HIGHLIGHTS
- सहकारी ग्राम विकास बैंक के प्रतिनिधि पद के लिए हुआ नामांकन

सोनभद्र। उ.प्र.सहकारी ग्राम विकास बैंक लि० राबर्ट्सगंज शाखा के प्रतिनिधि पद के लिए मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया संपन्न हुई। ब्लॉक सभागार में दयाशंकर पाण्डेय ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाचन अधिकारी अवनीश कुमार चौबे ने नामांकन पत्र स्वीकार किए।

इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर जिला प्रभारी अनिल सिंह, सदर विधायक भूपेश चौबे, पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, धर्मवीर तिवारी, पूर्व विधायक तिरथराज, ब्लॉक प्रमुख अजीत रावत, शंम्भू नारायण सिंह, गोपाल सिंह, विनय श्रीवास्तव, अवधेश सिंह पटेल, बलदेव सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

सोनभद्र। उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम्य विकास बैंक, शाखा रॉबर्ट्सगंज के प्रतिनिधि पद के लिए कृपा शंकर चौहान ने मंगलवार को नामांकन किया। उनके साथ सुनील गोंड, पूर्व प्रत्याशी सपा ओबरा विधान सभा, अमित कुशवाहा, दुर्गा देवी और उषा देवी प्रस्तावक एवं अनुमोदक के रूप में उपस्थित रहे।






































