HIGHLIGHTS
- समाधान दिवस सम्भव का आयोजन
- विभिन्न निकायों से कुल 26 शिकायतें प्राप्त हुई

सोनभद्र। उ०प्र० शासन द्वारा जन शिकायतों की सुनवाई तथा उनका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के लिए प्रत्येक सोमवार को नगरीय निकायों में समाधान दिवस सम्भव का आयोजन किया गया।

सोमवार को रूबी प्रसाद, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सोनभद्र, की अध्यक्षता में जनसुनवाई (सम्भव) दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न निकायों से कुल 26 शिकायतें प्राप्त हुई,
जिनमें मुख्य रूप से साफ-सफाई, पेयजल व मार्ग प्रकाश से संबंधित शिकायतें थीं। सभी शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। रुबी प्रसाद ने बताया कि जनता की समस्याओं से रूबरू होने व उसका समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकता पर है।

इस मौके पर जेई राज कुमार, सभासद अनवर अली, राकेश कुमार, दिनेश, अमित दूबे, विनोद पटेल, अजित सिंह, सुजीत, संत, राजीव, आकाश रावत आदि उपस्थित रहे।






































