HIGHLIGHTS
- श्रेया तिवारी का राष्ट्रीय चयन, दिल्ली में हुआ सम्मान

सोनभद्र। भारत सरकार के विकसित भारत अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संवाद हेतु आयोजित ‘बच्चों के मन की बात मोदी के साथ’ निबंध प्रतियोगिता में सोनभद्र की श्रेया तिवारी का राष्ट्रीय चयन हुआ है। श्रेया तिवारी रॉबर्ट्सगंज स्थित डीएवी स्कूल की कक्षा 9 की छात्रा हैं।
श्रेया तिवारी को इस उपलब्धि के लिए दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री शाहज़ाद पूनावाला, कैबिनेट मंत्री अरुण सिंह, सांसद बांसुरी स्वराज, प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक एवं निर्माता कपिल शर्मा और राष्ट्रीय सिख संगठनों के निदेशक रविंद्र सिंह सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

श्रेया तिवारी ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता-पिता और डीएवी स्कूल के गुरुजनों को दिया। उन्होंने यह सम्मान जमीनी स्तर पर संघर्ष कर रहे आदिवासियों, वनवासियों सहित सम्पूर्ण जनपद सोनभद्र वासियों को समर्पित किया।

समाजसेवी सौरभ कांत पति तिवारी ने श्रेया को बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि पूरे जनपद सोनभद्र के लिए गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सोनभद्र को शिक्षित, प्रतिभाशाली और विकसित जनपद के रूप में पहचाना जाएगा।






































