HIGHLIGHTS
- म्योरपुर में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था हुई बेपटरी, अनियमित विद्युत आपूर्ति से लोगों में आक्रोश
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर क्षेत्र में विगत कई दिनों से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पूरी तरह से अस्त-व्यस्त रही, जिससे आम जनता से लेकर बाजार तक प्रभावित हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि दिनभर कई बार बिना पूर्व सूचना बिजली काट दी जाती है जो कई घंटों बाद आती है ,अगर आती भी है तो रात में भी बिजली की आवाजाही बनी रहती है। इससे स्कूल जाने वाले बच्चों, व्यापारियों तथा घरेलू उपभोक्ताओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

उपभोक्ताओं ने बताया कि अनियमित आपूर्ति के चलते इन्वर्टर भी साथ नहीं दे रहे, जबकि लो वोल्टेज की समस्या से टीवी, फ्रिज सहित अन्य उपकरण खराब होने का खतरा बना रहता है। लोगों के मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पा रहे जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार हो रही कटौती से लोगों में आक्रोश व्याप्त है और कई मोहल्लों में बिजली विभाग के खिलाफ नाराज़गी भी देखने को मिली। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग के कर्मचारियों से बदहाल विद्युत आपूर्ति के बारे में पूछा जाता है तो 33 हजार में फाल्ट बताकर पल्ला झाड़ लिया जाता है।

मोनू जायसवाल , इरफान खान, प्रवीण अग्रहरी, सुनील अग्रहरि,सुरज केशरी,कुंदन तिवारी, मनोज अग्रहरि सहित तमाम रहवासियों ने बताया कि जाड़े के मौसम में विद्युत आपूर्ति का ये हाल है तो आने वाले गर्मी के मौसम क्या हाल होगा। तमाम ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से जल्द से जल्द आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है, ताकि मौजूदा असुविधाओं से राहत मिल सके।

इस संबंध में एडीओ शिवम गुप्ता ने बताया कि पिपरी से आयी 33 हजार सप्लाई लाइन में कई जगह विद्युत सप्लाई में समस्या आयीं है। समस्या के समाधान के लिए युद्धस्तर पर कार्य जारी है।अगर सब कुछ ठीक रहा तो आज शाम तक विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से चालु हो जाएगी।

बताया कि किरबिल गांव में बन रही 132/33 केवीए क्षमता वाली विद्युत सब स्टेशन बन जाती तो इन समस्याओं से काफी हद तक निजात मिल जाती। बता दें कि किरबिल सबस्टेशन के बन जाने से कुंडाडीह, नधीरा, बभनी और बीजपुर उपकेंद्रों को 33 केवीए विद्युत सप्लाई से जोड़ा जाएगा। इससे म्योरपुर और बभनी ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती और फॉल्ट की समस्या से राहत मिलेगी।




































