HIGHLIGHTS
- भरत चरित्र की कथा सुन भाव विभोर हुए श्रद्धालु
सोनभद्र। चतरा ब्लॉक के सेहुआं गांव में चल रहे संगीतमय श्री राम कथा प्रवचन में आचार्य सौरभ भारद्वाज ने बताया देवरिया उत्तर प्रदेश से पधारे सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित अखिलेश मणि शांडिल्य श्री रामचरितमानस की चौपाई भरत चरित्र सुनाया मानस की चौपाई विश्व भरण पोषण कर जोई।
ताकर नाम भरत अस होई।।

अर्थात जो विश्व का भरण पोषण करता है उसका नाम भारत है प्रभु श्री राम जी कहते हैं कि हमारे लिए सबसे प्रिय भाई भारत हैं क्योंकि भारत का त्याग भारत का अनुराग श्री राम प्रभु के प्रति अति सुंदर था इसलिए प्रभु के सुंदर प्रसंग से समाज के लोग जरूर सीखें की दुनिया में सब मिल सकता है परंतु सगा भाई नहीं मिलता।

मिलही न जग में सहोदर भ्राता दुनिया में सब मिल सकता है परंतु भगवान का प्रेम तभी प्राप्त होगा जब परिवार में एकता होगी मजबूती होगी इसलिए हर मनुष्य को चाहिए कि प्रभु श्री राम और भारत के प्रसंग को एक बार जरूर पढ़ें और सुने।

भारद्वाज ने बताया छठवें वर्ष के छढवे में दिन ही श्री राम भक्तों की अपार भीड़ हुई विकास मंच पूजन सदर विधायक श्री भूपेश चौबे जी एवं अविनाश शुक्ला शीतला आचार्य, सुरेंद्र मालवीय, संजीव सिंह, आलोक शुक्ला, राजेश ओझा, रवि प्रकाश पांडे, रत्नेश पांडे, अजय पांडे आदि लोग मौजूद रहे
































