विधायक खेल महाकुंभ में आज भी जीती डाक्टर एच पी सिंह की टीम

HIGHLIGHTS

  • विधायक खेल महाकुंभ में आज भी जीती डाक्टर एच पी सिंह की टीम

सोनभद्र। सदर विधायक भूपेश चौबे द्वारा आयोजित विधायक खेल महाकुंभ के आज 25 वें दिन लेदर बाल  क्रिकेट मैच का  मुकाबला सुप्रिया सोलर हाउस चुर्क और डा एच पी सिंह क्रिकेट एकेडमी के बीच , सुभाव ग्राम पंचायत के प्रधान  विमलेश पटेल व  राजेश चौबे विकास मिश्रा के द्वारा टास कराकर  शुभारंभ किया गया।

Advertisement

डा0 एच पी सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित,20 ओवर के मुकाबले में 19.1 ओवर में ही 10 विकेट खोकर 258 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, डा0 एच पी सिंह क्रिकेट एकेडमी की तरफ से,

Advertisement

धनंजय त्रिपाठी ने 37 बाल पे 86 रन और आकाश ने 20 बाल पे 62 रन व प्रदीप चौबे 16 बाल पे 37 रन की पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 250 रनों से पर पहुंचाया, सुप्रिया सोलर हाउस चुर्क की तरह से खड़खड़ा 02 विकेट प्रतीक 02 रमेश 02 विकेट चटकाए।

Advertisement

जवाब में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी सुप्रिया सोलर हाउस चुर्क की टीम 20 ओवर के इस मुकाबले में 16.4ओवर में, 150 रन बनाकर आल टीम बुक हो गई।

डा0 एच पी सिंह क्रिकेट एकेडमी की तरफ,फरहान 35 रन और योगेश 25 रन ही बना सके ,, डा0Hp सिंह क्रिकेट एकेडमी की तरफ से पंकज ओझा ने 02 ओवर में 02 विकेट चटकाए तो वहीं अंशु चौबे ने 04 ओवर में 04 विकेट चटकाकर अपनी टीम डा एच पी सिंह क्रिकेट एकेडमी को 108 रनों से जीत दिला कर सेमीफाइनल मैच में अपनी जगह पक्की कर ली ।

Advertisement

डा एच पी सिंह क्रिकेट एकेडमी की टीम की तरफ से शानदार प्रदर्शन करने वाले धनंजय त्रिपाठी जिन्होंने 37 बाल पे 86 रन बनाने वाले को , भाजपा जिला महामंत्री व पूर्व नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष शकृष्ण मुरारी गुप्ता  डा0एच पी सिंह   विकास मिश्रा, के द्वारा मैंन आफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Advertisement

खेल में रॉबर्ट्सगंज के वरिष्ठ क्रिकेटर श्री राम सिंह पूर्व ब्लाक प्रमुख रमेश मिश्रा,नगर महामंत्री अनूपम त्रिपाठी , पूर्व जिला मंत्री  सुनील सिंह ,पूर्व नगर अध्यक्ष संजय जायसवाल महेवा ग्राम प्रधान शनिशांत पटेल, पूर्व नगर अध्यक्ष भाजपा  बलराम सोनी सभासद  अनवर अली अमन वर्मा नवल बाजपेई  , व अन्य सभी खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement 
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें