सदर विधायक ने बेठिगांव के संपर्क मार्ग निर्माण का किया शिलान्यास

HIGHLIGHTS

  • मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों में वितरित किया प्रमाण पत्र

सोनभद्र। सदर विकास खंड क्षेत्र के बेठिगांव संपर्क मार्ग के निर्माण का आज सदर विधायक भूपेश चौबे ने शिलान्यास किया। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को सड़क का निर्माण कार्य जल्द शुरू करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना व आयुष्मान योजना के लाभार्थियों में प्रमाण पत्र एवं कार्ड वितरित किया।

Advertisement

इस दौरान उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए सदर विधायक भूपेश चौबे ने कहा कि “केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार पढ़ाई से लेकर दवाई तक छत से लेकर इज्ज़त तक सबका ख्याल रख रही है। पहले लोग इलाज के अभाव में दम तोड़ते थे,

पैसे के अभाव में गरीब पढ़ नहीं पाता था और बहन बेटियां खुले में घूम नहीं सकती थी। अब सरकार लोगों के इलाज के लिए इंतजाम कर रही है, सुरक्षा का माहौल है। गरीबों को मुफ्त में अनाज तो किसानों को सम्मान निधि मिल रही है।

Advertisement

मनरेगा योजना का जिक्र करते हुए कहा कि वर्तमान में जो रोजगार 100 दिन का मिलता था उसे भाजपा सरकार ने 125 दिन का किया। ऐसे में मजदूरों को लाभ होगा। अब बिचौलिए धन को नहीं हड़प पाएंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आयुष्मान कार्ड के जरिए गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए 5 लाख तक की व्यवस्था की है, अब किसी भी गरीब व्यक्ति की मौत पैसे के अभाव में नहीं होगी।”

Advertisement

बेठिगांव ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि अनूप त्रिपाठी ने कहा कि “रॉबर्ट्सगंज-रामगढ़ मार्ग से बेठिगांव संपर्क मार्ग की हालत अत्यंत जर्जर व दयनीय हो गई थी। सदर विधायक के प्रयास से इस सड़क को विशेष मरम्मत के लिए प्रस्तावित किया गया। इसके लिए शासन से बजट भी निर्गत हो गया। इस सड़क के बनने से क्षेत्र के बेठिगांव, सिरपालपुर के साथ ही करारी, अमौली सहित अन्य गांवों के लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा।”

Advertisement

इससे पूर्व सड़क का भूमि पूजन आचार्य विशाल शास्त्री ने विधि विधान से कराया। खंड विकास अधिकारी लालजी शुक्ला ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी साथ ही अपना नंबर भी ग्रामीणों से साझा किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अनूप तिवारी ने विधायक एवं खंड विकास अधिकारी का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंटकर स्वागत किया। बीडीसी योगेश कुशवाहा, कोटेदार बबलू केशरी ने भी स्वागत किया।

Advertisement

इस मौके पर रामचंद्र त्रिपाठी, विकाश मिश्रा, पंकज मिश्रा, लसड़ा प्रधानपति विमलेश पांडेय, हरिप्रसाद चौबे, राजबली, हीरालाल, योगेंद्र तिवारी, विजय कुमार कनौजिया बबलू पुष्पा तिवारी कौशल्या धर्मेंद्र हीरालाल खरपटु सावित्री देवी सीता छोटे रीना देवी लोक निर्माण विभाग के जेई रवि मौर्या, ग्राम पंचायत अ धिकारी आदि उपस्थित रहे।

Advertisement 
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें