भरत चरित्र की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

HIGHLIGHTS

  • भरत चरित्र की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु

सोनभद्र। चतरा ब्लॉक के सेहुआं गांव में चल रहे संगीतमय श्री राम कथा प्रवचन में आचार्य सौरभ भारद्वाज ने बताया देवरिया उत्तर प्रदेश से पधारे सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित अखिलेश मणि शांडिल्य श्री रामचरितमानस की चौपाई भरत चरित्र सुनाया मानस की चौपाई विश्व भरण पोषण कर जोई।
ताकर नाम भरत अस होई।।

Advertisement

अर्थात जो विश्व का भरण पोषण करता है उसका नाम भारत है प्रभु श्री राम जी कहते हैं कि हमारे लिए सबसे प्रिय भाई भारत हैं क्योंकि भारत का त्याग भारत का अनुराग श्री राम प्रभु के प्रति अति सुंदर था इसलिए प्रभु के सुंदर प्रसंग से समाज के लोग जरूर सीखें की दुनिया में सब मिल सकता है परंतु सगा भाई  नहीं मिलता।

Advertisement

मिलही न जग में सहोदर भ्राता दुनिया में सब मिल सकता है परंतु भगवान का प्रेम तभी प्राप्त होगा जब परिवार में एकता होगी मजबूती होगी इसलिए हर मनुष्य को चाहिए कि प्रभु श्री राम और भारत के प्रसंग को एक बार जरूर पढ़ें और सुने।

Advertisement

भारद्वाज ने बताया  छठवें वर्ष के छढवे में दिन ही श्री राम भक्तों की अपार भीड़ हुई विकास मंच पूजन सदर विधायक श्री भूपेश चौबे जी एवं अविनाश शुक्ला शीतला आचार्य, सुरेंद्र मालवीय, संजीव सिंह, आलोक शुक्ला, राजेश ओझा, रवि प्रकाश पांडे, रत्नेश पांडे, अजय पांडे आदि लोग मौजूद रहे

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement (विज्ञापन)






Advertisement

टिप्पणी करे

Design a site like this with WordPress.com
प्रारंभ करें