रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। शुक्रवार को रॉबर्ट्सगंज स्थित लॉर्ड बुद्धा इंस्टिट्यूट में साईं हॉस्पिटल से आई एक्सपर्ट नर्सिंग की प्रीति, सरिता और संध्या ने इंस्टिट्यूट उपस्थित छात्र- छात्राओं को किडनी, गुर्दा, पेट, लीवर, सिर जैसे तमाम शरीर के अंगों के बारे में जानकारी प्रदान किया।

वही योग गुरु योगी संकटमोचन ने योगा वैलनेस थेरेपी की जानकारी दीया। इस दौरान अर्चना, दुर्गा, संध्या, स्वेता, स्वेच्छा, मोनी, किरण, पूनम, सुनीता, अंजली, कविता, ज्योति, रिया सुप्रिया, कविता निषाद, बृजेश, भागीरथी, मोहम्मद हसन, सौरभ, हर्ष सहित आदि छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।


