
डाला, सोनभद्र। लंगोट बाबा मंदिर से झंडा और घंटा निकालकर झाडियो मे फेके जाने से अल्ट्राटेक के खिलाफ भाजपा व स्थानीय लोगो ने घंटों विरोध प्रदर्शन किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चोपन थाना क्षेत्र के डाला कोठा टोला स्थित अमर पार्वती गुफा से सटे लंगोट बाबा मंदिर के पास सोमवार को डाला कि स्थानीय कंपनी अल्ट्राटेक के कुछ सुरक्षा कर्मचारियों के द्वारा घंटा और झंडा हटाकर झाड़ियों में फेंके जाने के सूचना के बाद स्थानीयो लोगो में उबाल आ गया जिसके बाद मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ स्थानीय लोगो ने मंदिर के पास पहुंच कर विरोध प्रदर्शन करने लगे।

प्रदर्शन कर रहे भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष मनीष तिवारी,संतोष बबलू, ने बताया कि ओबरा डाला रोड के अल्ट्राटेक क्रशर प्लांट के सामने के सदियों से आस्था के केंद्र महादेव मंदिर(लंगोट बाबा,पहलवान बाबा) धाम से भगवा झंडा और घंटी को सड़क के किनारे झाडियो मे फेकने का कार्य अल्ट्राटेक कि गलत नीति है। इस नीति का हम लोग भरपुर विरोध करते रहेगे।वही अल्ट्राटेक से दिनेश यादव ने झण्डा व घण्टा कम्पनी के लोगो द्वारा फेके जाने बात को सिरे से नकार दिया है। बात चीत मे कहा कि गलत अरोप लगाया जा रहा।

प्रदर्शन के दौरान मान्स का रास्ता घंटों तक जाम रहा। इसकी सूचना मिलते ही डाला पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की दोनों पक्षों से बातचीत कर मामले को शांत कराया गया जिसमे बातचीत कर मन्दिर कि पुरानी व्यवस्था बहाल करने की मांग के बाद मामला शांत हुआ । इस मौके पर भाजपा के मण्डल उपाध्यक्ष मनीष तिवारी संतोष बबलू,दिलीप,दिनेश गोंड,दिनेश जैसवाल, अशोक, रवि, अरविंद, राकेश यादव इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित थे। डाला चौकी प्रभारी सुरेश चन्द्र द्विवेदी ने इस मामले पर बताया कि कम्पनी के लोगो द्वारा मरम्मत व नवीनीकरण के लिए कार्य किया जा रहा था। लोगो मे भ्रम से विरोध कि स्थिति हो गयी थी। अब सब सामान्य है।





