HIGHLIGHTS
- नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने किया सीसी रोड व नाली उद्घाटन

सोनभद्र। सोनभद्र। जनपद की एकमात्र नगरपालिका सोनभद्र के विस्तारित क्षेत्र वार्ड 12 उरमौरा उत्तरी मोहाल में निर्मित सीसी रोड एवं आरसीसी नाली का उद्घाटन बुधवार को नगरपालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद ने फीता काटकर किया। यह निर्माण कार्य पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर विकास योजना के अंतर्गत कराया गया है।

वार्ड सभासद अनवर अली ने बताया कि राजश्री पैलेस के बगल से प्रभु नारायण जायसवाल के घर होते हुए सुरेंद्र प्रसाद के घर तक लगभग 350 मीटर लंबी सीसी रोड एवं नाली का निर्माण कराया गया है।

इस विकास कार्य पर करीब 38 लाख रुपये की लागत आई है। सड़क और नाली के निर्माण से मोहल्ले के लोगों को आवागमन में सुविधा मिलेगी, वहीं बरसात के दिनों में जलनिकासी की समस्या से भी निजात मिलेगी।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए नगरपालिका अध्यक्ष रुबी प्रसाद ने कहा कि नगर के सभी वार्डों में मूलभूत सुविधाओं के विकास को प्राथमिकता दी जा रही है।

जनहित से जुड़े कार्यों को योजनाबद्ध ढंग से पूरा किया जा रहा है, ताकि आम नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने कहा कि नगर के समग्र विकास के लिए सड़क, नाली, जलनिकासी एवं स्वच्छता जैसे कार्यों पर लगातार ध्यान दिया जा9 रहा है।
इस अवसर पर जेई राजकुमार, सभासद अनवर अली, दीपक कुमार, केसाराविनोद गर्ग, डॉ. संग्राम सिंह, अजीत सिंह, सुनील गर्ग, अमित दूबे सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।




































