HIGHLIGHTS
- विधायक खेल महाकुंभः चतरा व नई बाजार ने फाइनल में बनाई जगह

सोनभद्र। सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा आयोजित विधायक खेल महाकुंभ 2025-26 के 26वें दिन कैनवस क्रिकेट मैच के दो सेमीफाइनल मुकाबले खेले गए। पहले सेमीफाइनल मैच में चतरा ने एमवीएम स्कूल को 26 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली,

जबकि दूसरे सेमीफाइनल में नई बाजार ने विकास नगर को 1 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाइनल मैच में चतरा की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 91 रन बनाए।

जवाब में एमवीएम स्कूल की टीम 8 ओवर में 5 विकेट खोकर सिर्फ 65 रन ही बना सकी। दूसरे सेमीफाइनल मैच में विकास नगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 7 विकेट खोकर 82 रन बनाए।

जवाब में नई बाजार की टीम ने मैच के आखिरी गेंद पर चौका लगाकर 1 विकेट से जीत हासिल की। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री रामविचार नेताम, विधायक भूपेश चौबे, रॉबर्ट्सगंज के पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश मिश्रा, प्रभात पटेल, महेवा प्रधान निशांत पटेल, राजेश चौबे और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कल दिनांक 20.01.2026 को चंदौली और सिंगरौली के बीच लेदर बाल क्रिकेट मैच खेला जाएगा।






































