HIGHLIGHTS
- न्यायालय से प्राप्त आदेशों/पत्रावलियों के त्वरित व विधिक निस्तारण को लेकर पुलिस अधीक्षक सोनभद्र की समीक्षा बैठक


सोनभद्र। गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष, जनपद में संबंधित शाखाओं के अधिकारियों एवं पैरोकारों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) अनिल कुमार भी मौजूद रहे।

उक्त बैठक में न्यायालय से प्राप्त आदेशों एवं पत्रावलियों के त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं विधिक निस्तारण, सम्मन तामील, गैर-जमानती वारंट (NBW), वारंट निष्पादन तथा न्यायालयीन प्रकरणों की स्थिति की विस्तृत समीक्षा की गई।

इस क्रम में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा निम्नलिखित बिंदुओं पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए—
- न्यायालय द्वारा निर्गत सम्मन/वारंट की समयबद्ध एवं शत-प्रतिशत तामील सुनिश्चित की जाए।
- लंबित गैर-जमानती वारंट/वारंटों के प्रभावी निष्पादन हेतु संबंधित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
- न्यायालय में लंबित वादों की प्रभावी पैरवी हेतु पैरोकारों को पूर्ण सतर्कता एवं जिम्मेदारी के साथ कार्य करने के निर्देश दिए गए।
- समस्त पैरोकार एवं संबंधित अधिकारी न्यायालयीय आदेशों व पत्रावलियों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय-सीमा के भीतर अनुपालन सुनिश्चित करें।

बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक सोनभद्र द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण एवं पैरोकारों को निर्देशित किया गया कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन पूर्ण निष्ठा,

ईमानदारी एवं कर्तव्यपरायणता के साथ करें, जिससे जनपद में न्यायालयीन कार्यवाहियों में अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित हो सके।



































