UGC के फरमान ने सोनभद्र में भी बढ़ाया तापमान, कलेक्ट्रेट में सवर्णो ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

HIGHLIGHTS

  • UGC के फरमान ने सोनभद्र में भी बढ़ाया तापमान, कलेक्ट्रेट में सवर्णो ने किया जोरदार विरोध प्रदर्शन

सोनभद्र। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) से जुड़े निर्णयों के खिलाफ देशभर में चल रहा विरोध अब उग्र रूप लेने लगा है। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद में कलेक्ट्रेट परिसर उस समय आंदोलन का केंद्र बन गया, जब बड़ी संख्या में छात्र, युवा और सामाजिक संगठनों ने यूजीसी की नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन किया।

Advertisement

इस दौरान सामने आई एक तस्वीर ने पूरे आंदोलन को राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में ला दिया, जब सवर्ण समाज के एक युवक ने अपने खून से राष्ट्रपति के नाम अपने खून से लिखा ‘रक्तपत्र’ लिखकर सरकार तक अपनी पीड़ा पहुंचान की कोशिश की।

Advertisement
Advertisement

कलेक्ट्रेट परिसर में जमा जनसैलाब यूजीसी के फैसलों को लेकर व्याप्त गहरे असंतोष को दर्शाता नजर आया। हाथों में तख्तियां, नारेबाजी और आक्रोश से भरे स्वर यह संकेत दे रहे थे कि शिक्षा से जुड़े इन निर्णयों को लेकर युवाओं में भारी नाराज़गी है। प्रदर्शन में छात्र, युवा और विभित्र सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल रहे, जिन्होंने एक स्वर में यूजीसी की नीतियों का विरोध किया।

Advertisement

इसी शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान सवर्ण समाज के युवक द्वारा उठाया गया कदम आंदोलन का सबसे संवेदनशील और प्रतीकात्मक क्षण बन गया। युवक ने अपने खून से लिखे रक्तपत्र में यह संदेश दिया कि यूजीसी की नीतियां केवल किसी एक वर्ग को नहीं, बल्कि समाज के हर तबके सवर्ण, पिछड़ा और दलित के भविष्य को प्रभावित कर रही हैं।

युवक का कहना था कि जब बार-बार की मांगों और ज्ञापनों के बावजूद सुनवाई नहीं होती, तो विवश होकर ऐसे कठोर और भावनात्मक कदम उठाने पड़ते हैं।

Advertisement 

प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि यूजीसी के हालिया फैसलों से युवाओं का भविष्य अंधकार की ओर धकेला जा रहा है। इस रक्तपत्र को उन्होंने सरकार के लिए एक चेतावनी बताया और स्पष्ट किया कि यदि नीतियों पर पुनर्विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और व्यापक रूप दिया जाएगा।

Advertisement

प्रदर्शन के दौरान मौजूद सामाजिक कार्यकर्ता आरती पाण्डेय ने कहा कि यह आंदोलन किसी एक वर्ग का नहीं, बल्कि शिक्षा और युवाओं के भविष्य से जुड़ा सवाल है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने समय रहते कदम नहीं उठाया,

Advertisement

तो यह आंदोलन सोनभद्र की सीमाओं से निकलकर राज्य और देश के अन्य हिस्सों तक फैल सकता है। हालांकि पूरा प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन संदेश साफ है. यूजीसी को लेकर उपजा यह असंतोष निर्णायक मोड़ पर पहुंच रहा है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें