वाराणसी। पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश के आयोजकत्व में एवं अयोध्या शोध संस्थान के संयोजन में भारत अध्ययन केन्द्र, काशी हिन्दू विश्वविद्यालय तथा जिला प्रशासन, वाराणसी के सहयोग से कल दिनांक 3 फरवरी को ‘जन-जन के राम थीम पर आधारित रामायण कान्क्लेव का आयोजन किया जा रहा।

कार्यक्रम के इसी श्रृंखला में बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई, उ०प्र० राज्य पुरातत्व विभाग, वाराणसी के संयोजन में गुरुधाम मन्दिर परिसर, वाराणसी में विद्यार्थियों के लिए रामायण के विविध प्रसंग विषयक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें वाराणसी, गाजीपुर, दीनदयाल उपाध्याय नगर, मीरजापुर चन्दौली सहित अन्य जनपदों के लगभग 35 विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों के छात्र छात्राओं ने लगभग 300 से अधिक की संख्या में प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ० सुभाष चन्द्र यादव, क्षेत्रीय पुरातत्व अधिकारी/ नोडल अधिकारी ( रामायण कान्क्लेव 2023 ) ने किया तथा संयोजन सहयोग डॉ0 सुजीत कुमार चौबे एवं प्रशांत राय ने किया। इस अवसर पर विवेक सिंह (संस्थापक एवं निदेशक, ईजी हेल्प संस्था), कोमल सिंह (ट्रस्टी इंजी हेल्प संस्था), शैज खान, पंचबहादुर, कुमार आनन्द पाल, मिथुन पासवान, सरस्वती देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

