GST के लिए ट्रिब्यूनल का शीघ्र गठन किया जाए- कौशल शर्मा

HIGHLIGHTS

  • कलेक्ट्रेट में हुआ व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन
  • व्यापार संगठन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने उपायुक्त प्रशासन राज्य कर को सौंपा ज्ञापन

कुशाग्र कौशल शर्मा

सोनभद्र। उपायुक्त प्रशासन राज्य कर सोनभद्र द्वारा व्यापारी संवाद कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें जीएसटी विभाग के अधिकारी, व्यापार संगठन के पदाधिकारी, सी. ए. एवं अधिवक्ता गण मौजूद रहे। जहां सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

Advertisement

उपरोक्त अवसर पर व्यापारियों की जीएसटी से संबंधित समस्याओं को भारत सरकार के नाम से संबोधित पत्र अधिकारियों के माध्यम से प्रेषित किया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि बिना व्यापारी को सुने विभाग द्वारा बोगस डिमांड जारी न किया जाए उन्होंने कहा कि कई मामले में ऐसा भी देखा गया की डिमांड जीरो होने के बाद भी व्यापारी की बची आई टी सी को समायोजित कर दिया गया।

Advertisement

परंतु डिमांड जीरो होने पर आईटीसी वापस नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जीएसटी के लिए ट्रिब्यूनल का शीघ्र गठन किया जाए उत्तर प्रदेश में बेंच स्थापित किया जाए। ऑनलाइन सुनवाई की सुविधा दी जाए। लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जाए।    

Advertisement

श्री शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाई जाए उन्होंने कहा कि जीएसटी कानून में लिमिटेशन एक्ट की स्पष्ट एवं एक रूप व्यवस्था होनी चाहिए विभिन्न धाराओं में समय सीमा अलग-अलग होने से भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है

Advertisement 

एवं करदाता तकनीकी कारणो से अपील एवं राहत से वंचित हो रहे हैं श्री शर्मा ने कहा कि यदि कोई व्यापारी अपने किसी व्यक्तिगत परेशानियों की वजह से जीएसटी रिटर्न समय से दाखिल नहीं कर पा रहा है एवं जीएसटीआर3B या जीएसटी r1 समय पर नहीं भरा तो अधिकारी व्यापारी को धारा 46 के तहत नोटिस भेज सकते हैं

Advertisement

जिसमें 15 दोनों का समय दिया जाता है परंतु 15 दिनों के अंदर ही धारा 125 के तहत 25000अर्थ दंड लगाया गया  है जबकि यह  अधिकतम सीमा है यानी अधिकारी उचित कारणो को जानकर यह धनराशि कम कर सकता है

अथवा माफ भी कर सकता है उन्होंने कहा कि जब व्यापारी समय से रिटर्न न भरने की वजह से लेट फीस, ब्याज का भुगतान कर रहा है उस दशा में अर्थ दंड लगाया जाना औचित्य पूर्ण नहीं है। बैठक में व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग, प्रदेश मंत्री विमल अग्रवाल, चंदन केसरी, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष रमेश जायसवाल, संदीप सिंह, आनंद जायसवाल सहित रहें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें