HIGHLIGHTS
- विभिषिका से बचाव: होगा रण, धधकेगी आग, 23 जनवरी को सोनभद्र पुलिस लाइन में होगा माक ड्रिल
- वतन परस्ती का जज़्बा लिए आगे आये सिविल डिफेंस कोर के वरिष्ठ और प्रोढ़ नागरिक, युद्ध की विभिषिका हो या अन्य आपदा, करेंगे नागरिकों का जीवन संरक्षण, एडीएम ने सुझाया युद्ध मे सुरक्षा के गुर

सोनभद्र। सिविल डिफेंस कोर की शनिवार 17 जनवरी 2026 को संपन्न बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) सोनभद्र रमेश चंद्र ने कहा कि अच्छे कार्य करने पर जहां आत्मसंतुष्टि का बोध होता हैं वहीं अभिनव गर्व की अनुभूति भी होती है

सिविल डिफेंस कोर सदस्यों को विशेष रूप से सुभाष जयंती पर 23 जनवरी 2026 को पुलिस लाइन में शाम 6 बजे ब्लैक आउट की स्थिति में आयोजित माक ड्रिल में बतौर नागरिक सुरक्षा रोल में प्रतिभाग करने तथा महाराष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी को आयोजित आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में परेड सलामी टीम का अंग बनने का निर्देश दिया। युद्ध से बचाव के क्रम में विभिषिका से बचाव हेतु होगा रण, धधकेगी आग, 23 जनवरी को सोनभद्र पुलिस लाइन में होगा माक ड्रिल ।

प्रशिक्षण और दिशा निर्देश बैठक के दौरान स्वयंसेवियों को एडीएम श्री चन्द्र ने जहां कार्य और दायित्व का बोध कराया वहीं आधुनिक युद्ध कला और उससे बचाव से अवगत कराते हुए वैश्विक तनाव तथा गतिविधियों के प्रति अपडेट रहने पर बल देते हुए अफवाहों और भगदड़ की स्थिति में सचेत रहकर नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा का आह्वान किया।

डिप्टी कंट्रोलर प्रदीप यादव ने माक ड्रिल के दौरान ब्लैक आउट, हवाई हमले की चेतावनी, सायरन, घायलों की चिकित्सा सहायता, अग्नि अथवा अन्य आपदाओं से, घायलों की सहायता पर मार्गदर्शन किया।
अग्नि शमन अधिकारी करन यादव ने माक ड्रिल के दौरान सायरन बजते ही सक्रिय होने, घरों, अस्पतालों, होटल मे आग लगने पर सबसे पहले सिलेंडर को बाहर निकालने और आग बुझाने पर जहां बल दिया, वहीं आक्रोशित जनता को समझाएं रखना,

उसकी विभीषिका तथा सुरक्षित स्थानों समेत, जल स्रोतों को चिन्हित करने का सुझाव और अन्य उपाय साझा किया। श्री यादव ने स्वास्थ्य विभाग से एंबुलेंस मंगाने, फायर सर्विस को सूचना एवं सहयोग पर बल देते हुए स्वयंसेवियों से कहा कि आग एवं आपात स्थिति से दम घुटने पर लोगों को बचाने के उपाय सुझाए,

माक ड्रिल में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सीएमओ की चिकित्सा टीम, एडीएम, आपदा विशेषज्ञ, नागरिक सुरक्षा टीम के स्वयंसेवी, एडीएम चंदौली, एसडीएम मुख्यालय, आपदा मित्र आदि प्रतिभाग करेंगे।

इस अवसर पर एडीएम रमेश चंद्र, डिप्टी कंट्रोलर प्रदीप यादव, पुलिस उपाधीक्षक चारु द्विवेदी, सुरेश पाठक, विजेंद्र शर्मा आदि कर्मचारियों के अलावा सिविल डिफेंस कोर सदस्यों में कमाल अहमद, जयशंकर राय, अनिल चौधरी, अमान खान, मनोज पाठक, ललित नारायण सिंह, रंगनाथ पांडेय, मुन्ना सिंह, शरणजीत मौर्य, हेमनाथ देव समेत दर्जनों वालंटियर, आपदा मित्र आदि उपस्थित रहे।


































