HIGHLIGHTS
- 18 जनवरी को मतदाता सूची पढ़कर सुनाएंगे बीएलओ
सोनभद्र। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी बीएन सिंह ने कहा कि एसआईआर के तहत जिले के सभी मतदेय स्थलों पर मतदाता सूची का आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी को कर दिया गया है। 18 जनवरी को बीएलओ सभी मतदेय स्थलों पर उपस्थित होकर मतदाता सूची को पढ़कर सुनाएंगे।

वे सभी फार्मों के साथ बूथों पर उपलब्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि समस्त बूथ लेवल अधिकारी अपने-अपने नियत मतदेय स्थल पर जनता को निःशुल्क निरीक्षण कराये। उन्होंने कहा कि नागरिक 18 जनवरी को अपने नियत मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदाता सूची का निरीक्षण करें। इसके बाद आवश्यकतानुसार मतदाता सूची में नाम बढ़ाये जाने के लिए फार्म-6 के साथ अनुलग्नक 4 में घोषण पत्र का उपयोग करें।

किसी प्रवासी निर्वाचक द्वारा निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किये जाने के लिए फार्म-6क, मतदाता सूची से नाम अपमार्जित किये जाने के लिए फार्म-7 भरें। वहीं विद्यमान निर्वाचक नामावली में मतदाता के निवास का स्थानांतरण, प्रविष्टियों का सुधार, बिना सुधार के ईपीआईसी प्रतिस्थापन एवं दिव्यांगजन चिन्हांकन करने सम्बन्धी प्रविष्टियों के सुधार के लिए फार्म-8 में अपना आवेदन भरकर जमा कर सकते।

































