यह सरकार सेवादारों की सरकार है- रामविचार नेताम

HIGHLIGHTS

  • यह सरकार सेवादारों की सरकार है- रामविचार नेताम
  • छत्तीसगढ़ के जाने-माने आदिवासी नेता व मंत्री राम विचार नेताम ने गुरुवार को पटवध् में मैं आयोजित विधायक खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया

सोनभद्र। विधायक खेल महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के मंत्री ने दिल खोलकर कहा हम रामभक्त हैं
सोनभद्र छत्तीसगढ़ के जाने-माने आदिवासी नेता व मंत्री राम विचार नेताम ने गुरुवार को पटवध् में मैं आयोजित विधायक खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया इस मौके पर उन्होंने अपना विचार व्यक्त करते हुए सभी का दिल जीत लिया।

Advertisement

उन्होंने साफ शब्दों में कहां कि यह राम भक्तों की सरकार है ऐसे में हम सेवादार हैं और सेवादार का काम है गरीब दीन दुखियों शोषितों वंचितों की सेवा करना और यही कार्य जहां-जहां भी हमारी सरकार है हमारी पार्टी के लोग कर रहे हैं उन्होंने खेल में शामिल बच्चों को आने वाले दिनों का भविष्य बताते हुए कहा कि यह सब का कर्तव्य है कि उनके उज्जवल भविष्य के लिए हम इनका सही मार्गदर्शन करें।

Advertisement
Advertisement


  छत्तीसगढ़ के मंत्री राम विचार नेताम ने सदर विकासखंड के पटवध स्थित राजा बलदेव दास बिरला इंटर कॉलेज में ब्लॉक स्तरीय विधायक खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज इस विद्यालय परिसर में जिस तरह अटल आवासीय विद्यालय के बच्चों ने योग वॉलीबॉल व अन्य खेल का प्रद एक्सर्शन किया है।

Advertisement 

वह अपने आप में इनके उज्जवल भविष्य का परिचायक है हम सभी को इनके उज्जवल भविष्य के लिए इनका सही से मार्गदर्शन करना चाहिए आने वाले दिनों में यही देश कर्णधार  होंगे । उन्होंने कहा कि देश ही नहीं दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता के रूप में हमारे प्रधानमंत्री उभरे हैं

छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश उत्तर प्रदेश और जहां भी भाजपा की सरकारे हैं वह सभी राम भक्तों की सरकार है हम सभी सेवादार और ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम सब की सेवा करें उन्होंने खेल को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि आज इस विद्यालय परिसर में जिन बच्चों ने खेल का प्रदर्शन किया है

वह अनुकरण यह है और हमें इन बच्चों से सीख मिलती है की कैसे आपसी सौहार्द बनाया रखा जाता है उन्होंने कहा कि आने में हमें इसलिए विलंब हुआ कि जैसे ही हम सोनभद्र की सीमा में प्रवेश किया यहां के लोगों ने जगह-जगह रोककर हमारा जो स्वागत और सम्मान किया है उसके लिए हम इनका धन्यवाद क्या करते हैं।

Advertisement


नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने कार्यक्रम में आभार प्रकट करते हुए अतिथियों का स्वागत किया
इस मौके पर उनकी पत्नी व पूर्व में अपने जनपद की जिला पंचायत अध्यक्ष रहे पुष्पा नेताम भी रही। आदिवासी नृत्य संगीत के द्वारा इनका स्वागत किया गया। इस मौके पर सदर विधायक भूपेश चौबे, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, चोपन ब्लाक प्रमुख ब्लॉक प्रमुख आलोक सिंह, संतोष शुक्ला, अनूप तिवारी, दीपक दुबे, विकास मिश्रा, पुष्पा सिंह समेत तमाम लोग मौजूद रहे

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Shree digital desk
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें