HIGHLIGHTS
- मम्मी के ढाबे के पास चल रहे चेकिंग अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
- 2 लग्जरी स्कॉर्पियो से बरामद हुआ 60 किलो गांजा सहित 5 लाख रुपए से अधिक का नगद
- तस्करों ने उड़ीसा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने की बात कबूल की है
- यूपी पुलिस के एक सिपाही सहित 5 तस्कर गिरफ्तार

सोनभद्र। SP अभिषेक वर्मा के निर्देश पर जनपद पुलिस द्वारा मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। रॉबर्ट्सगंज थाना और एसओजी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 60 किलोग्राम अवैध गांजा, दो लग्ज़री स्कॉर्पियो वाहन, लाखों की नकदी और मोबाइल फोन के साथ पांच शातिर तस्करों को गिरफ्तार किया है।
यूपी पुलिस के एक सिपाही सहित 5 तस्कर गिरफ्तार
बतादें कि गांजा तस्करी के मामले में चौंकाने वाला खुलासा भी सामने आया है। इस अंतरराज्यीय गांजा तस्करी नेटवर्क में सुल्तानपुर जिले में तैनात एक पुलिसकर्मी सुनील कुमार यादव की संलिप्तता उजागर हुई है, जिसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया है। चार और तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।

मम्मी के ढाबे के पास चल रहे चेकिंग अभियान में पुलिस को मिली बड़ी सफलता
पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार और क्षेत्राधिकारी नगर रणधीर मिश्रा के पर्यवेक्षण में मंगलवार की रात करीब 10:35 बजे पुलिस लाइन मोड़ तिराहा स्थित मम्मी के ढाबे के पास चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान दो काली स्कॉर्पियो वाहनों को संदिग्ध अवस्था में रोका गया, जिनमें से एक पर कूटरचित नंबर प्लेट लगी पाई गई।

2 लग्जरी स्कॉर्पियो से बरामद हुआ 60 किलो गांजा
तलाशी के दौरान स्कॉर्पियो क्लासिक से 40 किलो तथा स्कॉर्पियो-एन से 20 किलो गांजा बरामद हुआ। इसके साथ गांजा खरीद-बिक्री से जुड़े 5.20 लाख रुपये नकद, सात मोबाइल फोन और जामा तलाशी से 5,000 रुपये बरामद किए गए। मौके से भास्कर दूबे, शुभम तिवारी, लकी यादव, सुनील कुमार यादव और सूरज कुमार सोनी को गिरफ्तार किया गया।

तस्करों ने उड़ीसा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने की बात कबूल की है

पूछताछ में आरोपियों ने उड़ीसा से गांजा लाकर उत्तर प्रदेश में सप्लाई करने की बात कबूल की है। पुलिस ने इस मामले में एनडीपीएस एक्ट सहित बीएनएस की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और मादक पदार्थ तस्करी पर सख्ती और तेज की जाएगी।




































