HIGHLIGHTS
- खेल महाकुंभ में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं की गयी आयोजित
- खेलो इंडिया और मनरेगा के धनराशि से बदलेगी खेल जगत की तस्वीर, छात्र-छात्राओं को मिलेगा बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर- खेल मंत्री
- विधायक खेल महाकुंभ में लगभग 14 हजार 500 खिलाड़ियों द्वारा किया गया प्रतिभाग

सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ ने खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन का संचार हुआ है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की 25 हजार ग्राम पंचायतों में खेल मैदान का निर्माण किया जा चुका है,

जिसके माध्यम से ग्रामीण अंचल की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने का काम किया है। उक्त बात सूबे के खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने विधायक खेल महाकुंभ के समापन पर खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए कहा।

जनपद की सदर विधानसभा में विधायक भूपेश चौबे द्वारा 25 दिसंबर से प्रारंभ हुए विधायक खेल महाकुंभ का शुभारम्भ हुआ जिसका समापन 31 जनवरी को उत्साहपूर्ण वातावरण में शनिवार को संपन्न हुआ। इस बार विधायक खेल महाकुम्भ का आयोजन “सोन की माटी, सोन का दम, आओ मिलकर खेले हम” का नारा खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच प्रेरणा का केंद्र बना रहा।

खेल महाकुंभ में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई, जिनमें प्रतिभागियों ने अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया। वरिष्ठ नागरिकों की रस्साकशी प्रतियोगिता में ब्लॉक चतरा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया।

समापन समारोह को संबोधित करते हुए खेल कुद एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि “खेलोगे-कूदोगे तो रोजगार मिलेगा, खेल युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के साथ-साथ उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का सशक्त माध्यम है।

” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के प्रत्येक मण्डल में स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना की जाएगी साथ ही प्रदेश के सभी ब्लॉकों में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा, जिससे ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश की 25 हजार ग्राम पंचायतों में खेल मैदानों का निर्माण किया जा चुका है, इससे ग्रामीण अंचल की छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।


प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए युवाओं और छात्र-छात्राओं को खेलों से जोड़ने के लिए सरकार मिशन मोड में काम कर रही है। भारत सरकार की खेलो इंडिया योजना ने देश में खेलों का परिदृश्य बदल दिया है।

केंद्र सरकार ने न केवल खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का मौका दिया, बल्कि उन्हें विश्व स्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर भी उपलब्ध कराया है। आज गांव का युवा भी अत्याधुनिक सुविधाओं का लाभ उठाकर वैश्विक पटल पर अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को निरंतर प्रोत्साहन दिया जा रहा है।
प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश की प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा की धनराशि से खेल के मैदान विकसित किए जाये, इस पहल से ग्रामीण प्रतिभाओं को अभ्यास के लिए अपने गांव में ही उचित स्थान मिल सकेगा।

विधायक खेल महाकुंभ ने खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ-साथ युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा और अनुशासन का संचार किया है, यह आयोजन प्रदेश को खेल और रोजगार के क्षेत्र में नई दिशा देने वाला साबित हो रहा है।
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से युवा प्रतिभाएं आगे बढ़कर देश व राष्ट्र के प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करेंगी और जनपद का नाम रौशन करेंगें। इस दौरान मंत्री ने कहा कि सांसद खेल प्रतियोगिता से भी ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखरने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है। युवक मंगल दल के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने हेतु सरकार सुविधाएं उपलब्ध करा रही है।

इस अवसर पर विधायक सदर भूपेश चौबे ने कहा कि विधायक खेल महाकुम्भ प्रतियोगिमा का शुभारंभ 25 दिसम्बर को प्रारंभ हुआ था, जिसका आज भव्य तरीके से समापन किया जा रहा है, इसमें लगभग 14 हजार 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है।
इस प्रतियोगिता का आयोजन राबर्ट्सगंज, चतरा, नगवां विकास खण्डों में किया गया, इसमें खो-खो, कबड्डी, बाली-वाल, क्रिकेट, दौड़, गुल्ली-डण्डा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अमृत खेल रस्सा-कसी, टेनिस बाल, चेस, कैरम आदि प्रयोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें विजयी प्रतिभागियों को आज सम्मानित किया जा रहा है। इस खेल महाकुम्भ के माध्यम से खेल की युवा प्रतिभाओं को निखरने का शुभ अवसर प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष सोनभद्र रुबी प्रसाद, पूर्व एमएलसी केदारनाथ, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश मिश्रा, अजीत चौबे, दयाशंकर पाण्डेय, मीडिया प्रभारी अनुप तिवारी सहित सम्मानित जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित रहें।






























