HIGHLIGHTS
- सदर विधायक ने संभाली बूथों की कमान
सोनभद्र। प्रदेश में चलाए जा रहे मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को सदर विधायक भूपेश चौबे ने रॉबर्ट्सगंज नगर के जोगिया वीर मोहाल के बुथ संख्या 52व 53 में नाम जोड़ने का फॉर्म भरवाने के साथ अन्य औपचारिकताए पूर्ण कराईं।

मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण अभियान को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने काफी गंभीरता से लिया है उन्होंने पार्टी के समस्त लोगों को संदेश दिया है कि इस कार्य में कोई कोताही न बरती जाए।

तमाम कार्य छोड़कर मतदाता सूची पर विशेष ध्यान देने को कहा गया है इसी के तहत सदर विधायक भूपेश चौबे को सदर विधानसभा के बुथ संख्या 52 53 का प्रवासी बनाया गया है प्रवासी का दायित्व मिलने के साथ विधायक सक्रिय हो गए हैं शनिवार को सदर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या।

52 53 पर पहुंच कर जिनकी उम्र 18 वर्ष होने वाली है उनके लिए फॉर्म 6भरवाने का कार्य कराया इसी के साथ फार्म 7व फार्म 8 भी भी भरवाया गया। इस मौके पर उन्होंने मतदाताओं को जागरुक करते हुए कहा कि परिवार में जिनका मतदाता सूची में नाम नहीं है

और वह 18 वर्ष के हैं तो वह फॉर्म सिक्स भरें यदि परिवार में कोई बाहर रहता हो मतदाता सूची में उसका बाहर नाम हो या मृत्यु हो चुकी हो तो नाम निकालने के लिए फार्म 8 भरें किसी का भी नाम जो पात्र है मतदाता सूची में छूटना नहीं चाहिए।

उन्होंने अपने साथ के लोगों को भी सजक करते हुए कहा कि यह प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह मतदाता सूची मैं मतदाता के रूप में दर्ज हो और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें।



































