हर्षवर्धन केसरवानी (संवाददाता)
रॉबर्ट्सगंज, सोनभद्र। विगत दिनों कश्मीर में जाति और धर्म पूछकर की गई हत्या के विरोध में शनिवार को बजरंग दल के द्वारा देश भर में प्रदर्शन के कार्यक्रम आयोजन किया गया। इसी क्रम में जनपद मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज में बजरंग दल के जिला संयोजक देव आनंद के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के संयुक्त तत्वाधान में विरोध प्रदर्शन यात्रा के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रदर्शन यात्रा दंडैत बाबा मंदिर से प्रारंभ हुआ और स्वर्ण जयंती चौक पर आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला दहन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।
आयोजित प्रदर्शन यात्रा में बजरंग दल के प्रांत संयोजक सत्य प्रताप सिंह ने कहा कि कश्मीर में धर्म आधारित हत्या नहीं रोकी गई तो हिंदू समाज पूरे देश में इसके विरोध में खड़ा हो जाएगा।
वही विश्व हिंदू परिषद के जिला उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र शरण राय ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जाति और धर्म पूछकर कश्मीर में विगत 6 दिनों के भीतर 7 हिंदू भाइयों की हत्या कर दी गई। साथ ही विद्यालय में शिक्षक की भी हत्या हिंदू होने के नाते की जा रही है। और जो घाटी में सामान्य होती स्थिति को बिगाड़ने का प्रयास तथा हिंदू समाज को उकसाने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी विश्व हिंदू परिषद घोर निंदा करता है तथा राष्ट्रपति महोदय से मांग करता है कि धर्म के नाम पर अशांति फैलाने वाले तथा कश्मीर घाटी में सुधरती स्थिति को बाधित करने वाले व हत्यारे आतंकी विचारधारा के लोगों पर कड़ी कार्यवाही करने की आवश्यकता है जिससे कि भविष्य में ये ऐसा दुस्साहस न कर सके।
आयोजित विरोध प्रदर्शन यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के नगर मंत्री राहुल, सूर्यकांत, उपाध्यक्ष जितेंद्र मदन चौबे, नागेश्वर चौबे, नवनेंद्र, गुरु चरण, बजरंग दल के जिला मिलन प्रमुख आयुष, विश्व हिंदू परिषद के जिला मीडिया प्रभारी विनय सिंह, विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अवधेश चौबे, जिला धर्म प्रसार प्रमुख दीपक, बजरंग दल के नगर संयोजक दिनेश, हर्ष, अमन, करण शुभम प्रतीक धीरज अमरजीत बृजेश विनय नरेंद्र सहित आदि विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता गण एवं हिंदू समाज के लोग उपस्थित रहे।

