखा है कि इन चार लोगों के किसी भी खेत का कोई समतलीकरण नहीं किया गया है। इस संबंध में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर ग्रामीण संतोष सिंह, त्रिलोकी सिंह, अमरनाथ ने मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार, मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र, जिला पंचायत राज अधिकारी सोनभद्र, खण्ड विकास अधिकारी घोरावल, पंचायत राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ से गांव की उक्त संपूर्ण कार्य की जांच कराने की मांग की गई है।

सीएम योगी ने रखा रिपोर्ट कार्ड, बोले- उत्तर प्रदेश में बेटियों को त्वरित न्याय मिलता है ; दुनिया में बदली UP की पहचान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार को साढ़े चार साल पूरे हो चुके हैं। अब विधान सभा चुनाव नजदीक है। लिहाजा योगी सरकार का रिपोर्ट कार्ड भी जनता के सामने पेश है। लखनऊ में आज (रविवार को) सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके पिछले साढ़े चार साल की अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखा।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश के पीएम मोदी जी के आभारी हैं, जिनके मार्गदर्शन में आज हमारी सरकार सफलतापूर्वक साढ़े चार साल का कार्यकाल पूरा कर रही है। यूपी में सुरक्षा और सुशासन की दृष्टि से हमारी सरकार ने बहुत काम किए। यूपी का परसेप्शन देश और दुनिया में बदला है। सरकार और संगठन के सामूहिक प्रयास से काम किए गए इस सरकार की सफलता में केंद्रीय नेतृत्व के निरंतर सहयोग की बहुत बड़ी भूमिका रही।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी के इतिहास में ये एक स्मरणीय कार्यकाल माना जाएगा। ये वही यूपी है जहां माफिया सत्ता के करीब रहते थे। 2012-17 के दौरान पिछली सरकार में हर तीसरे चौथे दिन दंगा होता था लेकिन हमारी सरकार में एक भी दंगा नहीं हुआ। अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई। अपराधियों के अवैध निर्माण को भी गिराया गया। अवैध रूप से बनाई गई 1,866 करोड़ रुपये की संपत्तियों को ध्वस्त और जब्त किया गया।

उन्होंने आगे कहा कि पहले सीएम अपने आवास बनाने के लिए बनते थे। खुद के लिए हवेली और मकान बनाने में मुकाबला होता था। हम लोगों ने अपने आवास नहीं बनाए, गरीबों को 42 लाख आवास दिए हैं। यही सुशासन है।

सीएम योगी ने कहा कि पहले जब कोई आपदा आती थी तो महीनों और सालों लग जाते थे लेकिन गरीबों को मदद नहीं मिलती थी। लेकिन अब तत्काल 24 घंटे में सहायता पहुंचती है। डीडीटी के माध्यम से 5 लाख करोड़ से ज्यादा की धनराशि लाभार्थियों को देने का काम किया। युवाओं को 4.5 लाख सरकारी नौकरियां दी गईं। आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए नौकरी दी गई। पारदर्शी रूप से नौकरी दी गई।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग’ में उत्तर प्रदेश, देश में दूसरे स्थान पर है। जल्द ही हम सभी का प्रदेश पहले पायदान पर होगा। उत्तर प्रदेश, देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है।

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेटियों को त्वरित न्याय मिलता है। 218 नए फास्ट ट्रैक कोर्ट, 81 मजिस्ट्रेट स्तरीय कोर्ट और 81 अपर सेशन कोर्ट की स्थापना हुई है. नए उत्तर प्रदेश में बेटियों को त्वरित न्याय मिलने का पथ सुगम हुआ।

उन्होंने आगे कहा कि अब तक 1.43 लाख पुलिसकर्मियों की भर्तियां हुई हैं। बेहतर पुलिसिंग के लिए चार बड़े शहरों में कमिश्नरेट प्रणाली लाई गई है। 214 नए पुलिस स्टेशन, साइबर पुलिस स्टेशन और साइबर सेल का गठन हुआ है। साथ ही SDRF और SSF का गठन किया गया है। बालिकाओं को ग्रेजुएशन तक मुफ्त शिक्षा दी जा रही है। 1.67 करोड़ मातृशक्ति को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है। सभी 1,535 थानों में महिला हेल्प डेस्क का गठन हुआ।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश ‘एक्सप्रेस प्रदेश’ बनने की ओर अग्रसर है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण इसका बेहतरीन उदाहरण है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश ‘एक्सप्रेस प्रदेश’ बनने की ओर अग्रसर है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का निर्माण इसका बेहतरीन उदाहरण है। अब तक 86 लाख लघु और सीमांत किसानों का 36,000 करोड़ रुपये कर्ज माफ किया गया है। किसानों को मिला ये लाभ, पिछली सरकार की तुलना में 22 गुना ज्यादा है। साल 2017 में प्रदेश की बेरोजगारी दर 17.5% थी, जो मार्च, 2021 में घटकर 4.1% रह गई।

अंबिका सोनी ने पंजाब का CM बनने से किया इनकार, रेस में सुनील जाखड़ समेत ये नाम आगे

• पंजाब कांग्रेस में अभी किसी एक चेहरे पर सहमति नहीं बन पाई है।अंबिका सोनी ने कहा कि कोई सिख चेहरा ही पंजाब का मुख्यमंत्री होना चाहिए।

पंजाब की राजनीति में नहीं आना चाहती- अंबिका सोनी।

राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक
विधायक दल की बैठक की जानकारी मुझे नहीं- कैप्टन

चंडीगढ़: पंजाब के चंड़ीगढ़ में आज कांग्रेस ने विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें सीएम कौन बनेगा इस पर फैसला किया जाएगा। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक, विधायक दल की बैठक का समय बदल दिया गया है और उसे आगे बढ़ा दिया गया है क्योंकि अभी भी किसी एक चेहरे पर सहमति नहीं बन पा रही है। अंबिका सोनी ने सीएम बनने से इनकार कर दिया है। उनका कहना है कि सीएम कोई सिख ही होना चाहिए।

सीएम बनने की रेस में ये नाम आगे

सूत्रों के अनुसार, कल देर रात राहुल गांधी के आवास पर हुई बैठक में अंबिका सोनी ने पंजाब की राजनीति में आने से मना कर दिया। कहा जा रहा है कि सोनिया गांधी के लिफाफे से पंजाब के नए मुख्यमंत्री का नाम निकलेगा। पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सुनील जाखड़ और सुखजिंदर सिंह रंधावा का नाम सीएम पद की रेस में सबसे आगे है।

इस्तीफा देने के बाद क्या बोले कैप्टन?

बता दें कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शनिवार को पंजाब के सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा, ‘मुझे अपमानित किया गया। विधायक दल की बैठक मुझे जानकारी दिए बिना बुलाई गई।

सिद्धू का करूंगा विरोध- कैप्टन

इस्तीफा देने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान के साथ हैं क्या मैं उसको स्वीकार करूंगा? सिद्धू बाजवा के साथ है क्या मैं उसका समर्थन करूंगा? जो आदमी एक मिनिस्ट्री नहीं चला सकता वो राज्य क्या चलाएगा? सिद्धू पंजाब के लिए तबाही साबित होगा। इमरान खान और बाजवा सिद्धू के दोस्त हैं। पाकिस्तान से हर दिन ड्रोन और ग्रेनेड आते हैं. अगर सिद्धू को सीएम बनाया जाता है तो मैं विरोध करूंगा। मेरी अभी किसी पार्टी से कोई बात नहीं हुई है।

अमर शहीद राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह का मनाया गया 164 वा बलिदान दिवस

संस्कृति लाइव संवाददाता, डाला, सोनभद्र। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष पर आदिवासियों और गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तत्वधान में 1857 के अमर शहीद गोंडवाना साम्राज्य के राजा शंकर शाह एवं उनके पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह की 164 वी बलिदान दिवस के अवसर पर पंचायत भवन पनारी में कार्यक्रम का अयोजन किया गया।
सर्वप्रथम कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों ने वीर सपूतों के प्रतिमा पर हल्दी चावल और फूलों से श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके साहस वीरता को याद किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे देवसिंह उईके ने कहा की-” ये दोनों वीर सपूत देश के लिए कुर्बान हो गए मगर माफी नहीं मांगी।

विशिष्ठ अतिथि के रूप में रहे गोगपा के प्रदेश महामंत्री रमाशंकर सिंह गोंड ने अपने वक्तव्य में कहा कि ” ऐसे महान वीर सपूतों से हमे प्रेरणा लेनी चाहिए। भले ही इन दोनों का बलिदान इतिहास के पन्नों पर दर्ज़ न हो लेकिन आदिवासियों के जुबा पर अजर अमर हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय कार्यकरणीअध्यक्ष अशर्फी सिंह परस्ते ने कहा कि-” जिस तरह राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह ने हक, अधिकार दिलाने और भारत को स्वतंत्र कराने के लिए अंग्रेजों द्वारा तोप में बंधकर अपने प्राणों की आहुति दे दी थी, यह त्याग और बलिदान हमारे लिए प्रेरणादायक है। कार्यक्रम का संचालन कर रहे स्वतंत्रता सेनानी के प्रपौत्र ओमप्रकाश सिंह गोंड ने कहा कि-” ऐसे महान शहीदों के साहस वीरता को कभी नहीं भूलना चाहिए।

बलिदान दिवस कार्यक्रम में राजेंद्र टेकाम, अमर शाह खरवार, राजबली गोंड, हीरा लाल मरपची, कैलाश नाथ प्रजापति, रामसिंह गोंड, सहदेव सिंह आयाम, चंद्रिका प्रसाद गोंड, एडवोकेट संतोष भारती, शिक्षक संतोष कुमार मरकाम , ज्योति विश्वकर्मा सहित दर्जनों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

ऐतिहासिक टूर्नामेंट हेतु फुटबॉल एसोसिएशन की जिला इकाई घोषित: दलबीर सिंह सामरा

श्याम पाठक

सोनभद्र। डिस्ट्रिक्ट फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष दलबीर सिंह सामरा ने जिला इकाई की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ से पंजीकृत जिला फुटबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों में जिलाध्यक्ष दलबीर सिंह सामरा, उपाध्यक्ष नूरुद्दीन खान (रॉबर्ट्सगंज),राज सुशील पासवान (ओबरा) और एडवोकेट शिव शंकर (दुद्धी) है ।
संयुक्त सचिव बनाए गए हैं, अनिल कुमार तिवारी (बीना) वाहिद हुसैन (चोपन) प्रदीप पटेल (अनपरा)। कोषाध्यक्ष हैं ओबरा के जय शंकर भारद्वाज। ऑडिटर के पद पर अरुण कुमार सिंह व कोच का दायित्व अरविंद कुमार यादव (एन आई एस मेंबर) निर्वहन करेंगे। तथा कार्यकारिणी सदस्यों में सर्वश्री मुकेश तिवारी, मुजफ्फर अली, सुजीत कुमार, श्याम जी पाठक, महेंद्र प्रसाद, अहमद अली, अहमद रजा राईन, डॉ प्रभा शंकर सरोज, जवाहर अग्रहरी, सैयद वारिस अली, इरशान खान है।
अध्यक्ष दलबीर सिंह सामरा ने कहा कि मुख्य संरक्षक रमेश सिंह, विजय कुमार जैन, राजेश कुमार इंदौलिया और हैदर खान के सानिध्य में शीघ्र ही आयोजित टूर्नामेंट ऐतिहासिक और अविस्मरणीय होगा। उपरोक्त आशय की जानकारी जिला सचिव मोहम्मद अहमद खान नूर ने दी।

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें