HIGHLIGHTS
- खेलों से बढ़ता है अनुशासन, खिलाड़ी देश का मान बढ़ाएं
- आयुष मंत्री ने रॉबर्ट्सगंज हाइडल मैदान में विधायक खेल महाकुंभ प्रतियोगिता का किये शुभारम्भ
- राष्ट्रगान के साथ शुरु हुआ क्रिकेट का महामुकाबला, खिलाड़ियों में दिखा भारी उत्साह

सोनभद्र। विधायक खेल महाकुम्भ जनपद के युवा खिलाड़ियों अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने व निखारने का बेहतर मंच है इसलिए ग्रामीण युवा खिलाड़ियों को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए।

ईउक्त बातें प्रदेश के आयुष, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार डॉ. दयाशंकर मिश्र दयालु ने आज रॉबर्ट्सगंज स्थित हाइडिल मैदान में विधायक खेल महाकुंभ का भव्य शुभारंभ करते हुए कहा।

इस कार्यक्रम का आगाज सामूहिक राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसके बाद मंत्री ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और पिच पर बैटिंग कर क्रिकेट मैच की शुरुआत की।

खेल महाकुम्भ जनसमूह और युवा खिलाड़ियों को संबोधित करते मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा दयालु ने कहा कि प्रतिभाओं को निखारने का मंच है। खेल महाकुम्भ हमारे प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरुप गांव-गांव की खेल प्रतिभाओ को मंच प्रदान करने के लिए खेल महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा, हार-जीत से बढ़कर खेल की भावना होती है। आप कड़ी मेहनत करें ताकि जनपद और प्रदेश के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करें।

मंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि खेल युवाओं के व्यक्तित्व विकास और अनुशासन के लिए सबसे सशक्त माध्यम है।
उन्होंने स्थानीय विधायक सदर भूपेश चौबे के द्वारा विधायक खेल महाकुम्भ का आयोजन किये जाने पर सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होता है।

इस विधायक खेल महाकुम्भ में 25 तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिससे ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हुआ।

उन्होने कहा कि जनपद सोनभद्र पर्यटन की अपार सम्भावनाओं वाला जनपद है, इस जनपद का पर्यटन के दृष्टि से विकास होने पर अधिक संख्या में पर्यटक आएंगे और जनपद का विकास होगा।इसके पश्चात मंत्री ने उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कोटास विकास खण्ड रावर्टसगंज में आयोजित विधायक खेल महाकुम्भ मे सम्मलित हुए। इस दौरान रस्सा-कस्सी बालीबाल कबड्डी, खो-खो व लड्डू नचाने वाली प्रतियोगिता का शुभारम्भ किये और प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किये।
इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मिश्रा, पूर्व सदर ब्लाक प्रमुख पकज पटेल, मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी सहित सम्मानित जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।

इसके पश्चात मंत्री ने उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय कोटास विकास खण्ड रावर्टसगंज में आयोजित विधायक खेल महाकुम्भ मे सम्मलित हुए। इस दौरान रस्सा-कस्सी बालीबाल कबड्डी, खो-खो व लड्डू नचाने वाली प्रतियोगिता का शुभारम्भ किये और प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन भी किये।

इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश मिश्रा, पूर्व सदर ब्लाक प्रमुख पकज पटेल, मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी सहित सम्मानित जन प्रतिनिधिगण उपस्थित रहें।































