HIGHLIGHTS
- आज सदर विधायक करेंगे सड़क का शिलान्यास, लाभार्थियों को बांटेंगे स्वीकृति पत्र

सोनभद्र। सदर विधानसभा क्षेत्र के पात्र मुख्यमंत्री आवास योजना लाभार्थियों को आज 20 जनवरी दिन मंगलवार को स्वीकृति पत्र प्रदान किए जाएंगे। रॉबर्ट्सगंज ब्लॉक के लसड़ा ग्राम पंचायत स्थित पुल (राइस मिल) के पास मंगलवार की सुबह 10 बजे आयोजित होने जा रहे।

कार्यक्रम में सदर विधायक भूपेश चौबे सिरपालपुर से होकर बेठीगांव तक जाने करीब ढाई किलोमीटर लंबे सड़क के विशेष मरम्मत कार्य का शिलान्यास करेंगे, इसके साथ ही आवास एवं आयुष्मान लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र सौंपेंगे। करीब 35 लाभार्थियों में स्वीकृति पत्र वितरित किया जाएगा,
विधायक ने कहा कि सरकार की मंशा है कि पात्र परिवारों को समयबद्ध ढंग से आवास का लाभ मिले और किसी के साथ अन्याय न हो। बेठिगाव ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि अनूप त्रिपाठी ने बताया कि लसड़ा पुल के पास कार्यक्रम की तैयारी चल रही है,

उन्होंने ग्रामीणों से कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आग्रह भी किया है, इस अवसर पर संबंधित विभाग के अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहेंगे।






































