HIGHLIGHTS
- पं0 विद्याधर इण्टर कॉलेज में धूम- धाम के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
सोनभद्र। पं0 विद्याधर इण्टर कॉलेज कबरी में गणतंत्र दिवस अत्यंत धूम- धाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । छात्र-छात्राओं ने प्रभात फेरी निकालकर विजय गीत एवं जयघोष कर लोगों को जागरूक किया।

ध्वजारोहण विद्यालय के प्रबंधक एवं भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर धर्मवीर तिवारी के द्वारा किया गया। प्रधानाचार्य ओम प्रकाश चतुर्वेदी एवं संरक्षक सुरेश तिवारी ने मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्ज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया छात्र-छात्राओं ने रंगारंग एवं मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को लआनन्द विभोर कर दिया।

छात्र/ छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉक्टर धर्मवीर तिवारी ने कहा कि ” हमें अपने देश में एकता और अखंडता को चोट पहुंचाने वाले अराजक तत्वों के प्रति सचेत रहना होगा नहीं तो हम पुनः परतंत्रता को प्राप्त कर सकते हैं।” तदुरांत विद्यालय में होने वाले विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिए सभी छात्रों को भी पुरस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य के घोषणा के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर श्रवण कुमार पाण्डेय ,अनुराग त्रिपाठी, कृष्ण देव, मनीष कुमार दुबे ,सगीर खां,राजू प्रसाद , संदीप चौहान,शशि पटेल, चंद्रभान देव, अमिताभ बच्चन, पूजा सिंह, पूजा पाण्डेय ,निधि सिंह, पूजा, श्वेता सिंह ,आरती,पायल सोनी,प्रीति, सरोज, आदि अध्यापक /अध्यापिकाएं है मौजूद रही।





































