HIGHLIGHTS
- चतरा और रावटसगंज विकासखंड के खेल का हुआ शुभारंभ
सोनभद्र। सदर विधानसभा क्षेत्र के मिनी खेल स्टेडियम कोटास में चतरा व रॉबर्ट्सगंज ब्लाक स्तरीय विधायक खेल महाकुंभ का आयोजन शुक्रवार को हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में घोरावल विधायक मौजूद रहे।

उन्होंने खिलाड़ियों व खेल प्रेमियों को संबोधित करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री और उत्तर प्रदेश के जनप्रिय लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में आयोजित सोनभद्र का विधायक खेल महाकुंभ पूरे प्रदेश में चर्चित हो चुका है। स्वयं मुख्यमंत्री तमाम मंचों पर यहां के खेल की चर्चा कर रहे हैं।


उन्होंने कहा कि फिट इंडिया के तहत पारंपरिक खेलों को भी इसमें शामिल किया गया है।
अपने संबोधन में घोरावल विधायक ने कहा कि खेल के जरिए तमाम लोगों को नौकरियों में सीटे आरक्षित कर दी गई हैं अब खेलने वाले भी नौकरी के हकदार हैं
इसके पूर्व सदर विधायक भूपेश चौबे ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया। शुक्रवार को कबड्डी खो-खो और वॉलीबॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। इसके पूर्व उच्च प्राथमिक विद्यालय औरराजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय चतरा की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया गया है

इस मौके पर कालिदास शिक्षण संस्थान के संस्थापक शीतल आचार्य सदर ब्लाक प्रमुख अजित रावत प्रबंधक रविंद्र पटेल मंडल अध्यक्ष योगेंद्र बिंद दिलीप चौबे भाजपा जिला मीडिया प्रभारी अनूप तिवारी विमलेश पटेल निशांत पटेल प्रधान छोटेलाल बुद्ध नारायण धागर मुन्ना धाग़र समेत तमाम लोग मौजूद रहे































