HIGHLIGHTS
- रॉन्ग साइड में नौ वाहन हुए सीज, 15 वाहनों का दस दस हजार का हुआ चालान
- रॉन्ग साइड व यातायात नियम उल्लंघन के विरुद्ध चला सघन चेकिंग अभियान

सोनभद्र। जनपद में यातायात नियम तोड़ने वालों के लिए अब कोई रियायत नहीं है। सोमवार को यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मोर्चा संभालते हुए खुद सड़क पर उतर आए और रॉन्ग साइड (गलत दिशा) से वाहन चलाने वालों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया।

सोमवार को चुर्क पुलिस लाइन कार्यालय में कार्य निपटाने के बाद पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा अपने सरकारी वाहन से निकले। इसी दौरान उन्होंने अचानक चुर्क तिराहा के पास वाहन रुकवाया और खुद सड़क पर उतरकर यातायात जांच शुरू कर दी। एसपी को अचानक सड़क पर देखकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी भी सतर्क हो गए।
नियमों के उल्लंघन पर रोजाना सैकड़ों चालान किए जा रहे
अभियान के दौरान रॉन्ग साइड वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई। दर्जनों वाहनों का चालान काटा गया, जबकि 15 वाहनों को सीज किया गया। पुलिस अधीक्षक ने साफ कहा कि गलत दिशा में वाहन चलाने से सड़क हादसों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि यह अभियान केवल रॉन्ग साइड ड्राइविंग तक सीमित नहीं है। यातायात नियमों के किसी भी उल्लंघन पर रोजाना सैकड़ों चालान किए जा रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वालों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत एफआईआर भी दर्ज की जा रही है।

उन्होंने कहा गलत दिशा में वाहन चलाना न सिर्फ अपनी जान, बल्कि दूसरों की जान के लिए भी खतरा है। हम सभी से अपील करते हैं कि यातायात नियमों का पालन करें और सुरक्षित रहें। नियम तोड़ने वालों पर आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

एसपी की इस कार्रवाई के बाद यातायात नियम तोड़ने वालों में हड़कंप मच गया है और शहर में यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस का सख्त संदेश साफ नजर आ रहा है।




































