HIGHLIGHTS
- कलेक्ट्रेट में हुआ व्यापारी संवाद कार्यक्रम का आयोजन
- व्यापार संगठन सोनभद्र के जिलाध्यक्ष कौशल शर्मा ने उपायुक्त प्रशासन राज्य कर को सौंपा ज्ञापन
कुशाग्र कौशल शर्मा
सोनभद्र। उपायुक्त प्रशासन राज्य कर सोनभद्र द्वारा व्यापारी संवाद कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें जीएसटी विभाग के अधिकारी, व्यापार संगठन के पदाधिकारी, सी. ए. एवं अधिवक्ता गण मौजूद रहे। जहां सभी लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए।

उपरोक्त अवसर पर व्यापारियों की जीएसटी से संबंधित समस्याओं को भारत सरकार के नाम से संबोधित पत्र अधिकारियों के माध्यम से प्रेषित किया गया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन सोनभद्र के जिला अध्यक्ष कौशल शर्मा ने कहा कि बिना व्यापारी को सुने विभाग द्वारा बोगस डिमांड जारी न किया जाए उन्होंने कहा कि कई मामले में ऐसा भी देखा गया की डिमांड जीरो होने के बाद भी व्यापारी की बची आई टी सी को समायोजित कर दिया गया।

परंतु डिमांड जीरो होने पर आईटीसी वापस नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जीएसटी के लिए ट्रिब्यूनल का शीघ्र गठन किया जाए उत्तर प्रदेश में बेंच स्थापित किया जाए। ऑनलाइन सुनवाई की सुविधा दी जाए। लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण हेतु विशेष अभियान चलाया जाए।

श्री शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से व्यापारियों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाई जाए उन्होंने कहा कि जीएसटी कानून में लिमिटेशन एक्ट की स्पष्ट एवं एक रूप व्यवस्था होनी चाहिए विभिन्न धाराओं में समय सीमा अलग-अलग होने से भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है

एवं करदाता तकनीकी कारणो से अपील एवं राहत से वंचित हो रहे हैं श्री शर्मा ने कहा कि यदि कोई व्यापारी अपने किसी व्यक्तिगत परेशानियों की वजह से जीएसटी रिटर्न समय से दाखिल नहीं कर पा रहा है एवं जीएसटीआर3B या जीएसटी r1 समय पर नहीं भरा तो अधिकारी व्यापारी को धारा 46 के तहत नोटिस भेज सकते हैं

जिसमें 15 दोनों का समय दिया जाता है परंतु 15 दिनों के अंदर ही धारा 125 के तहत 25000अर्थ दंड लगाया गया है जबकि यह अधिकतम सीमा है यानी अधिकारी उचित कारणो को जानकर यह धनराशि कम कर सकता है
अथवा माफ भी कर सकता है उन्होंने कहा कि जब व्यापारी समय से रिटर्न न भरने की वजह से लेट फीस, ब्याज का भुगतान कर रहा है उस दशा में अर्थ दंड लगाया जाना औचित्य पूर्ण नहीं है। बैठक में व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष प्रशांत जैन, व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला अध्यक्ष नरेंद्र गर्ग, प्रदेश मंत्री विमल अग्रवाल, चंदन केसरी, व्यापार मंडल के उपाध्यक्ष रमेश जायसवाल, संदीप सिंह, आनंद जायसवाल सहित रहें।



































