HIGHLIGHTS
- कम्बल वितरण कर ब्लॉक प्रमुख म्योरपुर ने उनके संघर्षों को किया याद-
संतोष दयाल
म्योरपुर, सोनभद्र। म्योरपुर कस्बा स्थित पतेरी टोला में बुधवार को म्योरपुर ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड के आवास परिसर में दुद्धी विधानसभा क्षेत्र के दिवंगत विधायक एवं आदिवासी नेता विजय सिंह गोंड को हज़ारों आदिवासियों ने श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में महिलाओं की उपस्थिति भी काफी रही।

ब्लॉक प्रमुख मान सिंह गोंड ने कहा कि विजय सिंह गोंड आठ बार विधायक रहे और आदिवासियों सहित सर्व समाज के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए। उन्होंने कहा कि उनका निधन एक युग के अंत जैसा है,

लेकिन क्षेत्र के विकास और जल–जंगल–जमीन की रक्षा के लिए हमें एकजुट होकर कार्य करना होगा।कार्यक्रम में लगभग 500 लोगों को कंबल वितरित कर ठंड से राहत दिलाई गई।

इस दौरान केदार यादव, सोनाबच्चा अग्रहरी, सूजीत कुमार, शेषनाथ तिवारी, प्रेमचंद्र यादव, मोनू जायसवाल, बबई सिंह मरकाम, राजन सिंह, आर.के., गणेश जायसवाल, मु. वकील, अफजल अंसारी, अशर्फी लाल, संत कुमार गुप्ता आदिवासी समाज के तमाम नेताओं सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
































