HIGHLIGHTS
- प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज, प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज, बभनी प्रभारी निरीक्षक और शाहगंज प्रभारी निरीक्षक लाइनहाजिर

सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने की दिशा में पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने सख्त रुख अपनाया है। कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही, अपेक्षित सतर्कता के अभाव तथा कार्यप्रणाली में गंभीर कमियां पाए जाने पर उन्होंने चार थाना प्रभारियों को तत्काल प्रभाव से लाईन हाजिर कर दिया।

इस कार्रवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कंप है। एसपी की गई समीक्षा में सामने आया कि संबंधित थाना क्षेत्रों में कानून-व्यवस्था बनाए रखने, शिकायतों के निस्तारण तथा नियमित पुलिसिंग में अपेक्षित स्तर की सक्रियता नहीं बरती जा रही थी।

इसे गंभीरता से लेते हुए प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज माधव सिंह, प्रभारी निरीक्षक विंढमगंज चंद्रशेखर सिंह, बभनी प्रभारी निरीक्षक कमलेश कुमार पाल एवं शाहगंज प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज को लाइनहाजिर करने का आदेश जारी किया गया।

एसपी ने स्पष्ट किया है कि कानून-व्यवस्था से जुड़ी जिम्मेदारियों में किसी भी प्रकार की शिथिलता, उदासीनता या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है

और इसमें कोताही बरतने वाले अधिकारियों के आपके सपनो विरुद्ध भविष्य में भी कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई का घर इस प्रशासनिक कदम को पुलिस व्यवस्था में अनुशासन कायम करने और कार्यप्रणाली को अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में अहम माना जा रहा है। साथ ही यह संदेश भी स्पष्ट है कि जिम्मेदारी से विमुख अधिकारियों पर कार्रवाई तय है































