HIGHLIGHTS
- पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के विभाग संयोजक विनोद जालान एवं विभाग सहसंयोजक संजीत चौबे के संयुक्त अध्यक्षता में हुई बैठक
सोनभद्र। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा शनिवार की शाम पर्यावरण संरक्षण गतिविधि सोनभद्र की बैठक राम जानकी मंदिर अकड़हवा पोखरा पर पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के विभाग संयोजक विनोद जालान एवं विभाग सहसंयोजक संजीत चौबे के संयुक्त अध्यक्षता में संपन्न हुई।

आज पूरा विश्व जलवायु परिवर्तन से चिंतित है। धरती पर निरंतर बढ़ते तापक्रम से जीव और वनस्पति जगत के लिए संकट उत्पन्न कर दिया है। बढ़ते कार्बन उत्सर्जन ने जीवन को प्रभावित कर दिया है।

जलवायु परिवर्तन के कारण आज अतिवृष्टि,अल्प वृष्टि अनावृष्टि, सूखा,बाढ़, बादल फटना बिजली गिरना शीतलहर, तूफान,भीषण गर्मी, भूस्खलन जैसी प्राकृतिक विभीषिकाओं का सामना करना पड़ रहा है। धरती पर बढ़ते तापक्रम के कारण समुद्र का जलस्तर ऊपर उठ रहा है।हम अपनी दिनचर्याओं के अंतर्गत अपनी आदतों में सुधार कर कुछ परिवर्तन का हिस्सा बन सकते हैं-
बैठक में राहुल जी जिला प्रचारक, विभाग संयोजक विनोद जालान एवं विभाग सहसंयोजक संजीत चौबे एडवोकेट द्वारा संयुक्त रूप से लोगों को जागरूक करने के लिए निम्न उपायों की विस्तृत चर्चा की गई
छोटी दूरी को पैदल या साइकिल से तय करें।, कचरा सड़क पर मत फैके।

थाली में उतना ही भोजन लै जो नाली में ना फेंकना पड़े,जहां तक संभव हो प्लास्टिक के उपयोग को ना कहें, प्लास्टिक को दोबारा प्रयोग करें, प्लास्टिक को फैलने से रोके,कपड़े के थैली का उपयोग करें ,पौध रोपण के साथ ही उसकी निरंतर देखभाल करें।,जल की टोटियों को खुला न छोड़ें।

बाहर जाते समय कमरे की लाइट बंद कर दें।, खाली पड़े स्थान पर पौधरोपण करें।,अपनी गाड़ी, मोटरसाइकिल आदि को धोने के लिए बाल्टी में पानी भरकर के उपयोग करें।


भोजन करते समय अगर आवश्यक है तो आधा गिलास पानी ले।,संयम पूर्ण (आवश्यकताओं पर ही जीवन जी ने का अभ्यास प्रारंभ करें। जीवन शैली अपनाएँ क्योंकि आधुनिक जीवन शैली हमसे प्रकृति विरुद्ध आचरण करती है

इन छोटे-छोटे प्रयासों से हम पर्यावरण संरक्षण में अमूल्य योगदान कर सकते हैं। बैठक के पश्चात सभी के द्वारा राम जानकी मंदिर अकड़हवा पोखरा पर पौधारोपण भी किया गया तथा बैठक में राहुल जिला प्रचारक, पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के विभाग संयोजक विनोद जालान एवं विभाग सहसंयोजक संजीत चौबे, प्रमिला त्रिपाठी, वंदना वर्मा, मनीष सिंह,

जय सिंह यादव ,नीरजानंद शास्त्री, दुर्गेश केडिया, संतोष कुमार भारती, हरिओम पांडे, राजेश कुमार मिश्र, अमितेश कुमार चौबे, नवीन कुमार पांडे, सक्षम पांडे , बृजेश जिला संयोजक ओबरा, कपिल मुनि मिश्र आदि लोग उपस्थित रहे।
































